शनिवार, 8 अगस्त 2020

225 रुपए की पड़ेगी 'कोरोना वैक्सीन'

पुणे। दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट,पुणे ने भारत और निम्न-मध्यम आय वाले देशों की खातिर प्रस्तावित कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन के लिए प्रति खुराक 225 रुपये का अधिकतम मूल्य निर्धारित किया है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन (गावी) को 15 करोड़ डॉलर का एक जोखिम वित्त पोषण प्रदान करेगा। इसका उपयोग ब्रिटेन के फर्म क्रेजेनके और अमेरिकी बायोटेक कंपनी नोवावैक्स की संभावित वैक्सीन के निर्माण में मदद के लिए किया जाएगा।


गौरतलब है कि कोविड-19 टीकों के विकास में तेजी लाने और उनकी त्वरित तथा न्याय संगत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए गावी, कोअलिशन फॉर एपिडेमिक प्रीपेअर्डनेस इनोवेशन (सीईपीआई) एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सह नेतृत्व में गठित कोवैक्स गठबंधन के तहत आने वाले 92 देशों में ही वैक्सीन वितरण के लिए उक्त अधिकतम मूल्य निर्धारित किया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को गावी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ इन देशों के लिए 10 करोड़ खुराक तक के निर्माण और वितरण में तेजी लाने के लिए एक साझेदारी की। इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट के साथ हुए समझौते के मुताबिक भारत को एस्ट्रा जेनेका से एक अरब खुराक का 50 फीसदी तक और नोवामैक्स से एक बिलियन खुराक का एक हिस्सा प्राप्त होने की उम्मीद है सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने एक बयान में कहा कि साझेदारी के माध्यम से कंपनी भारत और अन्य निम्न-मध्यम-आय वाले देशों के लिए के लिए समझौते के हिस्से के रूप में वर्ष 2021 की पहली छमाही में 10 करोड़ खुराक के निर्माण और वितरण में तेजी लाएगी।       

उत्पादन के मामले में पहले नंबर पर शामली

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक ने कहा बड़े हर्ष की बात है। पूरे उत्तर प्रदेश में शामली जनपद गन्ना उत्पादन में प्रथम स्थान पर है और गन्ना मंत्री के क्षेत्र का मिल थाना भवन पेमेंट के मामले में सबसे पीछे जिला भी गन्ना भुगतान के मामले में बहुत पीछे हैं क्या कारण है। प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वादा किया था कि हम 14 दिन में गन्ने का भुगतान करेंगे भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी गन्ना भुगतान को लेकर चुनाव में वादे किए थे की भुगतान टाइम पर होगा शामली जनपद से ही गन्ना मंत्री हैं फिर भी शामली पेमेंट के मामले में बहुत पीछे हैं। तमाम बार कोर्ट से भी जल्द भुगतान करने के और ब्याज के साथ भुगतान करने के आदेश हैं लेकिन फिर भी मिल मालिक समय पर भुगतान नहीं कर रहे हैं। क्या सरकार के बस में मिल मालिक नहीं है। क्या सरकार के दबाव में मिल मालिक नहीं रहे अब मिल मालिक सरकार और कोर्ट से बड़े हो गए हैं या इसके पीछे कुछ और मुद्दा है। मिले किसानों का भुगतान दबाकर सरकार को चंदा देती है। क्या इसका यह भी कारण हो सकता है इसके लिए किसान भाइयों को समझना होगा और एकजुट होकर सरकार और मिल मालिकों के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी हम अपना गन्ना सरकार को भेजते हैं हम गन्ना किस मूल को देंगे कितना देंगे यह सब सरकार तय करती है गन्ने का भाव भी सरकार तय करती है तो भुगतान का दायित्व भी सरकार का बनता है हम प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी और प्रदेश के गन्ना मंत्री माननीय श्री सुरेश राणा जी से निवेदन करते हैं कि गन्ना किसानों की पीड़ा को समझते हुए जल्द से जल्द भुगतान कराने की कृपया करें किसान दुखी परेशान और लाचार है। इस लोक डाउन में किसान के हाथ में पैसा नहीं आ रहा है तमाम उर्वरक डीजल और बिजली के दाम बढ़ गए हैं लेकिन किसान की फसल का नाम जोकर तो है और फिर भी समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है ऐसी स्थिति में किसान क्या करें तमाम किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं। सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन खर्चे दोगने कर दिए हैं तो हम सरकार को चेताया चाहते हैं कि वह अपने यादें यादें याद करें और किसान की मदद करें अगर किसान सड़कों पर उतर गया तो सरकार को संभालना मुश्किल हो जाएगा तो हमारा निवेदन है कि जल्द से जल्द गन्ने का भुगतान कराया जाए एक बहुत बड़ी समस्या किसान के सामने आवारा गोवंश की है आवारा गोवंश खड़ी फसलों को नष्ट कर रहे हैं जब किसान की फसल ही नष्ट हो जाएगी तो वह खुद को और देश को क्या खिला पाएगा सरकार से हमारी विनती है कि आपने जो गौशालाओं का निर्माण कराया था आवारा गोवंश को उसमें रखा जाए और किसान को इससे छुटकारा दिलाया जाए।           


पैर में गोली लगने से बदमाश हुआ घायल

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। पुलिस लगातार बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। बीटा 2 थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। पिछले 24 घंटे में पुलिस की बदमाशों से हुई ये चौथी मुठभेड़ है। मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार के ईनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया। घााायलल अवस्था मे वसीम नाम बदमाश के बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।बदमाश के कब्जे से लूटे हुए दो मोबाइल, तमंचा बाइक बरामद की गई है। यह लूट के मामले में वांछित चल रहा था। इसी मामले में इसपर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था।


पुलिस की गिरफ्त में लड़खड़ा कर चल रहा यह बदमाश 25 हज़ार का इनामी बदमाश है इसका नाम वसीम है और यह दादरी का रहने वाला है यह लूट के मामले में काफी लंबे समय से फरार चल रहा था । पुलिस के अनुसार आज शाम को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक शातिर किस्म का अपराधी वसीम पुलिस मुठभेड में (डाढा गोलचक्कर के पास से) घायल व गिरफ्तार किया गया है।, जिसके कब्जे से दो मोबाईल फोन लूट के व एक तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा करतूस व एक जिन्दा कारतूस मय एक मो0सा0 डीलक्स चोरी की, के साथ गिरफ्तार किया गया है।चेकिंग के लिए रोकने पर इसने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस की जबाबी फायरिंग में ये पैर में गोली लगने से घायल हो गया।फिलहाल इसको जिला अस्पताल भेजा गया है।
वसीम शातिर किस्म का अपराधी है जो कि चोरी एंव लूट की घटनाओ को अवैध असलाह के बल पर अंजाम देकर अवैध धन अर्जित करता है। इस पर आधा दर्जन से ज़्यादा लूट के मामले दर्ज है।           


भारत-चीन के प्रतिनिधियों की बातचीत

नई दिल्ली। भारत और चीन के सैन्य प्रतिनिधियों के बीच गलवान क्षेत्र के उत्तर में देपसांग के मैदानी इलाकों से सैनिकों को हटाने के संबंध में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास शनिवार सुबह वार्ता शुरू हुई। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच मेजर जनरल-स्तरीय वार्ता, दौलत बेग ओल्डी में देपसांग के मैदानों से सैनिकों और मैटेरियल को हटाने को लेकर हो रही है। 3 माउंटेन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अभिजीत बापट भारतीय पक्ष से वार्ता की अगुवाई कर रहे हैं। बैठक का मुख्य एजेंडा देपसांग के मैदानी इलाकों की स्थिति से निपटना है, जिसमें देपसांग के अपोजिट लगभग 15,000 चीनी सैनिकों का बड़ा जमावड़ा है।


बैठक में 16,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित 900 वर्ग किलोमीटर के मैदानों से सैनिकों को वापस बुलाने और वहां से हटाने की प्रणाली पर काम करने के बारे में चर्चा होगी। भारतीय सेना की देपसांग के मौदानों में अच्छी पैठ है जबकि पीपल्स लिबरेशन आर्मी अपने पूर्वी छोर पर है। चीनी सैनिक दौलत बेग ओल्डी के रणनीतिक एयरफील्ड से से 25 किलोमीटर दूर ‘बॉटलनेक’ नाम के क्षेत्र पर फोकस कर रहे हैं।दोनों तरफ के सैनिक ‘ग्रे जोन’ क्षेत्रों में एक-दूसरे को गश्त के अधिकारों से वंचित कर रहे हैं, जहां वास्तविक नियंत्रण रेखा की धारणा कई किलोमीटर तक बदलती है। शनिवार की बैठक लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बैठकों का परिणाम है, जिनमें से पांच बैठकों का आयोजन 6 जून से किया गया है।          


यूपीः 55 घंटे तक जारी रहेगा लॉकडाउन

लखनऊ। कोरोनावायरस का कहर इन दिनों उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है। जानवर, पक्षी और इंसानों में भी कोरोना फैल रहा है। पिछले 20 दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। राज्य की योगी सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए 31 अगस्त तक पूरे प्रदेश में वीकेंड लाकडाउन (उत्तर प्रदेश वीकेंड लॉकडाउन) लागू किया है। हालांकि इसमें जनता को कुछ प्रमुख और के साथ छूट भी दी गई है। वीकेंड लॉकडाउन 55 घंटे (55 घंटे वीकेंड लॉकडाउन) का होगा जो शुक्रवार रात दस बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।             


अविनाश श्रीवास्तव


मेघालय में संक्रमितो की संख्या-1000

शिलांग। मेघालय में 13 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 1,000 के पार पहुंच गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 1,003 हो गया है। स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि 13 नए मरीजों में से आठ मरीज पूर्वी खासी हिल्स जिले, दो रि-भोई और एक-एक पश्चिमी गारो हिल्स, पश्चिमी खासी हिल्स और पूर्वी जयंतिया जिले के हैं। पूर्वी खासी हिल्स जिले में संक्रमित पाए गए आठ मरीजों में सशस्त्र बलों के पांच जवान शामिल हैं जबकि रि-भोई जिले में बीएसएफ के दो जवान संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में फिलहाल 587 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य के पूर्वी खासी हिल्स जिले में 443 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें विभिन्न सशस्त्र बलों के 209 जवान शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 66 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और अब तक कोविड-19 के 411 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कोविड-19 से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।           


जेडसी ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज रद्द की

हरारे। जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने आधिकारिक तौर पर कोविड-19 के कारण अफगानिस्तान के साथ घर में होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज रद्द कर दी है। यह फैसला देश में अचानक से बड़े कोविड-19 मामलों के कारण किया गया है जिसकी रोकथाम के लिए सख्त सरकारी नियमों की जरूरत है। बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के माध्यम से बताया, “जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अफगानिस्तान के साथ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज को रद्द कर दिया है। यह फैसला सरकार के उस फैसले बाद लिया गया है जिसमें उसने कहा कि कोविड-19 के मामलों के कारण देश किसी भी मेहमान टीम की मेजबानी करने को तैयार नहीं है।” भारत को भी अगस्त में जिम्बाब्वे साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन यह सीरीज भी कोविड-19 की भेंट चढ़ गई। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भी अगस्त में जिम्बाब्वे के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द कर दी है। यह सीरीज आस्ट्रेलिया में खेली जानी थी।             


        



'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...