गुरुवार, 20 अगस्त 2020

बस एक्सीडेंट में बस मालिक की मौत

आगरा बस हाईजैक केस: बस को हाइजैक करने वाला मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट, फाइनेंस कंपनी की रची थी कहानी, बस मालिक की मौत

आगरा। बस अगवा मामले में यूपी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि थाना फतेहाबाद इलाके में चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई। बाइक से भाग रहे प्रदीप गुप्ता को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में प्रदीप गुप्ता को गोली लगी और वह घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। बता दें कि मुठभेड़ में स्वाट टीम का एक सिपाही सुदर्शन भी घायल हुआ है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार वहीं, मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी बबलू कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश का नाम प्रदीप गुप्ता है, जो बस को हाईजैक करने का मास्टरमाइंड है। बताया जा रहा है कि थाना फतेहाबाद इलाके में चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई। बाइक से भाग रहे प्रदीप गुप्ता को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में प्रदीप गुप्ता को गोली लगी और वह घायल हो गया।

खबर के मुताबिक बता दें की इससे पहले बुधवार देर शाम पुलिस ने इटावा के बलराय थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पीछे से अगवा खाली बस को बरामद कर लिया था। दरअसल, आगरा में बुधवार को 34 सवारियों से भरी एक बस को हाईजैक कर लिया गया। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दी। शुरुआत में पता चला कि बस को श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ले गए, क्योंकि किश्तों का भुगतान नहीं किया गया था। लेकिन, बाद में कहानी कुछ और ही निकली।

जानकारी के अनुसार इस पूरी घटना का मास्टमाइंड आगरा ग्रामीण इलाके के रहने वाले प्रदीप गुप्ता निकला। इस पूरे केस में एक नया एंगल सामने आया। पूरा मामला पैसों के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है। बस मालिक अशोक अरोड़ा और प्रदीप गुप्ता के बीच लेनदेन का विवाद चल रहा था। पुलिस को गुमराह करने के लिए प्रदीप ने फाइनेंस कंपनी की कहानी गढ़ी थी। प्रदीप की कहानी में ही आगरा पुलिस उलझ गई। बता दें कि बस मालिक अशोक अरोड़ा की कल रात ही मौत हो गई थी।                     

यूपी में संक्रमण के बीच, मानसून सत्र

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार में भी उत्तर प्रदेश में नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। देश में एक दिन में सर्वाधिक कोविड टेस्ट कराने के साथ ही सर्वाधिक कोविड बेड का रिकार्ड बनाने वाला उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुआई में प्रदेश विधानमंडल का सत्र भी आयोजित करने जा रहा है। मानसून सत्र सिर्फ चार दिन का ही होगा और इसमें 16 विधेयक को भी पास कराया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल के तहत अधिक उम्र के विधायक इसमें वर्चुअल भागीदारी करेंगे।


विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन गुरुवार को विधान परिषद में सदन के दिवंगत तीन पूर्व सदस्यों और कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले सरकार के दो मंत्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभापति रमेश यादव ने सदन के  तीन पूर्व सदस्यों- सुनीता चौहान, रामकृष्ण द्विवेदी व लाल जी टंडन तथा राज्य मंत्रिमंडल की सदस्य रहीं कमल रानी वरुण और चेतन चौहान के निधन की सूचना दी। नेता सदन डॉ दिनेश शर्मा, समाजवादी पार्टी के रामसुंदर दास निषाद, बसपा के दिनेश चंद्रा, कांग्रेस के दीपक सिंह, निर्दलीय समूह के राज बहादुर सिंह चंदेल, शिक्षक दल के सुरेश त्रिपाठी और भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने दिवंगत पूर्व सदस्यों और मंत्रियों के प्रति अपने दलों की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। चीन के साथ हुए सैन्य संघर्ष में लद्दाख की गलवान घाटी में शहादत देने वाले वीर सैनिकों को भी सदन ने श्रद्धांजलि दी। सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत जनों को श्रद्धांजलि दी। शोक व्यक्त करने के बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह  11बजे तक के लिए स्थगित कर दी।                         


योगी सरकार के 1 और मंत्री को कोरोना

लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। योगी सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की कोरोना टेेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई। उन्हें लखनऊ SGPGI में भर्ती कराया गया है। उदयभान आठवें मंत्री हैं, जिन्हें कोरोना हुआ  है योगी सरकार के मंत्री मोती सिंह, जय प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, बृजेश पाठक और अतुल गर्ग भी कोरोना के शिकार हो चुके है। दो मंत्रियों चेतन चौहान और कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 5156 नए मामले आये जबकि 53 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है। प्रदेश में सबसे ज़्यादा 767 लोग लखनऊ में कोरोना से पीड़ित मिले हैं जबकि 7 की मौत हो गई। बुधवारको योगी सरकार के चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना संक्रमित निकले थे।


यूपी में कल से विधान सभा सत्र शुरू हो रहा है। सत्र में शामिल होने के लिये सभी विधायकों और विधानसभा स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। 65 साल से ज़्यादा की उम्र के विधायकों को हिदायत दी गई है कि वो घर पर रहे और वर्चुअल तरीके से सत्र में शामिल हो। कोरोना संकट को देखते हुए विधानसभा मे विधायकों के बैठने के लिये खास इंतजाम किये गए है। दो विधायको के बीच एक कुर्सी खाली रहेगी।         


महापुरुष सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्दांजलि

कटड़ा। राष्ट्रीय सेविका समिति की सदस्यों ने स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस को भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की। कटड़ा में योग आश्रम परिसर में आयोजित बैठक में राष्ट्र सेविका समिति की सदस्यों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेता जी के अथक प्रयासों व देशभक्ति के चलते ही आज सभी आजादी की सास ले रहे हैं। नेताजी ने नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। जिसको लेकर देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई नौजवान उनके इस जन सैलाब में शामिल हुए और देश की आजादी के लिए आहुति दी। इस मौके पर राष्ट्र सेविका समिति की सदस्य रेनू अरोड़ा, शालू शर्मा, प्रीति पाधा, सीमा शर्मा, कविता शर्मा, विपिन शर्मा, चेतना बलगोत्रा आदि के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थीं।



               


तिवारी ने हत्या की बात को किया कबूल

एसएन मेडिकल कॉलेज की छात्रा जूनियर डॉक्टर की हत्या के मुद्दे में आरोपी विवेक ने कबूला अपना जुर्म

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज की एमएस की छात्रा जूनियर डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या के मामले में आरोपी विवेक तिवारी ने हत्या की बात कबूल कर ली है।

गुरुवार सुबह उसने पुलिस को बताया कि मैं योगिता से शादी करना चाहता था। मगर, योगिता जल्दी शादी करने को कह रही थी। आरोपी ने उससे कहा था कि बहन की शादी के बाद वह शादी कर लेगा। इस बात को लेकर विवाद चल रहा था।

कुछ दिन पहले योगिता ने उससे बात करना भी बंद कर दिया था। इस दौरान उसका मोबाइल भी व्यस्त रहता था। इस कारण वे उस पर शक भी करने लगा। मंगलवार को एक बार मिलने के बहाने आया था। इस दौरान ही कार में दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

झगड़े के दौरान उसने योगिता का गला दबा दिया। योगिता की सांसे चल रही थीं, तो आरोपी ने गर्दन पर चाकू मार दिया। शव को फेंकने के बाद लकड़ी डाली, जिससे लोग देख न पाएं। जलाने की कोशिश में भी था, लेकिन जला नहीं पाया। क्षेत्राधिकारी कोतवाली चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि आरोपी ने हत्या करना कबूल कर लिया है। उससे अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

बता दें कि आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विभाग की पीजी की छात्रा योगिता गौतम की मंगलवार रात हत्या कर दी गई थी। उसके शव को डौकी क्षेत्र के गांव बमरौली में सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। बुधवार की सुबह उसका शव मिला था।

बुधवार की शाम शिनाख्त होने पर मृतका के भाई डॉक्टर मोहिंदर कुमार गौतम ने उरई में मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक तिवारी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पहले थाना डौकी में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस टीम ने देर रात डॉ. विवेक तिवारी को हिरासत में लिया था।                 

विश्व में संक्रमित संख्या-2.19 करोड़





दुनिया में अब तक 2.19 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हैं जबकि 7.76 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच, न्यूजीलैंड में दूसरी बार संक्रमण के मामले सामने आने के बाद प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने आम चुनाव को चार सप्ताह तक टालने का फैसला लिया है। जबकि अमेरिका में अब तक संक्रमण से दुनिया में सर्वाधिक 1.73 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।


न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में बहुत तेजी से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर पीएम ने कहा कि अब देश में 17 अक्तूबर के बाद ही चुनाव होंगे। विपक्ष ने पीएम के फैसले का समर्थन किया है। हालांकि जेसिंडा अर्डर्न ने इससे आगे चुनाव की तारीख बढ़ाने की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा, चुनाव प्रचार से पूर्व देश में कोरोना वायरस का दोबारा लौटना चिंता की बात है। बता दें कि न्यूजीलैंड में 102 दिन बाद 11 अगस्त को पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामले पाए गए थे, जहां एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए। उधर, अमेरिका में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या जहां 54 लाख का आंकड़ा पार कर गई है वहीं जान गंवाने वालों की संख्या भी 1.73 लाख पार हो गई है। पिछले 24 घंटों में यहां के फ्लोरिडा, टेक्सास और लुईसियाना राज्य में सर्वाधिक मौतें हुईं।
 जापान, इस्राइल की अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज
ब्रिटेन के बाद अप्रैल से जून की तिमाही में जापान की अर्थव्यवस्था में करीब 27.8 फीसदी और इस्राइल की अर्थव्यवस्था में करीब 28.7 फीसदी की रिकॉर्ड गिरावट आई है। जापान सरकार के अनुसार, 1980 के बाद से जीडीपी में यह सबसे बड़ी गिरावट है। हालात ये हैं कि जापान में लोगों के पास महामारी की वजह से खर्च करने लायक आमदनी भी नहीं रह गई है। दूसरी तरफ, इस्राइल के सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक महामारी के चलते उपभोक्ता खर्च, व्यापार और निवेश बुरी तरह प्रभावित है। देश के निर्यात में 29.2 फीसदी और निजी खर्च में 43.4 फीसदी की गिरावट आई है।
 
ब्राजील : एक दिन में 620 मरीजों की मौत
ब्राजील में एक दिन में 620 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ देश में मौत का आंकड़ा 1,07,852 के पार हो गया है। कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
चीन में पिछले 24 घंटे में 22 नए मामले
चीन में पिछले 24 घंटों के भीतर 22 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। रविवार को नए मामलों का आंकड़ा 19 था। चीन में अब तक कोरोना के कुल 84,849 मामले सामने आ चुके हैं। 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
 द. अफ्रीका : एक दिन में 3,692 नए मामले
दक्षिण अफ्रीका की कोरोना वायरस रिकवरी दर एक महीने पहले 48 थी, जो अब 80 फीसदी तक पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश में अब तक 4.72 से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। यहां कुल 5.87 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 3,692 नए मामले सामने आए हैं।             




मृतक संख्या-53,886, संक्रमित 28,36,952

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,652 नए मरीज सामने आए और 977 लोगों की मौतें हो गई। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है। अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 43,237 और 48,541 नए मामले आए हैं। इससे पहले भारत में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 66,999 कोरोना मामले आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 28 लाख 36 हजार 952 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 53,866 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 86 हजार हो गई और 20 लाख 96 हजार 664 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2.93 गुना अधिक है।              


झारखंड में मृतकों की संख्या-278 हुई


रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में 13 और मरीजों की मौत हो गयी जिसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या 278 तक पहुंच गयी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 967 नये मामले सामने आये हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26300 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 13 और मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 278 तक पहुंच गयी है। राज्य के 26300 संक्रमितों में 16566 अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। इसके अलावा 9456 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। राज्य में कोरोना वायरस से 278 लोगों की मौत हो चुकी है।               




 

कैसे खत्म होगा चेहरे का मोटापा ?

व्यायाम से चेहरे का मोटापा  कम नहीं होता है! 

संयोग से, योग के मानक अधिनियम के साथ सभी मांसपेशी से वसा अनुपात खो जाता है। जैसा कि हो सकता है कुछ समय के लिए व्यक्ति अपने चेहरे के चारों ओर फैट की प्रचुरता से दुखी होते हैं। गर्दन के करीब दो गुना चौड़ी जवान रेखा चेहरे की उत्कृष्टता को अस्पष्ट करती है। बंद मौका है कि आप इस के निपटान की जरूरत है उस बिंदु पर इस असाधारण योग हर दिन अनुसूची का एक टुकड़ा बनाते हैं। इन योग प्रस्तुत करने का कार्य चेहरे को रमणीय और पतला बनाता है।

जैसा कि हो सकता है, दिन-प्रतिदिन बुनियादी योगासन करने से शरीर के सभी पहलुओं में वसा की बराबर माप कम हो जाती है और शरीर को ध्वनि मिलती है। शेर के चेहरे का अभ्यास करने के लिए मुंह को उतना ही खोलें जितना कि परिस्थितियों में उम्मीद की जा सकती है। उस बिंदु पर जीभ को बाहर निकालें सांस बाहर निकालें। अपनी आँखों को उतना खोलें जितनी परिस्थितियों में उम्मीद की जा सकती है। इस अवस्था में कुछ मिनटों तक बने रहें। इसके बाद साधारण रुख में आएं और गहरी लंबी सांसें लें। इस आसन को करने से गर्दन के आसपास की मांसपेशियों में दबाव पैदा होता है और वे कम हो जाती हैं। एक सुसंगत स्थिति में बैठें उस समय गर्दन को दक्षिणावर्त घुमाएँ और बाद में शत्रु को दक्षिणावर्त घुमाएँ। इस गतिविधि को करने से गर्दन के चारों ओर फैली वसा जमा हो जाती है। इसे दिन में कई बार करें।

पूरी सांस लें और इतनी बड़ी मात्रा में मुंह में हवा भरें, जितना कि मुंह में हवा भरने को उड़ाया जा सकता है। पाँच सेकंड के लिए इस रुख में बने रहें। वर्तमान में पांच सेकंड के लिए सही गाल को दबाएं और बाद में बाएं गाल को दबाएं। उस समय साधारण रुख पर वापस लौटें। इस प्रक्रिया को पांच से कई बार तक दोहराएं। अपने होठों को एकजुट करें और अपने होठों को दो शीर्षकों में रखें, जिससे मछली की स्थिति बने और इस प्रक्रिया को 10 सेकंड के लिए छोड़ दें। इसी तरह यह दोमट जबड़े और चेहरे की चर्बी से मदद देता है। सेल्फी लेते समय युवा महिलाओं द्वारा इस तरह का आसन अक्सर किया जाता है, फिर भी यह मुद्रा एक प्रकार का फेशियल व्यायाम है।                 

केरल के सीएम ने पीएम को लिखी चिट्ठी

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपने पत्र में एयरपोर्ट को प्राइवेट कंपनियों को दिए जाने के कदमों का विरोध किया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज ही तीन और हवाई अड्डों जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत लीज पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।


उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून सहित छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 20 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होगी। इस दौरान पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिलों में भी कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। 21 अगस्त को देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अधिकांश जगह बारिश होने की संभावना है।


22 अगस्त को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अधिकांश जगह बारिश होने की संभावना है। 23 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में अधिकांश जगह बारिश की संभावना है। देहरादून में बारिश ने पिछले साल का अगस्त का रिकार्ड तोड़ा 
देहरादून। उत्तराखंड में इस बार बारिश बहुत हो रही है। अगस्त महीने के महज 19 दिनों में ही दून में बीते साल से करीब 19 एमएम बारिश अधिक हो चुकी है। वहीं प्रदेश में महीने के 19 दिनों में 251.5 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि अभी महीने के 12 दिन शेष हैं।                 


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...