गुरुवार, 18 जून 2020

334 लोगों की मौत, 366946 संक्रमित

नई दिल्ली।  पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 12881 केस मिले हैं इसके साथ ही देश में अब कुल 366946 केस हो गए हैं। कल 334 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की कुल संख्या 12237 हो गई है। इस दौरान देश में 7390 लोग रिकवर हुए और अब तक कुल 194325 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं। देश में अब 160384  एक्टिव केस हैं।


मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश जैसे राज्य हैं।


महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 116752 हो गई है। वहीं 59166 कोरोना को मात दे चुके हैं और 5651 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु का नंबर आता है जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50193 हो गई है। यहां 576 लोगों की मौत हुई है और 27624 मरीज रिकवर हो चुके हैं।


तमिलनाडु के बाद तीसरे पायदान पर दिल्ली और चौथे पर गुजरात है। दिल्ली में कोरोना से महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा 1904 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना के 47102 मामले हैं जिसमें से 17457 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। गुजरात में कोरोना के 25093 कुल मामले में हैं जिनमें से 6103 एक्टिव केस हैं। यहां 1560 लोगों की कोविड 19 से मौत हो चुकी है और 17457 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है। पूरी दुनिया से कोविड-19 के आंकड़ों का संकलन कर रहे जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार इस बीमारी से मरने वालों की संख्या के मामले में भारत 8वें स्थान पर है।


एंकर के खिलाफ उलेमा-ए-हिंद ने की मांग

जमीयत उलेमा-ए-हिंद सुप्रीम कोर्ट में पक्षपाती मीडिया के खिलाफ मामले में इस शर्मनाक घटना को भी शामिल करेगी: मौलाना अरशद मदनी तरन्नुम अतहर

 

नई दिल्ली। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्ला अलैह की शान में अपशब्द कहने वाले न्यूज़ एंकर की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए जमीअत उलमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में पहले से ही मामला विचाराधीन है इसके बावजूद टीवी एंकर मुसलमानों के दिल को चोट पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। मौलाना मदनी ने कहा कि सत्ताधारी लोगों के संरक्षण की वजह से न्यू एंकरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि मुसलमान इस्लाम मुसलमानों के तौर तरीके पर उंगली उठाते हुए अब मसाजिद मदारिस और ख़ानक़ाहों तक पहुंच गए हैं।

 

उन्होंने कहा कि मोईनुल हिन्द हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की शान में एक टीवी चैनल के एंकर ने जिस तरह से अपशब्द कहे और उनको अक्रांता और लुटेरा तक कह डाला है उस से भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सभी धर्मों के लोग जो ख्वाजा साहब में अपनी आस्था रखते हैं उनके दिल को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि हजरत ख्वाजा अजमेरी सिर्फ मुसलमान ही नहीं बल्कि दुनिया में पाए जाने वाले सभी जात धर्म और समुदायों के एक बड़े हिस्से को प्रिय हैं। उन्होंने कहा कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती इस्लामिक शिक्षा और मानवीय मूल्यों के एक महान वकील और एक निर्विवादित आध्यात्मिक गुरु के रूप में हिंदू-पाक उपमहाद्वीप में एक अद्वितीय स्थान रखते हैं। इस तरह के एक निर्विवाद आध्यात्मिक गुरु का अपमान करना और उन के खिलाफ बोलना संवैधानिक रूप से गलत है। इसलिए, सरकार को तुरंत इस चैनल और विशेष रूप से एंकर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञात रहे कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने मुस्लिमों को चोट पहुंचाने, उनके खिलाफ गलत प्रचार करने और उनको कोरोना के लिए दोषी देने के मीडिया के प्रचार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है। जिस पर शुक्रवार 19 जून सुनवाई होगी। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने हजरत ख्वाजा अजमेरी के अपमान की इस शर्मनाक घटना को भी इसमें शामिल किया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष दुष्यंत दवे जिरह करेंगे।

192 में 184 वोट मिलेंं, जताया आभार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत को सदस्य चुनने में समर्थन करने वाले विश्व समुदाय का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश वैश्विक स्तर पर शांति, सुरक्षा, लचीलापन और समानता के लिए सबके साथ मिलकर काम करेगा।


भारत को परिषद की बुधवार को हुई बैठक में अस्थायी सद्स्य चुना गया। भारत आठवीं बार परिषद का अस्थाई सदस्य बना है। यह कार्यकाल दो वर्ष 2021-22 होगा , जो एक जनवरी से शुरु होगा। मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया,” परिषद का सदस्य चुनने में वैश्विक समुदाय का जबर्दस्त समथर्न के लिये हार्दिक आभार। भारत परिषद के सभी सदस्यों के साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर शांति, सुरक्षा,लचीलापन और समानता के लिए काम करेगा।” संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 देशों ने अपने 75वें सत्र के लिए अध्यक्ष, सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों और आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव कराया था। भारत के साथ-साथ आयरलैंड, मेक्सिको और नॉर्वे को भी सुरक्षा परिषद में प्रवेश मिला है जबकि कनाडा को बाहर ही रहना पड़ेगा। भारत को 192 में से 184 वोट मिले।


सीबीआई ने कंपनीयों के खिलाफ की कार्रवाई

जितेन्द्र बच्चन

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से 180.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में इंदौर की एक कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। फर्म एवं उसके निदेशकों के इंदौर और राजस्थान के जोधपुर में कुल नौ ठिकानों पर छापे मारकर कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।

गुरुवार को सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इंदौर की इंडिसन एग्रो फूड्स प्राइवेट लि. और उसके निदेशकों विजय कुमार जैन, महेंद्र कुमार जैन, देवराज जैन और अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी। उसी आधार पर सीबीआई ने आरोपितों के कुल नौ ठिकानों पर छापे मारे। इन छापों में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिससे पता चलता है कि कंपनी और उसके निदेशकों ने एसबीआई को 180 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया है। सीबीआई के अनुसार, इंडिसन एग्रो फूड्स प्राइवेट लि. कंपनी यूरोपीय व मध्य-पूर्व के देशों को दालों के आयात-निर्यात के कारोबार में लिप्त थी। कंपनी ने 2003 में कारोबार शुरू किया था। उसे एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों के एक समूह-इलाहाबाद बैंक, आईडीबीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ- पटियाला ने 2013 में कर्ज सुविधा मुहैया कराई थी। इसके एक साल बाद यानि 2014 से कंपनी का सीसी (कर्ज) खाता अनियमित हो गया। अंतत: 2015 में इसे एनपीए (डूबत कर्ज) घोषित कर दिया गया। अब जांच में इंडिसन एग्रो फूड्स प्राइवेट लि. कंपनी और उसके निदेशकों का फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।


चीन की इच्छा को कमजोर न समझें

नई दिल्ली/बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन की आक्रामकता के खिलाफ चेतावनी देने के एक दिन बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत मौजूदा हालात पर गलत राय न बनाए और चीन की इच्छा को कमजोर न समझे। चीन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए भारत पर सहमति को तोड़ने और जानबूझकर उकसाने के भी आरोप लगाए हैं।


हालांकि अभी तक भारत के साथ चल रहे तनाव और दोनों सेनाओं की बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोई बयान नहीं दिया है। झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो चुके हैं और चीनी सैनिकों के हताहत होने की खबरें भी सामने आई हैं, मगर इसके बाद भी जिनपिंग ने चुप्पी साध रखी है। चरम पर चल रहे तनाव के बीच अब बीजिंग के प्रवक्ता ने भारत की चेतावनी का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।


चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक ट्वीट में कहा, भारत मौजूदा हालात पर गलत राय न बनाए और चीन की अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा करने की दृढ़ इच्छा को कमतर न आंके। चीन केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की गलवान घाटी पर अपना दावा करता रहा है। हुआ ने कहा, भारत के फ्रंटलाइन सैनिकों ने सहमति तोड़ी और वास्तविक नियंत्रण रेखा पार की और जानबूझकर चीन के सैनिकों और अधिकारियों को उकसाया और उन पर हमला किया, जिससे हिंसक झड़प शुरू हुई और जवान हताहत हुए।
ट्विटर पर यह बयान उस समय आया है, जब भारतीय और चीनी सेना लद्दाख में टकराव को खत्म करने के लिए बातचीत कर रही है। गौरतलब है कि बुधवार को भी चीन के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस वार्ता में कहा था कि गलवान घाटी में हुई घटना के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने बुधवार को कहा, इसमें सही और गलत बिल्कुल साफ है। यह घटना एलएसी के चीन के तरफ वाले क्षेत्र में हुई और इसके लिए चीन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। प्रवक्ता ने साथ ही यह भी कहा कि चीन अब और संघर्ष नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैनिक स्तरों पर बातचीत चल रही है। वहीं बुधवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन की जमकर आलोचना की। जयशंकर ने चीन पर पूर्व नियोजित कार्रवाई करने का आरोप लगाया।


57 मरीजों को डिटेक्ट, 8 घर भेजेंं

देहरादून। स्वस्थ्य विभाग का आज दोपहर बाद ढाई बजे जारी हुआ हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज कुल 57 कोरोना मरीजों को डिटेक्ट किया गया। जबकि आठ लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कुल कोरोना पाजिटिवों की संख्या 2079 हो गई है। ्रपदेश में 89 कटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं। आज अल्मोड़ा एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया। यह व्क्ति दिल्ली एनसीआर से लौटा है। चमोली में दिल्ली से लौटे तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं।


देहरादून में आज एक प्राइवेट लैब को मिला कर 28 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री अभी उप​लब्ध नहीं कराई गई है। हरिद्वार में दिल्ली से लौटे पांच लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उत्तरकाशी में महाराष्ट्र से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है। टिहरी में एक हेल्थ केयर वकर्र कोरोना संक्रमित पाया गया है। रुद्रप्रयाग में आज चार केस डिटेक्ट किए गए हैं। इनमें से दो दिल्ली से और दो पूर्व में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए स्थानीय हैं। पौड़ी में 14 केस सामने आए हैं जिनमें से तीन दिल्ली, ए​क हरियाणा, छह स्थानीय लोग, और चार लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए है। आज डिस्चार्ज किए गए मरीजों में देहरादून के 6, नैनीताल का एक और हरिद्वार का एक मरीज शामिल है।


एसएसपी के गार्ड ने गोली मार किया सुसाइड

दरभंगा। दरभंगा के एसएसपी बाबू राम के सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। जवान ने एसएसपी आवास में ही खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मृतक जवान की पहचान एसएसपी के गार्ड चिंटू पासवान के रुप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार चिंटू पासवान अरवल का रहने वाला था और 24 जून को ही उसकी शादी होने वाली थी।


लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी की तिथि आगे बढ़ा दी गई थी | मिली जानकारी के अनुसार मंगल की सुबह अचानक एसएसपी के आवास परिसर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी | गोली की आवाज सुन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी समेत अन्य लोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि चिंटू जमीन पर गिरा है और तड़प रहा है | उनके हाथ में गन था और गर्दन में तीन गोली लगी थी | आनन-फानन में उसे डीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए है। पुलिस मेंस एसोसिएशन के कई नेता भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है, जांच जारी है।


तीसरी मंजिल पर नंबर 315 मे लगी आग

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में जबरदस्त आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग तीसरी मंजिल पर स्थितकोर्ट नंबर 315 में आग लगी है।
आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल है। कोर्ट रूम में लगी आग के बाद चारों तरफ जबरदस्त धुएं का गुबार देखा जा रहा है। आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है। कोर्ट रूम से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है और दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है।


जिलें में कोरोना मरीजों की संख्या-65 हुई

मऊ। जिले में बुधवार देर शाम तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में से दो एक ही गांव के हैं जो मुंबई से लौटे हैं, जबकि एक मरीज नगर के छोटी महरानिया में मिला है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। जिलें में कोरोना मरीजों की संख्या अब 65 हो गई है। इसमें आठ मरीज सक्रिय हैं, जबकि एक मरीज की रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो चुकी है।


यूपी में प्रतिदिन हो रहे 18,000 कोरोना टेस्ट: योगी आदित्यनाथः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस के हालात के बारे में कहा कि अब तक राज्य में कोरोना वायरस की जांच के लिए पांच लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। प्रतिदिन लगभग 18,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। 20 जून तक इसे बढ़ाकर 20,000 किए जाने का लक्ष्य है। इस समय प्रदेश में 503 कोविड अस्पताल क्रियाशील हैं। इनमें कुल 1,01,236 बेड उपलब्ध हैं। मेरठ में एक और मरीजः मेरठ में सरधना क्षेत्र के मोहल्ला कमरा नवाबान में गुरुवार को एक पॉजिटिव मरीज मिला। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। यह युवक बिनौली सीएचसी में कार्यरत है। जनपद में अब तक 729 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 443 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 55 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। मथुरा में कुल 208 पॉजिटिवः मथुरा जनपद में बुधवार देर रात आई रिपोर्ट के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 208 पहुंच गई है। जनपद में एक्टिव केस 117 हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद देर रात अस्पताल के 18 लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई थी। फिरोजाबाद में दो नए मरीजः फिरोजाबाद में  बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में दो और पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिले में अब तक 425 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, वहीं 20 की मौत हो चुकी है। सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। बस्ती में 15 नए कोरोना पॉजिटिवः बस्ती जिले में बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 299 पहुंच गई है। जिसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 203 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल एक्टिव केस 84 हैं। इसकी पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है।


लोनी में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

अभिषेक कुमार क्राइम रिपोर्टर!


गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में अपराध दिन प दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस अवैध उगाही और अवैध धंधों के प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के अलावा और कोई काम नहीं कर रही है। क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां भली-भांति फल-फूल रही है। स्थानीय पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस पाने में असफल है ।जिसके कारण क्षेत्र में आए दिन गंभीर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। एक मामला प्रकाश में आया है। लोनी कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार हड्डी मिल के पीछे लगभग 28 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ऑटो नंबर के आधार पर घटना को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। सुबह 6:00 बजे मॉर्निंग वॉक पर गए एक युवक ने घटना को देख पुलिस को सूचना दी पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।


खूब ध्यान रखता है 11 साल का पिता

फादर्स डे की तैयारियां दुनिया के हर देश में चल रही है। सभी अपने पिता के लिए इस दिन को ख़ास बनाने में जुटे हैं। लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे उम्र के पिता के बारे में बता रहे हैं। ये बच्चा तब चर्चा में आया था, जब एक टीवी शो के दौरान इस कपल ने ऐलान किया था कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द अपने बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। उस समय लड़के की उम्र 10 साल और लड़की की 13 थी। खबर के सामने आने के बाद कई डॉक्टर्स भी हैरान हो गए थे कि आखिर 10 साल का बच्चा किसी को प्रेग्नेंट कैसे कर सकता है? हालांकि, बाद में लड़की ने सच दुनिया को बता दिया था कि ये बच्चा किसी और का था। लेकिन फिर भी उसके 11 साल के प्रेमी ने उसका साथ  नहीं छोड़ा। आज दोनों अपने आने वाले बच्चे का इन्तजार कर रहे हैं


रूस की रहने वाली 14 साल की दरया और 10 साल का इवान इस साल की शुरुआत से ही चर्चा में है। दरअसल, ये कपल प्रेग्नेंट है और दोनों ही अपने बच्चे के स्वागत में जुटा है। इस कपल के बीच तीन साल का ऐज डिफ़रेंस है। इतनी कम उम्र के बावजूद कपल अपने आने वाले बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहा है।



साल की शुरुआत में एक टीवी शो में दोनों ने अपने रिश्ते को कबूला था। हालांकि उसी समय से ये बहस शुरू हो गई थी कि 10 साल का बच्चा क्या किसी को प्रेग्नेंट कर सकता है? हालांकि, बाद में दरया ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया था। उसने खुलासा किया था कि  इवान का नहीं है। बल्कि अंधेरे में एक मोटे शख्स ने उसका रेप किया था।


इस सच के सामने आने के बाद भी इवान ने दरया से अपना रिश्ता नहीं तोडा। वो आज भी दरया के साथ है और दोनों ही इस बच्चे के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं। दरया ने बताया कि इवान की फैमिली और उसकी मां में गहरी दोस्ती हो चुकी है। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार भी करते हैं। उम्र में भले ही दोनों छोटे हैं लेकिन प्यार के आगे ये मैटर नहीं करता।


अवैध कारोबार और गुंडागर्दी चरम पर

ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार व कारोबारियों की गुंडागर्दी चरम पर

 सरताज खान

गाजियाबाद/लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में लगातार अवैध कारोबारी अपने पैर पसार रहे है। हालांकि ट्रोनिका सिटी थाने में तैनात प्रभारी रमेश चंद सिंह ने काफी हद तक अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया है।पिछले दिनों नशे की मंडी कहे जाने वाले कासिम बिहार में खुलेआम हो रहे नशे के अवैध कारोबार का सफाया करते है दर्जन भर अवैध कारोबारी जेल की सलाखों के पीछे भेज दिए है। जो पुलिस की बड़ी उपलब्धि भी मानी जा रही है। क्योंकि अब से पहले कासिम बिहार में कभी पुलिस इस प्रकार अवैध कारोबारियों पर अंकुश नही लगा पाई है।

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो क्षेत्र में अन्य जगहों पर अवैध कारोबार पैर पसार रहा है। जिस पर अगर जल्द ही अंकुश न लग पाया तो युवा पीढ़ी नशे व सट्टे की चपेट में आ जायेगी। जिसकी वजह से क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता। 

कौन कौन है अवैध कारोबारी ?

सूत्रों से पता चला है कि थानान्तर्गत राम पार्क चौकी क्षेत्र के विकास बिहार में दीपक नामक व्यक्ति बड़े पैमाने पर सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा है। जो लगातार कई सालों से कर रहा है ,बस सख्ती होने पर कुछ दिनों के लिये बन्द कर देता है ,फिलहाल कारोबार चरम पर बताया जा रहा है। वही राम पार्क चौकी से मात्र 3 सौ मीटर की दूरी पर जहां से पुलिस की हर समय आवाजाही रहती है फुलवारी नामक अधेड़ परचून (किराना ) की दुकान में इंग्लिश शराब धड़ल्ले से बेच रहा है। इसके अलावा खानपुर गांव के पश्चिमी दिशा में बबली नामक व्यक्ति अपने प्लाट में खुलेआम अवैध शराब हरियाणा मार्का ( संतरा) बेच रहा है। वही पुस्ता चौकी क्षेत्र के खुशहाल पार्क कॉलोनी में इकबाल व उसके बेटे आजाद व शहजाद स्मैक व गांजे का अवैध कारोबार कर रहे है। 

पत्रकार को भी दे चुके है अवैध कारोबारी धमकी 

सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि सूचना मिलने पर एक पत्रकार इकबाल के बेटे शहजाद जो खंडहर पड़े अपने मकान में दो पडौसी छोटे बच्चों के साथ गाजा पी व बेच रहा था कवरेज करने के लिये मौके पर गया था। जिसके वापिस आने के बाद उक्त अवैध कारोबारियों ने पत्रकार की गैर मौजूदगी में घर पर जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उनके बच्चों से बदसलूकी का प्रयास किया था और उन्होंने दरवाजा बंदकर अपनी जान बचाई थी। हालांकि पीड़ित पत्रकार ने सम्बन्धित चौकी में तहरीर दी थी। बताया जा रहा है कि अभी तक न तो अवैध कारोबार बंद कर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हो पाई है तथा न ही पत्रकार की तहरीर पर कार्रवाई हो पाई है। उल्टा पत्रकार को नसीहत दी जा रही है कि वे गंदे लोग है ,आपके खिलाफ उल्टी सीधी तहरीर देकर फर्जी मुकदमा लिखवा देंगे। पीड़ित पत्रकार व उसका परिवार काफी भयभीत है। क्योंकि पत्रकार को उक्त आरोपी जहां भी दिखेगा जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे है। अब सवाल उठता है कि एसपी ग्रामीण महोदय के निर्देश व उनके द्वारा भी खुद प्रयास करने के वावजूद क्षेत्र में ऐसे लोगो मे इतनी हिम्मत और अवैध कारोबारों क्यो पनप रहे है। आखिर किन लोगों का इन्हें संरक्षण प्राप्त है। जो इनके हौसले इतने बढ़े है। क्यो पुलिस इन चंद लोगो के खिलाफ कार्रवाई नही कर पा रही है। ऐसे सभी सवालों के जवाब तो पुलिस ही दे सकती है। लेकिन ऐसे अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगना समाज हित मे अति आवश्यक है।

परेशान क्षेत्रवासी भी दे चुके है पुलिस को शिकायती पत्र

बताया जा रहा है कि अवैध कारोबारियों इकबाल व इसके परिजनों के अवैध कारोबार से परेशान होकर कॉलोनी वासी भी पुलिस से शिकायती पत्र देकर अवैध कारोबार बंद कराकर सख्त कार्रवाई की गुहार लगा चुके है। लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नही हो पा रही है। जबकि कुछ महीने पहले इसी अवैध कारोबार के चक्कर मे इनके मकान पर गोली चल चुकी है। जिसमे एक युवक को पैर में गोली लगकर घायल हुआ था। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग कई बार अवैध कारोबार में जेल भी जा चुके है।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...