रविवार, 16 अगस्त 2020

3 टोलटैक्स जनपद वासियों पर आफत

अतुल त्यागी


तीसरा टोलटैक्स सोमवार से होगा शुरू जिलेंवासियों के लिए आफत


हापुड़। टोलों की आफत झेल रहे हापुड़वासियों के लिए 16 अगस्त की सुबह आफत बनकर आई। सरकार ने जिलें का तीसरा टोल मेरठ बुलन्दशहर के लिए हाफिजपुर के पास रविवार रात 12 बजे के बाद यानि सोमवार से शुरू कर होगा। अब बुलन्दशहर, अलीगढ़, आगरा जानें वालों को टोल चुकाकर ही जाना होगा। जिससे अब पूरा हापुड़ टोलप्लाजा बनकर रह गया है। जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर व पिलुखवा में टोलटैक्सों की मार झेल रहे हापुड़ वासियों के लिए मेरठ बुलन्दशहर हाइवे बनकर तैयार हो गया। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण अभी उद्घाटन समारोह टाल दिया गया है।
रविवार रात 12 बजे से यानि सोमवार से टोल प्लाजा शुरू हो जाएगा। उसी दिन से टोल वसूली चालू हो जाएगा। टोल का चार्ज 85 रुपये से लेकर 560 रुपये तक रखा गया है।
एनएचएआई के अनुसार मेरठ-बुलंदशहर एनएच-235(न्यू 334) में हाफिजपुर थानें के पास टोल प्लाजा बनाया गया है। हाईवे पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है। टोल का शुल्क प्रतिदिन, एक तरफ, दोनों तरफ, मासिक और स्थानीय स्तर पर लिया जाएगा। टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर क्षेत्र के स्थानीय लोगों के निजी वाहनों को 275 रुपये मासिक शुल्क पर आने-जाने की सुविधा रहेगी।                                                    


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...