रविवार, 28 जून 2020

अमेरिकी सैनिकों को मारने के लिए पैसें दिए

मास्को। रूस ने उन रिपोर्टों को ख़ारिज किया है जिसमें कहा गया था कि उसने तालिबान समर्थित चरमपंथियों को अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों को मारने के लिए पैसा दिया था।


अमरीकी अधिकारियों के हवाले से न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉशिंगटन पोस्ट और वॉल स्ट्रीट जर्नल अख़बार ने रिपोर्ट की थी कि रूसी सैन्य ख़ुफ़िया यूनिट ने पिछले साल इसके लिए पैसा दिया था। इसी यूनिट पर यूरोप में जानलेवा हमले की कोशिशों के आरोप लगे थे। अमरीका में रूसी दूतावास ने कहा है कि इन दावों से उसके राजनयिकों पर ख़तरा पैदा हो जाएगा। वहीं, तालिबान ने भी इस आरोप को ख़ारिज किया है और कहा है कि उसने रूसी ख़ुफ़िया एजेंसी से ऐसा कोई सौदा नहीं किया था।


चीन पर अंकुश लगाने का प्लान बनाया

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना फैलाने का आरोप झेल रहा चीन अब चौतरफा घिर रहा है। अब अमेरिका ने चीन पर अंकुश लगाने का प्लान बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने चीन को 60 दिन का नोटिस दिया है। अमेरिका अब चीन की कंपनियों की निगरानी करेगा।


अमेरिका ने चीन की 20 कंपनियों की पहचान कर उसकी लिस्ट तैयार की है, जिनका नियंत्रण बीजिंग में सैन्य शासन के पास है। चीन की कंपनियों पर अमेरिका से तकनीक ले जाने का भी आरोप है। चीन के खिलाफ दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों ने सख्त रुख अपनाया है। आसियान ने कहा है कि चीन दक्षिण चीन सागर में संधि का पालन करे। इन देशों के नेताओं ने कहा है कि 1982 में हुई संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून संधि के आधार पर दक्षिण चीन सागर में अधिकार तय होने चाहिए।


निर्माण हेतु चौथे सप्ताह भी धरना जारी

तेजपाल नेगी


उधम सिंह नगर/किच्छा । पुलभट्टा थाना अंतर्गत एनएच 74 की क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त किए जाने, 3 वर्षों से निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण जल्द पूरा करने तथा किच्छा के आदित्य चौक पर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर गत 3 सप्ताह से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा का आंदोलन चौथे सप्ताह भी जारी रहा। कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में तमाम गणमान्य लोगों व संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए एनएचएआई प्रशासन , लोक निर्माण विभाग तथा जिला प्रशासन को सद्बुद्धि देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । राज्य आंदोलनकारी पपनेजा ने कहा कि उनके द्वारा लगातार आंदोलन का धरना प्रदर्शन किए जाने के बाद प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से मात्र सड़क को खुरच कर समतल करने का काम किया गया है जबकि पक्का निर्माण ना होने से मौके पर भयंकर धूल उड़ रही है तथा बरसात के मौसम में गहरे गड्ढे होना निश्चित है ।नउन्होंने कहा कि यूपी को उत्तराखंड से जोड़ने वाली लाइफ लाइन सड़क का डामरीकरण किया जाए और वाहन चालकों सहित आम जनता को समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए सड़क को दुरुस्त किया जाए । उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कछुआ चाल से सड़क को समतल कर निर्माण करने का ड्रामा करते हुए जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है । इस मौके पर दर्जनों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मौके पर दर्शन सिंह हिंदुस्तानी, किशन लाल आहूजा , रामकिशोर शर्मा , पंडित अनिल शर्मा, विपिन शर्मा , जरनैल सिंह , राजेंद्र कुमार , विनोद पंत , जगदीश गिरी , पारस पपनेजा , शिरीष कुमार आदि मौजूद थे ।


एलएसी के मुद्दे पर फिर सरकार को घेरा

नई दिल्ली। चीनी घुसपैठ को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर एलएसी के मुद्दे पर सरकार को घेरा। इससे पहले भाजपा ने कांग्रेस के स्वामित्व वाली राजीव गांधी फाउंडेशन(आरजीएफ)को चीनी कंपनियों द्वारा डोनेशन दिए जाने पर निशाना साधा था, जिसके बाद राहुल गांधी ने एक बार फिर पलटवार किया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, “कब राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा की बात की जाएगी।” इससे पहले, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर शनिवार को निशाना साधा था। सुरजेवाला ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ पार्टी के संबंधों पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी इस विवाद में घसीटा था।


सुरजेवाला ने पूछा, “संघ ने क्यों जनवरी 2009 में चीन का दौरा किया था।” प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी भी 19 जनवरी 2011 को सीसीपी के आमंत्रण पर पांच दिन के लिए चीन गए थे। सुरजेवाला ने कहा, “तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नवंबर 2014 में सांसद/विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को सीसीपी के ‘द पार्टी स्कूल’ के अध्ययन के लिए क्यों भेजा था। कांग्रेस गुजरात के मुख्यमंत्री रहते चार बार और प्रधानमंत्री रहते हुए पांच बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन जाने के कारण भी जानना चाहती है।” 


हरियाणाः महिला नेत्रियों में पद की इच्छा

राणा ओबराय
हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद की नियुक्ति में देरी होने से महिला नेत्रियों में भी अध्यक्ष पद पाने की जागी इच्छा! सुनीता दुग्गल, प्रतिभा सुमन व कविता जैन भी दौड़ में शामिल
चण्डीगढ़। हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर नित नए नामों पर भाजपा आलाकमान मंथन कर रही है। जैसे-जैसे नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर घोषणा करने में देरी हो रही है। वैसे वैसे बहुत से भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष पद पाने की इच्छा जाग रही है! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पाने में अब भाजपा की महिला नेत्रियां भी पीछे नहीं रही है! मिली जानकारी के अनुसार महिला नेत्रीयां भाजपा आलाकमान तक यह तर्क देकर सन्देश भिजवाने का प्रयास कर रही है कि यदि कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष महिला हो सकती है तो भाजपा की भी प्रदेशाध्यक्ष भी महिला होनी चाहिये जो हरियाणा कांग्रेस को पूरी तरह टक्कर दे सके! निजी सुत्रो के अनुसार भाजपा आलाकमान भी तर्क से सहमत होकर हरियाणा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर किसी महिला की नियुक्ति पर विचार करने लगा है? हरियाणा महिला नेत्रियों में इस पद पर मुख्य रूप से तीन के नाम की चर्चा चल पड़ी है। सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल जिन्होने बखुबी से प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभाई है। औऱ प्रदेश संगठन औऱ सरकार में उनके विरोधी की संख्या भी कम दिखाई देती है। दूसरा नाम प्रतिभा सुमन का है जो वर्तमान में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्षा है व पूर्व महिला प्रदेशाध्यक्ष भी रही है। तीसरा नाम पूर्व मंत्री कविता जैन का है जो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की दावेदार मानी जाती है। यदि आलाकमान ने किसी महिला नेत्री में से किसी को अध्यक्ष बंनाने पर विचार किया तो इन तीनो में से एक पद पाने में कामयाब हो सकती है?


दबे-कुछलो की सेवा करता है फाउंडेशन

सेवा शिक्षा सदभावना और राष्ट्र प्रेम को लेकर देश में दबे कुचलों के लिए काम कर रही मदर टेरेसा फाउण्डेशन
संरक्षक व राष्ट्रीय संयोजक मदर टेरेसा फाउण्डेशन
  बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मदर टेरेसा फाउण्डेशन के संयोजक व राष्ट्रीय संरक्षक मो.अरशद खान ने फाउण्डेशन के उद्देश बताते हुए कहा की मदर टेरेसा फाउण्डेशन की बुनयाद 2009 में पड़ी तब से फाउण्डेशन के द्बारा सेवा शिक्षा सदभावन के तहत देश के लगभग सभी प्रदेशों में सगठन को गतीशील बनाते हुए दबे कुचले ज़रुरतमन्दों को मदद पहोँचाई जा रही है। बताया कि मदर टेरेसा फाउण्डेशन के द्बारा लॉकडाउन में कच्चा राशन के साथ पका भोजन से भी लोगों की मदद बराबर की जाती रही।यही समाज सेवा है और यही कारण है की आज तीन माह के अन्दर प्रतिदिन सैकड़ों लोग फोन कर मदर टेरेसा फाउण्डेशन से जुड़े और सेवा भाव से काम करने की उनमें जाग्रती पैदा हुई। श्री अरशद खान अपने निजी कार्य से शहर आए हुए थे जिनके आगमन पर फाउण्डेशन के लोगों ने जगहाँ जगहाँ उनका स्वागत किया। फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव मो०शारिक़ के आवास पर प्रदेश पश्चिमी मण्डल के अध्यक्ष सैफ फरीदी,प्रदेश सचिव महबूब उसमानी,प्रदेश सचिव नसीर उद्दीन राईन,ज़िला चेयरमैन सुधीर द्ववेदी, महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी,महिला विंग की प्रदेश की नेता  ज़िला चेयरपर्सन रेखा उपाध्याय,महानगर महिला चेयरपर्सन खुशनूमा बानों,यूथ विंग चेयरमैन   विंग चेयरमैन मो०राशिद,डाक्टर विंग चेयरमैन मुन्तज़िर रिज़वी आदि ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मदर टेरेसा फाउण्डेशन के संरक्षक का स्वागत किया।


शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़


अतुल त्यागी जिला प्रभारी


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पुलिस ने एक अवैध रूप से चलाई जा रही तमंचे बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। आपको बता दें कि एसपी संजीव सुमन व एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र के आदेश निर्देश पर  पुलिस ने खुलासा करते हुए एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी, सर्विलांस टीम प्रभारी व कोतवाली क्राइम डिक्टेशन टीम प्रभारी की संयुक्त कार्यवाही द्वारा देहात के जंगल में अर्द्ध निर्मित मकान में चल रही। शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए इसके सरगना सरदार तेज सिंह उसके साथी रविन्द्र को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक रायफल 315 बोर नाजायज, एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक बंदूक 12 बोर एक पिस्टल 32 बोर मय एक जिंदा कारतूस 32 बोर का तमंचे 315 बोर और भारी संख्या में प्लास्टिक के कट्टे में भरे अर्ध निर्मित तमंचा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। वही पुलिस इन पर अपराधिक मामलों को खंगाल रही है।


कांग्रेस की प्रचार-प्रसार समिति गठित

लॉकडाउन में ढील, राजनीतिक सरगर्मियां तेज
कांग्रेस पार्टी की प्रचार-प्रसार समिति द्वारा बैठक 
पैट्रोल दाम, स्कूल फीस, जनता  परेशान मुद्दों पर बैठक 
पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक तोमर के निवास पर बैठक 


मौसम खान
गाजियाबाद/लोनी। कांग्रेस पार्टी की प्रचार-प्रसार समिति द्वारा शांति नगर स्थित पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक तोमर के निवास स्थान पर लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए कई अहम मुद्दों को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक में बढ़ते पैट्रोल-डीजल दाम, स्कूल फीस माफी समेत अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। 
बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय मजदूर कल्याण संघ के यूपी अध्यक्ष चौधरी आबिद अली ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता कोरोना महामारी से परेशान है और प्रदेश व केंद्र सरकार घिनौनी राजनीति कर रही हैं। इस आपदा के दौरान गरीब जनता बेहद परेशान है। इस समय पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में सोचना चाहिए। चौधरी आबिद अली ने कहा कि केंद्र व प्रदेश दोनों सरकार जनता को झूठे वादे देकर शोषण कर रही है। प्रदेश में अराजकता कायम है। इस पर रोक लगाने में भाजपा सरकार नाकाम है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता को अच्छे दिन लाने के नाम पर छलने का काम किया है। सरकार किसानों व आम जनता पर ध्यान नहीं दे रही है। 
कांग्रेस पार्टी के पूर्व लोनी नगर अध्यक्ष अशोक तोमर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी प्रचार - प्रसार समिति ने योगी सरकार से बड़ी मांग की है कि लॉकडाउन के बीच सरकार की जिम्मेदारी है कि वह आम आदमी का ख्याल रखे। ऐसे में बेहद जरूरी है कि लोगों के तीन माह के बिजली के बिल माफ कर दिए जाएं। साथ ही योगी सरकार से स्कूलों की फीस माफ करने की भी मांग की है।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप शर्मा ने कहा कि देश इस समय आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, लेकिन हैरत की बात है सरकार इस ओर कोई ध्यान हीं नहीं दे रही, लेकिन इसके विपरीत जनता पर और बोझ डाला जा रहा है। यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि डीजल के दाम पेट्रोल से भी ज्यादा हो गए हैं। इससे ट्रांसपोर्ट महंगा होगा। बाजार में हर वस्तु महंगी होगी। जिससे गरीब जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बैठक का संचालन PCC सदस्य चौ. अजय पाल ने किया। बैठक को मुख्य रूप से पूर्व जिला महासचिव फजलू राणा, समून अली, नफीस चौधरी, ठाकुर केवी सिंह, संतोष मिश्रा, राजेन्द्र दुबे, चौ. किरण पाल, चौ. ओम सिंह, रंजीत सिंह, आजाद कुमार व पूर्व नगर उपाध्यक्ष डॉ. महेंद्र खटीक, विपिन रावत, प्रेम पाल भाटी, डॉ.उमर सिद्दीक़ी, टिंकू, अर्जुन सिंह, वेद प्रकाश प्रजापति, अख़्तर अली, जगपाल सिंह, तिरंगा पाल आदि नेताओं ने संबोधित किया।   


मीडिया पर दबंग प्रधान का वायरल वीडियो

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
हापुुुड़ । छपकोली प्रधान की सरेआम दबंगई, दबंगई का सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वीडियो वायरल।


आपको बता दें कि हापुड़ जनपद गांव छपकोली प्रधान की सरेआम दबंगई, दबंगई का सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वीडियो वायरल व ठेली वाले को ग्राम प्रधान ने जमकर पीटा इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए ग्रामीणों से भी मारपीट की।और कहा कि जो तुम होता हो वो कर लेना ।दबंग ग्राम प्रधान का ग्रामीण और ठेली वाले से मार पिटाई का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छपकोली का मामला ।


कंचन ने अपना नया एलबम लांच किया

प्रयागराज की कंचन जी ने अपना नया एल्बम लॉन्च किया, राम रतन धन पायों
बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। एक नया एल्बम लॉन्च हुआ, कामख्या प्रोडक्शन के अन्तर्गत राम रतन धन पायों, हिंदी म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया गया। जिसकी गायका, कंचन मीणा जी है,उन्हों ने बताया की ये नया एल्बम पूरा प्रयागराज, गंगा यमुना की पावन धरती पर शूट हुआ,इस एल्बम राम रतन धन्यवाद पायों पूरी कहानी में है जिसमे गुरु और शिष्य के बीच के रिश्ते व समर्पण भाव को दर्शाता है। गुरु आपका दोस्त माता-पिता अभिभावक के रूप में हो सकता है, और बताया की इसके बाद वो पंजाबी एल्बम की तैयारी में है, और कहा की लोगों का प्यार मिलेगा तो वो और भी नये गाने बनाएंगी। एल्बम के बाद  वो एक हिंदी मूवी बनाएंगी। जिसमे प्रयागराज के सभी छोटे बड़े कलाकारों को काम करने का मौका देंगी। एल्बम में,  संगीत सरगम वैश,स्टोरी मोहित शुक्ला, प्रोडक्शन कामाख्या प्रोडक्शन, असिस्टेंट डायरेक्टर गणेश शुक्ला, डायरेक्टर-मृदुलय सिंह "मैडी", कलाकार -रत्नेश दुबे, बेबी नविता, आर्य, श्रेया आदि थे।


डीएम की जन-सामान्य के लिए एडवाइजरी

जन सामान्य के लिए एडवाइजरी की जारी

विजय भाटी


गाजियाबाद। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए जनपद के समस्त नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। सरकार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में धीरे धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो गया है। जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्ति लगातार मिल रहे है।


" alt="" aria-hidden="true" /> ऐसी परिस्थितियों में जनपद के समस्त नागरिकों की और अधिक जिम्मेदारी बढ़ गई है। अतः जनपद के सभी नागरिक अपने को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से यदि बहुत आवश्यक न हो तो घर से बाहर ना निकले। घर से बाहर निकलने पर सभी नागरिक मास्क एवं मुंह ढकने के लिए घरेलू गमछे का प्रयोग अवश्य किया जाए। यात्रा के दौरान, बाजारों में, कार्यालयों में सभी माल्स में तथा अन्य स्थानों पर सभी नागरिक मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी सुनिश्चित करें, ताकि सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें। जिलाधिकारी ने समस्त वाणिज्य संस्थानों, कार्यालय अध्यक्षों उद्यमियों का भी आह्वान किया है कि उनके द्वारा भी अपने अपने संस्थानों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य एवं सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों का यह भी आह्वान किया है कि कोविड-19 को लेकर जिन नागरिकों के द्वारा जनपद में प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जाएगा उनके विरुद्ध पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर रूप से विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित भी कर रहा है ताकि सभी जनपद वासी कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहे। अंत में जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि वह कोरोना के संबंध में जागरूक बने रहें और जागरूकता ही कोरोना से बचाव है। अतः सभी नागरिक अपने दैनिक जीवन में मास्क का प्रयोग करें और बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें ताकि सभी जनपद वासी स्वस्थ बने रहें। 



सरकार के खिलाफ सपा ने किया विरोध

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबा। केंद्र सरकार के द्वारा डीजल-पेट्रोल की वे लगाम मूल्य वृद्धि के खिलाफ सपा और आमजन में आक्रोश को देखते हुए प्रतीकात्मक विरोध कर डीजल पेट्रौल का मूल्य वापस लेने की मांग की। मनमोहन झा गामा सपा जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी साहिबाबाद भैस पर बैठकर प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम का आयोजन सपा साहिबाबाद कार्यालय पर पूर्व मीडिया प्रभारी जब्बार मलिक ने किया। विरोध शांति पूर्ण लॉक डाउन का सम्मान करते हुए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आह्वान पर जन जन तक सपा सरकार में किए गए जन हित के कार्यो का प्रचार प्रसार किया गया, एवं प्रदेश सरकार की पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ता एवं विपक्ष के लोगो का उत्पीड़न न करे कि मांग की गई।
सांकेतिक विरोध में मुख्य रुप से जब्बार मलिक,अरविंद कठेरिया जिला सचिव,,मज्जू चौधरी पूव॔ सचिव हरीश चन्द्र यादव शोएब अब्बासी अनिल सिरोही आबिद मलिक साजन सिंह विपिन मिश्रा राहुल जयसवाल चंदन कुमार आदि लोग उपस्थिति रहे।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...