शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

डीजीपी को सौंपे सूखे राशन के पैकेट

गरीबों के लिए राशन के बैग डी जी पी को सौंपे


चंडीगढ़/अमित शर्मा। चंडीगढ़ में कोरोना महामारी के दौरान गरीब बेसहारा लोगों के लिए संस्थाएं राशन, पका भोजन, धन देने में आगे आ रहें है। इसी कड़ी में आज 24x7 स्टोर चैन ने भी अपने कदम बढ़ा दिए। आज इस कंपनी ने सूखे राशन के बैग चंडीगढ़ पुलिस के डी जी पी संजय बैनीवाल को पुलिस हैड क्वार्टर में गरीबों में वितरण के लिए सौंपे। कंपनी के चंडीगढ़ क्षेत्र के आउटलेट के हेड द्रुभ ने ये राशन के बैग सौंपे। डी जी पी बैनीवाल ने कंपनी का धन्यवाद करते कहा कि आज ही कॉलोनियों से सूखे राशन की मांग आ रही थी। द्रुभ ने डी जी पी को आश्वस्त किया कि कंपनी इस संकट की घड़ी में प्रशासन के एक एक इशारे पर यहां आवश्यकता होगी सामान उपलब्ध करवाएगी। इस मौके पर एस पी हेड क्वार्टर मीणा भी उपस्थित थे।


रिजर्व बैंक का निर्णय स्वागत योग्य

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्णबंदी के दौरान नकदी की दिक्कतों को दूर करने के लिए शुक्रवार को रिजर्व बैंक के कदमों का स्वागत करते हुए कहा कि इन उपायों से तरलता की तंगी दूर होगी और ऋण देने में सुधार आयेगा। रिजर्व बैंक ने आज रिवर्स रेपो दशमलव 25 प्रतिशत घटाने के साथ ही वित्तीय संस्थानों में पचास हजार करोड़ रुपये समेत अन्य कई कदमों का एलान किया है।


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया रिजर्व बैंक के आज के कदम से तरलता में काफी वृद्धि के साथ ही ऋण देने में सुधार होगा। पीएम मोदी ने कहा ये कदम छोटे कारोबारियों, लघु और मझौले उद्योग, किसानों और गरीबों के लिए मददगार होगा। इन कदमों से राज्यों की डब्ल्यूएमए सीमा सुधारने में भी मदद मिलेगी। डब्ल्यूएमए के तहत रिजर्व बैंक अस्थाई तरलता का प्रबंधन करता है जिसके तहत केंद्र और राज्य सरकारें 90 दिन तक की अवधि के लिए केंद्रीय बैंक से अपना तरलता असंतुलन दूर करने के लिए उधार ले सकते हैं


निकाय धनराशि खर्च का समय बढ़ाया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने नगरीय निकायों में 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में अन्तरित की गई धनराशि का उपयोग करने की समय-सीमा 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। राज्य के मंत्री नगर विकास विभाग आशुतोष टंडन ने इस विषय में आज यहां समीक्षा के बाद यहां यह जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि समीक्षा के बाद यह संज्ञान में लिया गया कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2019-20 की समाप्ति की तिथि 31 मार्च तक निकायों द्वारा उपरोक्त धनराशि का उपयोग पूर्ण रूप से नहीं किया जा सका। वर्ष 2019-20 में 14वें वित्त आयोग के तहत निकायों को विकास कार्यों कराये जाने के लिए दो किस्तों में लगभग 2456 करोड़ की धनराशि राज्य सरकार द्वारा अवमुक्त की गई है।


उन्होंने बताया कि निकायों द्वारा उपरोक्त धनराशि का उपयोग अवस्थापना सुविधाओं के विकास जैसे कि पेयजल सम्बंधी परियोजना, ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन, सम्पर्क मार्ग का निर्माण एवं मार्ग प्रकाश आदि जैसे कार्यों को करते हुए नागरिकों को बेहतर सुविधायें प्रदत्त किये जाने के लिए किया जाता है। टंडन ने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा उपरोक्त विषयगत कार्य कराये जाने एवं व्यय किये जाने की समय-सीमा को 31 जुलाई तक बढ़ाये जाने से निकायों को बड़ी राहत मिलेगी और उपरोक्त धनराशि का सदुपयोग कर नगरीय क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी।


बेहतर सेवा के लिए पुलिस का सम्मान

समाजसेवी महिलाओं ने पुलिस व प्रशासन को बेहतर सेवा के लिए किया सम्मानित
मौके पर पहुंचकर महिलाओं ने फूल माला पहनाने और देने का काम किया


सुनील पुरी
बिंदकी फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान बेहतर सेवा प्रदान करने वाले पुलिस व प्रशासन को समाजसेवी महिलाओं ने फूल माला देकर सम्मानित किया और कहा निश्चित रूप से इनको रोना योद्धाओं का सम्मान होना चाहिए जिन्होंने दिन रात मेहनत कर लोगों की सेवा की है। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लाख डाउन का 23 वा दिन चल रहा है लगातार पुलिस और प्रशासन कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए लाख डाउन को सफल बनाने में लगा हुआ है। इसी के चलते गुरुवार को तमाम समाजसेवी महिलाओं ने ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों और प्रशासन को मौके पर जाकर फूलमाला देकर सम्मानित करने का काम किया सम्मान पाकर पुलिस और प्रशासन का उत्साह बढ़ा इतना ही नहीं महिलाओं ने उपजिलाधिकारी पहलाद सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मालिक कोतवाली प्रभारी ने चक नंदलाल सिंह नायब तहसीलदार सहित तमाम पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों दो फूल माला देकर सम्मानित करने का काम किया। इस मौके पर समाजसेवी महिला माया ओमर आशा गुप्ता स्वाति गुप्ता संगीता तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


मिली सफलता, एक तस्कर अरेस्ट

सुनील पुरी 


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी महोदय बिंदकी के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना कल्यानपुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक देवी दयाल वर्मा के द्वारा मय हमराहियान के दौरान चेकिंग में अवैध तस्करी मादक पदार्थ रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित अपराधी के दौरान अभियुक्त से एंबुलेंस कार ओमनी नंबर यूपी 78 ए एन 9630 मैं अभियुक्त राम सिंह पुत्र श्री छत्रपाल सिंह निवासी पुरानी पिंकी थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर को नाजायज 70 ग्राम स्मैक सहित गोंडा रोड तिराहा हाईवे जो बाराबंकी से लेकर आ रहा था के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 70 ग्राम स्मैक एक टच मोबाइल मारुति ओमनी जिस पर वह आ रहा था और नगद 2750 रुपए बरामद किया गया है। बरामद करने वाली पुलिस टीम में  उप निरीक्षक चौकी चौडगरा श्री देवी दयाल वर्मा  हेड कांस्टेबल श्री सुरेश यादव एवं कांस्टेबल धीरज यादव एवं अनीश दीक्षित मौके पर थे।


शराबः बंद दुकानों से अरबो का व्यापार

 राकेश पांडेय


लखनऊ। लॉकडाउन की घोषणा के चलते देश प्रदेश का शासन प्रशासन ने प्रत्येक दुकानों,मालों व ऐसे सार्वजनिक स्थानों को बंद करा रखा है जहां अधिक से अधिक लोगों की भीड़ होने की संभावना है।


इसी लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने देसी विदेशी शराब व बिखर की दुकानों को भी बंद करा रखा है, लेकिन शराब के शौकीन की तलब प्रतिदिन दुगना दामों पर बुझाने वाले तमाम विक्रेता गलीयों मलिन बस्तियो में शराब बेचवा रहे हैं, और मय के प्यासे दीवाने उनको दुगना दाम पर खुशी से खरीद रहे है । इस काले कारोबार का पता लगाने की कोशिश किया तो अलग अलग जनपदों मे शराब बीयर के दुकान पर काम करने वाले सेल्स मैनो ने बताया कि 24 मार्च की रात्रि में लाँकडाउन की घोषणा के बाद जिन दुकानों में कई लाख की शराब भरी हुई थी। वह लाँकडाउन के दौरान प्रशासन की नजरों से छुपा कर दुकानों से निकालकर चोरी-छिपे ब्लैक में बेच दी गयी।


सूबे की योगी सरकार 24 मार्च या उससे पहले के दुकानों और गोदामों के उस समय उपलब्ध स्टाक और वर्तमान समय में दुकान व गोदामों में उपलब्ध स्टॉक से मिलान करें तो वाराणसी, आजमगढ़, बिन्ध्य, प्रयागराज,गोरखपुर मण्डलो के डेढ़ दर्जन जिलो की 70% शराब की दुकान का स्टाक या तो नील है या 10 से 20℅ स्टाक ही शेष है। यही हाहाल कमोवेश सूबे के हर जिले शहर बाजार और गांवों मे चल रही शराब की दुकानो का होना चाहिए ? सरकार, पुलिस ,सेना, समाज सेवी कोरोना के इस संक्रमण काल मे इतने ब्यस्त है कि इसका फायदा उठा शराब माफियाओं ने लाखो नही करोड़ों बल्कि अरबो का खेल खेल लिया है। आश्चर्य की बात तो यह है लाँकडाउन के दौरान बंद दारू की दुकानों व गोदामों से करोड़ों की दारू बिक गई और शासन प्रशासन को कुछ पता नहीं।आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। सरकार सूबे के शराब दुकानो की जांच कर दुकानों को सील करके 24 मार्च की तारीख तक के स्टाक को सील ओपन करने की डेट में दुकानों में उपलब्ध स्टाक का मिलान कराया जाए तो 70% शराब बेच दी गयी यह पूरी तरह साफ हो जायेगा।


 


इफ्तार के स्थान पर की जाएगी मदद

रमज़ान में होने वाले सामूहिक इफ्तार के पैसों से होगी ज़रुरतमन्दों की मदद
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कोरोना वॉयरस और लॉकडाऊन होने के बाद माहे रमज़ान में जहाँ बा जमात नमाज़ नहीं होगी वहीं सामुहिक इफतार पर भी रोक रहेगी।ऐसे में मदरसा अनवारुल उलूम के प्रधानाचार्य व मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार के पेश इमाम मौलाना जव्वाद हैदर जव्वादी साहब ने क़ौमों मिल्लत को पैग़ाम दिया है की जो लोग रमज़ान में मस्जिदों मे इफ्तारी कराते या पैसे देते थे वह लोग आदमे इन्सानियत की मदद ज़रुरतमन्दों को राशन के ज़रीए कर सकते हैं।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ जो हज़रात रमज़ान की इफ्तारी मे सहयोग करते रहे हैं वह लोग मस्जिद क़ाज़ी साहब के मुतावल्ली शाहरुख क़ाज़ी के मोबाईल न०9569598832,मौलाना रज़ा अब्बास ज़ैदी के मोबाईल न०9307123562 व कमाल हैदर (कम्मू)के मोबाईल न०9369643277 पर संपर्क कर सहयोग राशी दे कर सवाब के भागीदार बन सकते हैं।मौलाना जूदी ने शहर के मुख्तलिफ इलाक़ो के लोगों से यह अपील की है वह अपने अपने इलाक़ो की मस्जिद के मुतावल्ली व पेश इमामों से राबेता क़ायम कर ज़रुरतमन्दों की इमदाद करें।ओलमाओं ने कोरोना वॉयरस वबा से महफूज़ रहने के लिए घरों में रहकर इबादत करने और सरकार की गाईड लाईन और डब्लू एच ओ के फारमुले पर चलकर सभी ऐहतीयाती क़दम का पूरा सहयोग करने के साथ इस महामारी से निजात के लिए दूआ करने और अपने घरों पास पड़ोस के ज़रुरतमन्दों की हर हाल में मदद करने की अपील की।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...