रविवार, 24 मई 2020

ईद के मद्देनजर डीएम ने की पीस बैठक

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने बचत भवन के सभागार में पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि इस माह के पवित्र त्योहार ईद को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ मनाये जाने के साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत सभी धार्मिक स्थल पूर्ण तरह से बन्द रहेंगे ईद की नमाज सभी अपने घरों में अदा करें किसी को भी ईदगाह व मस्जिदों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नही है। उन्होंने कहा कि पवित्र त्योहार ईद को अपने घरेां में शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाया जाये ईद की नमाज ईदगाह व मस्जिद आदि जगहों पर पूर्ण रूप के साथ प्रतिबन्धित है।


धार्मिक स्थलों पर कतई भीड़ इकठ्ठा ना किया जाये। ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल डिस्टेसिंग के साथ कार्य किया जाए तथा लाॅकडाउन का पालन भी करें। अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द से भी समस्त धर्म गुरूओ व सामाजिक व व्यापार बन्धुओं से कहा कि शासन के निर्देशों का पालन करना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि इस पार्क महीने रमजान के वक्त ज्यादा से ज्यादा लोगों एक दुसरे व गरीब व्यक्तियों की मद्द करें। इस मौके पर कई धर्म गुरूओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


इनसेट-


खीरों डलमऊ में ईद त्योहार को लेकर बैठक, उलंघन पर बक्सा नही जाएगा-एसएचओ


डलमऊ/खीरों/रायबरेली। शनिवार को कोतवाली डलमऊ व थाना परिसर खीरों में ईद के त्यौहार को लेकर एक बैठक की गई। बैठक में डलमऊ कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया की पूरे देश मे कोरोना वायरस की बजह से लॉक डाउन चल रहा है सभी लोग अपने घरों में ही ईद का त्यौहार अपने घर पर ही मनाए। इस मौके पर चेयरमैन मैन ब्रजेश दत्त गौड़ जुबी बाबू मुराई बाग चौकी इंचार्ज असलम खान मौजूद रहे।


वही खीरों एसओ मणि शंकर ने आये सभी लोगो से शांति के साथ लॉक डाउन का पालन करते हुए घरो में शांति के साथ त्योहार बनाने की अपील करते साफ सफाई को लेकर अवगत करवाने की बात कही। उक्त अवसर सेमरी चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार गौतम एआई शिवनंदन मिश्र आरक्षी राजकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...