शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

पलवल में मिला 1 संक्रमित जमाती

पलवल। हरियाणा जिले में अब तक कोरोना के 31 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। अब जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। यह व्यक्ति जमाती था और छुपकर रह रहा था। यह शख्स पलवल के हथीन में छिपा हुआ था।
इसी के साथ 7 अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि लोग घरों में रहे, अपने आप को साफ-सुथरा रखें, हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें, एक दूसरे संपर्क में न आए, जो लोग जमाती है उनकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे और उनके संपर्क में न आए। तभी इस भयानक महामारी से बचा सकता है।


हरियाणा में अबतक कोरोना के 200 मामले आए सामनेः हरियाणा में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या 200 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल 200 संक्रमितों में 51 ठीक हो चुके हैं जबकि दो की मौत हुई है और राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 147 मरीजों का इलाज चल रहा है।


झूलसती गर्मी में भी नहीं मरता वायरस

कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में अलग-अलग शोध हो रहे हैं। कुछ समय पहले दुनिया के कई वैज्ञानिकों ने कहा था कि कोरोना वायरस 30 डिग्री से ज्यादा तापमान में मर जाता है। यही वजह है कि हर कोई गर्मी आने का इंतजार कर रहा था। लेकिन इस बीच अब एक चौंकाने वाला खुलासा हो गया है। एक ताजा शोध में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि 60 डिग्री तापमान में भी कोरोना वायरस जिंदा रह सकता है।खुद वैज्ञानिक भी हैं हैरान। दक्षिण फ्रांस की Aix-Marseille University की रिचर्स में यह खुलासा हुआ है कि इस वायरस पर गर्मी का भी कोई खास असर नहीं होता है। हमारे सहयोगी ज़ीबिज के अनुसार यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रेमी शेरेल और उनकी टीम कोरोना वायरस पर लगातार रिसर्च कर रही है।


क्या हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन है असरदार?
कोरोना वायरस को समझने के लिए हुए इस शोध में वैज्ञानिकों ने ये भी दावा किया है कि मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन कोरोना वायरस को मारने में बहुत ज्यादा कारगर नहीं है. फ्रेंच स्टडी में दावा किया गया है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से कोरोना पर बहुत ज्यादा असर नहीं होगा। पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PHFI) के प्रमुख डॉ. के श्रीनाथ रेड्डी ने ज़ी न्यूज डिजिटल से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस को टेंपरेचर सेंसिटिव कहा जा रहा है। लेकिन भारत इस पर शोध कर रहा है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण के अपने अपने शोध हैं. भारत में आने के बाद इसका स्वरूप कैसा है इस पर रिपोर्ट्स आने बाकी हैं. हम अपने शोध के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे।


उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम तक देशभर में कोरोना संक्रमण के 826 नए केस सामने आए जो कि पिछले दिनों के मुकाबले कुछ कम थे. हालांकि देशभर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच गया है।


पत्नी व एसीपी, थाना प्रभारी संक्रमित

लुधियाना। महानगर लुधियाना में कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए एसीपी नार्थ की पत्नी, एक थाना प्रभारी और ड्राइवर का भी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। रिपोर्ट आने से पहले ये सभी पहले से ही क्वारंटाइन चल रहे थे। अब इनका ईलाज शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एसीपी का ड्राइवर फिरोजपुर जिले का रहने वाला है। कुछ दिन पहले एसीपी नार्थ कोरोना पाजीटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनकी सब-डिवीजन के तीन थाना प्रभारी व मुलाजिम क्वारंटनाइन कर दिए गए थे। जिसके बाद आज तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।



437 लोगों की मौते, 13387 संक्रमित

 नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13,387 हुई है। कोरोना से अब तक 437 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से 24 घंटे 23 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना केस बढ़ने में 40 फीसदी की कमी आई है। कोरोना संक्रमित 13.6 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के 80 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं। देश के लिए एक भी मौत चिंता का विषय है। हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है। हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है। देश में एंटी बॉडीज पर काम हो रहा है। प्लाज्मा तकनीकी से इलाज पर काम कर रहे हैं।


कोरोना के मामलों में 40% की गिरावट आई है, 80% मरीज ठीक हो रहे हैं, राज्यों को 5 लाख रैपिड किट दे रहे हैं, नई टेस्टिंग किट से 30 मिनट में रिजल्ट
1749 केस अब तक ठीक हुए हैं, 13.6% लोग #Corona की बीमारी से ठीक हुए हैं, COVID19 से मौत का आंकड़ा 437 तक पहुंचा
पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की मौत हुई है, अब 6.2 दिन में केस डबल हो रहे हैं। 13.6% लोग #Corona की बीमारी से ठीक हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1007 केस सामने आए हैं,
पूरे देश में लॉकडाउन का पालन हो रहा है। बैंको और बाज़ारों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। कुछ उद्योगों को कम स्टाफ़ के साथ मंजूरी दी गई है।
हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है, कोशिश की जा रही है कि इसकी वैक्सीन जल्द से तैयार होः लव अग्रवाल, जॉइंट सेक्रटरी, स्वास्थ्य मंत्रालय। कोरोना के मामले दोगुने होने की दर पिछले 7 दिनों में कम हुई है, इसके ग्रोथ फैक्टर में भी 40 फीसदी की कमी हुई हैः लव अग्रवाल, जॉइंट सेक्रटरी, स्वास्थ्य मंत्रालय
लॉकडाउन से पहले #COVID19 मामलों की डबलिंग रेट लगभग 3 दिन लग रहे थे, पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के अनुसार मामलों को डबलिंग रेट अब 6.2 दिनों की है। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो डबलिंग रेट देश की डबलींग रेट से भी कम है।


नोएडा प्राधिकरण वितरित करेगा भोजन

गौतम बुध नगर। नोएडा प्राधिकरण की नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक वर्ष नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर उपहार स्वरूप प्राधिकरण के समस्त नियमित एवं संविदा कर्मचारियों को मिलने वाली धनराशि को इस बार एक अच्छी पहल करते हुए उसका आधा हिस्सा प्राधिकरण द्वारा नोएडा में दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमंदों के भोजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही सामुदायिक किचन को दिये जाने का निर्णय लिया जिसका सहमति पत्र मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया को सौंपा गया। और आधी धनराशि वर्तमान गंभीर परिस्थितियों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं प्राधिकरण कर्मचारियों (कोरोना योद्धाओं) को प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाएगा एसोसिएशन अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक रोजाना 15000 भोजन पैकेट पांचों सामुदायिक किचन दिए जाएंगे ताकि पूरे नोएडा में सामुदायिक किचन के माध्यम से दिए जा रहे 85 से 90000 भोजन पैकेट को 100000 किया जा सके और नोएडा के अंदर कोई भी भूखा ना रहे, उन्होंने बताया कि नोएडा के 44 वर्ष पूर्ण होने एवं 45 वर्ष में प्रवेश करने पर प्राधिकरण के मुख्य प्रशासनिक भवन मैं एक सूक्ष्म हवन किया गया जिसमें ईश्वर से प्रार्थना की गई कि नोएडा के साथ पूरे देश और पूरे विश्व की वैश्विक महामारी कोविड-19 से रक्षा करें। इसके पश्चात आज शुभारंभ करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी एवं एनईए अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह द्वारा 15000 भोजन पैकेट की बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जिसकी मील ऑन व्हील के नाम से शुरुआत की गई. इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी इंदुप्रकाश,विशेष कार्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, महासचिव महेशचंद्, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा,अस्थायी कर्मचारी संघ अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा,विनोद शर्मा,महाप्रबंधक केके अग्रवाल, विजय रावल, सलिल यादव,मुकेश कुमार वैश्य,एसपी सिंह,वी के रावल,थान सिंह,विजेंद्र लोहिया प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे!


गृहमंत्री से मिले सिंधिया, संभावित दावेदार

भोपाल (संतोष जैन) । मध्यप्रदेश में दो-तीन दिन के भीतर होने जा रहे मंत्रिमंडल के गठन की कवायद के बीच भाजपा के वरिष्ठ विधायक व संभावित दावेदार भोपाल में जुट गए हैं। इनमें गोपाल भार्गव नरोत्तम मिश्रा भूपेंद्र सिंह विजय शाह और तुलसी सिलावट आदि शामिल इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की सिंधिया की इस मुलाकात को भी मंत्रिमंडल गठन से ही जोड़कर देखा जा रहा है।  सिंधिया ने बड़ा मंत्रिमंडल बनाने जा बनाए जाने की बात रखी है। वह अपने खेमे के 6 पूर्व मंत्रियों  को एक साथ मंत्री बनवाना चाहते हैं ताकि वे क्षेत्र में चुनाव के लिए जा सकें है।


समान रूप से लागू नहीं है लॉक डाउन

मोदी राज में लॉक डाउन का नियम केवल गरीबो पर


यहां कानून और नियम आम लोगों के लिए अलग और वीवीआईपी लोगों के लिए अलग है।
ओम माथुर


बैंगलुरू। ये देश और हर खतरे से ऊपर हैं। हो भी क्यों नहीं ? नेताओं की जमात से है और कोढ में खाज कि पिताजी देश के प्रधानमंत्री रहे हैं और बेटे कर्नाटक के मुख्यमंत्री। लेकिन फिर भी इन्हें ये पता नहीं कि कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लोक डाउन चल रहा है और सोशल डिस्टेसिंग की पालन पर जोर दिया जा रहा है।


लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के पुत्र का आज बेंगलुरु में कांग्रेस नेता एम कृष्नाप्पा की बेटी के साथ धूमधाम से विवाह हुआ और इसमें कई लोगों ने शिरकत कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडा दी है। ऐसे समय में जब आम आदमी लाकडाउन  के कारण घरों में कैद है या परिवहन के साधन बंद होने से  देश में यहां वहां फंसे पड़े हैं,बड़े नेताओं को तो अपनी करनी से उनके सामने मिसाल कायम करनी चाहिए लेकिन जब यही लोग कानून का उल्लंघन करेंगे तो आम आदमी में क्या संदेश जाएगा? हमारे देश का यह दुर्भाग्य है कि यहां  कानून और नियम आम लोगों के लिए अलग और वीवीआईपी लोगों के लिए अलग है। आम आदमी की छोटी सी गलती उसे हवालात में पहुंचा देती है, तो बड़े लोग बड़ी से बड़ी गलती करके भी आसानी से बचे रह सकते हैं ।


जब देश में आम आदमी के घरों की हजारों शादियां स्थगित हो चुकी है, तो क्या देवगौडा अपने पोते की शादी को टाल नहीं सकते थे या सिर्फ परिवार के दो चार सदस्यों के बीच करके देश के सामने उदाहरण पेश नहीं कर सकते थे? अब सवाल यह भी है कि क्या कर्नाटक की भाजपा सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए देवेगौड़ा व कुमार स्वामी सहित शादी में शामिल वीवीआईपी लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की हिम्मत दिखाएगी?जैसा कि लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले आम लोगों पर दर्ज किए जा रहे हैं।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...