शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

डीजीपी को सौंपे सूखे राशन के पैकेट

गरीबों के लिए राशन के बैग डी जी पी को सौंपे


चंडीगढ़/अमित शर्मा। चंडीगढ़ में कोरोना महामारी के दौरान गरीब बेसहारा लोगों के लिए संस्थाएं राशन, पका भोजन, धन देने में आगे आ रहें है। इसी कड़ी में आज 24x7 स्टोर चैन ने भी अपने कदम बढ़ा दिए। आज इस कंपनी ने सूखे राशन के बैग चंडीगढ़ पुलिस के डी जी पी संजय बैनीवाल को पुलिस हैड क्वार्टर में गरीबों में वितरण के लिए सौंपे। कंपनी के चंडीगढ़ क्षेत्र के आउटलेट के हेड द्रुभ ने ये राशन के बैग सौंपे। डी जी पी बैनीवाल ने कंपनी का धन्यवाद करते कहा कि आज ही कॉलोनियों से सूखे राशन की मांग आ रही थी। द्रुभ ने डी जी पी को आश्वस्त किया कि कंपनी इस संकट की घड़ी में प्रशासन के एक एक इशारे पर यहां आवश्यकता होगी सामान उपलब्ध करवाएगी। इस मौके पर एस पी हेड क्वार्टर मीणा भी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...