शुक्रवार, 15 मई 2020

गैस-सिलेंडर से लगी आग, संपत्ति खाक

गैस सिलेंडर से घर में लगी आग लाखों की संपत्ति खाक


ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद बुझाया आग


सुनील पुरी


फतेहपुर। गैस चूल्हे में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर धू धू कर जलने लगा ग्रामीणों ने मिलकर काफी मशक्कत और प्यास के बाद आग को बुझाया सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड गांव के किनारे तक पहुंची लेकिन रोड खराब होने और उसमें पानी भरे होने के कारण मौके तक नहीं पहुंच पाई।


जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में रामदास कुशवाहा की पत्नी विनती देवी अपने घर के अंदर गैस चूल्हे में खाना बना रही थी तभी अचानक गैस चूल्हे से सिलेंडर में आग लग गई इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती आग ने विकराल रूप धारण कर लिया महिला ने घर से भागकर अपनी जान बचाई मलवा गांव वालों ने घर में लगी आपको देखा तो हड़कंप मच गया लोगों ने समरसेबल चलाकर आपको बुझाने का प्रयास किया काफी मशक्कत और प्रयास के बाद आप को बुझाया जा सका तब तक नगदी कपड़ा अनाज व सामान सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई ग्रामीणों ने बड़ी हिम्मत से गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाया और गैस सिलेंडर को घर से दूर जाकर फेंका यदि गैस सिलेंडर फट जाता तो हादसा बड़ा हो सकता था कई लोगों की जान भी जा सकती थी लेकिन खुशकिस्मती रही कि गैस सिलेंडर फटा नहीं और ग्रामीणों ने गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझा दिया सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस भी मौके पर पहुंची उधर सूचना होने पर भी शाहपुर गांव के किनारे तक पहुंची लेकिन रास्ता खराब होने तथा उसमें भी कीचड़ और पानी भरा होने से मौके तक नहीं पहुंची हालांकि तब तक ग्रामीण आग बुझाते थे ग्रामीणों का कहना था कि कई बार जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की गई कि सड़क को पक्का करा दिया जाए लेकिन अभी तक सड़क कच्ची है कच्ची सड़क में पानी भरा रहता है जिसके चलते निकलना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाई।


उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को दिया निर्देश

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केन्द्र को निर्देश दिया कि कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के अस्पतालों के निकट ही पृथकवास के लिये उठाये गये कदमों के बारे में उसे अवगत कराया जाये। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूति बी आर गवई की पीठ ने इस मामले की वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान केन्द्र को यह निर्देश दिया। पीठ ने केन्द्र की ओर से पेश सालिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह इस बारे में जानकारी प्राप्त करके अगले सप्ताह उसे अवगत करायें। इस मामले में याचिकाकर्ता डा आरूषि जैन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के रेजीडेन्ट डाक्टरों को सात से 14 दिन की ड्यूटी करने के बाद पृथकवास किया जाना चाहिए। लेकिन इन चिकित्सकों को उन स्थानों पर पृथकवास कराया जा रहा है जहां उन्हें कमरे, बाथरूम साझा करने पड़ रहे हैं जबकि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जिसमें सामाजिक दूरी बनी रहे। रोहतगी ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था पृथकवास के मकसद को ही विफल करेगी और कोरोना योद्धा बीमार पड़ेंगे।


दक्षिण-पूर्व एशिया में वायरस केस बढें

नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व एशिया में कोविड​​-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को इस क्षेत्र के देशों को स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के लिए स्थानीय महामारी विज्ञान का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने और पुख्ता सूचना पर आधारित कार्रवाई करने को कहा है। पूर्वी एशिया में संक्रमण के 122,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 4,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के 81,970 मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,649 पहुंच गई है। डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के देशों में संचरण के विभिन्न परिदृश्य दिख रहे हैं और मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर संचरण परिदृश्य में तेजी से पता लगाने, जांच, पृथकवास, देखभाल और संपर्कों की पहचान करना जैसे मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय हैं। सिंह ने आगे बढ़ते हुए कहा‘‘हमें इन उपायों की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा कि कोविड​​-19 के स्थानीय महामारी विज्ञान पर ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि हॉट-स्पॉट यानी संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों की पहचान हो सके और व्यवस्था को देखते हुए पृथकवास, जांच, संपर्कों की पहचान और उपचार जैसे कदम उठाए जा सकें।


2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी, मनी लांड्रिंग

लंदन। ब्रिटेन की अदालत ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले पर सुनवाई सितंबर तक टाल दी है। मोदी भारत में करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले में वांछित है। अदालत अब इस मामले पर सुनवाई सात सितंबर से दोबारा शुरू करेगी। लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत के जिला जज सैमुअल गूजी ने 49 वर्षीय मोदी को दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल से उनकी 28 दिन की रिमांड सुनवाई कॉल पर वीडियो लिंक के जरिये पेश होने की तारीख 11 जून तय की है। इस मामले पर चार दिन की आंशिक सुनवाई पूरी होने के बाद न्यायधीश ने मोदी से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि सितंबर तक जेल से आवाजाही पर लागू अंकुश समाप्त हो जाएगा। उस समय आप व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होकर सुनवाई में शामिल हो सकते हैं।’’ कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन की वजह से इस मामले में इस सप्ताह अंकुशों के बीच सुनवाई हुई।


दिल्ली में भूकंप के झटके किए 'महसूस'

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.2 मापी गई है।


भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली के पीतमपुरा में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि यह भूकंप 11 बजकर 28 मिनट पर आठ किलोमीटर की गहराई में आया। यह केंद्र पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत काम करने वाला एक निकाय है।


ट्रक दुर्घटना में 40 की मौत, 5 घायल

शिशुपाल। शिशुपाल जिले में सड़क दुर्घटना में 40 की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।इस बीच, जालौन के पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार रात थाना एट के गिर थान के पास डीसीएम मेटाडोर को ट्रक ने टक्कर मार दी और मेटाडोर गहरे खड्डे में जा गिरी जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई । यह मेटाडोर चार दिन पहले मुंबई से चली थी और 46 लोगों को लेकर उत्तर प्रदेश आ रही थी । मरने वालो में सुंदरी नामक महिला और शेर बहादुर नामक पुरूष शामिल है। चालीस प्रवासी मजदूरों को घायल अवस्था में उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है ।


पीएम ने की डेनमार्क पीएम से बातचीत

कोरोना वायरस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने की डेनमार्क के प्रधानमंत्री से बातचीत


नई दिल्ली/ कोपेनहैगन। भारत समेत पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस (COVID-19)से  जूझ रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिकसेन से इसे लेकर बातचीत की। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डेनमार्क की प्रधानमंत्री फ्रेडेरिकसेन से बातचीत के दौरान कोरोना वायरस के कारण उभरी चुनौती और कोरोना काल के बाद दोनों देश के बीच सहयोग को मजबूती प्रदान करने को लेकर बातचीत हुई। 


एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि चिकित्सा अनुसंधान, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्र दोनों देशों को ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के लिए एक साथ लाने में शानदार अवसर प्रदान करते हैं। दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...