रविवार, 16 अगस्त 2020

सूबेदार के निधन से परिवार में शोक

अतुल त्यागी


नायक सूबेदार का कैंसर से निधन, परिवार में शोक


हापुड़। देश की सेवा करते हुए एक नायक सूबेदार कैंसर जैसी भंयकर बीमारी से संघर्ष करते हुए आखिरकार हार गया और देर रात जयपुर में उनका निधन हो गया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
शहीद के रिश्ते के भाई पत्रकार रुस्तम ने बताया कि बाबूगढ़ के लुखराड़ा निवासी अमरजीत सिंह सेना में नायक सूबेदार जयपुर में तैनात थे। कैंसर के कारण उनका जयपुर में इलाज चल रहा था। देर रात जयपुर में उनका अस्पताल में निधन हो गया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा छा गया।                                 


एम्स में संक्रमण से 8 चिकित्सको की मौत

दुर्गेश मिश्रा


देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 48 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 8 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 15 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 6 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अंबर तालाब, रुड़की निवासी 68 वर्षीय पुरुष को बीती 1 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। यह पुरुष डायबिटीज का पेशेंट था और जिसको पिछले कुछ दिनों से बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने मे तकलीफ की शिकायत थी। जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में रखा गया था, जहां उपचार के दौरान इसकी मौत हो गई।


दूसरा मामला नंगला कुबाड़ा, हरिद्वार निवासी 16 साल के मास्टर बाशिब का है। यह पेशेंट सेप्टिक शाॅक की वजह से गंभीर स्थिति में 5 अगस्त को एम्स ऋषिकेश में आया था। इसके चेहरे पर सूजन के साथ-साथ मुहं से ब्लीडिंग हो रही थी। पेशेंट की सैंपल रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आने के बाद उसे कोविड आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। उपचार के दौरान काॅर्डियक अरेस्ट से इस पेशेंट की बीते 14 अगस्त की रात मौत हो गई।


तीसरा मामला शिवपुरा, हरिद्वार के 76 वर्षीय पुरुष का है। कोविड पाॅजिटिव इस व्यक्ति को खांसी और बुखार की शिकायत थी। उपचार के दौरान इसकी मृत्यु हो गई। चौथा मामला सहारनपुर का है। सहारनपुर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति जिसे बीती 12 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। उक्त व्यक्ति को उल्टी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ के साथ ही कमजोरी की शिकायत भी थी। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
पांचवां मामला बिजनौर यूपी का है। नजीबाबाद, बिजनौर निवासी 65 वर्षीय पुरुष जिसे पिछले 10 दिनों से सांस लेने में तकलीफ व छाती में दर्द के साथ साथ ​खांसी की शिकायत के साथ हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश में बीती 8 अगस्त को रेफर किया गया था। उक्त मरीज का कोविड सेंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे 10 अगस्त को भर्ती किया गया था। उक्त मरीज की कोविड वार्ड में उपचार के दौरान 14 अगस्त की देररात मौत हो गई। छठा मामला माया मार्केट गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी 76 वर्षीया महिला जो कि डाय​बिटीज व अस्थमा से ग्रसित थी, जिसका मैक्स अस्पताल देहरादून में उपचार चल रहा है। जहां कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे 8 अगस्त को मैक्स अस्पताल से एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया था। उक्त महिला की एम्स ऋषिकेश कोविड आईसीयू में 15 अगस्त को दोपहर में उपचार के दौरान कॉर्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। सातवां मामला ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय पुरुष जो कि सेप्टिक शॉक, किडनी रोग व हाईपरटेंशन से ग्रसित था। जिसे बीती 30 जुलाई को एम्स ऋषिकेश लाया गया था, कोविड पॉजिटिव इस पेशेंट की बीते शनिवार को कोविड वार्ड में उपचार के दौरान मौत हो गई। आठवा मामला लक्सर, रुड़की हरिद्वार निवासी 56 वर्षीया महिला जो ​कि डायबिटीज पेशेंट थी, कोविड पॉजिटिव इस पेशेंट को सांस लेने में तकलीफ होने पर बीती 10 अगस्त को एम्स ऋषिकेश कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां 15 अगस्त की रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसके अलावा कालेकीढाल, ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय पुरुष, बनखंडी, ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय पुरुष व आवास ​विकास कॉलोनी,ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय पुरुष, प्रतीतनगर रायवाला निवासी 38 वर्षीय पुरूष, आवास विकास ऋषिकेश निवासी 45 वर्षीय महिला, वीरभद्र अपार्टमेंट के 25 वर्षीय पुरूष की की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा गंगोड़ा, देहरादून निवासी 20 वर्षीय युवक, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 28 वर्षीया महिला, शकीफपुर, रुकड़ी निवासी 61 वर्षीया महिला व गाजियाबाद यूपी निवासी 53 वर्षीय पुरुष की सेंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी एक अन्य 54 वर्षीय महिला, बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 30 वर्षीया महिला, पौड़ी गढ़वाल निवासी 25 वर्षीय पुरूष, रुड़की की 58 वर्षीय महिला, और पानीपत हरियाणा निवासी 37 वर्षीय महिला की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी कोविड पॉजिटिव रोगियों के बाबत एम्स की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।             


उत्तराखंड के सीएम बने 'गैरसैंण भूमिधर'

पंकज कपूर


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गैरसैंण के भूमिधर बन गये हैं। यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीटर और फेसबुक के माध्यम से दी है। मुख्यमंत्री ने रिवर्स पलायन का बड़ा संदेश देते हुए कहा कि “गैरसैंण जनभावनाओं का प्रतीक है। गैरसैंण हर उत्तराखंडी के दिल में बसता है। लोकतंत्र में जनभावनाएं सर्वोपरि होती हैं। गैरसैंण के रास्ते ही समूचे उत्तराखण्ड का विकास किया जा सकता है। सबसे पहले जनप्रतिनिधियों को ही रिवर्स पलायन करना होगा। रिवर्स पलायन से ही सुधरेगी पहाड़ों की तस्वीर और तकदीर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं भी गैरसैंण का विधिवत भूमिधर बन गया हूँ।” मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड में स्वरोज़गार को बढ़ावा दे रही है। 


हम अपने युवा को स्वरोज़गार की राह पर ले जाने को कृतसंकल्प हैं और ऐसा करने से पहाड़ बसेगा। राज्य सरकार ने पूरी ईमानदारी से उत्तराखंड को उसके प्राकृतिक स्वरूप की तरफ़ ले जाने और प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए कार्य किया है और यह प्रक्रिया आगे और गति पकड़ेगी। हमारी सरकार पुरानी धारणाएं तोड़ने की कोशिश कर रही है, हम स्वरोज़गार को विकास का माध्यम बना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घी संक्रांति के पावन अवसर पर उत्तराखंडवासियों से अनुरोध कि सभी अपने अपने गांवों की तरफ़ रूख करेंगे और वहां के अपने घरों का बेहतर रख-रखाव करेंगे।             


विकल्पो की चाह में पायलटों का इस्तीफा

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अब स्वीकार किया है कि बेहतर विकल्पों की चाह में 57 पायलटों ने वित्तीय मजबूरी का हवाला देते हुए एयरलाइन की सेवाओं से इस्तीफा दे दिया था। एयर इंडिया ने पायलटों के इस्तीफे की स्वीकृति के मुद्दे पर स्पष्टीकरण जारी किया। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा है, “इस मामले का तथ्य यह है कि इन पायलटों (संख्या में 57) ने बेहतर विकल्प की चाह में वित्तीय मजबूरी का हवाला देते हुए एयर इंडिया की सेवाओं से इस्तीफा दे दिया था।”  एयर इंडिया ने कहा, “इनमें स्थायी और संविदा पर नियुक्त पायलट शामिल हैं। कुछ पायलटों ने बाद में अपने इस्तीफे वापस ले लिए थे। एयर इंडिया को अब इन पायलटों की सेवाओं की आवश्यकता नहीं है और इनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं।”


बयान में कहा गया है कि इनमें से कुछ पायलटों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि एयर इंडिया को उनके इस्तीफों को स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया जाए। यह मामला अदालत में विचाराधीन है। शुक्रवार को एयर इंडिया के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक राजीव बंसल को लिखे एक पत्र में भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ (आईसीपीए) ने कहा कि लगभग 50 पायलटों को कंपनी के ऑपरेशन मैनुअल और सेवा नियमों के उल्लंघन में कार्मिक विभाग से अवैध टर्मिनेशन लेटर प्राप्त हुए हैं।                


3 टोलटैक्स जनपद वासियों पर आफत

अतुल त्यागी


तीसरा टोलटैक्स सोमवार से होगा शुरू जिलेंवासियों के लिए आफत


हापुड़। टोलों की आफत झेल रहे हापुड़वासियों के लिए 16 अगस्त की सुबह आफत बनकर आई। सरकार ने जिलें का तीसरा टोल मेरठ बुलन्दशहर के लिए हाफिजपुर के पास रविवार रात 12 बजे के बाद यानि सोमवार से शुरू कर होगा। अब बुलन्दशहर, अलीगढ़, आगरा जानें वालों को टोल चुकाकर ही जाना होगा। जिससे अब पूरा हापुड़ टोलप्लाजा बनकर रह गया है। जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर व पिलुखवा में टोलटैक्सों की मार झेल रहे हापुड़ वासियों के लिए मेरठ बुलन्दशहर हाइवे बनकर तैयार हो गया। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण अभी उद्घाटन समारोह टाल दिया गया है।
रविवार रात 12 बजे से यानि सोमवार से टोल प्लाजा शुरू हो जाएगा। उसी दिन से टोल वसूली चालू हो जाएगा। टोल का चार्ज 85 रुपये से लेकर 560 रुपये तक रखा गया है।
एनएचएआई के अनुसार मेरठ-बुलंदशहर एनएच-235(न्यू 334) में हाफिजपुर थानें के पास टोल प्लाजा बनाया गया है। हाईवे पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है। टोल का शुल्क प्रतिदिन, एक तरफ, दोनों तरफ, मासिक और स्थानीय स्तर पर लिया जाएगा। टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर क्षेत्र के स्थानीय लोगों के निजी वाहनों को 275 रुपये मासिक शुल्क पर आने-जाने की सुविधा रहेगी।                                                    


15 अगस्त पर किया शहीदों को नमन

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर मोहल्ला दयानंद नगर स्थित जिला प्रभारी बिट्टू कुमार के आवास पर झंडा रोहण किया गया। हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी बिट्टू कुमार ने कहा एक समय था जब भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था जब भारत में ब्रिटिश सरकार का शासन था कम आजादी के दीवानों ने अपनी जान पर खेलकर देश को आजाद इसलिए कराया था कि वह आम नागरिक आजादी की हवा में खुलकर सांस ले सकें  चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे जिला संयोजक ने शहीदों को नमन करते हुए उनके जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा भारत देश को आजाद कराने में बड़े-बड़े क्रांतिकारियों ने अपनी जान की आहुति देकर देश को आजाद कराया था इसलिए शहीद हुए।क्रांतिकारियों के बलिदान को ध्यान में रखकर उन्हें नमन करते हुए भारत के प्रति समर्पित होकर शहीदों के आदर्शों  का संकल्प अपने जीवन में लेना चाहिए जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक ने कहा जब भारत में ब्रिटिश सरकार की हुकूमत थी तब महारानी लक्ष्मी बाई ,तात्या टोपे ,भगत सिंह ,सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे आदि जैसे क्रांतिकारियों ने अपनी जान पर खेलकर देश को आजाद कराते हुए शहीद हो गए तभी से हम लोग  स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के रूप में इस राष्ट्रीय पर्व को मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा भारत सरकार माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के सहयोग से माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी उत्तर प्रदेश सरकार में जिन लोगों के ऊपर छत नहीं थी व कढ़ी के कच्चे मकान थे ऐसे पात्र लोगों को चिन्हित कर ढाई लाख रुपए अनुदान के रूप में देकर सभी पात्र लोगों  के पक्के मकान बनवाए गए जब भारत में करोना जैसी महामारी फैलने पर भारत में लॉकडाउन लगा था तब केंद्र सरकार के सहयोग द्वारा माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन डीलरों के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को एक माह में दो दो बार फ्री राशन दीया है और गरीब महिलाएं जिनके बैंकों में पहले जन धन योजना के तहत खाते खुलवाए गए थे। उन सभी में ₹500 प्रति माह  से देते आ रहे हैं और और किसानों के खातों में ₹2000  प्रतिमाह दिए गए और गरीब व बेरोजगार व्यक्तियों को लाभ देने के लिए अनेकों स्कीम का लाभ दिया गया जिससे भारत में करोना जैसी महामारी के कारण भारत में कोई व्यक्ति भी भूखा ना सो सकें वही जिला उपाध्यक्ष सुधीर राणा प्रदीप निरवाल और गोयल वह जिला मंत्री अनुराग गोयल जिला मीडिया प्रभारी निशांत  सरोहा नगर प्रभारी पंकज गुप्ता नगर संयोजक उपेंद्र त्रिवेदी नगर अध्यक्ष मनोज  रोहिल्ला नगर उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता नगर महामंत्री महेश गोयल संगठन महामंत्री मांगेराम नामदेव आदि कार्यकर्ताओं ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए 15 अगस्त मनाया।               


पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैसला

चंडीगढ़। विकास परियोजनाओं के लिए स्वैच्छा से अपनी जायदाद देने वालों के लिए लैंड पुल्लिंग नीति को और आकर्षित बनाते हुए पंजाब सरकार ने ऐसे व्यक्तियों को मुआवज़े के तौर पर अतिरिक्त ज़मीन देने का फ़ैसला किया है। औद्योगिक सैक्टर के लिए भी ऐसी ही नई नीति लाई जा रही है। इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन बहुत जल्द आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पिछले महीने हुई मंत्रीमंडल की बैठक में ग्रेटर मोहाली एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (गमाडा) के अधिकार क्षेत्र में रिहायशी सैक्टर सम्बन्धी लैंड पुल्लिंग नीति को सुधारने और इस नीति को औद्योगिक सैक्टर में भी लागू करने की मंज़ूरी दे दी गई है। यह फ़ैसला गमाडा द्वारा ऐरोट्रोपोलिस एस्टेट के विकास के लिए पहले पड़ाव में 1680 एकड़ ज़मीन एक्वायर करने के मौके पर लिया गया है। यह संशोधित की गई नीति एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में 101 और 103 सैक्टरों में औद्योगिक एस्टेट के विकास के लिए भी सहायक होगी, जहाँ परियोजनाओं को समय पर चलाने के लिए भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि गमाडा की संशोधित की गई लैंड पुल्लिंग नीति के अंतर्गत नयी बन रही ऐरोट्रोपोलिस रैज़ीडैंशियल एस्टेट के लिए ज़मीन के मालिकों से एक्वायर किए जाने वाले हरेक एक एकड़ के लिए नगद मुआवज़े के बदले विकसित किए गए प्लॉटों में से 1000 वर्ग गज़ रिहायशी प्लॉट और 200 वर्ग गज़ कमर्शियल प्लॉट (पार्किंग के बिना) दिया जाएगा। औद्योगिक सैक्टर के विकास के लिए पहली बार लागू की जाने वाली लैंड पुल्लिंग नीति के अंतर्गत हरेक एक एकड़ के पीछे मुआवज़े के बदले ज़मीन मालिक को औद्योगिक प्लॉटों में से 1100 वर्ग गज़ औद्योगिक प्लॉट और 200 वर्ग गज़ विकसित कमर्शियल प्लॉट (पार्किंग के बिना) दिया जाएगा। इसी तरह जो ज़मीन मालिक लैंड पुल्लिंग नीति के अंतर्गत प्राप्त किए गए प्लॉट को बेचने के उपरांत यदि उक्त पैसों से कहीं और कृषि करने लायक ज़मीन खऱीदता है तो उसे कई लाभ मुहैया करवाने के लिए विभाग द्वारा ‘सहूलियत सर्टिफिकेट’ जारी किया जाएगा, जिसकी समय सीमा नयी नीति के अंतर्गत ज़मीन मालिक को अलॉट किए गए प्लॉट की तारीख़ से माना जाएगी। इससे पहले इसकी समय सीमा अवॉर्ड ऐलान करने की तारीख़ से 2 सालों तक होती थी। इस सर्टिफिकेट के साथ ज़मीन मालिक द्वारा लैंड पुल्लिंग के अधीन मिले प्लॉट को बेचकर कृषि ज़मीन खरीदने के लिए स्टैंप ड्यूटी से छूट मिलने के अलावा अन्य कई लाभ मिलते हैं। यह कदम इस कारण उठाया गया है क्योंकि ज़मीन मालिकों की माँग थी कि सर्टिफिकेट की समय सीमा को प्लॉट देने के कब्ज़े की पेशकश की तारीख़ से लागू किया जाए क्योंकि बुनियादी ढांचे की स्थापना से इसकी संभावित कीमत बढ़ जाती है। ज़्यादा जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि गमाडा द्वारा साल 2001 से 2017 तक के समय के दरमियान 4484 एकड़ ज़मीन एक्वायर की गई है। इस ज़मीन में से अब तक लैंड पुल्लिंग नीति के द्वारा 2145 एकड़ ज़मीन एक्वायर की जा चुकी है। यह नीति साल 2008 में शुरू की गई थी जिसको समय-समय पर सुधारा गया है। नई लैंड पुल्लिंग नीति लाने का उद्देश्य ज़मीन एक्वायर की प्रक्रिया को तेज़ करना और गमाडा पर वित्तीय बोझ घटाने को यकीनी बनाना है, क्योंकि गमाडा नगद मुआवज़े के ज़रिये ज़मीनों की प्राप्ति पर अदालत द्वारा अतिरिक्त मुआवज़े की अदायगी के जोखिमों का सामना कर रही है।           


मुस्लिम का शव, हिंदू को दिया, अंतिम संस्कार

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। दरअसल अस्पतालों में बच्चा बदलने की खबरें तो आमतौर पर आपने सुनी होंगी पर ग्वालियर के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य हॉस्पिटल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का कारनामा सामने आया है। यहाँ अस्पताल के पीएम हाउस में रखी शव ही बदल गया बड़ी बात ये है कि हिंदू परिवार के लोग डॉक्टर की मौजूदगी में किसी दूसरे के शव को अपने परिजन का शव समझकर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया जबकि वो शव मुस्लिम का था।


क्या है पूरा मामला


प्राप्त जानकारी के अनुसार,जयारोग्य अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराये गए इरतजा मोहम्मद के भतीजे अकरम खान के मुताबिक उनके ताऊजी को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था जिसके बाद उन्हें 11 अगस्त को जयारोग्य अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनकी इलाज के दौरान 13 अगस्त जो मौत हो गई। लेकिन डॉक्टर ने शव ये कहकर देने से मना कर दिया कि कोरोना रिपोर्ट आने तक नहीं दी जायेगी तब तक ये पीएम हाउस में रखा जायेगा। कल रात जब रिपोर्ट नेगेटिव आई तो डॉक्टर ने शव ले जाने के लिए पेपर दे दिये लेकिन जब वे शव लेने पीएम हाउस पहुंचे तो वहाँ शव नहीं था। जब खोजबीन की गई तो पता चला कि उनके परिजन का शव किसी दूसरे को दे दिया गया है।
परेशान परिजनों ने पुलिस को फोन किया तो प्रारंभिक जांच में पता चला कि किसी सुरेश चंद बाथम के परिजन कल एक शव लेकर गए हैं जब उन्हें बुलाया गया तो साफ हो गया कि वे ही इरतजा मोहम्मद की शव ले गए और जिसका उन्होंने अंतिम संस्कार भी कर दिया जबकि सुरेश चंद बाथम का शव अभी भी पीएम हाउस में रखा है। अब इरतजा मोहम्मद के परिजन लापरवाह डॉक्टर, गार्ड, सहित सुरेश चंद बाथम के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं वहीं पुलिस का कहना है कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जायेगा।            

24 घंटे में 63,489 नए संक्रमित मिले

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 63489 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अगर हर मिनट की बात करें तो 44 मामले सामने आए हैं। साथ ही कल 944 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गई। इसके साथ ही करीब 50 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की बात करें तो इसकी संख्या 25,89,682 तक जा पहुंची है। इनमें से 6,77,444 एक्टिव केस हैं साथ ही अभी तक 18,62,258 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब तक कोरोना से सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं हो जाएंगे तब तक स्कूल नहीं खोलेंगे। बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दिल्ली सचिवालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के संबोधन पर मुख्यमंत्री ने यह बातें कही। उनके इस घोषणा के साथ सितंबर से स्कूल खुलने की चर्चाओं पर विराम लग गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब मैं जब लोगों से मिलता हूं तो उसमें बहुत से अभिभावक होते है। उनका यहीं संदेश रहता है कि अभी स्कूल मत खोलना। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शनिवार को कहा कि वैज्ञानिक कोरोना वायरस का टीका बनाने के लिये जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं और अगर उनकी कोशिश सफल रहती है तो सबसे पहले यह टीका कोरोना योद्धाओं को दिया जाएगा। शनिवार को लालकिले के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में शुरू किये गए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की सराहना की।             


सीएम केजरीवाल नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है। पर वो अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। शनिवार को केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं संबोधित किया। केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा, कल(रविवार) मैं जन्मदिन नहीं मना रहा हूं, सभी से अपील है कि मेरे घर बंधाई देने मत आइए, लेकिन गिफ्ट में आप ऑक्सी मीटर दे सकते हैं।


केजरीवाल ने कहा कि अपने गांव में अपने इलाके में ऑक्सीजन केंद्र शुरू कीजिए। सभी कार्यकर्ताओं, सपोर्टर्स, डोनर्स से अपील है कि हम ये प्लान कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा गांवों के अंदर हर गांव में एक-एक व्यक्ति को एक-एक ऑक्सी मीटर देकर उस गांव की जिम्मेदारी दी जाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “देश कोरोना से जूझ रहा है। दिल्ली में भी एक समय ऐसा ही था। फिर हमने सबको साथ लेकर उसपर काबू पाया। अभी बाजी जीती नहीं है, लेकिन हालात ठीक हुए हैं। इसके लिए प्लाज्मा बैंक बनाएं, बेड्स बढ़ाएं। अभी देश में बढ़ते कोरोना को लेकर चिंता होती है। जो कर रहे हैं, वो अच्छी बात है, लेकिन अभी कोरोना गांव तक पहुंच रहा है।”


दिल्ली सरकार ने केंद्र को दिया ये सुझाव
दिल्ली सरकार का मानना है कि कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण कर चुका है। ऐसी स्थिति में यदि कोरोना संक्रमण देश के गांवों में फैल गया तो फिर स्थिति बेहद विकराल हो सकती है। गांवों में संक्रमण फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र को हर गांव में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर और कोरोना टेस्टिंग किट मुहैया कराने का सुझाव दिया है।


केजरीवाल बोले- प्रत्येक गांव में टेस्टिंग की सुविधा भी होनी चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर कोरोना गांव गांव में फैल गया तो बहुत ही विकराल रूप धारण कर सकता है। प्रत्येक गांव में ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने चाहिए। प्रत्येक गांव में टेस्टिंग की सुविधा भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 60 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और प्रतिदिन एक हजार अधिक लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवां रहे हैं।” केजरीवाल ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है और उसमें हल्के लक्षण हैं तो उसका उपचार घर पर ही किया जा सकता है। थोड़ा ज्यादा बीमार व्यक्ति को ग्राम पंचायत में ऑक्सीजन दी जा सकती है। स्थिति ज्यादा खराब होने पर रोगी को जिला अस्पतालों में भर्ती कराया जा सकता है। ऐसा करने पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा, साथ ही अस्पतालों पर दबाव भी नहीं बढ़ेगा।


छत्तीसगढ़ में कोरोना के 4865 एक्टिव केस

रवि शंकर शर्मा


रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक 15045 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें 10046 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमित 134 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस 4865 हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात साढ़े 10 बजे की स्थित में जारी मेडिकल बुलेटिन में ये जानकारी मिली है।
अपडेटेड बुलेटिन में 58 नए केस सामने आए हैं। इनमें रायगढ जिले से 25,दुर्ग जिले से 15,कोरबा व जशपुर से 7-7, जांजगीर-चांपा दे 4 मरीजों की पहचान हुई है। इससे पहले देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में 428 मरीजों की पहचान हो चुकी थी। आज 189 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 428 केस में रायपुर जिले से  217, दुर्ग से 49, बिलासपुर से 25, रायगढ़ से 19, राजनांदगांव से 16, सरगुजा व कोंडागांव से 14-14, महासमुन्द से 13, सुकमा से 9, कवर्धा व बलौदाबाजार से 7-7, कोरिया से 6, नारायणपुर से 5, गरियाबंद सूरजपुर कांकेर व अन्य राज्य से 4-4, बेमेतरा से  3, बालोद,धमतरी व जांजगीर-चाम्पा से 2-2, बलरामपुर व जशपुर में 1-1 मरीज मिले हैं।
प्रदेश में आज 4 मरीजों की मौत हुई है। इनमें अन्य बीमारी से भी ग्रसित रायपुर निवासी 58 वर्षीय पुरुष को 14 अगस्त को रायपुर के निजी अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान कल मौत हो गई।
कैलाशपुरी रायपुर निवासी 69 वर्षीय पुरुष भी अन्य बीमारी से ग्रसित थे। इन्हें कोविड न्यूमोनिया होने की दशा में 7 अगस्त को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था। 14 अगस्त की रात इनकी मौत हो गई।
इसी तरह अन्य बीमारियों से ग्रसित कैलाश नगर भिलाई निवासी 65 वर्षीय  पुरुष को 12 अगस्त को एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर ये हाई डिपेन्डेन्सी यूनिट में भर्ती कराए गए थे। उपचार के दौरान 14 अगस्त की रात इनकी मौत हो गई।
ग्राम टंडवा, तिल्दा (जिला रायपुर) निवासी 80 वर्षीय पुरुष को अन्य बीमारी से ग्रसित होने की वजह से 2 अगस्त को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।इनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। 12 अगस्त को इनकी मौत हो गई।               


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...