शुक्रवार, 22 मई 2020

हापुड़ में युवक की हत्या कर पेड़ पर टांगा

अतुल त्यागी

लगभग में 45 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को टांगा पेड़ पर

 

हापुड़! जनपद के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव अबदुल्लालपुर मोड़ी में शाकिर पुत्र आसकली को लगभग 43 साल की उम्र बताई जा रही है। अज्ञात व्यक्तियों ने इस व्यक्ति जंगल के अंदर मार कर पेड़ पर टांग दिया, जिसकी शादी को लगभग 20 साल हो गए थे और 5 बच्चे भी हैं सूत्रों के मुताबिक हत्या की आशंका जताई जा रही है जिसके कारण क्षेत्र के अंदर यह बात आग की तरह फैल गई परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है, मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी ए म के लिए भेजा। और जांच में जुटी पुलिस है!

जनता के हक की लड़ाई लड़ने की कवायद

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैण्ड संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान और क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री आदरणीय वीके सिंह को पत्र लिखकर इस महामारी के समय  लोनी विधानसभा क्षेत्र में रह रहे सभी गरीब,असहाय और जरूरतमंद ज्यादातर राशन कार्ड धारकों राशन नही मिल पा रहा! आम लोग परेशान ह  इन सभी लोगो को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री जन कल्याण कारी योजना के तहत राशन दिलाये जाने की मांग की है और जो भी अधिकारी या व्यक्ति प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की छवि को धूमिल करने में शामिल है उस पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है!


मवेशी से वाहन टकराया तीन घायल

मवेशी के टकरा जाने से बाइक सवार एक बच्चा समेत तीन लोग घायल

सीएचसी में कराया गया भर्ती

सुनील पुरी

बिंदकी फतेहपुर! तेज रफ्तार बाइक में अचानक मवेशी टकरा जाने से बाइक सवार एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया! जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बिंदकी भवानीपुर मार्ग में जय गुरुदेव मंदिर के समीप तेज रफ्तार बाइक में अचानक मवेशी टकरा जाने से बाइक सवार फूलचंद उम्र 25 वर्ष निवासी फरीदपुर कोतवाली बिंदकी उसकी भाभी चित्रलेखा उम्र 30 वर्ष तथा 2 वर्षीय भतीजा आशू गंभीर घायल हो गये सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लगी रही उधर मामले की जानकारी होने पर घायलों के परिजन और पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे काफी देर चले उपचार के बाद जब तीनों की हालत में थोड़ा सुधार हुआ तो घर वापस ले गए फूलचंद ने बताया कि वह अपने भतीजे आशु के लिए दवा लेने जा रहा था तभी अचानक मवेशी आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क में गिर गई और वह लोग घायल हो गए

हापुड़ में शांति-समीक्षा बैठक आयोजित

अतुल त्यागी

 

स्लग - अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से ईद को लेकर शान्ति समिति की बैठक हुई!

 

हापुड़! ईद की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है तो वैसे ही मुस्लिम समाज के धर्मगुरु भी आगे आकर लोगों से घर में ही रहकर ईद की नमाज पढ़ने की अपील कर रहे है आज इसी को लेकर हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड की जदीद चौकी पर मुस्लिम समाज समाज के धर्मगुरु व संभ्रांत लोगों के साथ हापुड़ के अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने एक शांति समिति की मीटिंग की जिसमें लोगों से ईद को लेकर सुझाव व राय मांगी हापुड़ के मुस्लिम धर्मगुरु शहर इमाम कारी आसिफ ने कहां की कोविड-19 को लेकर जिस तरह से देश में हाहाकार मचा हुआ है जिसमें अब तक हापुड़ का मुस्लिम समुदाय हापुड़ प्रशासन की दी हुई गाइड लाइनों का पालन कर रहा है जिसमें हम आगे भी यही चाहते हैं की मुस्लिम लोग ईद की नमाज अपने घरों में ही पढ़े जैसा कि हापुड़ प्रशासन ने बोला हुआ है कि मस्जिद में केवल पांच लोग ही नमाज अदा करेंगे और बाकी लोग अपने अपने घरों पर रहकर पूर्व की भांति नमाज पढ़े क्योंकि भीड़ इकट्ठा होने पर कोरोना महामारी एक दूसरे में न फैल सके और इस पर हम जल्द ही काबू पा जाए इसके बाद सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल सकेंगे और पहले की भांति मस्जिदों में नमाज पढ़ पाएंगे अगर भीड़ खट्टा होती है तो कोरोना महामारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है जो समाज के लिए घातक साबित होगा तो वहीं अपर जिलाधिकारी ने मुस्लिम धर्मगुरु कारी आसिम के दिए सुझाव पर उनकी तारीफ की और कहा कि लोगों को इसी तरीके से आगे आकर कोरोना की लड़ाई में साथ देना चाहिए ईद के मद्देनजर  हापुड़ जिला प्रशासन के द्वारा बिजली पानी वह साफ सफाई की भी व्यवस्था मुस्लिम एरियो में की जाएगी ईद के दौरान किसी को भी इन सभी चीजों को लेकर किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

बाईट - कारी आशिम (शहर इमाम व मुस्लिम धर्म गुरु)

बाईट - जयनाथ यादव (अपरजिलाधिकारी हापुड )

आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के हेल्पलाइन 112 की सोशल मीडिया डेस्क के वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है, जिसमें सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मैसेज में योगी आदित्यनाथ को एक विशेष समुदाय के लिए खतरा बताया गया है। फिलहाल गोमती नगर पुलिस स्टेशन में मैसेज भेजने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई गई बसें

लखनऊ/नई दिल्ली! कोरोना वायरस महासंकट के बीच देश में प्रवासी मज़दूरों की परेशानियां बढ़ती नज़र आ रही हैं! लगातार हजारों मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हो रहे हैं, इस बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार और कांग्रेस के बीच लगातार राजनीतिक बयानबाजी जारी है! अब बीते दिन राजस्थान सरकार ने कोटा से यूपी बॉर्डर तक भेजे गए बच्चों की बसों का किराया यूपी सरकार को सौंपा गया, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है!


बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर राजस्थान सरकार को घेरा! मायावती ने लिखा, ‘राजस्थान की कांग्रेसी सरकार द्वारा कोटा से करीब 12000 युवा-युवतियों को वापस उनके घर भेजने पर हुए खर्च के रूप में यूपी सरकार से 36.36 लाख रुपए और देने की जो मांग की है, वह उसकी कंगाली व अमानवीयता को प्रदर्शित करता है! दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी घिनौनी राजनीति अति-दुखःद है’!


मायावती ने कांग्रेस को घेरते हुए लिखा कि कांग्रेसी राजस्थान सरकार एक तरफ कोटा से यूपी के छात्रों को अपनी कुछ बसों से वापस भेजने के लिए मनमाना किराया वसूल रही है तो दूसरी तरफ अब प्रवासी मजदूरों को यूपी में उनके घर भेजने के लिए बसों की बात करके जो राजनीतिक खेल खेल कर रही है यह कितना उचित व कितना मानवीय है?


मायावती ने इसी के साथ पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान की वजह से हुई तबाही पर दुख व्यक्त किया. बसपा प्रमुख ने लिखा कि अम्फान तूफान के तांडव से खासकर पश्चिम बंगाल में जो व्यापक तबाही व बर्बादी हुई है वह अति-दुखद है!मायावती ने लिखा कि जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है, ऐसे में खासकर केन्द्र सरकार को आगे बढ़कर हर प्रकार से राज्य को वहां के हालात सामान्य बनाने में मदद करनी चाहिए!


दरअसल, देश में जब लॉकडाउन लागू किया गया था तब कोटा में पढ़ने वाले बच्चे वहां पर ही फंस गए थे! तब यूपी सरकार ने अपने प्रदेश के बच्चों को वापस बुलाने का जिम्मा उठाया था! अब दावा किया जा रहा है कि राजस्थान राज्य परिवहन निगम की बसों से छात्रों को झांसी और आगरा पहुंचाया गया था!


इसके बाद गहलोत सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को 36,36,664 रुपये का बिल भेज दिया है! यही नहीं, राजस्थान सरकार इससे पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार से डीजल के लिए 19 लाख रुपए ले चुकी है!


लोगों के लिए आफत बना लॉक डाउन

चंद्रकांत देवांगन


दुर्ग। लॉक डाउन की वजह से लोग पिछले दो महीने से अपने घरों में कैद हैं! ये लॉक डाउन बेबस असहाय, गरीब सहित कई लोगों के लिए आफत बन कर टूट पड़ा है! इन सबके बीच एक ऐसा वर्ग भी है, जिस पर इसकी सबसे ज्यादा मार पड़ी है, यह वर्ग समाज में सदा से ही उपेक्षित रहा है, जिसके रोजी-रोटी का जरिया दूसरों के घर मनाए जाने वाली खुशियों में नाच-गाकर, दुआएं देकर चलता है! हम बात कर रहे हैं किन्नरों की जिन्हें समाज के भीतर भिन्न-भिन्न नामों से भी पुकारा जाता है. लेकिन सरकार ने अब उन्हें एक सम्मान जनक नाम थर्ज जेंडर दे दिया है!


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...