गुरुवार, 18 जून 2020

334 लोगों की मौत, 366946 संक्रमित

नई दिल्ली।  पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 12881 केस मिले हैं इसके साथ ही देश में अब कुल 366946 केस हो गए हैं। कल 334 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की कुल संख्या 12237 हो गई है। इस दौरान देश में 7390 लोग रिकवर हुए और अब तक कुल 194325 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं। देश में अब 160384  एक्टिव केस हैं।


मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश जैसे राज्य हैं।


महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 116752 हो गई है। वहीं 59166 कोरोना को मात दे चुके हैं और 5651 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु का नंबर आता है जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50193 हो गई है। यहां 576 लोगों की मौत हुई है और 27624 मरीज रिकवर हो चुके हैं।


तमिलनाडु के बाद तीसरे पायदान पर दिल्ली और चौथे पर गुजरात है। दिल्ली में कोरोना से महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा 1904 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना के 47102 मामले हैं जिसमें से 17457 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। गुजरात में कोरोना के 25093 कुल मामले में हैं जिनमें से 6103 एक्टिव केस हैं। यहां 1560 लोगों की कोविड 19 से मौत हो चुकी है और 17457 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है। पूरी दुनिया से कोविड-19 के आंकड़ों का संकलन कर रहे जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार इस बीमारी से मरने वालों की संख्या के मामले में भारत 8वें स्थान पर है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...