गुरुवार, 18 जून 2020

नशा मुक्ति केंद्रों में कराया रजिस्ट्रेशन

 पंजाब में लॉक डाउन के दौरान डेढ़ लाख युवाओं ने नशा मुक्ति केंद्रों में करवाया रजिस्ट्रेशन



 मोहाली l कोरोना महामारी के चलते पंजाब सरकार ने कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या पर शिकंजा कसा है, जिसका पूरा श्रेय पंजाब सरकार व् स्थानीय प्रशासनिक इकाइयों को जाता है l इस मुद्दे पर वीरवार को मोहाली स्थित पंजाब सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, बलबीर सिंह सिद्धू अर्थ प्रकाश से विशेष बातचीत की l जिसमें उन्होंने पंजाब सरकार के कर्फ्यू और लॉक डाउन के दौरान कोरोना से जंग में किये गए प्रयासों पर चर्चा कीl इस चर्चा का सबसे बड़ा बिंदु रहा पंजाब में युवा और नशा l बात करें लॉक डाउन की तो चार महीनों में जहाँ कोरोना से लोगों की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टन्सिंग को ध्यान में रखते हुए देश भर में कारोबार, नौकरी पेशा, काम धंधे बिलकुल चौपट पड़े रहे, वहीँ देश की अर्थ व्यवस्था को टिकाने वाले शराब के ठेकों पर भी ताला जड़ा गयाl बिलकुल ये स्थिति पंजाब में भी रही, विशेष बातचीत के इस बिंदु पर मंत्री सिद्धू ने बतलाते हुए कहा कि कोरोना और लॉक डाउन के चलते इन 3 -4 महीनों में पंजाब के युवाओं ने शराब के ठेकों की तरफ से रूख बदल नशा मुक्ति की तरफ रूख कियाl सिद्धू ने आकंड़ों पर बात करते हुए कहा प्रदेश के करीब डेढ़ लाख युवाओं ने लॉक डाउन में नशा मुक्ति केंद्रों में पंजीकरण करवाया है इससे पहले नशा मुक्ति केंद्रों में कुल 4 लाख पंजीकृत युवा थे इसका मतलब लॉक डाउन के असर पर ठेकों के बंद रहने के चलते पंजाब के युवा वर्ग ने नशाखोरी को त्यागने का मूड बनाया जरूर हैl आगे मंत्री सिद्धू ने कोरोना वीरों की सराहना करते हुए स्वास्थ्य विभाग में कुछ सुधार करने का आश्वासन देते हुए बताया कि पंजाब में 7500 स्वास्थ्य कर्मचारी भर्ती किये जायेंगे, जिसमें नर्सिंग स्टाफ पारामेडिकल व् चिकित्स्कों को स्थायी भर्ती किया जायेगा व् कोरोना महामारी में अहम् किरदार निभाने वाले सफाई कर्मी व् सैनिटाइज़ स्टाफ निजी कंपनियों द्वारा रखा जायेगा l



युवक की मौत से गुस्साए, चौकी पर पथराव

नीमका जेल में युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया चौकी पर पथराव



जेल के बाहर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, टॉर्चर करके युवक की हत्या करने का पुलिस पर लगाया आरोप


फरीदाबाद। वीरवार को फरीदाबाद की नीमका जेल में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी खबर मृतक के परिजनों व गांव शाहजहांपुर को लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने चांदपुर चौकी पर पथराव कर दिया। इसके साथ-साथ कुछ ग्रामीणों ने जेल के बाहर एकत्रित होकर चक्का जाम किया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप है कि जेल में पुलिस ने युवक का टॉर्चर किया जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन अब पुलिस इसे आत्महत्या कह रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कह रही है।


मामले बारे जानकारी देते हुए गांव शाहजहांपुर के सरपंच नाहर सिंह ने बताया कि गत 10 जून को शाहजहांपुर गांव व चांदपुर गांव के युवाओं के लिए एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें दोनों गांवों के युवाओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गांव के बुजुर्गों के दखल के बाद मामला शांत हो गया। आरोप है कि जब गांव शाहजहांपुर के युवा शाम को गांव में घूम रहे थे, तभी सिविल वर्दी में आए दो पुलिस कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की और उन पर मुकदमा दर्ज करके गांव शाहजहांपुर के सोनू नामक युवक को 14 जून को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कर उसे जेल भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस का कहना है कि सोनू ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और मृतक के घर के बाहर कोविड-19 की चेतावनी का स्टीकर भी चिपका दिया। ग्रामीणों ने कहा कि यह सारा षड्यंत्र पुलिस द्वारा रचा गया है, सोनू की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या और उसे कोरोना वायरस नहीं था क्योंकि उनके गांव में किसी को यह बीमारी नहीं है।


ये कहना है एसपी जेल का


एसपी जेल संजीव कुमार का कहना है कि मृतक सोनू ने बैरक के जंगले में अपने लोअर के नाड़े से फांसी लगाई है। उन्होंने बताया कि 16 जून को सोनू नीमका जेल में लाया गया था और 17 की रात में ही उसने आत्महत्या कर ली। उसका कोविड-19 टेस्ट भी कराया गया था गुरुवार को जब उसकी रिपोर्ट आई तो वह रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था।



दृष्टिबाधित बहनों ने किया स्वयं को स्थापित

शिमला। कहते हैं ना कि अगर आपके मन में किसी लक्ष्य को हासिल करने का जज्बा हो तो आप किसी भी मुश्किल को पार पाकर अपने लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर सकते हैं। इसी बात को साकार कियाहिमाचल प्रदेश की दो दृष्टिबाधित बेटियों ने, जिन्होंने अपनी शारीरिक अक्षमता को अपने लक्षय के आड़े नहीं आने दिया और वे दोनों आज सफल हैं। जैसा की हम सब को पता है हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषितकर दिया गया है। इस बार रिजल्ट 76.07 फीसदी रहा। 12 वीं की परीक्षा पास करने वाले इन 76.07 फीसदी छात्रों में दो छात्राएं ऐसी हैं दृष्टिबाधित होने के बावजूद अच्छे नम्बरों से जमा दो की परीक्षा पास की है।


एक एचएएस ऑफिसर तो दूसरी म्यूजिक टीचर बनना चाहती है


मिली जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला के प्रतिष्ठित पोर्टमोर स्कूल की दो दृष्टिबाधित छात्राओं- शालिनी और रजनी नेगी ने बहुत अच्छे नम्बरों से जमा दो की परीक्षा पास करते हुए अपने स्कूल और परिवार वालों का नाम रौशन किया है। शालिनी ने 84.80 प्रतिशत और रजनी ने 82.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दोनों कम्प्यूटर से पढ़ाई करने में सक्षम हैं। एक एचएएस ऑफिसर तो दूसरी म्यूजिक टीचर बनना चाहती है। अब उमंग फाउंडेशन उनके सपनों को साकार करने के लिए उन्हें छात्रवृत्ति देगा। उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि चम्बा की पंचायत चैला के गांव बेहीलोला की रहने वाली शालिनी को फाउंडेशन द्वारा दिए गए लैपटॉप से पढ़ाई में मदद मिली।


दसवीं की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी


उसने सुन्दर नगर स्थित सीआरसी से एक महीने का कम्प्यूटर कोर्स भी किया है। उसका सपना हिमाचल प्रशासनिक सेवा में जाना है। उधर कुमारसैन की रहने वाली रजनी नेगी म्यूजिक टीचर बनना चाहती है। वह कंप्यूटर में दक्ष है और उसने भी सीआरसी सुंदर नगर से कंप्यूटर का कोर्स किया है। उन्होंने सुंदरनगर स्थित दृष्टिबाधित छात्राओं के विशेष विद्यालय से दसवीं की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। उमंग फाउंडेशन से जुड़ी दोनों दृष्टिबाधित बेटियां अब आरकेएमवी कॉलेज से बीए करना चाहती हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि कि फाउंडेशन उन्हें उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति देगा ताकि वे अपने सपने पूरे कर सकें।


नायाब तहसीलदार रिश्वत लेते हुए अरेस्ट

धर्मशाला। जिला कांगड़ा के भवारना सब तहसील के नायब तहसीलदार को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार दवेंद्र कुमार ने यह रिश्वत राजस्व रिकॉर्ड में नाम दुरुस्त करवाने की एवज में मांगी थी। स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने नायब तहसीलदार को उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया है। रिश्वत का यह विजिलेंस थाना धर्मशाला में दर्ज किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार हलदरा के रहने वाले संजय गुलेरिया एक अन्य व्यक्ति पंकज के साथ सब तहसील कार्यालय गए थे। संजय को राजस्व रिकॉर्ड में अपना नाम दुरुस्त करवाना था, जबकि पंकज को अपने पिता का नाम सही करवाना था। इस दौरान नायब तहसीलदार दवेंद्र कुमार ने दोनों से एक-एक हजार रुपए लिए। इसके बाद दोनों से ही 2500 रुपए की अतिरिक्त मांग की गई। इन पैसों के लेन देने के लिए दोनों को आज गुरुवार को कार्यालय (Office) बुलाया गया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद विजिलेंस (Vigilance) ने जाल बिछाया और नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। एसपी विजिलेंस धर्मशाला अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।


छत्तीसगढ़ः 148 डिस्चार्ज, 71 नए मरीज


  • 17 जून को 148 डिस्चार्ज हुए, 71 नये मरीज भी मिले

  • अब तक कुल 1099 डिस्चार्ज हो चुके है और 09 की मौ


रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक दिन पूर्व 17 जून को 71 नये संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 1864 पहुंच गया है। हालांकि कल संक्रमित मरीजों में 148 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है, जिसके बाद वर्तमान में 756 सक्रिय मरीज है जिनका ईलाज जारी है। कोरोना से अब तक 09 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद यह आकड़ा थमा हुआ है।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार रात में जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कुल 113613 संभावित लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया है, जिनमें 1864 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। इनमें अब तक कुल 1099 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 09 लोगों की जान भी जा चुकी है। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 756 है।


योगी सरकार में ज्यादा घोटाले और भ्रष्टाचार

भागवत पुर गांव में शौचालय निर्माण में हुए घोटाले को दबाने में लगे अधिकारी

कौशाम्बी। योगी सरकार में सरकारी धन में बड़े पैमाने पर हेराफेरी कर अधिकारी और योजना से जुड़े लोग मालामाल हो रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता अभियान के तहत जिले की ग्राम पंचायतों में भेजे गए शौचालय निर्माण की रकम में बैंक खातों से करोड़ों की रकम तो निकाल ली गई है। लेकिन शौचालय भवन का निर्माण नहीं कराया गया है।

इस बात की पुष्टि जांच अधिकारियों ने भी की है लेकिन सरकारी धन को लूटने वाले लोगों पर विभागीय अधिकारी मेहरबान है जिससे इन लुटेरों पर वर्षो बीत जाने के बाद कार्रवाई नहीं हो सकी है जो व्यवस्था पर बड़ा सवाल है सरसवां विकासखंड के भगवतपुर गांव में बीते वर्षो में शौचालय निर्माण की रकम में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई है। शिकायत के बाद जांच अधिकारियों ने भगवतपुर गांव में घोटाले की रिपोर्ट भी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को सौंप दी है। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद घोटाले में लिप्त ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी पर जिम्मेदारों ने कार्यवाही नहीं की है। जिससे इन अधिकारियों की मंशा साफ समझ में नहीं आती है।

भगवतपुर ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण योजना में यदि सरकारी रकम के घोटाले के बाबत शासन प्रशासन ने संज्ञान लिया तो ग्राम प्रधान सिंगरेट्री खण्ड बिकास अधिकारी के साथ साथ जिला पंचायत राज अधिकारी के भ्रष्ट कारनामे जहां be उजागर होंगे वही भ्रष्टाचार में लिप्त इन जिम्मेदारों को कठोर दंड भी मिल सकता है। लेकिन क्या घोटाले की निष्पक्ष जांच हो पाएगी।

गब्बर सिंह 

334 लोगों की मौत, 366946 संक्रमित

नई दिल्ली।  पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 12881 केस मिले हैं इसके साथ ही देश में अब कुल 366946 केस हो गए हैं। कल 334 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की कुल संख्या 12237 हो गई है। इस दौरान देश में 7390 लोग रिकवर हुए और अब तक कुल 194325 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं। देश में अब 160384  एक्टिव केस हैं।


मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश जैसे राज्य हैं।


महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 116752 हो गई है। वहीं 59166 कोरोना को मात दे चुके हैं और 5651 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु का नंबर आता है जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50193 हो गई है। यहां 576 लोगों की मौत हुई है और 27624 मरीज रिकवर हो चुके हैं।


तमिलनाडु के बाद तीसरे पायदान पर दिल्ली और चौथे पर गुजरात है। दिल्ली में कोरोना से महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा 1904 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना के 47102 मामले हैं जिसमें से 17457 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। गुजरात में कोरोना के 25093 कुल मामले में हैं जिनमें से 6103 एक्टिव केस हैं। यहां 1560 लोगों की कोविड 19 से मौत हो चुकी है और 17457 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है। पूरी दुनिया से कोविड-19 के आंकड़ों का संकलन कर रहे जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार इस बीमारी से मरने वालों की संख्या के मामले में भारत 8वें स्थान पर है।


एंकर के खिलाफ उलेमा-ए-हिंद ने की मांग

जमीयत उलेमा-ए-हिंद सुप्रीम कोर्ट में पक्षपाती मीडिया के खिलाफ मामले में इस शर्मनाक घटना को भी शामिल करेगी: मौलाना अरशद मदनी तरन्नुम अतहर

 

नई दिल्ली। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्ला अलैह की शान में अपशब्द कहने वाले न्यूज़ एंकर की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए जमीअत उलमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में पहले से ही मामला विचाराधीन है इसके बावजूद टीवी एंकर मुसलमानों के दिल को चोट पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। मौलाना मदनी ने कहा कि सत्ताधारी लोगों के संरक्षण की वजह से न्यू एंकरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि मुसलमान इस्लाम मुसलमानों के तौर तरीके पर उंगली उठाते हुए अब मसाजिद मदारिस और ख़ानक़ाहों तक पहुंच गए हैं।

 

उन्होंने कहा कि मोईनुल हिन्द हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की शान में एक टीवी चैनल के एंकर ने जिस तरह से अपशब्द कहे और उनको अक्रांता और लुटेरा तक कह डाला है उस से भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सभी धर्मों के लोग जो ख्वाजा साहब में अपनी आस्था रखते हैं उनके दिल को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि हजरत ख्वाजा अजमेरी सिर्फ मुसलमान ही नहीं बल्कि दुनिया में पाए जाने वाले सभी जात धर्म और समुदायों के एक बड़े हिस्से को प्रिय हैं। उन्होंने कहा कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती इस्लामिक शिक्षा और मानवीय मूल्यों के एक महान वकील और एक निर्विवादित आध्यात्मिक गुरु के रूप में हिंदू-पाक उपमहाद्वीप में एक अद्वितीय स्थान रखते हैं। इस तरह के एक निर्विवाद आध्यात्मिक गुरु का अपमान करना और उन के खिलाफ बोलना संवैधानिक रूप से गलत है। इसलिए, सरकार को तुरंत इस चैनल और विशेष रूप से एंकर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञात रहे कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने मुस्लिमों को चोट पहुंचाने, उनके खिलाफ गलत प्रचार करने और उनको कोरोना के लिए दोषी देने के मीडिया के प्रचार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है। जिस पर शुक्रवार 19 जून सुनवाई होगी। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने हजरत ख्वाजा अजमेरी के अपमान की इस शर्मनाक घटना को भी इसमें शामिल किया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष दुष्यंत दवे जिरह करेंगे।

192 में 184 वोट मिलेंं, जताया आभार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत को सदस्य चुनने में समर्थन करने वाले विश्व समुदाय का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश वैश्विक स्तर पर शांति, सुरक्षा, लचीलापन और समानता के लिए सबके साथ मिलकर काम करेगा।


भारत को परिषद की बुधवार को हुई बैठक में अस्थायी सद्स्य चुना गया। भारत आठवीं बार परिषद का अस्थाई सदस्य बना है। यह कार्यकाल दो वर्ष 2021-22 होगा , जो एक जनवरी से शुरु होगा। मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया,” परिषद का सदस्य चुनने में वैश्विक समुदाय का जबर्दस्त समथर्न के लिये हार्दिक आभार। भारत परिषद के सभी सदस्यों के साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर शांति, सुरक्षा,लचीलापन और समानता के लिए काम करेगा।” संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 देशों ने अपने 75वें सत्र के लिए अध्यक्ष, सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों और आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव कराया था। भारत के साथ-साथ आयरलैंड, मेक्सिको और नॉर्वे को भी सुरक्षा परिषद में प्रवेश मिला है जबकि कनाडा को बाहर ही रहना पड़ेगा। भारत को 192 में से 184 वोट मिले।


सीबीआई ने कंपनीयों के खिलाफ की कार्रवाई

जितेन्द्र बच्चन

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से 180.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में इंदौर की एक कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। फर्म एवं उसके निदेशकों के इंदौर और राजस्थान के जोधपुर में कुल नौ ठिकानों पर छापे मारकर कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।

गुरुवार को सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इंदौर की इंडिसन एग्रो फूड्स प्राइवेट लि. और उसके निदेशकों विजय कुमार जैन, महेंद्र कुमार जैन, देवराज जैन और अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी। उसी आधार पर सीबीआई ने आरोपितों के कुल नौ ठिकानों पर छापे मारे। इन छापों में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिससे पता चलता है कि कंपनी और उसके निदेशकों ने एसबीआई को 180 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया है। सीबीआई के अनुसार, इंडिसन एग्रो फूड्स प्राइवेट लि. कंपनी यूरोपीय व मध्य-पूर्व के देशों को दालों के आयात-निर्यात के कारोबार में लिप्त थी। कंपनी ने 2003 में कारोबार शुरू किया था। उसे एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों के एक समूह-इलाहाबाद बैंक, आईडीबीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ- पटियाला ने 2013 में कर्ज सुविधा मुहैया कराई थी। इसके एक साल बाद यानि 2014 से कंपनी का सीसी (कर्ज) खाता अनियमित हो गया। अंतत: 2015 में इसे एनपीए (डूबत कर्ज) घोषित कर दिया गया। अब जांच में इंडिसन एग्रो फूड्स प्राइवेट लि. कंपनी और उसके निदेशकों का फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।


चीन की इच्छा को कमजोर न समझें

नई दिल्ली/बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन की आक्रामकता के खिलाफ चेतावनी देने के एक दिन बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत मौजूदा हालात पर गलत राय न बनाए और चीन की इच्छा को कमजोर न समझे। चीन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए भारत पर सहमति को तोड़ने और जानबूझकर उकसाने के भी आरोप लगाए हैं।


हालांकि अभी तक भारत के साथ चल रहे तनाव और दोनों सेनाओं की बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोई बयान नहीं दिया है। झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो चुके हैं और चीनी सैनिकों के हताहत होने की खबरें भी सामने आई हैं, मगर इसके बाद भी जिनपिंग ने चुप्पी साध रखी है। चरम पर चल रहे तनाव के बीच अब बीजिंग के प्रवक्ता ने भारत की चेतावनी का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।


चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक ट्वीट में कहा, भारत मौजूदा हालात पर गलत राय न बनाए और चीन की अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा करने की दृढ़ इच्छा को कमतर न आंके। चीन केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की गलवान घाटी पर अपना दावा करता रहा है। हुआ ने कहा, भारत के फ्रंटलाइन सैनिकों ने सहमति तोड़ी और वास्तविक नियंत्रण रेखा पार की और जानबूझकर चीन के सैनिकों और अधिकारियों को उकसाया और उन पर हमला किया, जिससे हिंसक झड़प शुरू हुई और जवान हताहत हुए।
ट्विटर पर यह बयान उस समय आया है, जब भारतीय और चीनी सेना लद्दाख में टकराव को खत्म करने के लिए बातचीत कर रही है। गौरतलब है कि बुधवार को भी चीन के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस वार्ता में कहा था कि गलवान घाटी में हुई घटना के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने बुधवार को कहा, इसमें सही और गलत बिल्कुल साफ है। यह घटना एलएसी के चीन के तरफ वाले क्षेत्र में हुई और इसके लिए चीन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। प्रवक्ता ने साथ ही यह भी कहा कि चीन अब और संघर्ष नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैनिक स्तरों पर बातचीत चल रही है। वहीं बुधवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन की जमकर आलोचना की। जयशंकर ने चीन पर पूर्व नियोजित कार्रवाई करने का आरोप लगाया।


57 मरीजों को डिटेक्ट, 8 घर भेजेंं

देहरादून। स्वस्थ्य विभाग का आज दोपहर बाद ढाई बजे जारी हुआ हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज कुल 57 कोरोना मरीजों को डिटेक्ट किया गया। जबकि आठ लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कुल कोरोना पाजिटिवों की संख्या 2079 हो गई है। ्रपदेश में 89 कटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं। आज अल्मोड़ा एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया। यह व्क्ति दिल्ली एनसीआर से लौटा है। चमोली में दिल्ली से लौटे तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं।


देहरादून में आज एक प्राइवेट लैब को मिला कर 28 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री अभी उप​लब्ध नहीं कराई गई है। हरिद्वार में दिल्ली से लौटे पांच लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उत्तरकाशी में महाराष्ट्र से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है। टिहरी में एक हेल्थ केयर वकर्र कोरोना संक्रमित पाया गया है। रुद्रप्रयाग में आज चार केस डिटेक्ट किए गए हैं। इनमें से दो दिल्ली से और दो पूर्व में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए स्थानीय हैं। पौड़ी में 14 केस सामने आए हैं जिनमें से तीन दिल्ली, ए​क हरियाणा, छह स्थानीय लोग, और चार लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए है। आज डिस्चार्ज किए गए मरीजों में देहरादून के 6, नैनीताल का एक और हरिद्वार का एक मरीज शामिल है।


एसएसपी के गार्ड ने गोली मार किया सुसाइड

दरभंगा। दरभंगा के एसएसपी बाबू राम के सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। जवान ने एसएसपी आवास में ही खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मृतक जवान की पहचान एसएसपी के गार्ड चिंटू पासवान के रुप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार चिंटू पासवान अरवल का रहने वाला था और 24 जून को ही उसकी शादी होने वाली थी।


लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी की तिथि आगे बढ़ा दी गई थी | मिली जानकारी के अनुसार मंगल की सुबह अचानक एसएसपी के आवास परिसर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी | गोली की आवाज सुन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी समेत अन्य लोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि चिंटू जमीन पर गिरा है और तड़प रहा है | उनके हाथ में गन था और गर्दन में तीन गोली लगी थी | आनन-फानन में उसे डीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए है। पुलिस मेंस एसोसिएशन के कई नेता भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है, जांच जारी है।


तीसरी मंजिल पर नंबर 315 मे लगी आग

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में जबरदस्त आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग तीसरी मंजिल पर स्थितकोर्ट नंबर 315 में आग लगी है।
आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल है। कोर्ट रूम में लगी आग के बाद चारों तरफ जबरदस्त धुएं का गुबार देखा जा रहा है। आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है। कोर्ट रूम से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है और दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है।


जिलें में कोरोना मरीजों की संख्या-65 हुई

मऊ। जिले में बुधवार देर शाम तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में से दो एक ही गांव के हैं जो मुंबई से लौटे हैं, जबकि एक मरीज नगर के छोटी महरानिया में मिला है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। जिलें में कोरोना मरीजों की संख्या अब 65 हो गई है। इसमें आठ मरीज सक्रिय हैं, जबकि एक मरीज की रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो चुकी है।


यूपी में प्रतिदिन हो रहे 18,000 कोरोना टेस्ट: योगी आदित्यनाथः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस के हालात के बारे में कहा कि अब तक राज्य में कोरोना वायरस की जांच के लिए पांच लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। प्रतिदिन लगभग 18,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। 20 जून तक इसे बढ़ाकर 20,000 किए जाने का लक्ष्य है। इस समय प्रदेश में 503 कोविड अस्पताल क्रियाशील हैं। इनमें कुल 1,01,236 बेड उपलब्ध हैं। मेरठ में एक और मरीजः मेरठ में सरधना क्षेत्र के मोहल्ला कमरा नवाबान में गुरुवार को एक पॉजिटिव मरीज मिला। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। यह युवक बिनौली सीएचसी में कार्यरत है। जनपद में अब तक 729 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 443 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 55 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। मथुरा में कुल 208 पॉजिटिवः मथुरा जनपद में बुधवार देर रात आई रिपोर्ट के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 208 पहुंच गई है। जनपद में एक्टिव केस 117 हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद देर रात अस्पताल के 18 लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई थी। फिरोजाबाद में दो नए मरीजः फिरोजाबाद में  बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में दो और पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिले में अब तक 425 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, वहीं 20 की मौत हो चुकी है। सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। बस्ती में 15 नए कोरोना पॉजिटिवः बस्ती जिले में बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 299 पहुंच गई है। जिसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 203 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल एक्टिव केस 84 हैं। इसकी पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है।


लोनी में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

अभिषेक कुमार क्राइम रिपोर्टर!


गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में अपराध दिन प दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस अवैध उगाही और अवैध धंधों के प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के अलावा और कोई काम नहीं कर रही है। क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां भली-भांति फल-फूल रही है। स्थानीय पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस पाने में असफल है ।जिसके कारण क्षेत्र में आए दिन गंभीर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। एक मामला प्रकाश में आया है। लोनी कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार हड्डी मिल के पीछे लगभग 28 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ऑटो नंबर के आधार पर घटना को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। सुबह 6:00 बजे मॉर्निंग वॉक पर गए एक युवक ने घटना को देख पुलिस को सूचना दी पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।


खूब ध्यान रखता है 11 साल का पिता

फादर्स डे की तैयारियां दुनिया के हर देश में चल रही है। सभी अपने पिता के लिए इस दिन को ख़ास बनाने में जुटे हैं। लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे उम्र के पिता के बारे में बता रहे हैं। ये बच्चा तब चर्चा में आया था, जब एक टीवी शो के दौरान इस कपल ने ऐलान किया था कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द अपने बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। उस समय लड़के की उम्र 10 साल और लड़की की 13 थी। खबर के सामने आने के बाद कई डॉक्टर्स भी हैरान हो गए थे कि आखिर 10 साल का बच्चा किसी को प्रेग्नेंट कैसे कर सकता है? हालांकि, बाद में लड़की ने सच दुनिया को बता दिया था कि ये बच्चा किसी और का था। लेकिन फिर भी उसके 11 साल के प्रेमी ने उसका साथ  नहीं छोड़ा। आज दोनों अपने आने वाले बच्चे का इन्तजार कर रहे हैं


रूस की रहने वाली 14 साल की दरया और 10 साल का इवान इस साल की शुरुआत से ही चर्चा में है। दरअसल, ये कपल प्रेग्नेंट है और दोनों ही अपने बच्चे के स्वागत में जुटा है। इस कपल के बीच तीन साल का ऐज डिफ़रेंस है। इतनी कम उम्र के बावजूद कपल अपने आने वाले बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहा है।



साल की शुरुआत में एक टीवी शो में दोनों ने अपने रिश्ते को कबूला था। हालांकि उसी समय से ये बहस शुरू हो गई थी कि 10 साल का बच्चा क्या किसी को प्रेग्नेंट कर सकता है? हालांकि, बाद में दरया ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया था। उसने खुलासा किया था कि  इवान का नहीं है। बल्कि अंधेरे में एक मोटे शख्स ने उसका रेप किया था।


इस सच के सामने आने के बाद भी इवान ने दरया से अपना रिश्ता नहीं तोडा। वो आज भी दरया के साथ है और दोनों ही इस बच्चे के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं। दरया ने बताया कि इवान की फैमिली और उसकी मां में गहरी दोस्ती हो चुकी है। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार भी करते हैं। उम्र में भले ही दोनों छोटे हैं लेकिन प्यार के आगे ये मैटर नहीं करता।


अवैध कारोबार और गुंडागर्दी चरम पर

ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार व कारोबारियों की गुंडागर्दी चरम पर

 सरताज खान

गाजियाबाद/लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में लगातार अवैध कारोबारी अपने पैर पसार रहे है। हालांकि ट्रोनिका सिटी थाने में तैनात प्रभारी रमेश चंद सिंह ने काफी हद तक अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया है।पिछले दिनों नशे की मंडी कहे जाने वाले कासिम बिहार में खुलेआम हो रहे नशे के अवैध कारोबार का सफाया करते है दर्जन भर अवैध कारोबारी जेल की सलाखों के पीछे भेज दिए है। जो पुलिस की बड़ी उपलब्धि भी मानी जा रही है। क्योंकि अब से पहले कासिम बिहार में कभी पुलिस इस प्रकार अवैध कारोबारियों पर अंकुश नही लगा पाई है।

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो क्षेत्र में अन्य जगहों पर अवैध कारोबार पैर पसार रहा है। जिस पर अगर जल्द ही अंकुश न लग पाया तो युवा पीढ़ी नशे व सट्टे की चपेट में आ जायेगी। जिसकी वजह से क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता। 

कौन कौन है अवैध कारोबारी ?

सूत्रों से पता चला है कि थानान्तर्गत राम पार्क चौकी क्षेत्र के विकास बिहार में दीपक नामक व्यक्ति बड़े पैमाने पर सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा है। जो लगातार कई सालों से कर रहा है ,बस सख्ती होने पर कुछ दिनों के लिये बन्द कर देता है ,फिलहाल कारोबार चरम पर बताया जा रहा है। वही राम पार्क चौकी से मात्र 3 सौ मीटर की दूरी पर जहां से पुलिस की हर समय आवाजाही रहती है फुलवारी नामक अधेड़ परचून (किराना ) की दुकान में इंग्लिश शराब धड़ल्ले से बेच रहा है। इसके अलावा खानपुर गांव के पश्चिमी दिशा में बबली नामक व्यक्ति अपने प्लाट में खुलेआम अवैध शराब हरियाणा मार्का ( संतरा) बेच रहा है। वही पुस्ता चौकी क्षेत्र के खुशहाल पार्क कॉलोनी में इकबाल व उसके बेटे आजाद व शहजाद स्मैक व गांजे का अवैध कारोबार कर रहे है। 

पत्रकार को भी दे चुके है अवैध कारोबारी धमकी 

सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि सूचना मिलने पर एक पत्रकार इकबाल के बेटे शहजाद जो खंडहर पड़े अपने मकान में दो पडौसी छोटे बच्चों के साथ गाजा पी व बेच रहा था कवरेज करने के लिये मौके पर गया था। जिसके वापिस आने के बाद उक्त अवैध कारोबारियों ने पत्रकार की गैर मौजूदगी में घर पर जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उनके बच्चों से बदसलूकी का प्रयास किया था और उन्होंने दरवाजा बंदकर अपनी जान बचाई थी। हालांकि पीड़ित पत्रकार ने सम्बन्धित चौकी में तहरीर दी थी। बताया जा रहा है कि अभी तक न तो अवैध कारोबार बंद कर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हो पाई है तथा न ही पत्रकार की तहरीर पर कार्रवाई हो पाई है। उल्टा पत्रकार को नसीहत दी जा रही है कि वे गंदे लोग है ,आपके खिलाफ उल्टी सीधी तहरीर देकर फर्जी मुकदमा लिखवा देंगे। पीड़ित पत्रकार व उसका परिवार काफी भयभीत है। क्योंकि पत्रकार को उक्त आरोपी जहां भी दिखेगा जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे है। अब सवाल उठता है कि एसपी ग्रामीण महोदय के निर्देश व उनके द्वारा भी खुद प्रयास करने के वावजूद क्षेत्र में ऐसे लोगो मे इतनी हिम्मत और अवैध कारोबारों क्यो पनप रहे है। आखिर किन लोगों का इन्हें संरक्षण प्राप्त है। जो इनके हौसले इतने बढ़े है। क्यो पुलिस इन चंद लोगो के खिलाफ कार्रवाई नही कर पा रही है। ऐसे सभी सवालों के जवाब तो पुलिस ही दे सकती है। लेकिन ऐसे अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगना समाज हित मे अति आवश्यक है।

परेशान क्षेत्रवासी भी दे चुके है पुलिस को शिकायती पत्र

बताया जा रहा है कि अवैध कारोबारियों इकबाल व इसके परिजनों के अवैध कारोबार से परेशान होकर कॉलोनी वासी भी पुलिस से शिकायती पत्र देकर अवैध कारोबार बंद कराकर सख्त कार्रवाई की गुहार लगा चुके है। लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नही हो पा रही है। जबकि कुछ महीने पहले इसी अवैध कारोबार के चक्कर मे इनके मकान पर गोली चल चुकी है। जिसमे एक युवक को पैर में गोली लगकर घायल हुआ था। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग कई बार अवैध कारोबार में जेल भी जा चुके है।

33004 खातों के 30.16 करोड़ किए निर्गत

 गौतम बुद्ध नगर। महामेधा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड गाजियाबाद जो उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1965 के अंतर्गत निबंधित एक प्राथमिक सहकारी समिति है को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जनपद गाजियाबाद हापुड़ एवं गौतमबुद्धनगर में बैंकिंग कारोबार करने हेतु 2001 में बैंक विनिमयकारी अधिनियम 1949 के अंतर्गत अनुमति प्रदान की गई थी।

उक्त नगरीय सहकारी बैंक में अनेक प्रकार की वित्तीय अनियमितता गबन धोखाधड़ी आदि के प्रकरण प्रकाश में आने पर जमा कर्ताओं के व्यापक हितों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 21 अगस्त 2017 को उक्त बैंक का बैंकिंग लाइसेंस वापस ले लिया गया तथा आयुक्त व निबंधक सहकारिता उत्तर प्रदेश से उक्त बैंक के परिसंपत्तियों  दायित्वों के निस्तारण हेतु परिसमापक  नियुक्त करने का अनुरोध किया गया था। तद्क्रम में संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता मेरठ मंडल मेरठ द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2017 को अपर जिला सहकारी अधिकारी दादरी को अपने मूल कर्तव्य और दायित्व के साथ-साथ उक्त बैंक को परिसमापित  करने हेतु परिसमापक नियुक्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त बैंक की मुख्य शाखा 36 नई बस्ती गाजियाबाद में तथा एक शाखा राजनगर गाजियाबाद, सेक्टर 49 नोएडा, सूरजपुर, दादरी एवं हापुड़ में स्थित है। बैंक के कुल 37588 खाताधारकों का 100.47 करोड रुपए बैंक में जमा है/था। उपर्युक्त खाताधारकों में 36176 खाताधारक एक लाख से कम के खाता धारक है तथा 1412 खाताधारक जिनकी जमा धनराशि 1 लाख से अधिक है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक विनिमयकारी अधिनियम 1949 के अंतर्गत बैंकिंग कारोबार का लाइसेंस जिन बैंकों को प्रदान किया जाता है के निक्षेप बीमा एवं प्रत्यय गारंटी अधिनियम 1961 की धारा 2G से आच्छादित खाताधारकों की धनराशि उल्लिखित सीमा तक बीमित होती है। तद क्रम में 5 सितंबर 2018 को बैंक के खाताधारकों के बीमित धनराशि के भुगतान हेतु निक्षेप बीमा एवं प्रत्यय गारंटी निगम मुम्बई में दावा प्रस्तुत किया गया था। तत्कालीन बैंक प्रबंधन द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के बैंकिंग कारोबार संबंधी लाइसेंस वापस लिए जाने से क्षुब्ध होकर बैंक विनिमय कारी अधिनियम 1949 की धारा 22(5) के अंतर्गत अपीलीय प्राधिकारी/संयुक्त सचिव वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग नई दिल्ली के समक्ष अपील संख्या 14 सी /2017 (एसी) योजित की गई थी जिसके कारण उक्त बैंक के बीमित खाताधारकों की बीमित धन राशि का भुगतान निक्षेप बीमा एवं प्रत्यय गारंटी कारपोरेशन द्वारा होल्ड पर रखा गया था। बैंक प्रबंधन द्वारा दाखिल अपील अपीलीय अधिकारी द्वारा 27 फरवरी 2020 को खारिज कर दी गई जिसके क्रम में परिसमापक द्वारा 4 मार्च 2020 को डीआईसीजीसी से बीमित धन राशि के भुगतान का अनुरोध किया गया।डीआईसीजीसी द्वारा 30 मार्च 2020 को परिसमापक द्वारा प्रस्तुत दवा पत्र को स्वीकार करते हुए उक्त बैंक के 33004 खाता धारकों की 30.16 करोड़ की धनराशि निर्गत कर दी गई है जिसका नियमानुसार जमा कर्ताओं का दावा-पत्र प्राप्त कर और परीक्षण कर एनईएफटी के माध्यम से भुगतान किया जाना है।

जमा कर्ताओं के प्राप्त दावा पत्र का परीक्षण कर प्रस्तुत बैंक एडवाइज के आधार पर बैंक के लिक्विडेटर के मुम्बई स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सेंट्रल खाते से धन राशि का अंतरण किया जाएगा। उक्त बीमित धनराशि के नियमानुसार भुगतान हेतु दावा पत्र के प्रारूप के साथ 18 जून 2020 के हिंदी दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला में लिक्विडेटर द्वारा विज्ञप्ति प्रकाशित कर समस्त अर्ह खाताधारकों के दावा पत्र आमंत्रित किए गए हैं। अवधेश खाताधारक जिनके संबंध में डीआईसीजीसी द्वारा आपत्तियां की गई है के संबंध में आपत्तियों का निस्तारण कर अनुपूरक दावा पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। बैंक में गबन वित्तीय अनियमितता धोखाधड़ी आदि के संबंध में आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता उत्तर प्रदेश के निर्देश पर विशेष ऑडिट कार्य पूर्ण करा लिया गया है। उक्त ऑडिट रिपोर्ट का परीक्षण कर दोषियों की परिसंपत्ति से धनराशि की वसूली एवं दोषियों के विरुद्ध  प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराए जाने हेतु हेतु उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 68(1) के अंतर्गत जांच आख्या प्रस्तुत करने हेतु संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता मेरठ मंडल मेरठ द्वारा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता गाजियाबाद की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है जो जांच कार्य कर रही है। बैंक में वित्तीय अनियमितता गबन धोखाधड़ी मे संलिप्त प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों एवं बैंक के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की अचल संपत्ति को दायित्व निर्धारण के आदेश निर्गत होने तक उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 94 के अंतर्गत अटैचमेंट की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।उक्त के अतिरिक्त बैंक के 127 बड़े बकायदार जिन पर बैंक का लगभग 38 करोड रुपए मूलधन तथा जमा तिथि तक  का ब्याज बकाया है उनके विरुद्ध वसूली की कार्रवाई भी की जा रही है।

अतः बैंक के समस्त खाताधारकों से अनुरोध है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए केवल पंजीकृत डाक से संलग्न दावा-पत्र पर निर्दिष्ट प्रपत्रों के साथ ʼʼपरिसमापक, महामेधा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड गाजियाबाद (परी0), 36-नई बस्ती गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) पिन कोड-201001ʼʼ के पते पर प्रेषित करने का कष्ट करें, सुलभ संदर्भ हेतु दावा पत्र का प्रारूप निम्नानुसार है।

दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

चीन सीमा पर शहीद भारतीय सैनिकों को दीप जला कर समाजवादी पार्टी ने पेश किया खेराजे अक़िदत

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। भारतीय सैनिकों की शहादत पर हर कोई मर्माहत है।चीन को सबक़ सिखाने और चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की आवाज़ लगातिर मुखर हो रही है।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता २०भारतीय सैनिकों की शहादत पर ग़मज़दा हैं।समाजवादी पार्टी ने दायरा शाह अजमल में २०भारतीय सैनिकों की शहादत पर सैनिकों के चित्र के आगे दीप जलाकर श्रद्धान्जलि अर्पित की।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के आवास पर सपाईयों ने शहीद सैनिकों को खेराजे अक़िदत पेश करते हुए चायनीज़ सामानों के बहिष्कार का आहवाहन किया।अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी,छात्र सभा के कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष आक़िब जावेद खान,अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ आदि के साथ जुटे सपाईयों ने शहीद सैनिकों के परिवार के प्रति सहानूभूति प्रकट करते हुए शहीद सैनिकों को खेराजे अक़िदत पेश की।अस्करी ने भारतीय विदेश नीति को पुरी तरहा असफल क़रार दिया।कहा देश का हर एक नागरिक चीनी फौजियों की कायराना हरकत से उद्वेलित है।मौजूदा केन्द्र सरकार की अमेरीका के प्रति अन्धभक्ति ने सारे समीकरण को ध्वस्त कर दिया है।अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ ने इस दुख की घड़ी में शहीद सैनिकों के साथ समुचे भारत को एकजुटता प्रदर्शित करते हुए शहीदों को नमन किया।शाहिद अब्बास ने केन्द्र सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा की अजीब विडम्बना है की आज हमारा मित्र देश नेपाल भी हमे आँख दिखा रहा है और प्रधानमंत्री जी कोई ठोस क़दम उठाने से पता नहीं क्यूँ हिचकिचा रहे हैं।आक़िब जावेद ने २०भारतीय सैनिकों की शहादत पर ग़म व ग़ुस्से का इज़हार करते हुए भारतीय सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री से ठोस क़दम उठाने का आहवाहन किया।

शोक प्रकट करने वालों में मो०शारिक़,सै०मो०अस्करी,शाहिद प्रधान,आक़िब जावेद खान,रज़ा अब्बा,सूफी हसन,धीर सिंह यादव,त्रिलोकी यादव आदि उपस्थित थे।

'परिवार संपर्क' अभियान में बांटे मास्क

गोपीचंद सैनी


बागपत। भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत चौधरी ने ‘परिवार सम्पर्क’ अभियान के अंतर्गत आज बागपत विधानसभा क्षेत्र के गांव फतेहपुर में घर-घर जाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों के लिए लिखित पत्र एवं मास्क व सैनिटाइज़र वितरित किए और केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया व उनके साथ में जिला मंत्री जयंत चौधरी, विकास, धनपाल प्रजापति, अमरदीप व अन्य उपस्थित रहे।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...