बुधवार, 15 अप्रैल 2020

30 साल का तजुर्बा है। राजनीति,

इस्‍लामाबाद। कोरोना वायरस से जूझ रहे पाकिस्‍तान में इस महामारी को रोकने में बुरी तरह से फेल साबित हुए। प्रधानमंत्री इमरान खान अब दुनिया के सामने झोली फैलाकर खड़े हैं। उन्‍होंने जहां आईएमएफ और विश्‍व बैंक से कर्ज में राहत की मांग की है। वहीं विदेशों में बसे पाकिस्‍तानियों से चंदा मांगा है। यही नहीं इमरान खान ने दुनिया से चंदा मांगने को ही अपनी सबसे बड़ी खूबी भी बताया है। इमरान अपने इस विवादित बयान को लेकर अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, इमरान खान ने एक पाकिस्‍तानी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'मैं बड़ी देर से पाकिस्‍तान में पैसा इकट्ठा कर रहा हूं। 30 साल से सबसे ज्‍यादा मेरा तजुर्बा है, पैसा इकट्ठा करने में।' इमरान का यह बयान अब सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हो रहा है।


मलेरिया- रोधी दवा का होगा निर्यात

नई दिल्ली/ कुआलालंपुर। मलेशिया के कोविड-19 पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की टेबलेट्स की बिक्री के लिए राजी हो गया है। इस बात की जानकारी बुधवार को मलेशिया के एक मंत्री ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को दी। बता दें कि नई दिल्ली ने फिलहाल इस मलेरिया-रोधी दवा के निर्यात पर लगी हुई रोक को हटा दिया है। भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का दुनिया में सबसे बड़ा उत्पादक है। जिसकी खरीद दुनिया में इस समय सबसे ज्यादा बढ़ी हुई है। खासकर तबसे, जबसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे कोविड-19 (नए कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाले रोग) के खिलाफ कारगर हथियार करार दिया है।


ईरानः 24 घंटे में 100 से कम मौत

तेहरान। ईरान देश में एक महीने में पहली बार कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 100 से कम रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किनौश जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 98 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 4,683 पहुंच गई है।


उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''दुर्भाग्य से, हमने बीमारी से संक्रमित अपने 98 और लोगों को खो दिया है...लेकिन एक महीने के इंतजार के बाद ऐसा पहली बार है कि मृतकों की संख्या 100 से कम रही है।" उन्होंने कहा, ''हम उम्मीद करते हैं कि आपके सहयोग और वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते हुए यह अभियान जारी रहेगा।" जहांपुर ने बताया कि अन्य 1,574 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए है। उन्होंने बताया कि ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 74,877 हैं। राष्ट्रपति हसन रूहानी की सरकार लगभग दो महीने पहले शुरू हुई इस महामारी से निपटने के लिए संघर्ष कर रही है। देश में स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया है। प्रमुख कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है और कई अन्य पाबंदियां भी लगाई गई हैं। वहीं, स्पेन में कोरोना वायरस से 567 लोगों की मौत होने के बाद, इस देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 18,056 हो गई है। आधिकारिक तौर पर स्पेन में मृतकों का यह आंकड़ा, अमेरिका और इटली के बाद दुनिया में तीसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में नए संक्रमणों की संख्या में 1.8 फीसदी की वृद्धि होने के बाद, कोरोना वायरस से प्रभावित मामले 172,541 हो गए हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए स्पेन में 14 मार्च से लॉकडाउन लागू है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासभा की आगामी कुछ महीनों में होने वाली बैठकें कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण स्थगित कर दी गई हैं और सदस्य देश सितंबर में उच्च-स्तरीय वार्षिक यूएनजीए सत्र के आयोजन के संबंध में फैसला करने के लिए वार्ता कर रहे हैं। महासभा के 74वें सत्र के अध्यक्ष के कार्यालय ने बताया कि 20 से 27 अप्रैल तक जापान के क्योतो में होने वाली 'अपराध रोकथाम एवं आपराधिक न्याय' पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक आगामी नोटिस आने तक स्थगित कर दी गई है। 'परमाणु हथियार मुक्त क्षेत्र एवं मंगोलिया' सम्मेलन, 2020 को 2021 के लिए स्थगित किया गया है। इसे अगले साल कब आयोजित किया जाना है, इसका फैसला महासभा अगले सत्र में करेगी। यह सम्मेलन 24 अप्रैल को होने वाला था। इसके अलावा जून में लिस्बन में होने वाले 'सतत विकास' लक्ष्य 14 के क्रियान्वयन पर सहयोग संबंधी सम्मेलन: सतत विकास के लिए महासागरों, समुद्रों के संसाधनों का संरक्षण एवं उचित उपयोग को भी स्थगित कर दिया गया है।


अरुणाचलः एक संक्रमित ठीक हुआ

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश का पहला कोरोना संक्रमित मरीज अब ठीक हो चुका है। मरीज का तीसरा टेस्ट किए जाने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले मरीज को 13 दिन आइसोलेशन में रखा गया था और डॉक्टर लगातार मरीज की निगरानी कर रहे थे। यह जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने खुद ट्वीट कर दी है। बता दें कि देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है। इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं। वायरस से मंगलवार शाम से 24 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से 18 लोग महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के दो-दो लोग और कनार्टक तथा तमिलनाडु का एक-एक व्यक्ति शामिल है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 377 लोगों में से सबसे अधिक 178 महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, दिल्ली में 30, गुजरात में 28 और तेलंगाना में 17 लोगों की मौत हुई है। पंजाब और तमिलनाडु में अब तक 12-12 लोगों की, कर्नाटक में 10, आंध्र प्रदेश में नौ, पश्चिम बंगाल में सात ,उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है।  इसके अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।


यूपीः 65 सैंपल में 60 नेगेटिव 2 पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औरैया में तब्लीगी जमात के संपर्क में रहने वाले दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले भी दो स्थानीय लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। पूर्व में कोरोना कंफर्म केस में शुमार हुए चार जमातियों को मिलाकर जिले में अब तक कोरोना कंफर्म मामलों की संख्या आठ हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण की शुरुआत बाहर से आए जमातियों के कारण हुई थी।
19 मार्च को दिल्ली से आई 13 सदस्यीय जमात में 11 शामली और दो तेलंगाना के लोग थे। प्रशासनिक पड़ताल के बीच 31 मार्च को खानपुर की कुरैशियान मस्जिद से इन 13 लोगों को पकड़ा गया था। सभी को सौ शय्या जिला अस्पताल में आइसोलेट करने के बाद जांच कराई गई तो चार जमाती पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद जमात के संपर्क में रहने वालों की खोजबीन शुरू हुई थी, जिसमें 51 लोगों में से 11 लोग जमात के रहबर के रूप में चिह्नित किए गए थे। इन 11 की जांच कराने पर एक दयालपुर और एक नारायणपुर मोहल्ले का शख्स पॉजिटिव पाया गया। मंगलवार को इसी तरह के संपर्क वाले दो और लोग कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आ गई।
दोनों हॉटस्पॉट में चिह्नित दयालपुर निवासी हैं। जिले में अब तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या आठ हो गई है। प्रशासन ने जांच के लिए 65 सैंपल भेजे थे। इनमें से मंगलवार को दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीन के सैंपल फिर मांगे गए हैं। 60 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 


डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीजों को कानपुर के सरसौल अस्पताल में भेजने की तैयारी की जा रही है। इससे पूर्व पॉजिटिव मिले सभी लोग भी सरसौल भेजे जा चुके हैं। वहां उपचार के लिए मंडल स्तरीय सेंटर बनाया गया है। निगेटिव रिपोर्ट वालों को दिबियापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के शेल्टर होम में भेजा जाएगा।


19 लोग खानपुर मदरसे में हैं क्वारंटीन
औरैया में तब्लीगी जमात के 13 में से 9 निगेटिव रिपोर्ट वाले जमाती, एक अजमेर का युवक व जमात के रहबर बने 11 में से 9 निगेटिव रिपोर्ट वाले औरैया के स्थानीय लोगों समेत 19 निगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को पूर्व में ही जिला प्रशासन सौ शय्या जिला अस्पताल से निकालकर खानपुर मदरसे में शिफ्ट करा चुका है। वहां उनकी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। यह लोग 14 दिन तक प्रशासन की निगरानी में रहेंगे।
आज पॉजिटिव मिलने वालों में एक दूधवाला
मंगलवार को पॉजिटिव मिले दो लोगों में से एक घरों में दूध सप्लाई करने का काम करता था। ऐसे में उसके जरिए संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन इस बात की तसदीक कराने के साथ दोनों की पूरी पृष्ठभूमि की जानकारी जुटवा रहा है।


दिल्लीः 30 की मौत 1561 संक्रमित

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1561 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 51 नए मामले सामने आए, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। अब तक दिल्ली में कोरोना से 30 लोगों की जान जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन में 7 और इलाकों को शामिल किया गया है। इनकी संख्या बढ़कर अब 55 हो गई है।


कंटेनमेंट जोन के सभी इलाकों को सील्ड (S.H.I.E.L.D) किया गया है। इसमें (S) संक्रमित इलाके को सील करना, (H) होम क्वारनटीन करना, (I) ऐसे लोगों को आइसोलेट एवं ट्रेस करना जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हों। (E) एसेंशियल कमोडिटी की सप्लाई जारी रहेगी, (L) लोकल सैनिटाइजेशन और डी (D) का मतलब डोर टू-डोर लोगों का चेकअप है।


मंगलवार को RML के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीनों में विदेश से काफी लोग दिल्ली आए। इसके अलावा यहां पर मरकज वाली घटना हुई. इससे बोझ पड़ा। इन कारणों से दिल्ली में केस बढ़े, लेकिन हम संभाल लेंगे।


बाबा की 129 वीं जयंती का आयोजन

प्रयागराज। ध्रमेंद्र रावत के निवास स्थान मलाक राज में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 129 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई संस्था किरण की ओर से जरूरतमंद लोगों को बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष में 300 पैकेट भोजन की व्यवस्था किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रामकिशोर, धर्मेंद्र रावत, सुरेंद्रनाथ भारतीय, मनोज कुमार आर पी एफ, जीत राज जीतेंद्र, सचिन कुमार एडवोकेट, नरेंद्र कुमार, रतन कुमार अनुरागी, पप्पू, मोनू, अरुण कुमार, सोनू ,अरविंद,14 अप्रैल 2020 को संस्था किरण के महामंत्री धर्मेंद्र रावत के निवास स्थान मलाक राज में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 129 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई संस्था किरण की ओर से जरूरतमंद लोगों को बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष में 300 पैकेट भोजन की व्यवस्था किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रामकिशोर, धर्मेंद्र रावत, सुरेंद्रनाथ भारतीय, मनोज कुमार आर पी एफ, जीत राज जीतेंद्र, सचिन कुमार एडवोकेट, नरेंद्र कुमार, रतन कुमार अनुरागी,विक्री रावत पप्पू, मोनू, अरुण कुमार, सोनू ,अरविंद, आदि ने भाग लिया। आदि ने भाग लिया।


रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...