सोमवार, 13 जुलाई 2020

बेलगाम भाजपा को जनता सबक सिखाएं

भाजपाई हो रहे बेलगाम जनता सिखाएगी सबक


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। शहर के बहादुर गंज मुहल्ले में प्रदेश के काबिना मंत्री द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके निवास स्थान के आसपास के घरों को भगवा रंग में रंग देने और पड़ोसियों के एतराज करने पर मंत्री के रिश्तेदारों, चहेतों द्वारा धमकी देने के मामले को विधान परिषद् में उठाया जाएगा।सपा के वरिष्ठ नेता और विधानपरिषद सदस्य मा बासुदेव यादव ने अपर पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को पत्र लिखकर मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। उन्होने कहा है कि आगामी दिनों में शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में भी यह मामला उठाया जाएगा l आरोप लगाया कि भाजपाई बेलगाम हो गए हैं।
वहीं समाजववादी पार्टी ने हाईकोर्ट कैम्प कार्यालय पर बैठक कर उक्त कृत की निन्दा की।निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने बहादुरगंज में कैबिनेट मंत्री के आवास के आस पास के मकानों को भगवा रंग में रंगाए जाने पर आपत्ती जताते हुए कहा की भाजपाई गुण्डों के सहारे जबरन भगवाकरण कर रहे हैं।निर्वतमान महासचिव योगेश यादव ने जबरन मकानों के भगवारंग रोग़न को भाजपाईयों के पतन की ओर बढ़ने वाला क़दम बताते हुए इसकी कड़े शब्दों मे आलोचना की कहा भाजपा लोगों पर जबरन मकानों का रंग बदल कर धार्मिक उनमाद को पैदा कर रही है।
सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने अपने बयान में कहा है कि लाकडाउन के दौरान एक जिम्मेदार कैबिनेट मंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कानून की धज्जियां उड़ाई गई l ऊपर से पड़ोसियों, मुहल्ले वालों के मना करने के बाद भी इनके रिश्तेदारों और चहेतों द्वारा पूरी गली को रंग रोगन कर दहशत का माहौल पैदा किया गया है l थाने में अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे भुक्तभोगियों की तहरीर बदल कर मंत्री को बचाने का काम किया गया है, जिससे प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़ा होता है lबैठक में सै०इफ्तेखार हुसैन,योगेश चन्द्र यादव,सै०मो०अस्करी,रविन्द्र यादव,मो०ग़ौस,विक्रम पटेल,मुशीर अहमद,वीरु पासी,काशान सिद्दीक़ी,अब्दुल ज़र्रार खान,मो०ज़ैद,एजाज़ खान,औन ज़ैदी आदि उपस्थित रहे।


कर्क राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य

नई दिल्ली। आगामी 16 जुलाई, गुरुवार के दिन सूर्य कर्क में प्रवेश करेंगे। जैसे ही सूर्य का कर्क में गोचर होगा, तभी सम-सप्‍तम योग लग जाएगा। इस योग के होने का अर्थ है कि सूर्य कर्क में और शनि मकर राशि में होंगे। दोनों एक दूसरे के सातवें घर में गोचर करेंगे। इससे पहले सूर्य अब तक मिथुन राशि पर गोचर कर रहे थे। 16 जुलाई को एकादशी भी आ रही है। इसे कामिका एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। ज्‍योतिषियों का कहना है कि सम-सप्‍तम योग का सभी राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। 5 राशियां ऐसी हैं, जिन्‍हें संभलकर रहने की जरूरत है। इन राशियों में कर्क, सिंह, मीन, मिथुन और मकर राशि के नाम शामिल हैं। थोड़ी सी भी असावधानी परेशानी बढ़ा सकती है। अन्‍य राशियों के लिए मिला जुला असर रहेगा एवं कुछ राशियों के लिए अच्‍छे परिणाम मिलने के संकेत हैं। जानिये इस राशि परिवर्तन का क्‍या प्रभाव पड़ेगा।


इन 5 राशियों को संभलकर रहना होगा


कर्क – नौकरी करने वालों के लिए चिंताजनक समय आ रहा है। किसी भी विवाद में पड़ने से बचें। आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। व्‍यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें। आपके व्‍यवहार के चलते आपके संबंध लोगों से बिगड़ सकते हैं। व्‍यापार एवं नौकरी में कोई बात परेशान कर सकती है।


सिंह – आपका कोई राज उजागर होने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बेहतर होगा कि आप अपनी योजनाओं को गुप्‍त रखें। घर में अशांति का वातावरण रहेगा। पैसों के लेन देन के समय सावधानी बरतें। नया निवेश करने से बचें और किसी को उधार देने से पहले सोचें।


मिथुन – इस राशि के लोगों को सेहत के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। घर में बीमारियां आ सकती हैं। धन व्‍यय होगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। आपके शब्‍द आपकी परेशानी बढ़ा सकते हैं।


मीन – वर्ष 2020 के आरंभ से ही मीन राशि के लिए सामान्‍य समय रहा है लेकिन सम-सप्तक योग बनते ही आपकी कोई बड़ी हानि हो सकती है। आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। खर्च और कर्ज बढ़ने की आशंका है। कोई हादसा हो सकता है। वाहन संभलकर चलाएं। परिवार के लोगों की सेहत को लेकर सजग रहें।


मकर – यदि इस समय आप कोई अहम फैसला लेने जा रहे हैं तो एक बार अच्‍छे से सोच लें। आपका गलत फैसला जीवन पर बुरा असर डाल सकता है। खर्च बढ़ेंगे और आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। बेहतर होगा आप अपने पास उपलब्‍ध चीजों का किफायत से इस्‍तेमाल करें।


समसप्तक योग से इन राशि के लोगों को लाभ की संभावना


मेष- इस राशि के चौथे भाव में सूर्य का गोचर हो रहा है, जो घर में सुख एवं समृद्धि का परिचायक है।


मीन – मीन राशि के लिए यह गोचर लाभदायक तो नहीं है लेकिन इससे हानि भी नहीं होगी। आर्थिक स्थिति में बहुत ज्‍यादा उतार-चढ़ाव नहीं आएगा।


वृषभ – इस राशि के लोगों का साहस बढ़ेगा। ख्‍याति बढ़ेगी। कार्यों में सफलता मिलेगी। गोचर काल के समय आप लक्ष्‍य पूरे करने के लिए अग्रसर होंगे। आय में बढ़ोतरी की भी अच्‍छी खबर सामने आ सकती है।


कन्‍या – कन्‍या राशि के 11वें भाव में सूर्य का गोचर होगा। इसका यह अर्थ है कि बहुत अच्‍छा समय आने वाला है। अगर आप किसी भी माध्‍यम से विदेशों से संबंधित कामकाज से जुड़े हैं तो आपको सफलता प्राप्‍त होगी। यदि आप प्राइवेट, कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं तो आपको धन की प्राप्ति होने के प्रबल योग बन रहे हैं।


तुला – तुला राशि के लोगों के लिए बहुत सक्रियता भरा समय आ रहा है। आपमें प्रबंधन एवं नेतृत्‍व क्षमता विकसित होगी। अधूरे कार्य पूरे होंगे। लक्ष्‍यों की प्राप्ति होगी। नए कार्यों को आरंभ करने का यह बेहतर समय है। यदि आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको सफलता मिल सकती है। प्रॉपर्टी से जुड़े कामों में सफलता के योग हैं।


इन राशियों के लिए मिला जुला रहेगा प्रभाव


वृश्‍चिक – वृश्चिक राशि के लोगों के लिए नो प्रॉफिट, नो लॉस की स्थिति है। आपकी राशि के दसवें भाव में सूर्य स्‍वामी होकर नवें भाव में गोचर करेंगे। यानी आपके काम अटक सकते हैं। यह गोचर लाभकारी नहीं होगा लेकिन समस्‍याएं बहुत ज्‍यादा नहीं होंगी।


धनु- इस राशि के अष्‍टम भाव में सूर्य का गोचर होगा। इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन में अभी सब कुछ अनिश्‍चित रहने वाला है। ऐसे में आपको सावधान रहना चाहिये। ध्‍यान रखें किसी से कोई कर्ज ना लें। सेहत का विशेष ध्‍यान रखें।


कुंभ – कुंभ राशि के लिए यह गोचर ठीक रहेगा। आपके छठे भाव में सूर्य का गोचर होगा। यह शुभ फल देगा। हालांकि आपकी प्रतिस्‍पर्धा बढ़ सकती है लेकिन आपकी क्षमता भी बढ़ेगी। आप अच्‍छा प्रदर्शन कर सकेंगे। जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्‍हें सफलता मिल सकती है।


दोस्ती का बदतर सिला, ऐसा सलूक

अतुल त्यागी


मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के फाजलपुर गांव निवासी 20 वर्षीय युवक की उसी के चार दोस्तों ने कथित रूप से हत्या कर दी और अपराध छिपाने के लिए शव को टुकड़े-टुकड़े कर 40 फीट गहरे बोरवेल में डाल दिया। पुलिस अभी तक शव को बरामद नहीं कर सकी है।


नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि शव बरामद करने के लिए विशेष मशीने मंगाई गईं हैं। उन्होंने बताया कि हत्या आरोपी चारों दोस्तों को कंकरखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिंह ने रविवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कंकरखेड़ा के अनूपनगर फाजलपुर निवासी रूपक उर्फ भूरी 25 जून को घर से गायब हो गया था। परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके चार दोस्तों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करने की बात कबूल कर ली। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पहले बताया कि शव को गांव के जगंल में गड्ढा खोदकर दबा दिया है। लेकिन अभियुक्तों को लेकर उस स्थान पर पहुंची पुलिस को शव नहीं मिला। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब दोबारा युवकों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हत्या उपरान्त उन्होंने अपराध छिपाने के लिए शव के टुकड़े कर जिटोला गांव के जंगल में 40 फीट गहरे बोरवेल में डाल दिया था।


उधर, क्षेत्रीय थाना रोहटा के पुलिसी निरीक्षक उपेंद्र ने बताया कि बदले बयान के बाद पुलिस ने 40 फीट गहरे बोरवेल में कैमरा डाल जांच की तो उसमें कुछ कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। उन्होंने बताया कि जेसीबी की मदद से बोरवेल के आसपास खुदाई की जा रही है। लगभग 25 से 30 फीट की खुदाई की जा चुकी है 40 फीट की खुदाई की जानी है। 40 फीट की खुदाई होने के बाद ही सही पता चलेगा।               


नोएडाः टेस्ट से बच रहींं मुस्लिम महिलाएं

विजय भाटी। गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार रैपिड टेस्ट शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर गौतम बुद्ध नगर जिले के कस्बों, शहर और ग्रामीण इलाकों में लगाए जा रहे हैं। इस शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी वहां से जाने वाले राहगीरों को रोक-रोक कर कोरोना वायरस की जांच कर रहे हैं। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के लिए इस समय सबसे बड़ी समस्या गौतम बुद्ध नगर जिले की मुस्लिम महिलाएं बनी हुई हैं। गौतम बुद्ध नगर जिले की अधिकांश मुस्लिम महिलाएं कोरोना वायरस की जांच कराने से इंकार कर रही हैं।


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी चिकित्सकों द्वारा कोरोना वायरस की जांच के लिए रैपि़ड टेस्ट शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस रैपिड टेस्ट शिविर के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा वहां से गुजरने वाले राहगीरों को रोक कर उनकी कोरोना वायरस की जांच करायी जा रही है। इस दौरान वहां से गुजरने वाली मुस्लिम महिलाओं द्वारा कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ इंकार कर दिया जा रहा है। जबकि अन्य लोगों द्वारा कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए काफी उत्सुकता देखी जा रही है।


कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह ने बताया कि इस समय उत्तर प्रदेश में महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू है। इन दोनों अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति संक्रामक बीमारी की जांच और इलाज से इनकार नहीं कर सकता है। अगर कोई संक्रमित व्यक्ति को छुपाने का भी प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।             


नगर निगम के हवाले करेगा जीडीए

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। वर्षों से गाज़ियाबाद नगर निगम और विकास प्राधिकरण की उपेक्षा का शिकार रहे राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले हजारों फ्लैट मालिकों के लिए एक अच्छी खबर है।  गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण ने राजनगर एक्सटेंशन को नगर निगम के हवाले करने की कवायद शुरू कर दी है।  सूत्रों के अनुसार प्राधिकरण ने इसके लिए नगर आयुक्त को एक पत्र भेजा है।


हिंडन के करीब बसे राजनगर एक्सटेंशन में 45 से ज्यादा ग्रुप हाउसिंग सोसायटी हैं। जिनमें 35 हजार फ्लैट हैं। करीब 21 हजार फ्लैटों में परिवार रहने लगे। यह कॉलोनी नूरनगर गाँव की भूमि पर बसी है जो पहले से नगर निगम के सिटी ज़ोन का हिस्सा रहा है। इस कॉलोनी को गाज़ियाबाद के कुछ प्रमुख बिल्डरों ने मिलकर बनाया और विकास शुल्क के बदले जीडीए ने यहाँ सड़क, नाले, सीवर और एसटीपी जैसी मूलबूत सुविधाएं विकसित की हैं।  जीडीए के अधिकारियों का कहना है की नगर निगम को कॉलोनी हैंडओवर में अभी कम से कम 6 महीनों का समय लग सकता है।  


आपको बता दें कि अभी हाल ही में नगर निगम ने राज नगर एक्सटेंशन के निवासियों को  हाउस टैक्स के बिल भेजने शुरू कर दिए थे जिसका स्थानीय नागरिक विरोध कर रहे हैं।  नगर निगम के अधीन आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि शहर के बाकी इलाकों कि तरह यहाँ की सोसायटियों से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू हो जाएगा। सड़क, नाले और सीवर की व्यवस्था नियमित रहेगी। अभी यहां सोसायटियों का कूड़ा निस्तारण आरडब्ल्यूए और बिल्डर को कराना होता है। बाहरी क्षेत्र की सफाई जीडीए शॉर्ट टर्म टेंडर के जरिए कराता है।                 


कर्ज से परेशान दंपत्ति ने की आत्महत्या

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। देश के विभिन्न राज्यों में सामूहिक और परिवारिक आत्महत्याओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। इसके पीछे मूल रूप से आर्थिक समस्याओं को ही पाया गया है। ज्यादातर मामलों में आर्थिक समस्याओं के कारण इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। यह घटनाओं का सिलसिला अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद के अर्थला गाँव में आज सुबह एक पति-पत्नी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।  बताया जा रहा है कि दंपति बढ़ते कर्ज के चलते पिछले काफी समय से परेशान था। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगल (50 वर्ष) और शीला (45 वर्ष) पिछले काफी समय से अर्थला में रह रहे थे और कर्जा न चुका पाने के कारण अवसाद में चल रहे थे।            


व्यापारियों को डीएम आदेश की प्रतीक्षा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जनपद में भी बाज़ार 5 दिन खुलेंगे या पहले ही की तरह ऑड-ईवन वाली प्रक्रिया जारी रहेगी? यह एक ऐसा सवाल है जिसके जवाब में जिले का हर व्यापारी जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय की ओर मुंह ताके बैठा है। लेकिन सोमवार दोपहर 1 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय से कोई स्पष्ट आदेश नहीं आए हैं। आखिरकार साहिबाबाद के शालीमार गार्डन में दुकानदारों के सब्र का बांध टूट गया और वे जिलाधिकारी के सुस्त रवैये के विरोध में प्रदर्शन पर उतार आए।  व्यापारियों ने गाज़ियाबाद प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी और पुलिस पर भी लगाया दुकानदारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया।


आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट आदेश न होने की वजह से गाज़ियाबाद में अधिकतर जगहों पर पुलिसकर्मी डंडे के बल पर दुकानें बंद करा रहे हैं जिससे व्यापारी वर्ग में जिला पुलिस और प्रशासन के प्रति खासा रोष व्याप्त है।


गाजियाबादः 2 मृतक गायब, 7 का जिक्र नहीं

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को गाज़ियाबाद में 142 नए संक्रमितों की पहचान हुई है जबकि 25 मरीजों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 1322 हो गई है जिनमें से 62 की मौत हो गई है।


गायब हुए 2 मृतक, जिक्र नहीं है 7 मौतों का


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 9 जुलाई को गाज़ियाबाद में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 64 थी जो अब घटकर 62 रह गई है।  स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 2 गैर जिलों के मृतकों को भी गाज़ियाबाद के रेकॉर्ड में शामिल कर लिया गया था। इस गलती को अब सुधार लिया गया है।


पिछले पाँच दिनों में गाज़ियाबाद में कोरोना वायरस के चलते 7 मौतें हुईं हैं लेकिन आश्चर्य की बात है कि यह संख्या राज्य सरकार की सूची में शामिल नहीं है।  रविवार को ही मैक्स वैशाली में एक संक्रमित महिला की मौत हो गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसकी पुष्टि करने से इनकार कर रहा है।  


दिखावे के लिए हो रहा सैनिटाइजेशन


जिला अग्निशमन विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को 211 स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया जबकि जिले के ज़्यादातर हिस्सों में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके यहाँ कब और कहाँ सैनिटाइजेशन हुआ किसी को पता नहीं। वहीं सैनिटाइजेशन में इस्तेमाल किए जा रहे रसायनों की गुणवत्ता पर भी प्रश्न उठने आरंभ हो गए हैं।  ट्रांस हिंडन क्षेत्र और कवि नगर क्षेत्र के पार्षदों का कहना है कि नगर निगम द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सैनिटाइज़रों की क्वालिटी हर दिन गिरती जा रही है।


विक्रम को खोज नहीं पाई गाजियाबाद पुलिस

विक्रम त्यागी को क्यों नहीं तलाश पाई गाजियाबाद पुलिस: गौरव शर्मा महानगर अध्यक्ष


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा युवा टीम, उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष गौरव शर्मा ने 15 दिन से लापता बिल्डर को तलाशने की मांग पुलिस से की है। उन्होंने कहा कि जब लाँकडाउन है और पुलिस की चैकिंग सब जगह चल रही है तब बिल्डर विक्रम त्यागी की कार मुजफ्फरनगर कैसे पहुंच गई। गौरव शर्मा ने कहा कि 26 जून से लापता विक्रम त्यागी को पुलिस अभी तक नही तलाश सकी है। यह एक बेहद गंभीर मामला है। राजनगर एक्सटेंशन मे रहने वाले बिल्डर विक्रम त्यागी 26 जून को रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए थे। उनके परिजन भी उन्हें सब जगह तलाश चुके है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा युवा टीम पूरी तरह से पीडित परिवार के साथ है और मांग करते है कि जल्द से जल्द लापता विक्रम त्यागी को तलाशा जाए।              


सोशल डिस्टेंस के साथ शिव-दर्शन

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। सावन के दूसरे सोमवार में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी मंदिरों में सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया गया। राज्य के वाराणसी प्रयागराज, लखनऊ और बाराबंकी के साथ अन्य शहरों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी भक्त भगवान शिव की आराधना में लीन हैं। लखनऊ के डालीगंज के मनकामेशवर मंदिर में लोगों ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोलेनाथ के दर्शन किए। लोगों ने दर्शन करने के साथ-साथ मेगास्टार अमिताभ बच्चन व उनके पूरे परिवार के कोरोना से मुक्त होने की भी कामना की।


लॉकडाउन खुलने के बाद 5:30 बजे से ही मंदिर के बाहर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग कतारें लगने लगी थीं। दूसरे सोमवार को भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए दो पाइप अरघा लगाए गए जिससे लोगों ने जलाभिषेक किया। इससे पूर्व महंत देव्या गिरि ने भोलेनाथ की आरती और श्रृंगार किया। इसके बाद दर्शन के लिए पट खोले गए।


इस बार सावन में कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बाद भी लोग बड़ी संख्या में प्रदेश के विख्यात शिव मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे हैं। वाराणसी में सावन के दूसरे सोमवार पर श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन को भक्त उमड़ पड़े। मंदिर के चारों तरफ लम्बी-लम्बी कतार लग गईं। पुलिस तथा मंदिर प्रशासन की देखरेख में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान शिव का दर्शन और पूजन की।


प्रयागराज में भी यही स्थिति रही। यहां भी पूरे नियम-कायदों के साथ लोगों ने भगवान के दर्शन किए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवालयों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। हर मंदिर के गेट पर सैनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग का प्रबंध किया गया है। मास्क लगाने वाले श्रद्घालु को ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। लखनऊ में मनकामेश्वर, गंगोली शिवालय, शिव कचहरी शिवालय, पंचमुखी, शिवालयों में भक्तों की सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है। बाराबंकी के कैलाश आश्रम मंदिर, नागेश्वर नाथ मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर श्रद्घालुओं ने भगवान का जलाभिषेक किया।             


नोएडा में 1904 वाहनों का चालान काटा

विजय भाटी


गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने के लिए गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में जारी धारा-144 व लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में रविवार को पुलिस ने 24 मामले दर्ज किए और 64 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया, “रविवार को गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा धारा-144 और लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए जगह-जगह तलाशी की जा रही है। इस दौरान 4512 वाहनों की पुलिस द्वारा चेक किया गया, जिसमें से 1904 वाहनों का चालान काटा गया, जबकि 22 वाहनों को सीज किया गया। 170250 रुपये पुलिस ने शमन शुल्क के रूप में वसूले हैं।”


उन्होंने बताया, “धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 के तहत कुल 24 लोगों पर मामले दर्ज किए गए और 64 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिले में 200 चेकिंग बिंदुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग भी की जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक का प्रतिबंध घोषित किया गया है।”                       


सीएम आवास पर 107 विधायक मौजूद

प्रशांत कुमार


जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच सीएम आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई। इसके बाद बसों में सवार हो कर कांग्रेस विधायक सीएम आवास से निकल चुके हैं। इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार सीएम अशोक गहलोत के मीडिया सलाहकार ने जानकारी दी कि बैठक में 107 विधायक मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार यह बैठक तय समय से लगभग तीन घंटे देरी से शुरू हुई। इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआइ ने जानकारी दी थी कि बैठक शुरू होने से एक घंटे पहले दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक लगभग 100 विधायक मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे थे। इस बैठक में पायलट के करीबी माने जाने वाले कुछ विधायक नहीं पहुंचे थे। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार ये विधायक जी आर खटाना, हरीश मीणा, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह, वेद प्रकाश, मुकेश भाकर और रामनिवास गवरिया हैं।


गौरतलब है कि पार्टी पहले ही दावा कर चुकी है कि उसके पास 109 विधायकों का समर्थन है। पार्टी ने उप मुख्यमंत्री और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट के दावे को खारिज कर दिया है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। बता दें कि पार्टी ने इस बैठक को लेकर व्हिप जारी किया है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने जानकारी दी थी कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बगैर किसी सूचना के न शामिल होने वाले विधायकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


गाइडलाइन के तहत मनाएंं 'ईद-उल-अजा'

लोगो के ज़हन मे लगातार ये सवाल उठ रहा था कि कुर्बानी होगी या नही -सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुवे हरसाल की तरह इस साल भी कुर्बानी होगी।


● सफाई और सोशल डिस्टेंस क़ा रखें ख़ास ख्याल


● कुर्बानी की जगह पर भीड़ कतई न लगाए


● मास्क सभी लोग आवश्य पहने


शावेज़ आलम


कानपुर । शहरकाज़ी आलम रज़ा नूरी के नेतृत्व में आज रज़वी रोड स्थित अकबर आज़म हाल में बक़रीद में होनी वाली क़ुर्बानी को लेके एक मीटिंग की गई जिसमें कानपुर व आस-पास के ज़िलों के उलमाओं ने शिरकत की।
शहरकाज़ी आलम रज़ा नूरी ने बक़रीद की गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस कायम करते हुए लोग क़ुर्बानी करें अपने गली मोहल्लों में साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें क़ुर्बानी में किसी भी तरह की गन्दगी न होने दे। मास्क अवश्य पहने,क़ुर्बानी की खाल अगर न बिके तो उसको ज़मीन में दफना दे क़ुर्बानी खुले में न करे जहाँ क़ुर्बानी हो वहाँ पे पर्दा आदि ज़रूर लगा दे।


जानवरों की फ़ोटो शोसल मीडिया पे कतई न डाले


कुछ ना समझ लोग कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। कभी कभी ये देखने क़ो मिल जाता हैं इसी क़ो मद्देनजर रखते हुए शहरक़ाज़ी ने सभी से अपील की ऐसा न करें और न किसी क़ो ऐसा करने दे। जहाँ क़ुर्बानी हो वहां पे और कहीं पर भी भीड़ न लगाए क़ुर्बानी के बाद न उपयोग होने वाली कोई भी चीज़ सड़क पे न फेके स्वच्छ्ता का विशेष ध्यान रखते हुए नगर निगम द्वारा रखे गए कन्टेनर में ही कूड़ा आदि डालें। शहरकाजी आलम रज़ा नूरी व आये हुए तमाम उलमाओं ने कहा* ये शहर, मुल्क हमारा है और इसे साफ़ स्वच्छ रखना भी हमारी ज़िम्मेदारी है।साफ़ सफ़ाई से हम बीमारियों से बचेंगे कोरोना को हराने में मदद मिलेगी।


खौफः नगर पंचायत में मिले 15 मरीज

नगर पंचायत में मचा हाहाकार एक दिन में 15 मरीज कोरोना संक्रमित


नगर में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 41 जिसमें एक की हुई मौत ,11 इलाज से  हुए स्वस्थ


अझुवा कौशाम्बी। वैश्विक महामारी केविड -19 ने नगर कस्बा अझुवा प्रदेश देश सहित पूरे विश्व मे हाहाकार मचा रखा है वही नगर पंचायत अझुवा में भी बीती कल की तारीख में 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले जिन्हें मेडिकल और अझुवा चौकी पुलिस प्रशासन ने एम्बुलेंस के माध्यम से स्तर-1 और कुछ मरीजों को स्तर-2 में भर्ती करवाया गया समाचार लेखन तक  नगर पंचायत अझुवा में इलाज से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी 11 हो गयी है। रात 12 बजे उठाये गए संक्रमित मरीजों के परिजनों और नगर के वाशिंदों में भय का माहौल व्याप्त है। रविवार को लैब से आई रिपोर्ट में 15 लोग संक्रमित मरीज निकले ये सभी मरीज  3 से4 परिवारों के ही हैं और ये सभी पहले से संक्रमितों के संपर्क में आये थे खास बात यह है कि यह सभी खास इलाके के खास वर्ग व्यापारी वर्ग ही हैं अधिकाधिक संक्रमित  मरीज वार्ड  2,8,9 ,10 12, से ही मिले हैं।


हलांकि नगर पंचायत के जिम्मेदार अपने कर्मचारियों के द्वारा पूर्ण रूप से साफ सफाई सैनिटाइजेसन का विशेष  रूप से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंर्तगत विशेष अभियान चलाया जा रहा जिसमे नगर के नाली में जमे पानी ,गंदगी को साफ करने  ,लार्वा खत्म करने के लिए कीटनाशक दवाओं ,चूना पावडर में क्लोरीन का इस्तेमाल व सैनिटाइज का कार्य भी चल रहा है।


सन्तलाल मौर्य 


अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध ज्ञापन

बिजली की अघोषित कटौती न रुकी तो सड़क पर उतरेंगे समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ता


उपजिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव को  ज्ञापन सौंपते समर्थक किसान पार्टी के नेता अजय सोनी


कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी ने सिराथू क्षेत्र की अघोषित बिजली कटौती को लेकर सड़क पर उतरने की आवाज बुलन्द की है। पार्टी नेता अजय सोनी ने इस संबंध में सिराथू तहसील में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया और माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित सिराथू उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। 


दिए गए ज्ञापन में बताया कि इस समय किसानों के धान रोपाई का समय है। सरकार ने किसानों को दिन के समय सिंचाई किए जाने हेतु अलग से कृषि फीडर बनवाया है परन्तु बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सिराथू क्षेत्र के तमाम गांवो में दिन के समय अक्सर बिजली गायब रहती है जिससे किसानों को धान की रोपाई में दिक्कत हो रही है। साथ ही आम जनता को भी भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है और लोग चिड़चिड़े एवं बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे में रोस्टर के मुताबिक 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जानी चाहिए।


 इसके अलावा करारी माइनर नहर में तत्काल पानी छोड़े जाने की मांग करते हुए अजय सोनी ने कहा कि इस समय किसानों को धान रोपाई के लिए करारी माइनर सुखी होने के कारण पानी नहीं मिल रहा है। जिससे किसान परेशान है। अजय सोनी ने तत्काल प्रभाव से करारी माइनर नहर में टेल तक पानी छोड़े जाने की मांग की। साथ प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा यात्री किराया वसूलने में की जा रही मनमानी तत्काल रोकने की मांग करते हुए अजय सोनी ने कहा कि प्राइवेट वाहन चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं और मनमाना किराया न देने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। इस सबंध में तत्काल समुचित कार्यवाही होनी चाहिए।


 इसी के साथ अजय सोनी ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि लॉक डाउन के चलते भुखमरी के शिकार हो रहे वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सरकार तत्काल समुचित मानदेय प्रदान करे ताकि उनका एवं उनके परिवार का भी जीवन यापन हो सके। केंद्र सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल के दामों में की गई बढ़ोत्तरी को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग करते हुए अजय सोनी ने कहा कि पेट्रो पदार्थों के मूल्य वृद्धि से महंगाई अपने चरम पर है और किसान, गरीब, आम आदमी परेशान है।


उपजिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करने एवं करारी माइनर नहर में तत्काल पानी छोड़े जाने की बात कही। साथ ही यात्री किराया वसूलने में की जा रही मनमानी को रोकने के लिए समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने की भी बात कही। इस दौरान सत्येन्द्र तिवारी, धीरेन्द्र दुबे, अंकित सिंह, दिलीप तिवारी, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।


रामप्रसाद गुप्ता 


भू माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई

सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने व भू- माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी- आदित्य प्रजापति 
सुदेश शर्मा


गाजियाबाद/मोदी नगर। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जैसे राष्ट्रीय ग्रामीण गार॔टी रोजगार योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, राशन वितरण प्रणाली योजना, सरकारी रोजगार एवं ऋण योजनाओं आदि का लाभ सही व्यक्ति तक पहुँचें यही हमारा प्रयास रहेगा , ये बातें मोदी नगर तहसील के नव नियुक्त उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने सुरेश शर्मा से एक औपचारिक भेंट में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ- गाजियाबाद रोड पर मोदी नगर में लगने वाले जाम से आमजन को मुक्ति दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएंगे ।
उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने कहा कि राजस्व ग्रामों में ग्राम पंचायत, सार्वजनिक भूमि, सम्पत्ति से अतिक्रमण हटाने व भू- माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने की प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं । इन प्रकरणों में समयबद्ध रूप से प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण जहाँ एक ओर आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास में कमी आती है, वहीं भू- माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है । उन्होंने कहा कि सरकार का भी संकल्प है कि ग्राम पंचायत, सार्वजनिक भूमि, सम्पत्ति से अतिक्रमण हटा कर दबंगों और भू माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाये और दोषियों को सजा दिलायी जाये ।              


सुरक्षा कवच अभियान, मास्क वितरण

कन्या के नाम करण समारोह में सुरक्षा कवच अभियान के तहत सुरक्षा कवच (मास्क) वितरित कर जागरूक किया”- एक सुरक्षा कवच, एक जीवन बचाओ । 


रतन सिंह चौहान।
होडल पलवल। कॉविड़-19 महामारी के कारण लॉक डाउन के दौरान श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला (पलवल ) के कुलपति एवं हरियाणा स्कील डवलेपमेंट मिशन ने निदेशक श्री राज नेहरू ने हरियाणा सरकार के एक करोड़ मास्क मिशन से जुड़े एवं 20 लाख मास्क बनाने एवं वितरण  का निर्णय लिया । श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी (एसवीएसयू ) दुधौला (पलवल ) हरियाणा और हरियाणा कौशल विकास मिशन पंचकुला के अंतर्गत सुरक्षा कवच अभियान (अभियान SAKHA)  में स्वयंसेवी सेवाओं द्वारा  सुरक्षा कवच (मास्क)  का बनाना  तथा वितरण किया  है । सुरक्षा कवच अभियान (अभियान SAKHA)  के अंतर्गत, डॉ ललित कुमार शर्मा डिप्टी रजिस्ट्रार,  श्री महेश भारद्वाज छात्र  (बी. वॉक ), श्री मनोज कुमार छात्र  (एम. वॉक) एसवीएसयू पलवल ने  कृष्णा कॉलोनी जिला पलवल में श्री  परवीन कुमार वेबसाइट व्यवस्थापक एसवीएसयू पलवल की कन्या 
उन्नति  के नाम करण समारोह  में भाग लिया और समाज को यह  संदेश दिया कि किसी भी परिस्थिति में - " जीवन चलने का नाम है ।“ नाम करण समारोह में सुरक्षा कवच स्वयंसेवकों ने जागरूक किया  है कि कोविड -19  महामारी का कोई इलाज नहीं है, केवल शारीरिक दूरी, हाथ, श्वसन स्वच्छता और मास्क का उपयोग संक्रमण से रोकथाम है एवं  रिश्तेदारों,  के निवासियों, मेहमानों को सुरक्षा कवच (मास्क) वितरित किये  है  और कन्या के नौनिहाल पक्ष निवासी नोएडा ( यूपी) को 101 सुरक्षा कवच प्रदान किए ।  नौनिहाल पक्ष निवासी नोएडा ( यूपी) के रिश्तेदारों, कृष्णा कॉलोनी के निवासियों, मेहमानों ने  इस पहल के लिए माननीय कुलपति  श्री राज नेहरू और डॉ ललित कुमार शर्मा डिप्टी रजिस्ट्रार श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला (पलवल ) को धन्यवाद दिया  और  सराहना की।             


तीसरी मंजिल पर लगी आग, पाया काबू

तीन मंजिला दुकान में लगी आग पर अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। साहिबाबाद इलाके में सोमवार सुबह लगभग सात बजे श्याम पार्क एक्सटेंशन के मार्केट कॉम्प्लेक्स में स्थित संजय जैन की वुमेन्स हट नाम की कपड़ों की तीन मंजिला दुकान में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने दो फायर टेंडर का प्रयोग करते हुए आग बुझा दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस आग की दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने सावधानी बरतते हुए अगल-बगल की सभी दुकानों को सुरक्षित बचा लिया गया। सिर्फ सटी हुई आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान के बाहरी हिस्से में आंशिक क्षति हुई है। वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील सिंह ने बताया है कि कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। बहरहाल आग की असली वजह का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।

नर्मदा नदी की 3600 किमी परिक्रमा

ऋषिकेश। नदी जल स्वच्छता की अलख जगाने के लिए पैदल चलकर 108 दिनों में अकेले नर्मदा की 3600 किमी परिक्रमा करने वाली उत्तरप्रदेश के बदायूँ जिले की निवासी शिप्रा पाठक ने अध्यात्म नगरी ऋषिकेश में प्रवास के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान विधानसभाध्यक्ष ने शिप्रा पाठक के इस साहसिक एवं प्रेरणारूपी कार्य के लिए उन्हें सम्मानित भी किया।

विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में भेंटवार्ता के दौरान शिप्रा पाठक ने श्री अग्रवाल को बताया कि यह परिक्रमा उन्होंने नवम्बर 2018 में प्रारम्भ की थी, जो फरवरी 2019 तक पूरी हो पाई। इसमें 108 दिनों का समय लगा।यह परिक्रमा उन्होंने मध्यप्रदेश के ओमकारेश्वर से प्रारम्भ की थी, जो महराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ होते हुए वापस मध्यप्रदेश में आकर पूरी हुई। शिप्रा कहती हैं कि परिक्रमा के अपने कुछ नियम होते हैं। इसमें पैसा साथ में नहीं ले जा सकते, इसलिए भिक्षावृति पर ही रहना पड़ता है, जो भी चाहिए होता है तो वह मांगना ही पड़ता है।शिप्रा ने बताया कि इससे पहले भी कई धार्मिक स्थलों, कैलाश मानसरोवर, ब्रज की 84 कोस और अयोध्या में लगातार 24 घंटे होने वाली विशेष परिक्रमा भी की है।इसके अलावा मनकामेश्वर पर्वत पर 10 किमी. की परिक्रमा की है।

इस अवसर पर शिप्रा पाठक ने परिक्रमा के दौरान मिले अनुभवों को उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘रिवा’ विधानसभा अध्यक्ष को  भेंट की।वह कहती हैं कि रिवा नर्मदा जी का ही नाम है, जब यह बहुत तेजी से बहती हैं, जो उन-उन स्थानों पर इन्हें रिवा बुलाया जाता है। 

इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि लक्ष्य तय कर लिया जाए हर कठिन कार्य भी आसान हो जाता है। स्पीकर ने ख़ुशी जतायी कि  हमारी भावी पीढ़ी  धार्मिकता एवं संस्कृति की ओर अग्रसर हो रही है। उन्होंने कहा कि नदी जल की स्वच्छता के लिए के लिए नर्मदा  की पैदल परिक्रमा कर शिप्रा ने समाज के लिए एक मिसाल पेश की है।           

पायलट मामले में प्रियंका का हस्तक्षेप

संजय मेहरा


नई दिल्ली। राजस्थान में राजनीतिक संकट सुलझाने और नाराज सचिन पायलट को शांत कराने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हस्तक्षेप किया है।प्रियंका के करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्होंने दो नेताओं से बात की है और ये नेता उनसे नियमित तौर पर बात करते हैं।


लेकिन सूत्रों ने कहा कि वे इस बात की पुष्टि या खंडन नहीं कर सकते कि प्रियंका गांधी ने पायलट से बात की है। प्रियंका के हस्तक्षेप के बाद पायलट के पोस्टर पीसीसी पर फिर से चिपकाए गए और उनके कहने पर ही रणदीप सुरजेवाला ने जयपुर से पायलट और उनके समर्थकों से वापस लौटने की जोरदार अपील की। कांग्रेस के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे ने भी कहा कि वह बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन सुबह उन्होंने कहा था कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


सूत्रों ने कहा कि के.सी. वेणुगोपाल को पायलट से बात करने की जिम्मेदारी दी गई है, क्योंकि वेणुगोपाल संगठन महासचिव हैं और संप्रग 2 के दौरान पायलट के साथ केंद्रीय मंत्री रहे हैं।इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, जहां लगभग 105 विधायक उनके साथ दिखाई दिए।


मुठभेड़ में जैश के दो आतंकी मार गिराए

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार सुबह से सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड हुई है। इस मुठभेड में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ की जगह से आतंकियों से दो एके-47 समेत कई हथियारों की बरामदगी भी की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिली थी। उसी के आधार पर कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकवादी जिस स्थान पर छिपे हुए थे, वहां सुरक्षा बलों के पहुंचते ही भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।             


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...