शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

इफ्तार के स्थान पर की जाएगी मदद

रमज़ान में होने वाले सामूहिक इफ्तार के पैसों से होगी ज़रुरतमन्दों की मदद
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कोरोना वॉयरस और लॉकडाऊन होने के बाद माहे रमज़ान में जहाँ बा जमात नमाज़ नहीं होगी वहीं सामुहिक इफतार पर भी रोक रहेगी।ऐसे में मदरसा अनवारुल उलूम के प्रधानाचार्य व मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार के पेश इमाम मौलाना जव्वाद हैदर जव्वादी साहब ने क़ौमों मिल्लत को पैग़ाम दिया है की जो लोग रमज़ान में मस्जिदों मे इफ्तारी कराते या पैसे देते थे वह लोग आदमे इन्सानियत की मदद ज़रुरतमन्दों को राशन के ज़रीए कर सकते हैं।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ जो हज़रात रमज़ान की इफ्तारी मे सहयोग करते रहे हैं वह लोग मस्जिद क़ाज़ी साहब के मुतावल्ली शाहरुख क़ाज़ी के मोबाईल न०9569598832,मौलाना रज़ा अब्बास ज़ैदी के मोबाईल न०9307123562 व कमाल हैदर (कम्मू)के मोबाईल न०9369643277 पर संपर्क कर सहयोग राशी दे कर सवाब के भागीदार बन सकते हैं।मौलाना जूदी ने शहर के मुख्तलिफ इलाक़ो के लोगों से यह अपील की है वह अपने अपने इलाक़ो की मस्जिद के मुतावल्ली व पेश इमामों से राबेता क़ायम कर ज़रुरतमन्दों की इमदाद करें।ओलमाओं ने कोरोना वॉयरस वबा से महफूज़ रहने के लिए घरों में रहकर इबादत करने और सरकार की गाईड लाईन और डब्लू एच ओ के फारमुले पर चलकर सभी ऐहतीयाती क़दम का पूरा सहयोग करने के साथ इस महामारी से निजात के लिए दूआ करने और अपने घरों पास पड़ोस के ज़रुरतमन्दों की हर हाल में मदद करने की अपील की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...