शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

भारत में सामुदायिक संक्रमण नहीं हैं


नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक भारत में अभी कोरोनावायरस कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण नहीं है। डब्ल्यूएचओ की ताजा जारी कोविड-19 स्थिति रिपोर्ट में 16 जुलाई तक के आंकड़े दिए गए हैं। डब्ल्यूएचओ ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में मात्र 2 देश बांग्‍लादेश और इंडोनेशिया में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण है। भारत, नेपाल, थाईलैंड, मालदीव, श्रीलंका और म्यांमार में सामुदायिक संक्रमण नहीं है। भूटान और पूर्वी तिमोर में कोरोना संक्रमण के बहुत कम मामले हैं। गत 16 जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक भूटान में कोरोना संक्रमण के 84 मामले और पूर्वी तिमोर में 24 मामले हैं।             


उत्तराखंड में 4 दिन कंप्लीट लॉकडाउन

देहरादून। शुक्रवार को 120 नए कोरोनावायरस मामले आने के बाद राज्य में 4102 कोरोनावायरस का आंकड़ा पहुंच गया है। जिसे देख आखिरकार सरकार ने शनिवार और रविवार को 4 जिलों में लॉकडाउन किए जाने का निर्णय लिया है। लगातार राज्य में बढ़ रहे कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार के दोपहर में ही लॉकडाउन की बात कही थी और देर शाम इसकी गाइडलाइंस भी जारी हो गई है देखिए क्या रहेगी गाइडलाइंस। शासन ने रविवार और शनिवार को की जाने वाली तालाबंदी को लेकर आज नए आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत शनिवार और रविवार को देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा इसमें आवश्यक सेवाएं शामिल नहीं होगी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में काम किया जाता रहेगा कृषि व निर्माण कार्य भी चलते रहेंगे लिकर शॉप होटल मूवमेंट ऑफ पर्सन और गाड़ी जो इन कार्य से जुड़ी होगी उन को मंजूरी दी जाएगी। उत्तराखंड में यात्रा करने से पहले बाहरी राज्यों के लोगों को पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। अगर किसी ने कोरोना जांच 72 घंटे पहले कराई है और वो नेगेटिव है तो बिना क्वारंटाइन रूल के एंट्री मिलेगी। अपनी मेडिकल रिपोर्ट को स्मार्ट देहरादून पोर्टल पर अपलोड करना होगा जो कि सीमा पर चैक होगी।                         


अमरनाथ-यात्रा पर चरमपंथियों का साया

नई दिल्ली। भारतीय सेना के खुफिया सूत्रों को जानकारी मिली है कि चरमपंथी अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रदालुओं को निशाना बना सकते हैं। इसकी जानकारी देते हुए सेक्टर कमांडर 9 आरआर ब्रिगेडियर वीएस ठाकुर ने मीडिया को बताया कि चरमपंथी नेशनल हाइवे-44 पर हमले की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये पूरा इलाका बेहद संवेदनशील है और भारतीय सेना अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्वक कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू होने वाली है। इससे पहले सेना को अपने खुफ़िया सूत्रों से जानकारी मिली है कि दक्षिण कश्मीर में इस वक्त 100 से ज़्यादा चरमपंथी मौजूद हैं जिसमें 25 से 30 विदेशी भी हैं। इस साल हर दिन महज 500 लोगों को अमरनाथ यात्रा जाने की इजाजत मिली है। यात्रा पर जाने वाले श्रदालुओं का यात्रा से पहले स्क्रीनिंग होगी, टेस्ट लिए जाएंगे।               


18 पॉजिटिव केस से विभाग में हड़कंप

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद में कोरोना का कहर ज़ारी है। अब ग्रामीण क्षेत्रो में भी निकल रहें है। कोरोना पॉजिटिव एक साथ अट्ठारह कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से मचा स्वास्थ्य विभाग में हड़कम, कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो को लेने के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीमें रवाना ज़िले में अब एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की संख्या हुई 59 ज़िला अधिकारी ने की पुष्टि।                 


आज की चिंता 'संपादकीय'

आज की चिंता    'संपादकीय'
 देश का प्रत्येक नागरिक अपने भविष्य को लेकर विचार-विमर्श के साथ-साथ परवाह भी करता है। अपने परिवार, राष्ट्र के प्रति यह प्रत्येक नागरिक का दायित्व भी है। इसके विपरीत देश के प्रधानमंत्री का देश के प्रति भी इसी प्रकार दायित्व बनता है। लेकिन परवाह उन्हीं लोगों की हो रही है जो देश की जनता को लूट-खसोट रहे हैं और भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। देश की परवाह विपक्ष के लोग भी करते हैं। भले ही वे जलन से करते हो। जो दल और विचार तो नहीं मानते हैं केवल वर्ग-समुदाय के सीमित दायरे में रहते हैं। वे लोग भी खूब परवाह करते हैं। आखिरकार सभी लोग परवाह करते हैं। ऐसा नहीं है कि देश के प्रधानमंत्री ने देश की जनता की परवाह नहीं की है। उन्होंने एक उन्नत नीति के आधार पर महत्वपूर्ण योजना पर कार्य किया है। जिसे उन्होंने 'मेक इन इंडिया' का नाम भी दिया है। 'मेक इन इंडिया' के तहत अभी तक भारत की जनता को केवल समझाया जा रहा है। प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भारत विकास कौशल और स्किल इंडिया जैसे कई अभियान चलाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हालांकि आर्थिक स्थिति पर बात करने की कोई जरूरत नहीं है। कोई भी काम किया जाए, पैसा तो खर्च होता ही है। प्रचार-प्रसार नहीं होगा जागृति कैसे आएगी? आप जानते हैं, जनता इतनी ढीठ होती है। 10-15 साल 'पकोड़े तलने' के काम को सीखने में लगा देती है। 'मेक इन इंडिया' को धरातल पर लाने के लिए लापरवाही बरती जा रही है। कई संगठन हाथ पर हाथ धरे हुए बैठे हैं। यदि प्रचार-प्रसार अधिक विस्तृत होगा, तो योजना का आवरण भी विस्तृत होगा। ठीक है मान लिया जाए, महामारी है, लॉक डाउन लागू किया गया है। तो उसके साथ-साथ अनाज, चावल और चना भी तो सब लोग मिल बांटकर ही खा रहे हैं। देश के युवा-वर्ग को 'मेक इन इंडिया' पर फोकस करने की सख्त आवश्यकता है। आखिरकार देश का स्वर्णिम भविष्य आप लोग ही तो हैं। अगर अभी भी दिमाग में कोई फितूर है तो उसे निकाल देना चाहिए। सरकारी नौकरी और 'मेक इन इंडिया' में बस थोड़ा सा अंतर है। भारतीय रेल के सभी पुर्जे और हिस्सों का निर्माण इंडिया में ही होगा। लेकिन रेल का निजीकरण कर दिया जाएगा। यह कम उपलब्धि नहीं है। कम से कम रेल के हिस्से और पुर्जे तो भारत में बनेंगे। जो लोग छोटा-मोटा व्यापार, काम-धंधा करते थे। उन लोगों को भी इस अभियान का हिस्सा बन जाना चाहिए और ज्यादा कुछ नहीं कम से कम 'स्पेशल चाय' बनाने की ट्रेनिंग तो ले लेनी चाहिए। कुछ एडवांस लोग ट्रेनिंग ले चुके हैं। उन्हें देश हित में प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना करनी चाहिए। जो लोग इस अभियान में अधिक सहयोग नहीं कर सकते हैं। कम से कम इस अभियान की परवाह तो करें।


"अब बैठकर आंख भिढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं है।
गुजरता वक्त बना देगा निकम्मा, यूं ही हम बदनाम नहीं है।
वफा तो अब करनी होगी, कुत्तों का ही यह काम नहीं है।
हर गले पर लटका है फंदा, बचेगा वही जिसे जुकाम नहीं है।
ऐ मेरे वतन के लोगों, पहले वाली तो यह सुबह-शाम नहीं है। जितना बेचैन है आलिम तू, उसी तरह मुझे भी आराम नहीं है।


राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'           


कोरोना के प्रेरकों को दिया जाए सम्मान

भानु प्रताप उपाध्याय 


भारत सरकार द्वारा बाबा रामदेव, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और रतन टाटा को कोरोना काल के सबसे बड़े प्रेरक का सम्मान दिया जायें- आरआरडी उपाध्याय


शामली। कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों को प्रेरित करने वाले बाबा रामदेव, अमिताभ बच्चन, रतन टाटा और अक्षय कुमार को भारत सरकार द्वारा कोराना काल के सबसे बड़े प्रेरक का खिताब देने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को  समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने लिखा पत्र।
कोरोना काल के प्रारंभ होने से लेकर वर्तमान तक देश की चार महान हस्तियाँ बाबा रामदेव और अमिताभ बच्चन, रतन टाटा और अक्षय कुमार निरंतर देश व मानवता के लिए कार्य करते हुये, कोरोना वायरस के खोफ़ में जी रहे आम आदमी से लेकर खास आदमी तक को प्रेरित कर रहे है, उनका मनोबल बढ़ा रहें हैं।
समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा कोरोना काल में कोरोना के खिलाफ जंग में ब्रांड एम्बेसडर बने "अमिताभ बच्चन" को करोड़ों लोगों फॉलों करते हैं, उन्हें सुनते हैं और उनकी बात मानते है। कोरोना आपातकाल में सदी के महानायक लोगों की प्रेरणा है। बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में लोग उनके स्वास्थ्य होने के लिए मन्नत मांगी है। हिन्दुस्तान में लॉकडाऊन शुरू होने से पूर्व ही बाबा रामदेव हिन्दुस्तान सहित दुनियां के बहुत से देशों को अपनी सेवाएं दे रहे है। कोरोना काल में देश विदेश के करोड़ों लोग बाबा रामदेव के साथ प्राणायम लोम-विलोम व योग आसन कर रहें है। उनके द्वारा बताये गयें गाढ़े नुक्सों का सेवन कर रहें है। बाबा रामदेव द्वारा निर्मित जिस दवाई पर अंगुली उठाई गई करोड़ों लोग उसकी डिमाण्ड कर रहे है। कोरोना काल के समय बाबा रामदेव के फ़ॉलोवर में उन्हें पसंद न करनें वालों, उन पर नकारात्मक टिप्पणी करने वालों की भी बड़ी संख्या मौजूद है। बाबा रामदेव ने देश और विदेश में कई करोड़ लोगों का मनोबल बढाया है। वह लोगों में सकारात्मक ऊर्जा संचालित कर रहें है, लोगों को प्रेरित कर रहें है।
अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में केन्द्र सरकार  द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी नागरिक सहायता एवं आपात स्थति राहत कोष के ऐलान के तुरंत बाद 25 करोड़ बड़ी धन राशि देकर उद्यमीयों, खिलाड़ियों, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को तो प्रेरित किया है साथ ही आम आदमी में भी मातृभूमि के लिए धन से योगदान करने की होड़ सी मची गयी। अक्षय कुमार से प्रभावित छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी गुल्लक तोडनी शुरू कर दी यह एक जबरदस्त प्रेरणा और अद्भुत दृश्य था। कोरोना काल में 500 करोड़ रूपये देश को समर्पित करने वाले रतन टाटा का वह वाक्य 2021 में आप अपने परिवार के साथ ज़िन्दा है यही आपकी सबसे बड़ी पूंजी और सबसे बड़ा लाभ (आमदनी) है प्रत्येक हिन्दुस्तानी विशेष रूप से छोटे दुकानदार से लेकर बड़े व्यापारियों के दिलों को छु गयी। रतन टाटा के इस वाक्य ने सम्पूर्ण भारतवर्ष को प्रेरित किया है।
समाजसेवी कि कहना है कि ये चारों महान हस्ती कोरोना काल में हिन्दुस्तान के सबसे बड़े प्रेरक  हैं। इसी लिए भारत सरकार को इन्हें कोरोना काल के सबसे बड़े प्रेरक होने के सम्मान दिया जायें। यह सम्मान लाखों नागरिकों को राष्ट्र व मानवता के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करेगा।           


पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

भानु प्रताप उपाध्याय


भोपा पुलिस ने मोरना में चलाया वाहन चेकिंग अभियान


मोरना। मोरना में सात कोरोना मरीज़ मिलने के उपरांत प्रशासन ने कोरोना बीमारी से बचाव को सतर्कता व सावधानी दिखाते हुवे मोरना में जानसठ मार्ग पर बेरिकेटिंग लगाकर मार्ग को सील किया हुआ है, तथा मोरना में सभी प्रतिष्ठान बन्द कराए गये हैं। आज भोपा पुलिस द्वारा मोरना चौकी के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुवे कागज़ात न दिखाने पर वाहनों के चालान काटे व मास्क न लगाने वालें यात्रियों को कार्रवाई की चेतावनी दी।           


नहीं जल निकासी, वर्षा से शहर बना टापू

बारिश होते ही शहर बना टापू पानी की नहीं हो रही निकासी
भानु प्रताप उपाध्याय


मुजफ्फरनगर। जनपद में आज सुबह से ही दिन में तीन बार हल्की बारिश हुई है। शहर में पाइपलाइन दब रही है। बरसात का मौसम चल रहा है। इस बहुत थोड़ी सी बारिश में ही शहर के मेन रोड अहिल्याबाई चौक से शिव चौक तक जल का भराव लोगों के आवागमन में बहुत परेशानी पैदा कर रहा है।वही नॉवल्टी चौराहे के निकट पाइप लाइन दबने के कारण रोड में गड्ढे हो रहे हैं। पानी भर रहा है। जिस कारण लोगों को आने जाने में परेशानियां तो हो ही रही हैं। अचानक गड्ढों में वाहन आने के कारण लोग पानी में गिर भी रहे हैं। जो नगर पालिका और जनपद प्रशासन की पोल खोल रहा है। आप देख सकते हैं यह दृश्य दोपहर 2:00 बजे बारिश हुई और उसमें ही 10 मिनट की बारिश में रोड पर पानी भरा महसूस नजर आ रहा है। उधर लगातार मौसम आए दिन खराब है लोग एक तरफ करोना जैसी संक्रमित बीमारी से बचने के लिए एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस रखना चाहते हैं वही इन रोड को देखते हुए आए दिन जाम की स्थिति शहर में बनी रहती है और खासकर बारिश के मौसम में लोग अपने आप को एकदम इस बारिश में टापू में खड़ा महसूस समझते हैं।           


पॉलिथीन के खिलाफ की गई छापामारी

अवैध दूध डेरीयो और प्रतिबंधित पॉलिथीन पर प्रशासन ने की छापेमारी
भानु प्रताप उपाध्याय


 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज जिला प्रशासन ने नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार में अवैध रूप से चल रही दूध की डेरीयो पर छापेमारी कर डेयरी संचालकों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन डेरियो को यहां से दूसरे स्थान पर ले जाएं नहीं तो प्रशासन द्वारा इन भैंसों को जब्त कर लिया जाएगा। डेयरी संचालकों को सख्त चेतावनी देने के बाद नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पूरी प्रशासनिक टीम प्रतिबंधित पॉलिथीन की दुकानों पर छापेमारी के लिए पहुंची। प्रशासनिक टीम ने यहां छापेमारी करते हुए 80 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की और ₹6000 का चालान भी वसूल किया। इस दौरान नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र राठी, नगर कोतवाली पुलिस और अन्य प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे। 


कारतूस-तमन्चें के साथ युवक गिरफ्तार

अतुल त्यागी
थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने मुखबिर की सूचना पर किया युवक को गिरफ्तार एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया है।बहादुरगढ़ पुलिस की अच्छी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में खुशी की लहर


हापुड़/ बहादुरगढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के आदेशानुसार अपराध नियन्त्रण व कानून व्यवस्था हेतू सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे थाना स्थानीय पुलिस द्वारा चैकिंग सदिग्ध वाहन व व्यक्ति, गस्त, के दौरान  अभियुक्त विनोद उर्फ भोला पुत्र दीवान सिंह नि0 कस्बा व थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ को मुखविर की सूचना पर एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0199/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।     


विभाग ने मारा छापा, 5 पर मामला दर्ज

अतुल त्यागी


हापुड़़/बृजघाट। तीर्थनगरी मे बिजली विभाग ने मारा छापा 5 के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। बिधुत बिभाग द्वारा उ.प्र.मे बिजली चोरी रोकेने को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जनपद हापुड़़ की तीर्थनगरी बृजघाट मे बिधुत बिभाग की टीम ने छापा मारा बिधुत बिभाग के द्वारा मारे छापे को लेकर तीर्थनगरी मे हडकंप मच गया बिधुत बिभाग की टीम ने तीर्थनगरी के डाकखाने वाली मे छापा मारा। जें.ई. जितेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मुखविर की सूचना पर टीम ने छापा मारा बिधुत चोरी मे पवन पुत्र सुरेश,राहुल पुत्र किशनपाल,अमन गौड पुत्र राजीव शर्मा ,जीतू पुत्र रंजीत सिंह व कलुवा पुत्र चंद्रपाल के खिलाफ धारा 135 के अंर्तगत बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है छापे के दौरान जे.ई. जितेन्द्र पाल सिंह, अशोक कुमार टी.जी..2, लाईनमेन धर्मेंद्र चौहान,एंव हरिओमसिंह यादव शामिल रहे।              


शराब 'माफियाओं' पर कसा शिकंजा

अतुल त्यागी
हापुड़ में आबकारी अधिकारी लेडी सिंघम सीमा कुमारी और उनके स्टाफ ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा।


हापुड़। जिलाधिकारी महोदया हापुड द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में कोरोना महामारी के अन्तर्गत आज दिनांक 16 -07-2020 को आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी व समस्त स्टाफ तथा पुलिस टीम व सब इंस्पेक्टर प्रीतम के द्वारा भगवंतपुर, नया गाँव,रेत वाली मडैया, शेरा किशना की मडैया आदि गाँवो में दबिश दी गई। दबिश के दौरान सविता पत्नी ओमप्रकाश निवासी भगवंतपुर से दो कैनो में लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना गढमुकतेशवर में कार्यवाही की गई तथा सूरजो पत्नी रघुवीर निवासी शेरा किशना की मडैया से एक प्लास्टिक के कटटे में पाउच  में लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर  कार्यवाही की गई।         


रेलवे के निजीकरण के विरुद्ध प्रदर्शन

रेलवे के निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी विरोध दिवस पर सीटू रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन ।


पंकज कपूर


देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा रेलवे को नीजि हाथों मे बेचने के विरोध मे सीटू ने आज राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के अवसर देहरादून रेलवे स्टेशन पर निजीकरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा मोदी सरकार से रेलवे के निजीकरण के फैसले वापस लेने की मांग ।इस अवसर स्टेशन निदेशक  गणेश ठाकुर  के माध्यम से प्रधानमन्त्री भारत सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।ज्ञापन मे कहा गया है कि जहाँ निजीकरण से किराऐ भारी बृध्दि होगी तथा कर्मचारियों की नई भर्ती होने के बजाय कार्यरत कर्मचारियों की छटनी होगी वहीं देश का मजबूत परिवहन माध्यम कमजोर होगा तथा बडे बडे घरानों का लूट का अढ्ढा बनेगा ।ज्ञापन मे इस जनविरोधी फैसले को वापस लेने की मांग की ।
इस अवसर सीटू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र नेगी ,सीटू सचिव लेखराज ,रामसिंह भण्डारी ,भगवन्त पयाल उपाध्यक्ष ,एच के मिश्रा  ,रविन्द्र नौडियाल शिवादुबे ,इन्दुनौडियाल ,राजेन्द्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,अर्जुन रावत , ,मिथलेश कुमार ,मनीष जैन ,लक्ष्मी जोशी मामचंद आदि बडी संख्या मे सीटू से जुड़े लोग शामिल थे।


हरियाणा होकर कोर्ट पहुंचा सियासी खेल

राणा ओबराय
राजस्थान की सियासत का खेल, हरियाणा रिसोर्ट से होता हुआ कोर्ट तक पहुंचा
जयपुर/दिल्ली। राजस्थान का दलबदल का खेल अब राजस्थान उच्च न्यायालय तक पहुंच गया है । कहां तो सचिन पायलट बागी होकर सरकार पलटने की फिराक में थे और कहां विधायक बने रहने के लाले पड़ गये और कोर्ट जाना पड़ा । यह बहस छिड़ गयी कि स्पीकर को ऐसे नोटिस देने का अधिकार है या नहीं । इस तरह खेल रिसोर्ट से होता हुआ कोर्ट तक पहुंच गया । याद होगा आपको कभी उत्तराखंड विधानसभा का मामला भी कोर्ट तक पहुंचा था । फिर विजय बहुगुणा और उनकी बहन रीटा बहुगुणा कांग्रेस छोड़ कर भाजपा के हो गये । वह संकट भी भाजपा के कारण आया था । अब सचिन पर फैसला कुछ भी आए लेकिन इतना तो मानना पड़ेगा कि फिलहाल दांव उलटा पड़ा है सचिन पायलट का । अब कहां रनवे मिलेगा , कहां नहीं ? कुछ समझ नहीं पा रहे सचिन । जिस भाजपा के भरोसे बागी हुए थे वे तो कह रहे हैं कि हम देख रहे हैं , निगाह रखे हुए हैं और समय पर कार्यवाही करेंगे । एक तरफ सचिन ने घोषणा कर दी कि भाजपा में नहीं जायेंगे , दूसरी तरफ भाजपा की वसुंधरा राजे सचिन की राह भाजपा में रोके हुए हैं । यह बयान भी आया है नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का कि वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री गहलोत की मदद कर रही है और दो विधायकों को लौटा भी दिया सचिन कैंप में जाने से पहले ही । यह राजनीति है । चाहे वसुंधरा राजे गहलोत की मदद न भी कर रही हों लेकिन वे अपना घर तो बचाएंगी ही न वसुंधरा राजे और अपना घर बचाते बचाते मदद हो रही है गहलोत की ।
इधर गहलोत और ज्यादा आक्रामक होते जा रहे हैं । पहले तो स्मार्ट ब्बाॅय कहा और अंग्रेज़ी बोलने से कुछ नहीं होता कहा और अब सीधे सीधे शब्दों में गद्दार ही कह दिया जबकि कांग्रेस हाईकमान गहलोत के ऐसे रवैये से ज्यादा खुश नहीं कयोंकि हो सकता है कि सचिन की वापसी के प्रयास सफल हो जायें पर लगता यह है कि गहलोत अब नहीं चाहते कि किसी भी तरीके से सचिन कांग्रेस में वापस आ जायें । इसलिए वे इतना आक्रामक रवैया अपना रहे हैं । मज़ेदार बात है कि अभी कांग्रेस के बागी विधायक गुरुग्राम के निकट ग्रैंड भारत रिसोर्ट में रुके हुए हैं और कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया है कि बागी भाजपा की निगरानी में छुट्टियां मना रहे हैं । यह चुटकी भाजपा पर है कि चाहे सरकार गिरा सके या नहीं लेकिन बागी कांग्रेसियों को तो मज़े करवा रहे हो । भाजपा की इस मामले में महाराष्ट्र के बाद एक बार फिर किरकिरी हुई । अजित पंवार की तरह सचिन पायलट पर भरोसा करके बहुत बड़ी भूल की और अब मूक दर्शक बन कर बैठ गये । भाजपा का कुछ गया नहीं लेकिन सचिन की राजनीति की उड़ान फिलहाल धीमी पड़ गयी । जायें तो जायें कहां? आखिर महत्त्वाकांक्षा कहां से कहां ले गयी ? गहलोत की मानें तो पिछले डेढ़ साल से पायलट साजिश रच रहे थे । बात तक नहीं की मुझसे । कैसे उपमुख्यमंत्री ? अब शायद दो दो उपमुख्यमंत्री बनाये जायेंगे ताकि संतुलन बनाया जा सके । देखिए कोर्ट क्या फैसला सुनाया है और सचिन का भविष्य क्या होगा ?               


पूर्व सीएम में निधन पर जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महबूब उसमानी की माँ के निधन पर जताया शोक


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव महबूब उसमानी की माँ महमूदा खातून उसमानी के गत 8 जुलाई को हृदयगति रुकने से हुए देहान्त पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शोक पत्र भेज कर  दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।अखिलेश यादव ने शोक पत्र में कहा की एक माँ से बच्चों का जो गहरा सम्बन्ध होता है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता उनकी स्मृतियाँ जीवन मे कभी भुलाई नहीं जा सकतीं।प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी पत्र भेज कर मृत आत्मा की शान्ति और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की ईश्वर से कामना की।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की महबूब उसमानी की माँ के देहान्त की खबर से समाजवादी पार्टी परिवार दुखी है।इन दिनों उनके अतरसुईया स्थित आवास पर लगातार लोग शोक जताने पहोँच रहे हैं।रामवृक्ष यादव,बासुदेव यादव,कृष्णमुर्ति सिंह यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,हाजी परवेज़ अहमद,दान बहादुर मधूर,मो०शारिक़,राकेश यादव,दिनेश यादव,शाहिद प्रधान,सैफ फरीदी,आक़िब जावेद आदि नेताओं ने उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की समुचा समाजवादी परिवार इस दुख की घड़ी मे आप के साथ है।


50 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार

चित्रकूट। एक सप्ताह के भीतर चित्रकूट पुलिस ने 4 कुख्यात डकैतों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का काम किया है और आज एक 50 हजार का इनामियां डकैत दस्यु हनीफ मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। आज सुबह चित्रकूट पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली खबर के मुताबिक बीहड़ में सर उठा चुका 50 हजार का इनामियां डकैत दस्यु हनीफ गैंग की मानिकपुर के चुरेह केसरूवा जंगल मे गश्त की सूचना मिली, जिसके आधार पर एसओजी व थाना पुलिस ने संयुक्त तत्वाधान में जंगल की घेराबंदी की और गैंग को चारों तरफ से घेरते हुए आत्मसमर्पण के लिए ललकारा लेकिन खुद को घिरा देख गैंग ने पुलिस टीम पर फायरिंग झोंक दी।


पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग करते हुए डकैत को घायल कर दिया। दोनो तरफ से हुई दर्जनों राउंड फायरिंग के बाद डकैत को पुलिस घायलावस्था के गिरफ्तार करने में सफल साबित हुई तो बाकी डकैत घनघोर जंगल की आड़ में भाग निकलने में सफल साबित हुए। गैंग का मुख्य सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ने से ग्रामीण इलाकों में खौफ भी कम हुआ है।


पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि डकैत हनीफ गैंग जनपद का टॉप 10 गैंग है, मुठभेड़ के दौरान गैंग लीडर हनीफ के पैर में गोली लगी है जिसको चिकित्सालय में भर्ती करवाया उपचार किया जा रहा है। डकैत के पास से 12 बोर की रायफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।             


कोरोना संक्रमित 2 पर्यटक पकड़े गए

ऊना। कोविड टेस्ट की रिपोर्ट के बगैर हिमाचल में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे दो विदेशी नागरिकों को प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। मामला देर शाम का है, जब उपायुक्त ऊना संदीप कुमार निरीक्षण के लिए मैहतपुर बॉर्डर पहुंचे तो विदेशी नागरिकों ने उन्हें बताया कि उन्होंने धर्मशाला में एक होटल में पांच दिन की बुकिंग करवा रखी है तथा उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव है। लेकिन छानबीन करने पर सत्यापित नहीं हो सका कि दोनों ने कोविड टेस्ट करवाया है। ऐसे में उपायुक्त ने दोनों विदेशी नागरिकों को संस्थागत क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए।


उपायुक्‍त ने बताया कुछ दिनों बाद दोनों का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा तथा रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाएगी। प्रदेश में राज्यों से प्रवेश करने वाले लोगों से डीसी संदीप कुमार ने आह्वान किया कि एंट्री पास बनाते समय सत्य एवं सही जानकारी अपलोड करें, किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


डीसी ने बताया जिला की सीमाओं पर संपूर्ण दस्तावेजों का समुचित सत्यापन किया जा रहा है। इसलिए जब भी प्रदेश में प्रवेश करने के लिए पंजीकरण करें तो सही और सटीक जानकारी ही अपलोड करें। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार के फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रवेश करने की कोशिश न करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।              


दुष्कर्म की शिकायत पर जिंदा जलाया

भिवानी। यहां एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने नाबालिग लड़की की अश्लील वीडियो बनाई और फिर एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उसको ब्लैकमेल करने लगा। एक साल तक युवक लड़की से दुष्कर्म करता रहा। आजिज आकर जब लड़की ने मामले की जानकारी परिजनों को दी तो मामला पुलिस में पहुंचा। इससे गुस्साए युवक व उसके साथी ने गत रात्रि अपने घर के आंगन में सो रही लड़की पर तेल डाला और आग लगा दी। लड़की को चौ. बंसीलाल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआइ ले जाया गया। उपचार के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया।


पुलिस ने एक आरोपित विक्की को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपित फरार है। परिजनों द्वारा पुलिस को दी जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की के साथ एक साल से दुष्कर्म किया जा रहा था। इस घटना के बाद से सामाजिक और कई महिला संगठनों में गुस्सा बना हुआ है। इस मामले में आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की जा रही थी।


नाबालिग लड़की परिजनों के साथ सदर थाना पुलिस में पहुंची थी


13 जुलाई को 15 वर्षीय नाबालिग लड़की और उसके परिजन सदर थाना पुलिस के पास पहुंचे थे। कहा कि विक्की और लक्ष्मण ने नाबालिग लड़की की अश्लील वीडियो बनाई और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगे। शिकायत के बाद पुलिस ने दुष्कर्म, पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपित विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।


रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम


बताया जा रहा है कि पुलिस में शिकायत की रंजिश के चलते ही आरोपितों ने नाबालिग को जिंदा जलाने की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरा अभी फरार है। इस मामले में पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


महिला संगठन बोले नाबालिग के साथ न्याय किया जाए


महिला संगठनों ने बताया कि नाबालिग लड़की का अश्लील विडियो बना कर उसको ब्लैकमेल किया गया। इसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया। यह बहुत ही शर्मशार करने वाली घटना है। आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।


आरोपितों में से एक को किया है गिरफ्तार


सदर थाने के प्रभारी श्रीभगवान का कहना है कि नाबालिग को जिंदा जलाने की घटना के मामले में एक आरोपित विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपी लड़की के फूफा की तलाश चल रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


पंजाबः 230 की मौत, 9094 संक्रमित

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। कोरोना से पंजाब में गुरुवार को नौ और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 230 तक पहुंच गई। इस समय राज्य के अस्पतालों में दाखिल 2587 मरीजों में से 65 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें 58 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 7 वेंटिलेटर पर हैं। 24 घंटे में कोरोना के 298 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की 9094 हो गई है। हालांकि गुरुवार को 410 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक 4,29,832 के सैंपल लिए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 429832 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। गुरुवार को जो 410 मरीज ठीक हुए हैं उनमें लुधियाना के 84, जालंधर के 122, अमृतसर, बठिंडा व कपूरथला के 13-13, पटियाला के 103, मोहाली के 7, गुरदासपुर व नवांशहर के 8-8, पठानकोट व फतेहगढ़ साहिब के 3-3, होशियारपुर के 6, फरीदकोट के 14, मोगा के 12, बरनाला का 1 मरीज शामिल है।


राज्य में इस तरह कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 6277 हो गई है। बाजवा की हालत स्थिर, प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किए गए पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पत्नी और बेटा रविनंदन सिंह बाजवा भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद बाजवा की पत्नी और बेटे ने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल बाजवा की हालत स्थिर है और उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। शुक्रवार को उनका एक और टेस्ट किया जाएगा। वहीं सूबे के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और उनके परिवार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।


हजारो में बिकते है सभासद, पुख्ता सबूत

40 हजार में आप भी खरीद सकते है लोनी नगर पालिका के सभासद, बदले में मिलता है कोरा लैटर हेड


पालूराम


गाजियाबाद। नगर पालिका परिषद् लोनी में 40 हजार रूपए मे बिक रहे है सभासद। बदले में लिया जाता हैैै कोरा लैटर पेड। स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लिया संज्ञान। संगठन और ईओ को ‘नोट फाॅर, सपोर्ट स्कैंडल’ में शामिल सभासदों और दोषियों की जांचकर सदस्यता समाप्त कराने एवं कार्रवाई के लिए लिखा पत्र। कहा शासन को भेजी जाए संस्तुति पहले भी ऐसे मामलें में कई सांसदों, विधायकों आदि तक की जा चुकी है सदस्यता। विधायक ने बताया पूरे प्रकरण के पुख्ता सबूत रिकाॅर्डिंग के रूप में है मौजूद। पूरे लोनी में है कोरे लैटर हेड के बदले 40 हजार रूपए लेकर भ्रष्टाचार किए जाने की चर्चा।


लोनीः दिनदहाड़े मिठाई विक्रेता की हत्या

मोमीन अहमद


गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र के चिरोड़ी बाजार में दिनदहाड़े मिठाई विक्रेता को दुकान के अंदर गोली मारी। अस्पताल ले जाते समय मौत। व्यापारियों में आक्रोश, लगाया जाम। अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। लोनी कोतवाली क्षेत्र में चिरोड़ी मेन बाजार में राधेश्याम गर्ग की गर्ग स्वीट्स के नाम से हलवाई की दुकान है। दोपहर 2:12 पर उनका बेटा मोनू उम्र 35 वर्ष दुकान पर ही था। उस समय दोनों कर भी दुकान पर काम कर रहे थे। दो बदमाश मोटरसाइकिल पर बिना नकाबपोश आए एवं दुकानदार मोनू के सीने में गोली मार दी मोनू को परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राधेश्याम गर्ग गाजियाबाद परिवार के साथ रहते हैं। मोनू की मौत की खबर मिलते ही व्यापारियों में आक्रोश छा गया एवं बाजार को बंद कर जाम लगा दिया। लोनी कोतवाली लोनी बॉर्डर टोनिका सिटी टीला मोड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन व्यापारी मानने को तैयार नहीं हुए लोनी क्षेत्राधिकारी भी व्यापारियों को समझाने का प्रयास करते रहे। एसपी देहात नीरज जादौन मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया। व्यापारियों की मांग थी कि बदमाशों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए प्रशासनिक अधिकारी के आश्वासन के बाद लगभग एक घंटा बाद व्यापारी मान गए और जाम खोल दिया। इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली व्यापारियों ने आरोप लगाया कि आए दिन चिरोड़ी में रंगदारी के मामले आते रहे हैं। व्यापारियों का पलायन हो चुका है। अगर रंगदारी नहीं रुकी तो जो वैश्य वर्ग के व्यापारी बचे हैं जल्द ही पलायन कर जाएंगे।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...