रविवार, 19 जुलाई 2020

यूपी में जंगलराज, स्मृति जवाब देंः कांग्रेस


  • सरकार के लिए शर्मनाक, इंसाफ के लिए आत्मदाह को मजबूर हैं पीड़िता: वीरेंद्र चौधरी

  • स्मृति ईरानी जबाब दें, अमेठी की पीड़ित महिलाएं आत्मदाह को मजबूर क्यों हुईं: दीपक सिंह

  • योगीराज में पुलिस-आपराधिक गठजोड़ से मजबूर पीड़िता आत्मदाह को मजबूर हुई:दीपक सिंह

  • ध्वस्त कानून व्यवस्था को छुपाने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता को साजिश में फंसाने की कोशिश कर रही है सरकार:दीपक सिंह


लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि प्रदेश पूरे प्रदेश में जंगलराज है। अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ चरम पर है। प्रदेश की जनता अपराधियों और पुलिस के रवैए से त्राहिमाम कर रही है।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज का यह आलम है कि इंसाफ के लिए जनता आत्मदाह को मजबूर है। उन्होंने कहा कि अमेठी की जामों की रहने वाली दो महिलाएं दबंगो और पुलिस की रवैए से इतनी परेशान थीं कि उन्हें आत्मदाह को मजबूर होना पड़ा। यह प्रदेश सरकार के जंगलराज का चरम है कि पीड़ित आत्मदाह को मजबूर हो रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार को चुल्लूभर पानी मे डूब जाना चाहिए।


विधान परिषद नेता दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी लॉक डाउन में जनता की सेवा करने के बजाय लूडो और अंताक्षरी खेल रही थीं। अब उनके क्षेत्र में सत्ता संरक्षण में अपराध इतना बढ़ गया कि जनता आत्मदाह को मजबूर है। वे आखिर कहां गायब हैं।


श्री दीपक सिंह ने कहा कि सरकार ने अपनी गलती मानते हुए थाने के दरोगा को सस्पेंड भी किया है। फिर ये बिना सर पैर की साज़िश क्यों रच रही है।


कांग्रेस विधानमंडल दल नेता ने कहा कि विधानसभा के गेट नम्बर तीन पर आत्मदाह के बाद प्रशासनिक कमी को छुपाने के कांग्रेस प्रवक्ता को फंसाने की भाजपा साजिश रच रही है। भाजपा को राजनीतिक शिष्टाचार नहीं भूलना चाहिए। कोई भी पीड़ित किसी भी राजनीतिक या सामाजिक संगठनों से मदद मांगता है। उसके दफ्तर जाता है, यह एक सामान्य सी बात है। भाजपा क्या कभी विपक्ष में नहीं रही है। क्या भाजपा कभी विपक्ष में नहीं होगी।


उन्होंने कहा कि हजरतगंज से लेकर जामों तक पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ के चलते पीड़ित आत्मदाह को मजबूर हुईं हैं। भाजपा नेताओं से लेकर पुलिस के आला अफसरों तक न्याय की गुहार लगाने वाली पीड़ित महिलाएं आत्मदाह करने को क्यों मजबूर हुईं इसका जवाब भाजपा को देना पड़ेगा।               


शिव आस्था से जुड़े कुछ नियम

सावन की शिवरात्रि का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व होता है। इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से जीवन में खुशहाली आती है। साथ ही व्रत करने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से लाभ मिलता है। हालांकि शिवरात्रि पर कुछ लोग जाने-अंजाने में बड़ी भूल कर बैठते हैं। शिव पुराण में भोलेनाथ की पूजा से संबंधित वर्णन मिलता है। आइए जानते हैं मंदिर में शिव की पूजा करते वक्त हमें कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।


1. तुलसी को भगवान व‌िष्‍णु ने पत्नी रूप में स्वीकार क‌िया है। इसल‌िए तुलसी से श‌िव जी की पूजा नहीं की जाती है। तुलसी को शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए।


2. भगवान शिव को जल चढ़ाते वक्त खास बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है। हमेशा याद रखें कि शिवलिंग पर जल तांबे के लोटे से चढ़ाया जाता है, जबकि पीतल के लोटे से दूध चढ़ाया जाता है।


3. तिल या तिल से बनी कोई वस्तु भी भगवान शिव को अर्पित नहीं करनी चाहिए। इसे भगवान व‌िष्‍णु के मैल से उत्पन्न हुआ माना जाता है, इसल‌िए इसे भगवान श‌िव को नहीं अर्प‌ित करना चाह‌िए।


4. हल्दी का संबंध भगवान व‌िष्‍णु और सौभाग्य से है, इसल‌िए यह भगवान श‌िव को नहीं चढ़ता है। अगर ऐसा आप करती हैं तो इससे आपका चंद्रमा कमजोर होने लगता है और चंद्रमा कमजोर होने से आपका मन चंचल हो जाएगा आप किसी एक चीज में मन लगाकर काम नहीं कर पाएंगे।


5. उबले हुए दूध से शिवलिंग का अभिषेक ना करें. शिवलिंग का अभिषेक सदैव ठंडे जल और कच्चे दूध से करना चाहिए।


6. भगवान शिव को नारियल तो चढ़ा सकते हैं लेकिन नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए। इससे धन की हानि होती है।


7. केतकी का फूल भी भगवान शिव को कभी भी नहीं चढ़ाना चाहिए।


8. भगवान श‌िव को अक्षत यानी साबूत चावल अर्प‌ित क‌िए जाने के बारे में शास्‍त्रों में ल‌िखा है। टूटा हुआ चावल अपूर्ण और अशुद्ध होता है, इसल‌िए यह श‌िव जी को नहीं चढ़ता।


9. भगवान श‌िव ने शंखचूड़ नाम के असुर का वध क‌िया था। शंख को उसी असुर का प्रतीक माना जाता है, जो भगवान व‌िष्‍णु का भक्त था। इसल‌िए व‌िष्णु भगवान की पूजा शंख से होती है, श‌िव की नहीं।


भारत में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेडः आईएमए


















एएनआई से बात करते हुए आईएमए (हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष डॉ वीके मोंगा ने कहा, ‘यह अब घातक रफ्तार से बढ़ रहा है। हर दिन मामलों की संख्या लगभग 30,000 से अधिक आ रही है। यह देश के लिए वास्तव में एक खराब स्थिति है। कोरोना वायरस अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है, जो की एक बुरा संकेत है। इससे पता चलता है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।
















अहमदाबाद फैक्ट्री में गैस रिसाव, 4 की मौत









नई दिल्ली। अहमदाबाद में जहरीली गैस लीक होने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में कपड़े की फैक्ट्री में केमिकल वेस्ट टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई। हादसा अहमदाबाद के ढोलका स्थित चिरिपाल ग्रुप की विशाल फैब्रिक यूनिट में हुआ है। यहां चार मजदूर एक केमिकल वेस्ट टैंक की सफाई कर रहे थे, तभी केमिकल वेस्ट टैंक से जहरीली गैस लीक हो गई। इस जहरीली गैस की चपेट में आने से चारों मजदूरों की मौत हो गई। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है साथ ही घटना की जांच की जा रही है। हालांकि गैस लीक होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।             






वीरप्पन की बेटी बनी भाजपा उपाध्यक्ष

नई दिल्ली। कभी पुलिस वालों के लिए सिरदर्द बने चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी को भाजपा ने दक्षिण भारत में बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी के इस फैसले पर सियासत भी शुरू हो गई है।

दक्षिण भारत में आतंक और खौफ का सबब रहे वीरप्पन की बेटी विद्या वीरप्पन को भाजपा की तमिलनाडु युवा शाखा का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। वीरप्पन को सैकड़ों लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार माना जाता था जिसमें पुलिस और वन अधिकारी मौजूद थे। उस पर सौ से ज्यादा हाथियों का अवैध शिकार करने और चंदन की लकड़ियों की तस्करी के भी आरोप लगे थे। वीरप्पन को पुलिस ने 2004 में एक मुठभेड़ में मार गिराया था। अब वीरप्पन की बेटी पर भाजपा ने भरोसा जताया है। वीरप्पन की बेटी का कहना है कि उनका उपनाम एक नए किस्म की राजनीति को जन्म देगा। वीरप्पन की बेटी विद्या कानून स्नातक हैं और वे कृष्णागिरी में ‘स्कूल फॉर किड्स’ का संचालन करती हैं। विद्या की समाज सेवा में काफी दिलचस्पी है। विद्या फरवरी में भाजपा में शामिल हुई थीं। विद्या को राज्य पार्टी नेतृत्व द्वारा एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी नियुक्ति के बारे में पता चला।               

सड़क हादसे में 7 की मौत, 40 घायल

लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे  पर कन्नौज के सौरिख में  रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 40 से अधिक घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे के आसपास हुई है। बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट डबल डेकर बस ने एक्सप्रेस वे पर खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस और कार दोनों एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरे। इस दुर्घटना में  पांच लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि यह दुर्घटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के कट नंबर 148 पर हुई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया गया। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में भेजा गया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बताया गया कि एक्सप्रेस वे के किनारे रहने वाले लोगों ने सुबह जबरदस्त आवाज सुनी जिसके बाद वह लोग भागकर एक्सप्रेस वे की तरफ आए। यहां बस और कार नीचे खाई में गिरी हुई थी। स्थानीय लोगों ने बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना पर पुलिस ने क्रेन मंगवा कर बस को सीधा किया और उसमें फंसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया।               


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जुलाई 20, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-342 (साल-01)
2. सोमवार, जुलाई-20, 2020
3. शक-1943, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि- अमावस्या, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:29,सूर्यास्त 07:23।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै.। भारी बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                   


टॉप बदमाशों में शामिल 'उधम' का नाम

मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस की टॉप 25 बदमाशों में शामिल है उधम सिंह का नाम। उधम सिंह की पत्नी का कहना पेशी पर लाते वक्त पुलिस कर सकती है उधम सिंह का एनकाउंटर। उधम सिंह के वकील ने एसटीएफ पर लगाए आरोप बोला पहले भी हुई है उधम को मारने की कोशिश। मेरठ का कुख्यात बदमाश है उधम सिंह उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टॉप 25 लिस्ट में है शामिल। उधम सिंह की पत्नी है रोहटा थाना क्षेत्र के करनावल गांव की चेयरमैन। विकास दुबे एनकाउंटर के बाद पुलिस ने जारी की है 25 कुख्यात बदमाशों की लिस्ट। कुख्यात बदमाशों में मेरठ के योगेश भदौड़ा, उधम सिंह, और बदन सिंह बद्दो है शामिल। उधम सिंह 9 साल से है आजमगढ़ जेल में बंद। उधम सिंह की पत्नी को सता रहा उधम सिंह के एनकाउंटर का डर। इसीलिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की उधम की सुरक्षा के लिए याचिका। 


शनिवार, 18 जुलाई 2020

भारत को प्रभावित कर सकता है चीन

नई दिल्ली/ बीजिंग। चीन ने कोविड संकट के दौरान खराब हुई छवि को दुरुस्त करने और अमेरिकी रणनीतिक घेरेबन्दी का जवाब देने के लिए अपना खजाना खोल दिया है। कूटनीतिक जानकारों का कहना है कि चीन की कवायद भारत को कई जगहों पर प्रभावित कर सकती है।


इसलिए सतर्कता से अपनी कूटनीति को आगे बढ़ाना होगा। चीन की नजर अमेरिका से प्रतिस्पर्धा में उसके सहयोगियों को तोड़ने की है। कूटनीतिक जानकार मानते हैं कि भारत को सतर्कता से अपने सहयोगियों से संपर्क बनाए रखने की जरूरत है। जिससे कोविड संकट के दौरान मिली रणनीतिक बढ़त और भरोसे को भारत अपने पक्ष में भुना सके।              


आपने पहले नहीं देखा होगा ये नजारा

सोशल मीडिया पर कई वीडियो हर रोज वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हे देखकर दिल खुश हो जाता है। खासकर जानवरों से जुड़े वीडियो लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गिलहरी बोतल देख कर हाथ उठाते हुए पानी मांगती नजर आई। अब प्यास तो इंसानों को भी लगती है और जानवरों को भी बस हम बोल सकते हैं और वो सिर्फ इजहार कर सके है। भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अवनीश शरन ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा खूबसूरत वीडियो मैंने कभी नहीं देखा, यह व्हाट्सएप के जरिए मिला।’ वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही गिलहरी को पानी की बोतल से पानी पिलाया जाता है, वो बड़े चाव से पानी पी रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने इस पल का वीडियो बना लिया। इस गिलहरी की क्यूटनेस देख हर कोई हंस रहा है। वहीं, कुछ लोग इसे दुर्भाग्यपूर्ण भी बता रहे हैं कि गिलहरी को भी पानी मांगना पड़ रहा है। वीडियो पर काफी लोगों ने कमेंट किए हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और यह काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।             


मच्छरों के काटने से नहीं फैलता कोरोना

वाशिंगटन। व्हाट्सएप के दौर में हर दिन आपको ऐसे दर्जनों मैसेज मिलते हैं जिनकी वजह से आप अनावश्यक रूप से परेशान हो जाते हैं। इनमें से कुछ मैसेज तथ्यों पर आधारित हो सकते हैं लेकिन ज़्यादातर मैसेज किसी खुराफाती दिमाग की देन होते हैं। गाज़ियाबाद 365 का प्रयास है कि वह अपने पाठकों को कोरोना के संबन्धित भ्रांतियों के बारे में बताए। पिछले कई महीनों से हमारे पाठक यह जानना चाह रहे थे कि क्या मच्छरों के काटने से भी कोरोना का संक्रमण फैलता है? रिसर्च में पता चला है कि मच्छर काटने से कोरोना के संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। इस साल मार्च में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी यहीं बात कही थी।


अमेरिका के कैनसस यूनिवर्सिटी ने मच्छरों को लेकर रिसर्च किया। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना फैलाने वाला SARS-CoV-2 वायरस मच्छरों के काटने से नहीं फैल सकता है। वैज्ञानिकों ने मच्छर की तीन प्रजातियां – एडीज एजिप्टी, एडीस अल्बोपिक्टस और क्यूलेक्स क्विनकैफैसिअसस पर रिसर्च किया। मच्छर के ये तीनों प्रकार चीन में मौजूद है और चीन से ही कोरोना की शुरुआत हुई थी।


मच्छर के काटने से कोरोना भले ही न फैलता तो लेकिन इससे आपको और बहुत सी बीमारियाँ हो सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने आसपास पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बच कर रहें।


वायरसः ब्राजील में 77,851 लोगों की मौत

रियो डि जेनेरो। (स्पूतनिक) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटाें के दौरान कोरोना संक्रमण के 34,177 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 20 लाख का आंकड़ा पार कर 20,46,328 हो गयी है।


ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 1163 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 77 हजार के आंकड़े को पार कर 77,851 पहुंच गयी है।


ब्राजील में 13,97,000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। इससे एक दिन पहले ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 45,403 नये मामले सामने आए थे और कोविड-19 से 1322 लोगों की मौत हुई थी। एक दिन पहले की तुलना में ब्राजील में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आई है।


अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमिताें की संख्या के मामले में ब्राजील (20.46 लाख) पहले से ही अमेरिका (36.38 लाख) के बाद दूसरे स्थान पर है। कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या वाली सूची में भी ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है।


ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो लगातार कोरोना वायरस को एक सामान्य फ्लू बताते आए हैं जिसके कारण उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। श्री बोलसोनारो स्वयं भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मार्च में अमेरिका गए थे जिसके बाद उनके प्रतिनिधिमंडल में से 20 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। गौरतलब है कि ब्राजील में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 26 फरवरी को सामने आया था।              


दुर्लभ रोगः बच्चे के आंख और कान नहीं

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक महिला ने ऐसे बच्चे (Baby) को जन्म दिया है, जिसके बारे में सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। इस बच्चे की न तो आंखें हैं और न ही कान। डॉक्टरों के मुताबिक वो एक बेहद दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) से ग्रसति है, जिसे विज्ञान की भाषा में हार्लेक्विन इक्थियोसिस (Harlequin Ichthyosis) कहा जाता है। इस बीमारी से ग्रसित बच्चे के पूरे शरीर पर मोटी त्वचा की परत नजर आती है। लिहाजा बच्च के शरीर में न तो आंखों का विकास हुआ है, न ही कान का। इसके साथ ही बच्चे के शरीर पर ऐसे निशान दिखते हैं, जैसे किसी ने त्वचा को चाकू से चीर दिया हो।


फ्री प्रेस जरनल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर कमल की देखरेख में इस महिला की डिलीवरी कराई गई। उन्होंने कहा कि नासोगैस्ट्रिक ट्यूब का इस्तेमाल कर बच्चे को दूध पिलाने की कोशिश नाकाम रही। उन्होंने कहा कि इस बच्चे में कई जन्मजात बीमारियां है। डॉक्टर कमल ने कहा, ‘ये महिला की पांचवीं प्रेगनेंसी थी। उसके पहले से तीन बच्चे हैं, और उनका मिसकैरेज भी हुआ था। वो प्रेगनेंसी के 9 वें महीने में पेट में दर्द के साथ मेरे पास आई। हमने देखा कि उनके पेट में काफी सूजन था। हालांकि सीटी स्कैन के दौरान कुछ भी पता नहीं चला था।


डॉक्टर कमल के मुताबिक उन्हें बाद में पता चला कि महिला के एम्नियोटिक बैग के आसपास एक और बैग दिख रहा था। उस समय उन्हें लगा कि वे क्लॉटिंग है. डॉक्टरों ने ये भी संदेह जताया था कि वो एक कोरिओमैनिओटिक सेपेरेशन है। डॉक्टर ने कहा। ‘ये बीमारी दुर्लभ है, और दुनिया भर में सिर्फ कुछ ही मामलों को दर्ज किया गया है। दुनिया भर में शायद ऐसे 200 से 250 मामले सामने आए हैं। इससे पहले भारत में ऐसे मामले दिल्ली, पटना और महाराष्ट्र के नागपुर से आए है।


आर्मी के एक्शन से बौखलाए आतंकवादी

श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों के साजिश रचने के बारे में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली है। थल सेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।


अधिकारी ने कहा, शुक्रवार की मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के एक स्वयंभू कमांडर सहित तीन आतंकवादियों का मारा जाना एक मुंहतोड़ जवाब है। टू सेक्टर के कमांडर, ब्रिगेडियर विवेक सिंह ठाकुर ने दक्षिण कश्मीर में कहा, “इस बारे में खुफिया सूचना है कि आतंकवादी यात्रा को निशाना बनाने की अपनी पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन इसके यात्रा के शांतिपूवर्क संपन्न होने की व्यवस्था की गई है। हम अमरनाथ यात्रा बगैर किसी विघ्न के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में बनी रहेगी।


ब्रिगेडियर ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के एक हिस्से का उपयोग यात्री करेंगे, जो संदेनशनील बना रहेगा. यह हिस्सा थोड़ा संवेदनशील है। यात्री सोनमर्ग (गंदेरबल) तक जाने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करेंगे और यह (बलटाल) एकमात्र मार्ग है जो अमरनाथ गुफा जाने के लिए चालू रहेगा।


21 जुलाई से शुरू हो सकती है अमरनाथ यात्रा
माना जा रहा है कि इस साल अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से 03 अगस्त के बीच चलेगी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 55 साल से कम उम्र के श्रद्धालुओं को ही इस बार यात्रा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। इस साल बच्चे और बुजुर्ग पवित्र यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को अपना कोरोना निगेटिव प्रमाण पत्र भी साथ रखना होगा। वहीं जम्मू बेस कैंप में श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग होगी। इसके साथ ही साधुओं को छोड़कर सभी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।


अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

अतुल त्यागी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में विधुत कर्मी की लाईन पर कार्य करते समय करंट लगने से हुई मौत परिजनो ने विधुत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप


हापुड़। जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के डेहरा रामपुर में लाइन पर काम करते समय विद्युत कर्मी दिलशाद पुत्र बाबू निवासी शाहपुर फगौता थाना पिलखुवा करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने विद्युत विभाग सुपरवाईजर व अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप जानकारी के अनुसार डेहरा रामपुर में बिजली विभाग के तारों को बदला जा रहा था। जहां दिलशाद पुत्र बाबू लाइन पर कार्य कर रहा था। जैसे ही उसने पहला जंपर कांट कर दूसरे जंपर से हाथ लगाया तो करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर मौके पर पहुंचे बहादुरगढ़ थाना प्रभारी नीरज कुमार पुलिस बल के साथ घायल दिलशाद के शव को लेकर गढ़मुक्तेश्वर सीएससी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिस सुपरवाइजर की देखरेख में दिलशाद कार्य कर रहा था उस सुपरवाइजर कपिल ने बताया कि दिलशाद लाईन पर  कार्य करने गया उसमें अचानक करंट आगया तत्काल उसकी मौके पर ही मौत हो गई लेकिन परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं है। परिजनों का कहना है दिलशाद की मौके पर काम करते हुए मौत हुई कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रहा है कि दिलशाद लाइन पर कार्य करने गया तब तक शड डाउन  नहीं लिया गया जैसे ही करंट लगने से दिलशाद की मौत हुई तत्काल सड डाउन ले लिया गया सुपरवाइजर की बातों से ऐसा ही आभास हो रहा था फगौता  निवासी बलराम नाम के ठेकेदार के साथ दिलशाद कार्य कर रहा था जो पिछले 3 सप्ताह पहले अपने घर से आया था और आज लगभग एक बजकर 15 मिनट पर सुपरवाइजर के अनुसार दिलशाद की करंट लगने से मौत हो गई दिलशाद के चाचा ने बताया कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण मेरे भतीजे दिलशाद की मौत हुई बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी  सुपरवाइजर व ठेकेदार ने उन्हें सूचना नहीं दी उन्हें सूचना अस्पताल से बहादुरगढ़ थाने की पुलिस ने दी है उसके चाचा दिलशाद का कहना है दिलशाद को लाईन पर जंफर काटने  भेजा गया था तो उसे ना तो कोई दस्ताने दिए गये नाहीं पैरों में जूते पहनने को दिए गये जबकि लाइन पर कार्य करने के लिए विद्युत कर्मी को जूते दस्ताने आदि दिए जाते हैं ताकि कार्य करते समय वह बिजली के करंट से बचसके  लेकिन बिजली विभाग के सुपरवाइजर व ठेकेदार ने इस तरह की कोई सामग्री नहीं दी जिससे उसकी लाइन पर कार्य करते हुए मौत हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल दिलशाद के पिताजी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी दिलशाद तीन भाई हैं घर में सबसे बड़ा कमाने वाला दिलशाद ही था दो छोटे भाई हैं परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है घर में कोई कमाने वाला नहीं है उसकी माता भी बीमार रहती है उसके चाचा ने बताया बिजली विभाग की घोर लापरवाही है उसका आरोप उन्होंने स्पष्ट शब्दों में लगाया उन्होंने कहा कि अगर बिजली विभाग की लापरवाही नहीं होती तो बिजली विभाग ने हमें सूचना क्यों नहीं दी हमें सूचना बहादुरगढ़ पुलिस ने गढ अस्पताल से दी जबकि दिलशाद जिस ठेकेदार या सुपरवाइजर के अंतर्गत कार्य कर रहा था उन्हें दिलशाद की मौत की सूचना हमें देनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने सूचना नहीं दी बल्कि बहादुरगढ थाने की पुलिस ने हमे फोन पर बताया कि दिलशाद की करंट लगने से मौत हो गई प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


अरबपतियों को दिया वैक्सीन का टीका

मास्को। दुनिया में कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए कई देश जी-जान से लगे हुए हैं। इस वैक्सीन के बनने के बाद ही शायद पहले की तरह दुनिया नॉर्मल हो पाएगी। साथ ही जो भी देश इस वायरस का इंजेक्शन पहले बनाएगा, उसका दुनिया में रुतबा भी बढ़ जाएगा। इस कारण सभी देश इसके इंजेक्शन को बनाने के लिए शिद्दत से लगे हुए हैं। ऑक्सफ़ोर्ड द्वारा बननाया जा रहा इंजेक्शन एक हद तक सफल भी बताया जा रहा है। इस बीच बीते दिनों यूके ने रूस पर इंजेक्शन बनाने के तरीके को चुराने का आरोप लगाया था। इसके कुछ ही दिन बाद रूस के एक अरबपति कपल ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना  वैक्सीन लगवा ली है। इसके बाद अब दो तरह की चर्चा हो रही है। पहली कि रूस ने कोरोना का इलाज ढूंढ लिया है और दूसरा कि क्या रूस ने इस इंजेक्शन को बनाया है या ये यूके द्वारा बनाए इंजेक्शन की चोरी है। कपल के दावे के बाद दोनों की काफी चर्चा हो रही है।             


शामलीः 40 संक्रमित मिलने से सनसनी

शामली में फूटा कोरोना बम, 40 पॉजिटिव मिलने से सनसनी


भानु प्रताप उपाध्याय


छह, आठ वर्ष के दो बच्चों समेत शहर के 22 लोग पॉजिटिव
शहर के जैन स्ट्रीट के 13 और जवाहर गंज मंडी में आठ मिले


शामली। जनपद में एक ही दिन में रिकार्ड 40 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोेर्ट आने से कोरोना बम फूट पड़ा। एक साथ 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना से लोगों में सनसनी फैल गई। सर्वाधिक शामली शहर के 22 पॉजिटिव में छह और आठ वर्ष के दो बच्चों और दर्जन भर महिलाएं शामिल है। 22 में 13 शहर के जैन स्ट्रीट और 8 मंडी जवाहर गंज के पॉजिटिव है, जबकि एक शहर के नौकुआं निवासी युवक पॉजिटिव है।थाना भवन के पांच, कांधला के नौ, कैराना के दो तथा झिंझाना के गांव खानपुर कलां निवासी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। सभी पॉजिटिव को कोविड-19 भेजने के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। कोविड-19 अस्पताल से चार लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। अधिकांश पॉजिटिव पहले से ही भर्ती मरीजों के क्लोज कांटेक्टस है।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि शनिवार को मेडिकल कॉलेज से आई 414 कोरोना जांच की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें से 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई है, जिनमें एक ट्रू-नेट पॉजिअिव शामिल है। जबकि 374 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। डीएम ने बताया कि 40 पॉजिटिव में शहर के जवाहर गंज मंडी से 08, जैन स्ट्रीट से 13 तथा नौकुआं रोड से 01, झिंझाना के गांव खानपुरकलां से 01, थानाभवन से 05, कांधला से 09 पॉजिटिव, कैराना के मोहल्ला गुम्बद निवासी दो सगे भाईयों की पॉजिटिव की रिपोर्ट के अलावा एक 01 व्यक्ति की रिपोर्ट ट्रू-नेट से पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि चार लोगों को कोविड-19 से उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 40 नये पॉजिटिव मिलने और 04 डिस्चार्ज होने के बाद जनपद में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 95 हो गई है। डीएम ने बताया कि सभी नये पॉजिटिव को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। जहां नये मरीज मिले हैं कुछ स्थानों पर पहले से ही हॉटस्पॉट एवं सीलिंग की हुई, कुछ स्थानों सैनेटाइजेशन व हॉटस्पॉट की सीलिंग कराई जाएगी।               


अमेरिकाः 1 दिन में 77 हजार संक्रमित

वाशिंगटन डीसी/ ब्रासीलिया। अमेरिका और ब्राजील वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हैं। अमेरिका में जहां एक दिन में 77,000 संक्रमित पाए गए वहीं इस दौरान 969 लोगों की मौत भी हुई। ब्राजील में हर दिन 1,000 से ज्यादा की मौत हो रही है। यहां अधिकारियों ने कहा है कि ताबूतों की कमी पड़ रही है।


अमेरिका ने संक्रमण के मामलों में अपना ही रिकार्ड तोड़ते हुए पिछले  24 घंटों में 77,217 नए मामले दर्ज किए हैं। यह महामारी फैलने के बाद से अब तक यहां एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। 10 जुलाई को यहां 68 हजार मामले सामने आए थे। यहां सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है जहां 4,31,380 संक्रमित मिले हैं।             


बैडमिंटन 'खिलाड़ी' अभ्यास में जुटे

अमित शर्मा


जालंधर । हंसराज स्टेडियम में जालंधर बैडमिंटन एसोसिएशन के अधीन जिला बैडमिंटन अकादमी शुरु हो चुकी है। खिलाड़ी अभ्यास करने में जुट गए है। कोविड-19 वायरस की गंभीरता को देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है। पूर्व राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने एसोसिएशन के सदस्यों की प्रशंसा की।


एसओपी की हिदायतों के अनुसार खिलाड़ी अभ्यास कर रहे है। अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सचिन रत्ती, इंडियन बैडमिंटन टीम के पूर्व कप्तान दीपांकर भट्टाचार्य, पूर्व नेशनल खिलाड़ी प्रदनया, अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणव चोपड़ा, वेटर्न अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राम लखन, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अरविंद दत्त, चेतन आनंद ने कहा कि कोरोना वायरस में राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी अभ्यास करके पसीना बहा रहे है। स्टेडियम में खिलाड़ी की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है। वायरस की गंभीरता को देखते हुए एसोसिएशन के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि शरीर की इम्युनिटी मजबूत करने के लिए फिटनेस जरुरी है। खिलाड़ी हर बीमारी से लड़ सकेगा।                   


कोरोना काल में टीकाकरण हुआ प्रभावित

नई दिल्ली। कोरोना काल में बच्चों के टीकाकरण का काम सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और यूनीसेफ ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के कारण दुनिया भर में बाधित हुए बच्चों के टीकाकरण अभियान के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे वर्षों की मेहनत पर पानी फिर जायेगा। डब्ल्यूएचओ और यूनीसेफ ने ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से दुनिया भर में बच्चों के टीकाकरण में बाधायें आयी हैं। इसके कारण अधिकाधिक बच्चों को टीका देने के अभियान को गहरी क्षति पहुंची और साथ ही पोलियो जैसी बीमारी से मुक्त होने वाले देशों पर दोबारा संकट मंडराने लगा है। आंकड़ों के मुताबिक इस साल के शुरुआती चार माह यानी अप्रैल 2020 तक के आंकड़े बताते हैं कि डिप्थीरिया, टेटनस और कालीखांसी के टीके डीटीपी3 के तीन डोज पूरा करने वाले बच्चों की संख्या में खासी गिरावट आयी है। ऐसा 28 साल में पहली बार हो रहा है जब दुनिया में डीटीपी3 डोज पूरा करने वाले बच्चों की संख्या में गिरावट आयी है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. तेद्रॉस  अधानोम गेब्रेसस ने कहा किः जन स्वास्थ्य के इतिहास में टीकाकरण सबसे बड़ी कोरोना संक्रमण ने लेकिन वर्षों की इस मेहनत पर पानी फेरने का काम किया है। टीकाकरण कारण जितने लोग बीमार हुए और जितनी मौत हुई, उससे अधिक संख्या में टीकाकरण न करा पाने वाले बच्चे बीमार हो सकते हैं और उनकी मौत हो सकती है। उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा हो यह जरुरी नहीं। इस महामारी के समय में भी टीके की आपूर्ति की जा सकती है, उसे डिलीवर किया जा सकता है और हम सभी देशों को कह रहे हैं। कि वे इस जीवन रक्षक कार्यक्रम को कोरोना संक्रमण के दौर में भी जारी रखें। यूनीसेफ,डब्ल्यूएचओ और गावी के नये सर्वेक्षण के मुताबिक कोविड-19 महामारी के कारण कम से कम 30 टीकाकरण अभियानों के समाप्त होने का खतरा मंडरा रहा है, जिससे इस साल तथा आने वाले साल में बीमारियां बढ़ सकती हैं। यह सर्वेक्षण अमेरिका के सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल, द साबिन वैक्सीन इंस्टीट्यूट और जॉन हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल आॅफ पब्लिक हेल्थ के सहयोग से किया गया। सर्वेक्षण में शामिल 82 देशों में से तीन चौथाई देशों ने कोरोना काल में  टीकाकरण अभियान के बाधित होने की बात कही। टीकाकरण अभियान के बाधित होने के कई कारण बताये गये। कई देशों में लोग टीके की आपूर्ति होने के बावजूद अपने घर से बाहर निकलने के डर में, परिवहन सेवा के बाधित रहने, आर्थिक तंगी, आवाजाही में प्रतिबंध और कोरोना संक्रमण के चपेट में आने के भय से बच्चों को टीका नहीं दिला सके। टीका देने वाले स्वास्थ्यकर्मी भी सुरक्षात्मक उपकरण की कमी, कोरोना संक्रमण संबंधी अलग ड्यूटी में तैनाती तथा आवाजाही में परेशानी के कारण अनुपलब्ध रहे।         


कोविड-19ः हापुड़ में गंदगी का अंबार

अतुल त्यागी


नगर पालिका की सुस्ती के चलते अर्जुन नगर मोहल्ले के अंदर पनपते गंदगी के अंबार- कोविड-19 के चलते


हापुड़। जहां पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार करोड़ों अरबों रुपया खर्च कर रही है। स्वस्थ अभियान के लिए, वहीं पर जनपद हापुड़ के अंदर आते हैं। ऐसे ऐसे मामले सामने गंदगी के चलते जो आम व्यक्ति को हिला कर रख देंगे, उसके बाद भी कुछ अधिकारी लोग सोए रहते हैं। कुंभकरण कि नींद, नहीं है इन्हें आम व्यक्ति की जिंदगी से कोई लेन या देन, हापुड़ के अंदर खास करके आप किसी भी कॉलोनी के अंदर चले जाओ कोई पर्सेंट ही कॉलोनी साफ मिलेगी नहीं तो हापुड़ नगर पालिका की सुस्ती के चलते चल रहा है।


 सब राम भरोसे, प्रशासन के दावों को पलीता लगाते हुए हापुड़ नगरपालिका के कुछ कर्मचारी लोग, जनपद हापुड़ के अर्जुन नगर मोहल्ले से आया एक मामला सामने जहां पर अर्जुन नगर कॉलोनी के अंदर गली संख्या तहरा के अंदर लगे हैं। गंदगी के मस्त वाले अंबार, देखा जाए तो अगर गली मोहल्ले के अंदर कोई भी कार्यक्रम होता है तो सारी गंदगी मोहल्ले के अंदर पड़े खाली विस्तार जगह के अंदर डाल दी जाती है सूत्रों की जानकारी के अनुसार निकालने बढ़ने वाले लोग देखते रह जाते हैं मगर सफाई के विषय के अंदर कोई नहीं सोचता, बताया गया है कि जहां पर एक गंदगी पड़ी है वहां पर चारों तरफ की गंदगी आम जनता डाल देती है तथा नगर पालिका के कर्मचारी देखने तक नहीं आ पाते जिनके सुस्ती के कारण फैल सकती है मोहल्ले के अंदर कोविड-19 के चलते कोई भी खतरनाक बीमारी, जहां पर सभी जानते हैं कि कोविड-19 ने अपना भरपूर रूप दिखा रखा है हर रोज निकल रहे हैं। पॉजिटिव मरीज उसके पश्चात भी हापुर नगर पालिका के सुस्ती के चलते मामला बन सकता है अर्जुन नगर मोहल्ले के लिए गंभीर, अब देखने का विषय यह होगा कि नगर पालिका के कर्मचारी इस मामले को संज्ञान कर कब तक इस पर एक्शन लेते हैं या यूं ही अर्जुन नगर मोहल्ले के अंदर पनपती रहेगी गंदगी।             


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...