सोमवार, 25 मई 2020

खेल रहे बच्चे को सर्प ने डसा, मौत

घर के समीप खेल रहे बच्चों को सर्प ने डसा हुई मौत

परिजन रो-रोकर हुए बेहाल

 

सुनील पुरी

 

फतेहपुर। घर के समीप खेल रहे 8 वर्षीय बच्चे को अचानक सर्प ने डस लिया बच्चे की हालत बिगड़ते ही परिजनों में हड़कंप मच गया भजन निजी अस्पताल में ले जाने के बाद झाड़-फूंक भी कराते रहें लेकिन बच्चे की मौत हो गई बच्चे की मौत होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया

 

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में राम सागर का 8 वर्षीय पुत्र गोलू घर के समीप ही खेला था तभी अचानक लकड़ी के बीच बैठे सर्प ने उसे डस लिया सब के डर से ही बच्चे की हालत बिगड़ने लगी परिजनों को जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई बच्चे को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो झाड़-फूंक के लिए कई स्थान ले जाया गया लेकिन बच्चे ने दम तोड़ दिया बच्चे की मौत होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए 8 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत के बाद पूरे गांव मोहल्ले में शोक का माहौल बना रहा लोगों ने बताया कि अचानक खेलते खेलते बच्चे को सांप ने डस लिया हालत बिगड़ी तो प्राइवेट अस्पताल के साथ झाड़-फूंक के लिए भी ले जाया गया लेकिन बच्चे की जान चली गई।

लखनऊ से प्रतिदिन 22 उड़ानों की अनुमति

लखनऊ। देश में लाकडाउन के कारण दो महीने बाद शुरू हुई घरेलू उड़ानों के पहले दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। नागरिक उड्डयन विभाग ने यहां हर रोज 22 उड़ानों की अनुमति दी जिसमें 11 आगमन और 11 यहां से प्रस्थान करेंगी।


पहली तीन उड़ानों में दो दिल्ली और एक अहमदाबाद के लिये आज सुबह यहां से आई गई हालांकि उनमें यात्रियों की संख्या सामान्य से कम रही। इंडिगो एयरलाइंस के विमान ने अहमदाबाद के लिये तड़के साढ़े पांच बजे पहली उड़ान भरी। एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि आमतौर पर एक फ्लाइट में 150 यात्री सफर करते है लेकिन इन उड़ानों में 80 से 100 यात्री सवार थे। इस बीच हवाई अड्डे पर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम रहे। लखनऊ पहुंचे यात्रियों को केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार औपचारिकता पूरी करने के बाद ही बाहर निकलने की इजाजत दी गयी। यात्रियों के सामान को सैनीटाइज करने के बाद यात्रियों के हवाले किया गया। राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले यात्रियों को 14 दिन होम क्वारंटीन का पालन करने के निर्देश दिये है। अगर यात्री एक सप्ताह के भीतर प्रदेश से वापसी करता है तो उसे इसे क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


जगह-जगह बसों का इंतजार करतेंं प्रवासी

अतुल त्यागी

हापुड़। जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे छिजारसी टोल प्लाजा पर बस की तलाश में पहुंचे 40 से 50 प्रवासी मजदूर अपने स्थान पर पहुंचने के लिए रोडवेज बस का कर रहे इंतजार। मजदूरों ने बताया उन्हें पता चला था पिलखुवा टोल प्लाजा पर मजदूरों को छोड़ने के लिए बसे चलाई गई है। जिनसे मजदूरों को उनके घर छोड़ा जा रहा है इसी तलाश में आए हैं। लेकिन टोल प्लाजा पर कोई बस नहीं देख कर मजदूर चिंतित हो गए।

वहीं उप जिला अधिकारी धौलाना का कहना है मजदूरों का टोल प्लाजा पर पहुंचने का मामला संज्ञान में आया है उनके लिए व्यस्त था बनाई जा रही है क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर तेजवीर सिंह का कहना है मजदूरों के लिए बस की व्यवस्था कराई जा रही है सुरक्षित उन्हें उनके स्थान पर छोड़ा जाएगा अबसे पहले भी व्यवस्था की गई है। हापुड़ प्रशासन द्वारा लगातार मजदूर बसों में बैठाकर सकुशल घरों को भेजे जा रहे हैं।लेकिन उसके बाबजूद भी गाज़ियाबाद सीमा से मजदूर आ रहे हैं जिनकी व्यवस्था हापुड़ पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही है।

छिजारसी के पास अब भी मजदूर मौजूद हैं और अपने घरों को जाने के लिये बसों के इंतजार में हैं।

चिकित्सा कर्मियों का पटका पहनाकर सम्मान

अतुल त्यागी

हापुड़। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती व जिला अध्यक्ष उमेश राणा द्वारा होटल रॉयल पैलेस में सीएमओ रेखा शर्मा व स्टाफ नर्स मोनिका त्यागी,स्टाफ नर्स वंदना चौधरी

उनकी टीम स्वास्थ्य कर्मचारियों का पटका पहनाकर भारतीय जनता पार्टी हापुड़ द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल महामंत्री पुनीत गोयल श्यामेनदर त्यागी मोहन सिंह दक्षिण मंडल के अध्यक्ष प्रवीण सिंघल व उत्तरी मंडल के अध्यक्ष विनीत दीवान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या में इजाफा

​ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में एक महिला समेत चार लोगों के कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 325 हो गई है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि रानीपोखरी क्षेत्र की एक अप्रवासी 32 वर्षीय महिला जो कि बीती 21 मई को मुंबई से यहां आई थी। उसका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया है, यह महिला 22 मई को एम्स की स्क्रीनिंग ओपीडी में जांच के लिए आई थी। जहां पर उसका स्वाब सैंपल लिया गया था। आज उसकी कोवीड19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला 21 मई से सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश में क्वॉरेंटाइन है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एम्स में रुड़की के तीन अन्य सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए है। इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।


सीआरसी स्कूल में 3 महिनों का शुल्क माफ

सीआरसी पब्लिक स्कूल के पबंधक ने तीन महीनों का ट्यूशन शुल्क माफ किया I

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। कोविड-19 संक्रमण ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है I यह एक जानलेवा बीमारी है ,जिसका फ़िलहाल कोई इलाज नहीं है I  कोविड-19 की वजह से आज पूरी दुनियां के लोग समाजिक, आर्थिक,एवं मानसिक परेशनियों से जूझ रहे हैं I लगातार पीछले 60 दिनों से लॉक डाउन की  वजह से समाज के सभी वर्गों के लोग, चाहे किसी पेशा ,व्यवसाय या रोजगार से जुड़े हो, आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं I 

 ऐसे में सीआरसी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री दीपक चौधरी एवं श्री गजेन्दर सिंह ने बच्चों की पढाई, उनके उज्ज्वल भविष्य एवं अविभावकों की आर्थिक परेशानी के मद्देनजर  विद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं की अप्रैल 2020 से जून 2020 तक (तीन महीनों का ) ट्युशन शुल्क माफ़ कर दिया है, साथ ही लॉक डाउन तक कोई नामांकन शुल्क भी नहीं लेने का निर्णय लिया है I 

स्कूल के प्राचार्य ने डा० केएम ईश्वर ने विद्ध्यालय के प्रबंधक श्री दीपक चौधरी एवं श्री गजेन्दर सिंह को इस साहसिक कार्य एवं नेक कदम की सराहना की I उन्होंने प्रबंधक के कुशल मार्गदर्शन एवं रचनात्मक सहयोग की भी प्रसंसा की जिसके कारण विद्यालय में काम करने वाले किसी  कर्मी को लॉक डाउन का सामना नहीं करना पडाI बच्चोँ के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिवद्धता दोहराते हुए प्राचार्य ने उत्साही, समर्पित एवं अनुभवी शिक्षकों के अथक प्रयास की भी सराहना की। जिसके बदौलत विद्यालय के छात्र-छात्राओं में शैक्षिक विकास के साथ-साथ उनके शारीरिक, मानसिक, नैतिक, अनुशासन एवं व्यक्तित्व का विकास संभव हो पाया है I उन्होंने कहा कि छात्रों की पढाई 3 अप्रैल से लगातार चल रही है ,इस बीच कई एक्टिविटी भी बच्चों ने की है I 

विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका ,श्रीमती नीतू करन ने इस राष्ट्रीय आपदा के समय विद्यालय के सभी बच्चों के तीन महीनों की फीस तत्काल प्रभाव से माफ करने के लिए विद्ध्यालय प्रशासन को आभार वयक्त करते हुए खुद को गौरवान्वित प्रतीत किया,कहा कि वह इस संसथान की हिस्सा हैं I स्कूल में काम कर रहे सभी शिक्षक एवं शिक्षिका शाहरुखन ,गुलशन झा , अर्चना त्यागी, सुनीता मल्लिक,भारती अवस्थी आदि ने भी इस कठिन समय में सहयोग के लिए विद्ध्यालय प्रशासन को आभार व्यक्त किया। अविभावकों से डिजिटल क्लास में दिए गए निर्देशों का पालन करने हेतु अपील की।

30 लाख से अधिक प्रवासी वापस लौटे

लखनऊ। कोविड 19 संक्रमण के खौफ़ के बीच लंबे लॉकडाउन के दौरान रोजगार के सभी रास्त खत्म हो जाने से 30 लाख से अधिक प्रवासी ​श्रमिक अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश वापस लौट आये हैं। जहां आज मजदूर बेहद बुरे दौर से जूझ रहे हैं, वहीं इनके नाम पर राजनैतिक गलियारों में जबदस्त राजनीति चल रही है। शिव सेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर न केवल तीखी टिप्पणियां की गई हैं, बल्कि उनकी तुलना हिटलर से कर दी गई है। जिस पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है। योगी ने ट्वीट कर कहा है, ”एक भूखा बच्चा ही अपनी मां को ढूंढता है। अगर महाराष्ट्र सरकार ने ‘सौतेली मां’ बनकर भी सहारा दिया होता तो महाराष्ट्र को गढ़ने वाले हमारे उत्तर प्रदेश के निवासियों को वापस न आना पड़ता।” आपको याद दिला दें कि शिवसेना प्रवक्ता और सामना के संपादक संजय राउत ने एक लेख में कहा था कि उत्तर प्रदेश में मजदूरों को वापस नहीं घुसने दिया जा रहा। उनके साथ अमानवीय बर्ताव हो रहा है। राउत ने योगी को नसीहत भी दी थी कि उन्हें मन की आंखें खोलनी चाहिए। इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों के इन दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच प्रवासी मजदूरों को लेकर जुबानी जंग शुरू हो चुकी है।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...