बुधवार, 15 अप्रैल 2020

यूपीः 65 सैंपल में 60 नेगेटिव 2 पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औरैया में तब्लीगी जमात के संपर्क में रहने वाले दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले भी दो स्थानीय लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। पूर्व में कोरोना कंफर्म केस में शुमार हुए चार जमातियों को मिलाकर जिले में अब तक कोरोना कंफर्म मामलों की संख्या आठ हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण की शुरुआत बाहर से आए जमातियों के कारण हुई थी।
19 मार्च को दिल्ली से आई 13 सदस्यीय जमात में 11 शामली और दो तेलंगाना के लोग थे। प्रशासनिक पड़ताल के बीच 31 मार्च को खानपुर की कुरैशियान मस्जिद से इन 13 लोगों को पकड़ा गया था। सभी को सौ शय्या जिला अस्पताल में आइसोलेट करने के बाद जांच कराई गई तो चार जमाती पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद जमात के संपर्क में रहने वालों की खोजबीन शुरू हुई थी, जिसमें 51 लोगों में से 11 लोग जमात के रहबर के रूप में चिह्नित किए गए थे। इन 11 की जांच कराने पर एक दयालपुर और एक नारायणपुर मोहल्ले का शख्स पॉजिटिव पाया गया। मंगलवार को इसी तरह के संपर्क वाले दो और लोग कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आ गई।
दोनों हॉटस्पॉट में चिह्नित दयालपुर निवासी हैं। जिले में अब तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या आठ हो गई है। प्रशासन ने जांच के लिए 65 सैंपल भेजे थे। इनमें से मंगलवार को दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीन के सैंपल फिर मांगे गए हैं। 60 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 


डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीजों को कानपुर के सरसौल अस्पताल में भेजने की तैयारी की जा रही है। इससे पूर्व पॉजिटिव मिले सभी लोग भी सरसौल भेजे जा चुके हैं। वहां उपचार के लिए मंडल स्तरीय सेंटर बनाया गया है। निगेटिव रिपोर्ट वालों को दिबियापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के शेल्टर होम में भेजा जाएगा।


19 लोग खानपुर मदरसे में हैं क्वारंटीन
औरैया में तब्लीगी जमात के 13 में से 9 निगेटिव रिपोर्ट वाले जमाती, एक अजमेर का युवक व जमात के रहबर बने 11 में से 9 निगेटिव रिपोर्ट वाले औरैया के स्थानीय लोगों समेत 19 निगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को पूर्व में ही जिला प्रशासन सौ शय्या जिला अस्पताल से निकालकर खानपुर मदरसे में शिफ्ट करा चुका है। वहां उनकी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। यह लोग 14 दिन तक प्रशासन की निगरानी में रहेंगे।
आज पॉजिटिव मिलने वालों में एक दूधवाला
मंगलवार को पॉजिटिव मिले दो लोगों में से एक घरों में दूध सप्लाई करने का काम करता था। ऐसे में उसके जरिए संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन इस बात की तसदीक कराने के साथ दोनों की पूरी पृष्ठभूमि की जानकारी जुटवा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...