शनिवार, 1 अगस्त 2020

100 हत्या की, मगरमच्छ को शव खिलाएं

मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। डॉक्टर जैसा पेशे में रहकर लोगों की बेरहमी से जान लेनेवाले हैवान देवेंद्र शर्मा के बारे में और चौंकानेवाली जानकारी मिली हैं। सीरियल किलर डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने पहले कबूला था कि 50 कत्ल के बाद वह मर्डर्स की गिनती भूल गया था। अब उसने माना है कि अबतक वह 100 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है, जिसमें से ज्यादातर को उसने यूपी की एक नहर में मौजूद मगरमच्छ का खाना बना दिया।


देवेंद्र शर्मा नाम के इस डॉक्टर को पिछले दिनों दिल्ली से पकड़ा गया है। वह किडनी केस में पिछले 16 साल से सजा काट रहा था और अब परोल पर बाहर था। 20 दिन बाद उसे वापस जेल जाना था लेकिन वह अंडरग्राउंड हो गया था। अब पकड़ेजाने के बाद उसे काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा खुल रहा है।


गैस एजेंसी में लूटकर बेचता सिलेंडर
देवेंद्र शर्मा राजस्थान में डॉक्टरी करते करते कैसे कातिल बन गया यह सब जानना चाहते हैं। पता चला है कि एक निवेश में धोखे के बाद उसने जुर्म का रास्ता चुना था। फिर वह डॉक्टरी के साथ-साथ किडनी ट्रांसप्लांट रैकिट, फर्जी गैस एजेंसी भी चलाने लगा। इतना ही नहीं वह चोरी के वाहन भी बेचता था। अपनी फर्जी गैस एजेंसी के लिए जब उसे सिलेंडर चाहिए होते तो वह गैस डिलिवरी ट्रक लूट लेता और उसके ड्राइवर को मार देता।


ड्राइवर्स का शव नहर में फेंका
देवेंद्र कैब ड्राइवर्स को उनकी गाड़ियों के लिए मार देता था। दिल्ली से यूपी जाने के लिए इसके गैंग के लोग जिस टैक्सी को बुक करके उसे ही लूट लेते। पकड़ेजाने के बाद शर्मा ने बताया कि उसने ज्यादातर शवों को उत्तर प्रदेश, कासगंज के हजारा नहर में फेंक दिया। इस नहर में बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं।


डॉक्टर ऐसे बना शैतान
शर्मा को अब बीते बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। साल 1984 में देवेंद्र शर्मा ने आर्युवेदिक मेडिसिन में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करके राजस्थान में क्लीनिक खोला। फिर 1994 में उसने गैस एजेंसी के लिए एक कंपनी में 11 लाख का निवेश किया। लेकिन कंपनी अचानक गायब हो गई। फिर नुकसान के बाद उसने 1995 में फर्जी गैस एजेंसी खोल ली।


शर्मा ने एक गैंग बनाया जो एलपीजी सिलेंडर लेकर जाते ट्रकों को लूट लेता। इसके लिए वे लोग ड्राइवर को मार देते और ट्रक को भी कहीं ठिकाने लगा देते। इस दौरान उसने गैंग के साथ मिलकर करीब 24 मर्डर किए। फिर देवेंद्र शर्मा किडनी ट्रांसप्लांट गिरोह में शामिल हो गया। उसने सात लाख प्रति ट्रांसप्लांट के हिसाब से 125 ट्रांसप्लांट करवाए। साथ ही साथ ये लोग कैब ड्राइवर्स को मारकर उनकी कैब लूट लेते। ड्राइवर की बॉडी को नहर में फेंक दिया जाता था, और कैब को यूजड कार बताकर बेच दिया जाता।


इसके बाद वह 2004 में पकड़ा गया और 16 साल जयपुर जेल में रहा। फिर अच्छे बर्ताव के लिए उसे जनवरी 2020 को 20 दिन की परोल मिली। लेकिन वह भाग गया और अंडर ग्राउंड हो गया। फिर वह दिल्ली के मोहन गार्डन में छिपकर रहने लगा। यहां वह एक बिजनसमैन को चूना लगाने वाला था। लेकिन पुलिस को उसके यहां होने की भनक लगी और आखिर में उसे पकड़ लिया गया।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 अगस्त 02, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-353 (साल-01)
2. रविवार, अगस्त 02, 2020
3. शक-1943, श्रावण,शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्दशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:20,सूर्यास्त 07:18।


5. न्‍यूनतम तापमान 22+ डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै.। भारी बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                   


शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करें 'हज यात्रा'

सऊदी अरब: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हज शुरू


रियाद। सऊदी अरब में बुधवार से हज शुरू हो गया। हालांकि, इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। एक बार में सिर्फ 20 जायरीनों को मक्का आने की इजाजत दी जा रही है। यहां आने से पहले सभी को एक दिन आइसोलेशन में रहना जरूरी है। हज के दौरान जायरीनों को मास्क लगाए रहना भी जरूरी होगा। इस बार किसी भी विदेशी जायरीन को यहां आने की इजाजत नहीं है।
सऊदी अरब में बुधवार को हज शुरू होने के बाद भी मक्का के पास जायरीनों का हुजूम नहीं आया। इस बार यहां विदेशी जायरीनों को आने की इजाजत नहीं है।              


इटली में 15 अक्टूबर तक लॉकडाउन लागू

इटली: लॉकडाउन 15 अक्टूबर तक बढ़ा


रोम/ अंकारा। इटली ने लॉकडाउन का समय 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री ​​​​​​ग्युसेप कोंटे ने बढ़ते मामलों को देखते हुए संसद में पाबंदियां बढ़ाने का सुझाव रखा था। मंगलवार को संसद के ऊपरी सदन में इस पर चर्चा होने के बाद इसे मंजूरी दे दी गई।इटली के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री ग्युसेप कोंटे ने मंगलवार को संसद में लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। इसे मंजूरी दे दी गई।
तुर्की: संक्रमण के 963 मामले


तुर्की में 24 घंटे में संक्रमण के 963 नए मामले आए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 27 हजार 982 हो गई है। अब तक यहां 5645 लोगों ने दम तोड़ा है। स्वास्थ मंत्री फहरेतिन कोजा ने बताया कि देश में 46 लाख 65 हजार 383 लोगों का टेस्ट किया गया है। तुर्की ने एक अगस्त से चार देशों के साथ फ्लाइट्स शुरू करने का फैसला किया है। ये देश भारत, रूस, कुवैत और साउथ अफ्रीका हैं।         


साइबर हमलों पर 'संघ' ने लिया एक्शन

साइबर हमलों को लेकर यूरोपीय संघ ने लिया है एक्शन


रूस, चीन, उत्तर कोरिया को हमले का बताया जिम्मेदार


मास्को/बिजिंग/ प्योंगयांग। साइबर हमलों को लेकर यूरोपीय संघ ने एक्शन लिया है।यूरोपीय संघ ने साइबर पाबंदी लगाते हुए रूस, चीन और उत्तर कोरिया को आड़े हाथों लिया है। संघ ने रूसी सैन्य एजेंटों, चीनी साइबर जासूसों और उत्तर कोरियाई फर्म सहित संगठनों पर कई आरोप लगाए हैं।


यूरोपीय संघ ने छह लोगों और तीन समूहों पर प्रतिबंध लगाए हैं, जिसमें रूस के जीआरयू मिलिट्री इंटेलिंजेंस एजेंसी भी शामिल है। यूरोपीय संघ के मुख्यालय की तरफ से जारी बयान में रैनसवेयर, मालवेयर और साइबर जासूसी के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया है।


यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने गुरुवार को कहा कि प्रतिबंध के तहत यात्रा पर बैन, संपत्ति जब्त किए जाने का प्रावधान है। इसके तहत आरोपी लोगों और संस्थाओं को धन न मुहैया कराने का प्रावधान है। इस मामले में उन चार रूसी लोगों की पहचान की गई है जो जीआरयू के सदस्य हैं।         


'गोवंश' का कटान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं

हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली से पदाधिकारियों ने ईद मिलन को मद्देनजर रखते हुए उच्च अधिकारियों से मांग


शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिलें के प्रभारी बिट्टू कुमार, जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक ,आदि ने जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक से मांग  करते हुए कहा पूरे भारत में करोना वायरस की महामारी तेजी के साथ फेल  रही है। जिस को मध्य नजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार रविवार 2 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन लगा रखा है और रविवार वाले दिन 1 अगस्त की बकरीद पड़ती है। इसलिए एक समुदाय के लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हैं। बकरीद घर पर ही मनानी  चाहिए और सड़कों पर अवैध कटान लेकर ना जाए और गाय व गोवंश का कटान बिल्कुल ना हो l हिंदू युवा वाहिनी ने गाय व गोवंश का कटान पर कहा, किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं जाएगा।
 हिंदू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष सुधीर राणा, प्रदीप निरवाल, अनुराग गोयल जिला मंत्री, जिला मीडिया प्रभारी निशांत सरोहा, अनिल कौशिक, नगर प्रभारी पंकज गुप्ता, नगर संयोजक उपेंद्र  द्विवेदी, नगर अध्यक्ष मनोज  रोहिल्ला, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अमरीश शर्मा, नगर महामंत्री महेश गोयल, संगठन महामंत्री मांगेराम नामदेव, आदि ने  अपने पदाधिकारियों की मांग का समर्थन किया।         


प्रमुख स्थानों को देश के शहीदों का नाम

17 पंचायतों के शहीदों के पैतृक गांव के शिक्षण संस्थानों के नाम शहीदों के नाम पर परिवर्तित करने का प्रस्ताव आयाः उपायुक्त


रतन सिंह चौहान
पलवल। जिला पलवल में 17 ग्राम पंचायतों से शहीदों के पैतृक गांव के सरकारी शिक्षण संस्थानों का नाम परिवर्तित कर शहीदों के नाम पर करने का प्रस्ताव संबंधित ग्राम पंचायतों से प्राप्त हो चुके है।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि गांव रतिपुर के राजकीय उच्च विद्यालय रतिपुर का नाम शहीद लांस नायक मनोहर लाल, गांव सैलोटी के राजकीय उच्च विद्यालय का नाम सिपाही प्रेमराज, गांव बहरौला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम सिपाही लायकराम, भुलवाना गांव के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का नाम हवलदार शमशेर सिंह, बिघावली गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम हवलदार रामबाबू व राजकीय प्राथमिक पाठशाला का नाम लांस नायक अमरचंद, गांव मानपुर के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय का नाम सिपाही मंगलराम, गांव स्यारौली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम सिपाही फतेहसिंह, गांव बमारियाका के राजकीय प्राथमिक पाठशाला का नाम सिपाही खुशयाल सिंह, गांव मीरपुर कौराली के राजकीय उच्च विद्यालय का नाम नायब सूबेदार धर्मबीर, गांव छपरौला के राजकीय उच्च विद्यालय का नाम हवलदार सुरेशचंद, गांव सोफ्ता के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम लांस नायक जाकिर हुसैन, गांव बडौली के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का नाम लांस नायक राजबीर सिंह, गांव बलई के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम कांस्टेबल रामदेव सिंह, गांव टीकरी गुर्जर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम नायक रमेशचंद, गांव रायपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम लांस नायक श्रवण कुमार, हथीन के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का नाम नायक राजेंद्र सिंह के नाम पर रखने के लिए ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।
शहीदों के नाम पर उनके पैतृक गांव के सरकारी शिक्षण संस्थानों के नाम परिवर्तित करने के संबंध में उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे इसकी पालना रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि सेना के युद्ध व विभिन्न ऑपरेशन में जिला के 39 शहीदों को शहादत प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ। जिला सैनिक एवं अद्र्धसैनिक कल्याण विभाग, जिला के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकरी व नगर परिषद एवं पालिकाओं से प्राप्त विवरण  के अनुसार 20 शहीदों के नाम पर उनके पैतृक गांव व शहर के सरकारी व सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के नाम पहले ही परिवर्तित किए जा चुके हैं तथा 19 शहीदों के नाम पर परिवर्तित करने शेष हैं, जिनमें से अब 17 शहीदों के नाम पर शिक्षण संस्थानों के प्रस्ताव ग्राम पंचायतों से प्राप्त हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि सेना के किसी भी युद्ध व विभिन्न ऑपरेशन में शहादत प्राप्त करने वाले शहीदों को सम्मान प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा उनके पैतृक गांव व शहर के सरकारी एवं सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान का नाम संबंधित ग्राम पंचायत तथा शहरी स्थानीय निकाय द्वारा प्रस्ताव पारित करने उपरांत शहीद के नाम पर परिवर्तित करने हेतु जिला उपायुक्त को प्राधिकृत किया गया है।             


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...