शुक्रवार, 15 मई 2020

गैस-सिलेंडर से लगी आग, संपत्ति खाक

गैस सिलेंडर से घर में लगी आग लाखों की संपत्ति खाक


ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद बुझाया आग


सुनील पुरी


फतेहपुर। गैस चूल्हे में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर धू धू कर जलने लगा ग्रामीणों ने मिलकर काफी मशक्कत और प्यास के बाद आग को बुझाया सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड गांव के किनारे तक पहुंची लेकिन रोड खराब होने और उसमें पानी भरे होने के कारण मौके तक नहीं पहुंच पाई।


जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में रामदास कुशवाहा की पत्नी विनती देवी अपने घर के अंदर गैस चूल्हे में खाना बना रही थी तभी अचानक गैस चूल्हे से सिलेंडर में आग लग गई इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती आग ने विकराल रूप धारण कर लिया महिला ने घर से भागकर अपनी जान बचाई मलवा गांव वालों ने घर में लगी आपको देखा तो हड़कंप मच गया लोगों ने समरसेबल चलाकर आपको बुझाने का प्रयास किया काफी मशक्कत और प्रयास के बाद आप को बुझाया जा सका तब तक नगदी कपड़ा अनाज व सामान सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई ग्रामीणों ने बड़ी हिम्मत से गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाया और गैस सिलेंडर को घर से दूर जाकर फेंका यदि गैस सिलेंडर फट जाता तो हादसा बड़ा हो सकता था कई लोगों की जान भी जा सकती थी लेकिन खुशकिस्मती रही कि गैस सिलेंडर फटा नहीं और ग्रामीणों ने गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझा दिया सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस भी मौके पर पहुंची उधर सूचना होने पर भी शाहपुर गांव के किनारे तक पहुंची लेकिन रास्ता खराब होने तथा उसमें भी कीचड़ और पानी भरा होने से मौके तक नहीं पहुंची हालांकि तब तक ग्रामीण आग बुझाते थे ग्रामीणों का कहना था कि कई बार जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की गई कि सड़क को पक्का करा दिया जाए लेकिन अभी तक सड़क कच्ची है कच्ची सड़क में पानी भरा रहता है जिसके चलते निकलना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...