रविवार, 24 मई 2020

ईद के मद्देनजर डीएम ने की पीस बैठक

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने बचत भवन के सभागार में पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि इस माह के पवित्र त्योहार ईद को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ मनाये जाने के साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत सभी धार्मिक स्थल पूर्ण तरह से बन्द रहेंगे ईद की नमाज सभी अपने घरों में अदा करें किसी को भी ईदगाह व मस्जिदों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नही है। उन्होंने कहा कि पवित्र त्योहार ईद को अपने घरेां में शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाया जाये ईद की नमाज ईदगाह व मस्जिद आदि जगहों पर पूर्ण रूप के साथ प्रतिबन्धित है।


धार्मिक स्थलों पर कतई भीड़ इकठ्ठा ना किया जाये। ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल डिस्टेसिंग के साथ कार्य किया जाए तथा लाॅकडाउन का पालन भी करें। अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द से भी समस्त धर्म गुरूओ व सामाजिक व व्यापार बन्धुओं से कहा कि शासन के निर्देशों का पालन करना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि इस पार्क महीने रमजान के वक्त ज्यादा से ज्यादा लोगों एक दुसरे व गरीब व्यक्तियों की मद्द करें। इस मौके पर कई धर्म गुरूओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


इनसेट-


खीरों डलमऊ में ईद त्योहार को लेकर बैठक, उलंघन पर बक्सा नही जाएगा-एसएचओ


डलमऊ/खीरों/रायबरेली। शनिवार को कोतवाली डलमऊ व थाना परिसर खीरों में ईद के त्यौहार को लेकर एक बैठक की गई। बैठक में डलमऊ कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया की पूरे देश मे कोरोना वायरस की बजह से लॉक डाउन चल रहा है सभी लोग अपने घरों में ही ईद का त्यौहार अपने घर पर ही मनाए। इस मौके पर चेयरमैन मैन ब्रजेश दत्त गौड़ जुबी बाबू मुराई बाग चौकी इंचार्ज असलम खान मौजूद रहे।


वही खीरों एसओ मणि शंकर ने आये सभी लोगो से शांति के साथ लॉक डाउन का पालन करते हुए घरो में शांति के साथ त्योहार बनाने की अपील करते साफ सफाई को लेकर अवगत करवाने की बात कही। उक्त अवसर सेमरी चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार गौतम एआई शिवनंदन मिश्र आरक्षी राजकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।


दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया

ऊंचाहार(रायबरेली)।ऊंचाहार कोतवाली के गांव छिपिया मे दस दिन पूर्व दहेज के लिए जिंदा जलाई गई विवाहिता की मौत हो गई।जिसके शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।कोतवाली निरीक्षक ने मृतका के पिता की तहरीर पर दमाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।बताते चले कि ऊंचाहार कोतवाली के गांव कोटराबहादुरगंज निवासिनी पिंकी 35वर्श पुत्री रामआधार की षादी ढाई वर्श पूर्व कोतवाली के ही गांव छिपिया निवासी संतलाल उर्फ संतराम पुत्र रामदीन के साथ ढाई वर्श पूर्व हुई थी।जिसके बाद दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने लगा।जिसमे बात विवाद होने पर दिनांक 9मई सन् 2020 को गांव छिपिया मे ही पिंकी को आग लगाकर जिंदा फूंकने का प्रयाष किया।


जिसकी हालत गंभीर होने पिंकी को जिला से लखनऊ रेफर कर दिया गया।जिसमे पैसो के अभाव मे विवाहिता को मयके वालो ने अपने घर गंाव कोटराबहादुरगंज ले आए।जहां पर षनिवार के दिन पिंकी की मौत हो गई।जिसकी सूचना पुलिस को हुई।कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि मृतका का षव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।मृतका के पिता रामआधार निवासी गांव कोटराबहादुरगंज की तहरीर पर गांव छिपिया निवासी दमाद संतलाल उर्फ संतराम पुत्र रामदीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जिसमे आरोपित के गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है।


हत्या कर सातवें पति ने किया सुसाइड

बालाघाट। देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित स्थित ग्राम मरारीटोला में लोकराम चौधरी ने अपनी पत्नी नाबाई चौधरी की हत्या (Murder) कर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या(Suicide) कर ली। मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच झगड़ा शराब पीने के बाद हुआ। बताया जा रहा है कि दंपति की दस साल पहले शादी हुई थी। पत्नी की यह सातवीं और पति लोकराम की यह दूसरी शादी थी। पुलिस को घटना की जानकारी मृतक के बेटे ने दी है।


पति-पत्नी साथ बैठकर पीते थे शराब


रिपोर्ट्स के अनुसार नशे में दोनो के बीच कोई विवाद हुआ। जिसके बाद पति ने पत्नी की गला घोट हत्या कर खुद भी अपने ही गमछे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृत दम्पत्ति बिरसा में अलग घर में निवास करता था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बेटे ने बताया कि उसके पिता की यह दूसरी शादी थी, जबकि मृतिका की यह सातवीं शादी थी। दोनों दस साल से साथ थे। बताया जाता है कि पति, पत्नी दोनो ही शराब पीते थे। प्रथमदृष्टया घटना का कारण पारिवारिक विवाद लग रहा है। दोनों के शव परीक्षण में शराब पीने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि मृतक का घर अंदर से बंद था।


पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है


मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना बाकीकुड़ा निवासी पुत्र को दी। जिसके बाद जब पुत्र रामकिशोर चौधरी घर पहुंचा और दरवाजा खोलकर देखा तो उसकी सौतेली मां 55 वर्षीय नाबाई चौधरी का शव घर के पहले कमरे में पड़ा था। जिसकी मौत हो गई, जबकि घर के तीसरे कमरे में पिता लोकराम चौधरी का शव फांसी पर लटका था। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए बालाघाट मुख्यालय से एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


फरीदाबाद पर भारी शनि, 22 नए संक्रमित

फरीदाबाद। शनिवार का दिन फरीदाबाद पर भारी साबित हुआ है। रविवार की सुबह तक आ रही रिपोर्ट के अनुसार बीती रात से लेकर रविवार के  तडक़े तक 22 नए पॉजीटिव केस सामने आ गए हैं।  जिससे स्वास्थ्य विभाग खासा परेशान है। इन सभी केसों को मिलाकर रविवार की सुबह 207 कोरोना पॉजीटिव केस हो गए हैं। 
शनिवार की सुबह जहां दस नए कोरोना पॉजीटिव केस आए थे, वहीं शाम होते-होते 10 और नए केस बढ़ गए, जोकि रविवार की तडक़े बढक़र 12 हो गए। इस तरह से अब तक कुल 22 केसों की बढ़ोतरी के साथ इनकी संख्या 207 हो गई है।  कुल मिलाकर शनिवार को पॉजीटिव केसों की संख्या 20 हो गई थी। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 नियम के तहत किसी भी पॉजीटिव केस की पहचान उजागर नहीं की जाती है। मीडिया को केवल लोकेशन ही बताई जाती है। इसलिए आपसे निवेदन है कि किसी भी पॉजीटिव के संदर्भ में जानकारी ना मांगे। 
शनिवार को आए इन सभी केसों को मिलाकर 207 नए पॉजीटिव केस हो गए हैं। शनिवार की देर रात व रविवार की तडक़े  जो नए केस आए हैं, उनमें सैक्टर 23 से 36 वर्षीय महिला है। यह महिला गर्भवती थी, जिसका हाल ही में बच्चा हुआ है, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। उन्हें होम आईसोलेट कर दिया गया है। इनके परिवार के अन्य चार लोगों को भी घर में रहकर नियमों की पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। 67 वर्षीय एक बुजुर्ग हैं, जोकि ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मोहल्ले के रहने वाले हैं। पंद्रह दिन पहले वह सब्जी मंडी गए थे, उसके कुछ दिन बाद ही बुखार से पीडि़त हो गए थे, वह भी पॉजीटिव हो गए हैं। इनके संपर्क में पांच लोग आए थे, मगर टेस्ट करवाने पर वह सभी निगेटिव पाए गए। लंदन से आई एक 52 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई हैं, यह पंचकूला की रहने वाली हैं। जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं तो उन्हें सीधे सूरजकुंड स्थित होटल में आईसोलेट कर दिया गया था, उनकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। जवाहर कालोनी की रहने वाले 58 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई हैं, उनके पति भी कोरोना से पीडि़त हैं, उनके संपर्क में आने के बाद वह भी इसकी चपेट में आ गई। डबुआ कालोनी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती अपने भाई के चलते कोरोना पीडि़त हो गईं। उन्हें भी कोविड सेंटर में भर्ती कर दिया गया है। ई डबुआ कालोनी के रहने वाले 61 वर्षीय व्यक्ति को भी पॉजीटिव करार दिया गया है, इनकी वजह से उनकी 19 साल की बेटी भी चपेट में आई है।  सैक्टर 7 निवासी एक व्यक्ति व उनकी बेटी भी इस बीमारी से ग्रस्त पाए गए हैं। इस परिवार के तीन सदस्य पहले से ही कोरोना पेशेंट हैं। यानि कि एक ही परिवार के पांच लोग इस बीमारी से पीडि़त हो गए हैं। एक युवती 18 वर्षीय आटोपिन झुगगी निवासी है, उसे भी कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया है। इस इलाके से पहले भी कई लोगों को पॉजीटिव पाया गया है। बहादुरपुर फरीदाबाद से एक 35 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई हैं, उन्हें यह बीमारी अपने पति से मिली है, जोकि इस समय दिल्ली के अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं। एक 30 वर्षीय युवक भी पॉजीटिव पाया गया है, मगर उसका पूरा पता विभाग के पास नहीं है, जिसे ढंूढने की कोशिश की जा रही है। पंरतु पॉजीटिव केसों की सूची में उसकी लोकेशन नहीं दर्शाई गई है।  इनके अलावा शनिवार की सुबह दस केस आए थे।  इनमें 25 साल की युवती एनआईटी स्थित नंबर 2 जी. ब्लाक से है। उसे घर पर ही रहकर ईलाज करने की सलाह दी गई है। 2 जी ब्लाक के इस परिवार के 6 और लोगों को क्वारंटाईन किया गया है। इन सभी को सख्ती से सभी नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। 
 सैक्टर 7 से एक ही परिवार से तीन लोग आ रहे हैं। इनमें 65 वर्ष के बुजुर्ग, 58 वर्षीय महिला एवं 17 साल का युवक है। बताया गया है कि इनकी केस हिस्ट्री पहले से ही कोरोना परिवार से संबंधित है। सैक्टर 7 स्थित एक ही परिवार के अब पांच लोग इस बीमारी से पीडि़त हो गए हैं।  बल्लभगढ़ की भगत सिंह कालोनी के डी ब्लाक में रहने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। यह एक निजी पैकेजिंग कंपनी में काम करते हैं। बल्लभगढ़ की भगतसिंह कालोनी नजदीक वोहरा पब्लिक स्कूल के पास भी एक केस आया है। 39 वर्षीय व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया है, जिसकी टे्रवल हिस्ट्री बिहार से संबंधित है। बल्लभगढ़ सब्जी मंडी के आढती को भी पॉजीटिव पाया गया है, जोकि ऊंचा गांव साहूपुरा रोड के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 57 वर्ष बताई गई है। सैक्टर 55 से एक 43 वर्षीय व्यक्ति का भी पॉजीटिव केस सामने आया है । सैक्टर 3 की 36 गज यार्ड कालोनी से भी एक 39 वर्षीय व्यक्ति का केस पॉजीटिव आया है। वह दिल्ली तुगलकाबाद की कंटनेर कंपनी में कार्यरत हैं। इसी तरह से सैक्टर 16 से एक युवती भी पॉजीटिव पाई गई है। शनिवार को एक ही दिन में अभी तक 10 नए केस आने से सनसनी मच गई है। इन सभी केसों को मिलाकर कुल कोरोना पॉजीटिव की संख्या 195 पर पहुंच गई थी। शनिवार को रात होते -होते केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई, जोकि रविवार की सुबह तक 12 नए केसों के साथ 207 पर पहुंच गई है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची में अधिकांश तौर पर  पॉजीटिव केसों की जानकारी को गोपनीय रखा जाता। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 115 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसलिए विभाग की सलाह है कि इस बीमारी को छुपाएं नहीं, बल्कि उसका मुकाबला करें। इससे ठीक होने की दर बढ़ रही है।


फर्रुखाबाद में बड़ा संक्रमण, 7 ठीक हुए

फर्रुखाबाद।   शनिवार को मिले 2 नए कोरोना मरीज। अब मरीजों की संख्या हुई 24 जिसमें से 7 मरीज सही हुए।गंगापार तक पहुंचा कोरोना, शनिवार देर शाम दो कोरोना पॉजिटिव मरीज और सामने आए हैं, जिसके बाद फर्रुखाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है, जो दो नए मरीज शनिवार को सामने आए हैं, वो ब्लॉक राजेपुर के हैं । शनिवार को मिले 2 नए मरीज भी प्रवासी मजदूर हैं । इसके साथ ही एक अच्छी खबर भी शनिवार को सामने आई है, सूत्रों की मानें तो फर्रुखाबाद में मिले 7 मरीजों ने कोरोना को हराकर जंग जीत ली है, 7 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वो ठीक हो गए हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट संजीव कुमार प्रजापति


सहरी के वक्त गिरा घर का बारजा, बचेंं

सहरी के वक्त घर का बारजा गिरा बाल बाल बचे परिवार के लोग घटना सुबह तीन बजकर पैतीस मिनट की

मामला पुरानी बाजार भरवारी का है

कौशाम्बी। भरवारी नगर पालिका परिषद अंतरगत पुरानी बाजार भरवारी निवासी जावेद अपने परिवार माँ, पत्नी, बहन व पुत्री के साथ आज सुबह तीन बजकर पैतीस मिनट पर सहरी करके जैसे घर से बाहर निकले की अचानक उनके घर का बारजा नीचे गिर गया जिससे एक बार तो समझ भी न सके कि क्या हो गया। जैसे ही ऊपर देखा कि उन्ही के घर का बारजा गिरा है वह सभी लोग हैरान रह गए वही लोगो ने जब बारजा गिरने की आवाज सुनी तो सब लोग घर से बाहर निकल आये। सभी लोग खुदा को दुआ देते रहे कि यदि पलभर का फासला का फर्क था। वरना ईद के त्योहार से पहले कमसे कम तीन चार मौत होने से कोई रोक नही सकता था। यह तो अल्लाह का करम था जो सभीलोग बाल बाल बच गए। वही जावेद का पूरा परिवार गमजदा व दहशत में है। वही समाजवादी के नेता गुलाम हुसैन का कहना है कि अल्लाह ताला का रहम है कि एक बड़ी घटना घटने से बच गई। वरना कल ईद का त्योहार गम में बदल जाता।

 

रिपोर्ट राजू सक्सेना

तापघात या लू से बचने के उपाय

तापघात या लू क्या है, जानिए बचाव के उपचार : क्या लू लगने से मृत्यु हो सकती है ?

 

लू क्या है? लू क्यों व किस प्रकार लगती है?

१) उत्तरी भारत में गर्मियों में उत्तर-पूर्व तथा पश्चिम से पूरब दिशा में चलने वाली प्रचण्ड उष्ण तथा शुष्क हवाओं को लू कहतें हैं। इस तरह की हवा मई तथा जून में चलती हैं। लू के समय तापमान ४५° सेंटिग्रेड से तक जा सकता है। गर्मियों के इस मौसम में लू चलना आम बात है। "लू" लगना गर्मी के मौसम की बीमारी है। 

२) "लू" लगने का प्रमुख कारण शरीर में नमक और पानी की कमी होना है। पसीने की "शक्ल" में नमक और पानी का बड़ा हिस्सा शरीर से निकलकर खून की गर्मी को बढ़ा देता है।

लू के लक्षण व प्रभाव

1 हमारे शरीर का तापमान हमेशा 37° डिग्री सेल्सियस होता है, इस तापमान पर ही हमारे शरीर के सभी अंग सही तरीके से काम कर पाते है ।

 

2 पसीने के रूप में पानी बाहर निकालकर शरीर 37° सेल्सियस टेम्प्रेचर मेंटेन रखता है, लगातार पसीना निकलते वक्त भी पानी पीते रहना अत्यंत जरुरी और आवश्यक है ।

 

3 पानी शरीर में इसके अलावा भी बहुत कार्य करता है, जिससे शरीर में पानी की कमी होने पर शरीर पसीने के रूप में पानी बाहर निकालना टालता है । (बंद कर देता है )

 

4 जब बाहर का टेम्प्रेचर 45° डिग्री के पार हो जाता है और शरीर की कूलिंग व्यवस्था ठप्प हो जाती है, तब शरीर का तापमान 37° डिग्री से ऊपर पहुँचने लगता है ।

 

5 शरीर का तापमान जब 42° सेल्सियस तक पहुँच जाता है तब रक्त गरम होने लगता है और रक्त में उपस्थित प्रोटीन पकने लगता है ।

 

6  स्नायु कड़क होने लगते हैं इस दौरान सांस लेने के लिए जरुरी स्नायु भी काम करना बंद कर देते हैं ।

 

7 शरीर का पानी कम हो जाने से रक्त गाढ़ा होने लगता है, ब्लडप्रेशर low हो जाता है, महत्वपूर्ण अंग (विशेषतः ब्रेन) तक ब्लड सप्लाई रुक जाती है ।

 

8 व्यक्ति कोमा में चला जाता है और उसके शरीर के एक-एक अंग कुछ ही क्षणों में काम करना बंद कर देते हैं, और उसकी मृत्यु भी हो सकती है ।

 

बचाव के उपचार

गर्मी के दिनों में ऐसे अनर्थ टालने के लिए लगातार थोड़ा-2 पानी पीते रहना चाहिए और हमारे शरीर का तापमान 37° मेन्टेन किस तरह रह पायेगा इस ओर  ध्यान देना चाहिए । ब्लड प्रेसर पर नजर रखे दिन में तापमान ज्यादा ही रहता है अत 12 से 3 बजे के बीच घर, कमरे या ऑफिस के अंदर रहने का प्रयास करें ।

सुबह घर से निराहार ना निकले और निराहार भी ना रहे 

ठंडे पानी से प्रतिदिन स्नान करना चाहिए। 

गर्मी के दिनों में बार-बार पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में जलीयांश की कमी नहीं होने पाए। 

पानी में नींबू व नमक मिलाकर दिन में दो-तीन बार पीते रहने से लू नहीं लगती। 

गर्मी के दौरान नरम, मुलायम, सूती कपड़े पहनना चाहिए जिससे हवा और कपड़े शरीर के पसीने को सोखते रहते हैं। 

गर्मी में ठंडाई का सेवन नियमित करना चाहिए। 

मौसमी फलों का सेवन भी लाभदायक रहता है जैसे, खरबूजा, तरबूज, अंगूर इत्यादि। गर्मी के दिनों में प्याज का सेवन भी अधिक करना चाहिए एवं बाहर जाते समय प्याज को जेब में रखा जा सकता है।

लू लग जाने पर उपचार

 लू लगने पर तत्काल योग्य डॉक्टर को दिखाना चाहिए। डॉक्टर को दिखाने के पूर्व कुछ प्राथमिक उपचार करने पर भी लू के रोगी को राहत महसूस होने लगती है। 

बुखार तेज होने पर रोगी को ठंडी खुली हवा में आराम करवाना चाहिए। 104 डिग्री से अधिक बुखार होने पर बर्फ की पट्टी सिर पर रखना चाहिए। 

रोगी को तुरंत प्याज का रस शहद में मिलाकर देना चाहिए। 

 प्यास बुझाने के लिए नींबू के रस में मिट्टी के घड़े अथवा सुराही के पानी का सेवन करवाना चाहिए। 

बर्फ का पानी नहीं पिलाना चाहिए, क्योंकि इससे लाभ के बजाए हानि हो सकती है।

रोगी के शरीर को दिन में चार-पाँच बार गीले तौलिए से पोंछना चाहिए। 

 चाय-कॉफी आदि गर्म पेय का सेवन अत्यंत कम कर देना चाहिए।कैरी का पना विशेष लाभदायक होता है। 

 कच्चे आम को गरम राख पर मंद आँच वाले अंगारे में भुनकर, ठंडा होने पर उसका गूदा निकालकर उसमें पानी मिलाकर मसलना चाहिए। इसमें जीरा, धनिया, शकर, नमक, कालीमिर्च डालकर पना बनाना चाहिए। पने को लू के रोगी को थोड़ी-थोड़ी देर में दिया जाना चाहिए। 

 जौ का आटा व पिसा प्याज मिलाकर शरीर पर लेप करें तो लू से तुरंत राहत मिलती है।

लू पीड़ित को तरल ठंडे पदार्थ दें। उसे संतरे या अंगूर का रस दें। ठंडा-ठंडा तरबूज भी उसे खिलाएं। शरीर में ठंडक आने लगेगी। चने व जौ के सत्तू शरीर में ठंडक देते हैं तथा शरीर को लू के असर से बचाते हैं। लू लगने पर प्याज के रस की कनपटियों और छाती पर मालिश करने से लाभ होता है। वैसे लू से बचने के लिए भोजन में नित्य प्याज शामिल करें। 

पकी हुई इमली के गूदे को हाथ और पैरों के तलवों पर मलने से लू का असर मिटता है। वैसे इमली को भिगोकर इसका पानी पीने से गर्मी में लू नहीं लगती। कच्ची कैरी, प्याज, टमाटर व खीरा ककड़ी का मिक्स सलाद खाने से तन पर लू नहीं लगती। शरीर में ठंडक भी बनी रहती है।लू से बचने के लिए शहतूत और मिश्री का सेवन भी फायदेमंद है। हरड र्पीसकर समान मात्रा में गुड़ मिलाकर मटर के दाने के बराबर गोलियां बना लें। नित्य प्रात: गर्मी के मौसम में नाश्ते के बाद दो गोली खाकर पानी पियें। इससे गर्मी के मौसम में होने वाले विकार नहीं होंगे। आंवले का शरबत या मुरब्बा का इन दिनों जरूर सेवन करें। इससे गर्मी के रोग शरीर पर हावी नहीं होते। 

घड़े के एक गिलास ठंडे-ठंडे पानी में एक नीबू निचोड़ें और स्वादानुसार पिसा काला नमक, भूना पिसा जीरा, सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर व दो छोटे चम्मच तुलसी का रस, चीनी पाउडर घोलकर पीने से लू का प्रभाव शीघ्र कम हो जाता है।

अगर लू पीड़ित को सांस लेने में तकलीफ सा रही हो तो उसे कृत्रिम श्वास दें। लू पीड़ित के गुर्दों पर भी ध्यान दें। वे ठीक से कार्य कर रहे हैं या नहीं, इसके अतिरिक्त इस बात पर भी ध्यान दें कि वह मूत्र त्याग रहा है या नहीं? क्योंकि मूत्र के माध्यम से ही शरीर के विषाक्त पदार्थों का निष्कासन होता है। 

उसके तन पर यदि पसीना आने लगे तो सूखे कपड़े से तुरंत साफ कर, ठंडे पानी का कपड़ा बदन पर फेर दें। 

उसके तलवों पर मेहंदी के पानी का लेप करें तथा आंखों में ठंडा-ठंडा गुलाब जल डालें

लू या तापमान कि अधिकता पता करने के लिए प्रयोग करें

हीट वेव कोई मजाक नही है । एक बिना प्रयोग की हुई मोमबत्ती को कमरे से बाहर या खुले मे रखें, यदि मोमबत्ती पिघल जाती है तो ये गंभीर स्थिति है ।

डॉ राव पी सिंह

योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा

लॉक डाउन के 59 वे दिन भी राशन वितरण

पूर्व सांसद ताहिर खान का सेवा भाव  लॉक डाउन के 59  भी जारी रहा जनपद के सैकड़ों गांव में ईद सामग्री व राशन सामग्री जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया

 

सुल्तानपुर। सपा के वरिष्ठ नेता व सुल्तानपुर से पूर्व सांसद रहे मोहम्मद ताहिर खान के द्वारा लॉक डाउन के पहले दिन से अब तक जनपद के हजारों गांव में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण करते आ रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व सांसद ताहिर खान इस बार ईद के मौके पर जरूरतमंदों के बीच ईद सामग्री व राशन सामग्री वितरण कर रहे हैं। पूर्व सांसद ताहिर खान का कहना है ईद का त्यौहार मुसलमानों के लिए बड़ा अफजल त्योहार माना जाता है। इसी को देखते हुए पूर्व सांसद ने कहा जो लोग अपने घर में सेवईया नहीं पका सकते और उनके पास ईद सामग्री का कोई सामान नहीं है। उन तक इस सामग्री पहुंचाने का काम पूर्व सांसद कर रहे हैं। इसमें सपरिवार उनका सहयोग करता है। पूर्व सांसद का कहना है इस जनपद का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए कि उनका और उनके परिवार का प्रयास है आपको बताते चले कि पूर्व सांसद lockdown के पहले दिन से ही अपने दौलत का पिटारा  खोल रखा है। सुल्तानपुर जनपद या यूं कहें यूपी में सबसे ज्यादा राशन वितरण करने वाले एकमात्र ऐसे नेता हैं। जिन्हें ताहिर मोहम्मद खान कहा जाता है। जिन्होंने अब तक सैकड़ों ट्रक गला वितरण कर दिया है और उनका प्रयास है कि जब तक लॉक डाउन रहेगा, तब तक जरूरतमंदों के बीच ऐसे ही राशन वितरण का काम उनका चलता रहेगा।

यूपी पुलिस ने चलाया सघन जांच अभियान

लखनऊ। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे सुरक्षा व्यवस्था अभियान के अंतर्गत बिना मास्क को लेकर हर थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान में एसीपी काकोरी सैयद कासिम आब्दी वा थाना पारा प्रभारी त्रिलोकी सिंह के आदेश अनुसार आज थाना पारा के अंतर्गत चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  बिना मास्क के बिना हेलमेट  3 सवारी दोपहिया वाहनों के काटे गए चालान और दो बाइक की बिना हेलमेट बिना लाइसेंस बिना कागज के की गई सीज।

चौकी हंस खेड़ा उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने जागरूकता के साथ लोगों को जागरूक कराते हुए  लोगों को मास्क लगाकर चल चलने की हिदायत दी। चौकी हंस खेड़ा पर  प्रतिदिन उप निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव बेसहारा निर्बल गरीबों की जरूरतमंदों की अनाज को लेकर प्रतिदिन मदद करते रहते हैं।

क्वॉरेंटाइन मजदूरों को खाने की समस्या

उन्नाव। ब्लाक असोहा ग्राम मनिकापुर मे दर्जनों की संख्या मे आऐ अन्य जनपद तथा प्रदेशों के श्रमिकों को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में रोका गया। ग्राम प्रधान की उदासीनता के चलते श्रमिकों को कोई भी समूचित ब्यवस्था न होने के कारण श्रमिकों को कठिनाई  उठानी पड़ रही हैं ।ग्रामीणों ने अनुसार ग्राम प्रधान द्धारा अभी तक कोई भी ग्राम सभा में कैमिकल आदि तक का छिडकाव नही किया गया है। किए गए श्रमिक अपने घरो से खाने पीने का इंतजाम खुद करना पड़ रहा हैं।ग्राम प्रधान को नही है जिला प्रशासन का कोई डर श्रमिकों ने लगाई जिला प्रशासन से गुहार  लगाई हैं।


योगी को धमकी देने वाला किया गिरफ्तार

लखनऊ/दिल्ली। महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की कथित तौर पर धमकी देने वाले 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चूनाभट्टी इलाके के निवासी कामरान खान को एटीएस की कालाचौकी इकाई ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस के सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को व्हाट्सएप रिपीट व्हाट्सएप पर संदेश मिला जिसमें बम विस्फोट में आदित्यनाथ की हत्या करने की धमकी दी गई। एटीएस महाराष्ट्र के पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने ने बताया कि गोमतीनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंसं की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाराष्ट्र एटीएस को इस संबंध में सूचित किया था।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मई 25, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-286 (साल-01)
2. सोमवार, मई 25, 2020
3. शक-1943, ज्येठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि- तीज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:41,सूर्यास्त 07:14।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-41+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...