गुरुवार, 20 अगस्त 2020

योगी सरकार के 1 और मंत्री को कोरोना

लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। योगी सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की कोरोना टेेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई। उन्हें लखनऊ SGPGI में भर्ती कराया गया है। उदयभान आठवें मंत्री हैं, जिन्हें कोरोना हुआ  है योगी सरकार के मंत्री मोती सिंह, जय प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, बृजेश पाठक और अतुल गर्ग भी कोरोना के शिकार हो चुके है। दो मंत्रियों चेतन चौहान और कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 5156 नए मामले आये जबकि 53 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है। प्रदेश में सबसे ज़्यादा 767 लोग लखनऊ में कोरोना से पीड़ित मिले हैं जबकि 7 की मौत हो गई। बुधवारको योगी सरकार के चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना संक्रमित निकले थे।


यूपी में कल से विधान सभा सत्र शुरू हो रहा है। सत्र में शामिल होने के लिये सभी विधायकों और विधानसभा स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। 65 साल से ज़्यादा की उम्र के विधायकों को हिदायत दी गई है कि वो घर पर रहे और वर्चुअल तरीके से सत्र में शामिल हो। कोरोना संकट को देखते हुए विधानसभा मे विधायकों के बैठने के लिये खास इंतजाम किये गए है। दो विधायको के बीच एक कुर्सी खाली रहेगी।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...