शुक्रवार, 22 मई 2020

हापुड़ में शांति-समीक्षा बैठक आयोजित

अतुल त्यागी

 

स्लग - अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से ईद को लेकर शान्ति समिति की बैठक हुई!

 

हापुड़! ईद की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है तो वैसे ही मुस्लिम समाज के धर्मगुरु भी आगे आकर लोगों से घर में ही रहकर ईद की नमाज पढ़ने की अपील कर रहे है आज इसी को लेकर हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड की जदीद चौकी पर मुस्लिम समाज समाज के धर्मगुरु व संभ्रांत लोगों के साथ हापुड़ के अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने एक शांति समिति की मीटिंग की जिसमें लोगों से ईद को लेकर सुझाव व राय मांगी हापुड़ के मुस्लिम धर्मगुरु शहर इमाम कारी आसिफ ने कहां की कोविड-19 को लेकर जिस तरह से देश में हाहाकार मचा हुआ है जिसमें अब तक हापुड़ का मुस्लिम समुदाय हापुड़ प्रशासन की दी हुई गाइड लाइनों का पालन कर रहा है जिसमें हम आगे भी यही चाहते हैं की मुस्लिम लोग ईद की नमाज अपने घरों में ही पढ़े जैसा कि हापुड़ प्रशासन ने बोला हुआ है कि मस्जिद में केवल पांच लोग ही नमाज अदा करेंगे और बाकी लोग अपने अपने घरों पर रहकर पूर्व की भांति नमाज पढ़े क्योंकि भीड़ इकट्ठा होने पर कोरोना महामारी एक दूसरे में न फैल सके और इस पर हम जल्द ही काबू पा जाए इसके बाद सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल सकेंगे और पहले की भांति मस्जिदों में नमाज पढ़ पाएंगे अगर भीड़ खट्टा होती है तो कोरोना महामारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है जो समाज के लिए घातक साबित होगा तो वहीं अपर जिलाधिकारी ने मुस्लिम धर्मगुरु कारी आसिम के दिए सुझाव पर उनकी तारीफ की और कहा कि लोगों को इसी तरीके से आगे आकर कोरोना की लड़ाई में साथ देना चाहिए ईद के मद्देनजर  हापुड़ जिला प्रशासन के द्वारा बिजली पानी वह साफ सफाई की भी व्यवस्था मुस्लिम एरियो में की जाएगी ईद के दौरान किसी को भी इन सभी चीजों को लेकर किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

बाईट - कारी आशिम (शहर इमाम व मुस्लिम धर्म गुरु)

बाईट - जयनाथ यादव (अपरजिलाधिकारी हापुड )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...