गुरुवार, 18 जून 2020

युवक की मौत से गुस्साए, चौकी पर पथराव

नीमका जेल में युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया चौकी पर पथराव



जेल के बाहर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, टॉर्चर करके युवक की हत्या करने का पुलिस पर लगाया आरोप


फरीदाबाद। वीरवार को फरीदाबाद की नीमका जेल में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी खबर मृतक के परिजनों व गांव शाहजहांपुर को लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने चांदपुर चौकी पर पथराव कर दिया। इसके साथ-साथ कुछ ग्रामीणों ने जेल के बाहर एकत्रित होकर चक्का जाम किया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप है कि जेल में पुलिस ने युवक का टॉर्चर किया जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन अब पुलिस इसे आत्महत्या कह रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कह रही है।


मामले बारे जानकारी देते हुए गांव शाहजहांपुर के सरपंच नाहर सिंह ने बताया कि गत 10 जून को शाहजहांपुर गांव व चांदपुर गांव के युवाओं के लिए एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें दोनों गांवों के युवाओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गांव के बुजुर्गों के दखल के बाद मामला शांत हो गया। आरोप है कि जब गांव शाहजहांपुर के युवा शाम को गांव में घूम रहे थे, तभी सिविल वर्दी में आए दो पुलिस कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की और उन पर मुकदमा दर्ज करके गांव शाहजहांपुर के सोनू नामक युवक को 14 जून को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कर उसे जेल भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस का कहना है कि सोनू ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और मृतक के घर के बाहर कोविड-19 की चेतावनी का स्टीकर भी चिपका दिया। ग्रामीणों ने कहा कि यह सारा षड्यंत्र पुलिस द्वारा रचा गया है, सोनू की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या और उसे कोरोना वायरस नहीं था क्योंकि उनके गांव में किसी को यह बीमारी नहीं है।


ये कहना है एसपी जेल का


एसपी जेल संजीव कुमार का कहना है कि मृतक सोनू ने बैरक के जंगले में अपने लोअर के नाड़े से फांसी लगाई है। उन्होंने बताया कि 16 जून को सोनू नीमका जेल में लाया गया था और 17 की रात में ही उसने आत्महत्या कर ली। उसका कोविड-19 टेस्ट भी कराया गया था गुरुवार को जब उसकी रिपोर्ट आई तो वह रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...