शनिवार, 8 अगस्त 2020

उत्पादन के मामले में पहले नंबर पर शामली

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक ने कहा बड़े हर्ष की बात है। पूरे उत्तर प्रदेश में शामली जनपद गन्ना उत्पादन में प्रथम स्थान पर है और गन्ना मंत्री के क्षेत्र का मिल थाना भवन पेमेंट के मामले में सबसे पीछे जिला भी गन्ना भुगतान के मामले में बहुत पीछे हैं क्या कारण है। प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वादा किया था कि हम 14 दिन में गन्ने का भुगतान करेंगे भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी गन्ना भुगतान को लेकर चुनाव में वादे किए थे की भुगतान टाइम पर होगा शामली जनपद से ही गन्ना मंत्री हैं फिर भी शामली पेमेंट के मामले में बहुत पीछे हैं। तमाम बार कोर्ट से भी जल्द भुगतान करने के और ब्याज के साथ भुगतान करने के आदेश हैं लेकिन फिर भी मिल मालिक समय पर भुगतान नहीं कर रहे हैं। क्या सरकार के बस में मिल मालिक नहीं है। क्या सरकार के दबाव में मिल मालिक नहीं रहे अब मिल मालिक सरकार और कोर्ट से बड़े हो गए हैं या इसके पीछे कुछ और मुद्दा है। मिले किसानों का भुगतान दबाकर सरकार को चंदा देती है। क्या इसका यह भी कारण हो सकता है इसके लिए किसान भाइयों को समझना होगा और एकजुट होकर सरकार और मिल मालिकों के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी हम अपना गन्ना सरकार को भेजते हैं हम गन्ना किस मूल को देंगे कितना देंगे यह सब सरकार तय करती है गन्ने का भाव भी सरकार तय करती है तो भुगतान का दायित्व भी सरकार का बनता है हम प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी और प्रदेश के गन्ना मंत्री माननीय श्री सुरेश राणा जी से निवेदन करते हैं कि गन्ना किसानों की पीड़ा को समझते हुए जल्द से जल्द भुगतान कराने की कृपया करें किसान दुखी परेशान और लाचार है। इस लोक डाउन में किसान के हाथ में पैसा नहीं आ रहा है तमाम उर्वरक डीजल और बिजली के दाम बढ़ गए हैं लेकिन किसान की फसल का नाम जोकर तो है और फिर भी समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है ऐसी स्थिति में किसान क्या करें तमाम किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं। सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन खर्चे दोगने कर दिए हैं तो हम सरकार को चेताया चाहते हैं कि वह अपने यादें यादें याद करें और किसान की मदद करें अगर किसान सड़कों पर उतर गया तो सरकार को संभालना मुश्किल हो जाएगा तो हमारा निवेदन है कि जल्द से जल्द गन्ने का भुगतान कराया जाए एक बहुत बड़ी समस्या किसान के सामने आवारा गोवंश की है आवारा गोवंश खड़ी फसलों को नष्ट कर रहे हैं जब किसान की फसल ही नष्ट हो जाएगी तो वह खुद को और देश को क्या खिला पाएगा सरकार से हमारी विनती है कि आपने जो गौशालाओं का निर्माण कराया था आवारा गोवंश को उसमें रखा जाए और किसान को इससे छुटकारा दिलाया जाए।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...