मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

जॉनसन की गर्भवती मंगेतर भी संक्रमित

ब्रिटेन। कोरोना वायरस के चपेट में अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की गर्भवती मंगेतर कैरी सायमंड्स भी आ गई है। खुद कैरी सायमंड्स ने इसकी जानकारी देते हुए एक ट्वीट में लिखा, ‘मैं कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने के बाद से पिछले एक हफ्ते से आराम कर रही हूं। मुझे अभी टेस्ट कराने की जरूरत महसूस नहीं हुई है। सात दिनों के आराम के बाद मैं मजबूत महसूस कर रही हूं और मुझमें सुधार हो रहा है।’


कोरोना वायरस गर्भवती महिलाओं के लिए सबसे अधिक जोखिम भरा माना जा रहा है, ऐसे में कैरी सायमंड्स ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक सलाह भी साझा की है। उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञों का एक लिंक साझा करते हुए लिखा है, ‘कोविड-19 के साथ गर्भवती होना स्पष्ट रूप से चिंताजनक है। अन्य गर्भवती महिलाएं इसे पढ़ें और जरूरी सलाह का पालन करें, मुझे ये ज्यादा ठीक लग रहा है।’ इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. क्लेरेंस हाउस ने घोषणा की थी कि प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मगर उनका स्वास्थ्य ठीक है। 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस का टेस्ट स्कॉटलैंड में किया गया था।


 


 


पुलिस-यातायात पुलिस ने बढाई सख्ती

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, मुकेश सैनी रिपोर्टर देहात, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ, रिंकू सैनी रिपोर्टर


हापुड़। प्रदेश सरकार द्वारा लॉक डाउन के चलते हुए गरीब मजदूर के जनधन खाते में धनराशि आने के बाद लोग सड़कों पर आते जाते दिखाई पड़े जिन्हें देखकर सिविल पुलिस व यातायात पुलिस सख्ती से पेश आई।


इन वाहन चालक लोगों को पक्का बाग अतर पुरा चौपुला तथा तहसील चौपला पर लोगों को चेक करना शुरू कर दिया इन लोगों को दो ही बहाने मिले कि हम बैंक जा रहे हैं या फिर हम डॉक्टर के जा रहे हैं। मेरठ गेट चौकी प्रभारी शुभम चौधरी ने पुलिस बल के साथ करीब 20 वाहनों के चालान किए वही अतर पुरा चौपला स्थित चौकी पर यातायात पुलिस ने एक बाइक सीज की तथा दर्जनों चालान किए साथ ही तहसील चौक पर एचसीपी धर्मेंद्र कुमार तोमर ने  सात वाहन चालकों के चालान किए।


लॉक डाउन खुलने की संभावना कम

यूपी में 15 अप्रैल को लॉकडाउन खुलने की संभावना कम, प्रमुख सचिव ने दिये संकेत, बोले, इंसान की जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण!



बृजेश केसरवानी


लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूपी में अबतक 305 कोरोना पॉजीटिव केस आ चुके है, जिसमें तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में सरकार 15 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन खोलने की स्थिति में नहीं है। तब्लीगी जमात से लौटने वाले लोगों के कारण वायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जिसने सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। जिसके मद्देनजर योगी आदित्यनाथ सरकार लॉकडाउन पीरियड को 14 अप्रैल से आगे बढ़ा सकती है। 
सोमवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेंस में इसके संकेत दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से तबलीगी जमात में शामिल लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो रही है उससे प्रदेश में मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। अगर ऐसा ही रहा तो 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोलना संभव नहीं होगा। 
अवनीश अवस्थी ने बताया कि शाम चार बजे तक यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 305 हैं। इनमें से 159 लोग वे हैं, जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए आयोजन में हिस्सा लिया था। बताया कि सरकार अब जमात से जुड़े जिन लोगों में संक्रमण पाया गया है उनके संपर्क में आया है उनको ट्रेस किया जा रहा है।
बताया कि मुख्यमंत्री ने रविवार को सभी जिलों के धर्मगुरुओं से भी बात की। इस बातचीत में सभी ने की सहमती थी कि इंसान की जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण है। सभी ने अपना इसमें सहयोग देने की बात कही है। अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि यूपी में 305 में से 159 केश तब्लीगी जमात के लोग हैं। आगे इनकी संख्या बढऩे की भी संभावना है। अब जो भी पकड़ में आएगा, उसका कोरोना वायरस टेस्ट जरूर कराया जाएगा। हालात संवेदनशील हैं। अगर एक भी कोरोना संक्रमित बच जाता है तो पूरे प्रयासों पर पानी फिर जाएगा। इसी कारण प्रदेश में अब भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है।


सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हापुड़। नंबर 1 लॉक डाउन के चलते हुए गत सोमवार को ततारपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया पर कुछ महिलाएं में लोग बैंक से पैसे निकालने आए थे। इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नही किया। जिसकी कवरेज हापुड़ न्यूज़ की टीम ने की थी।


आज मंगलवार को जनधन बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा पैसे आने की सूचना पर लोग भारी मात्रा में ततारपुर स्थित बैंक में लाइन लगाए हुए सोशल स्टैंड सिंह का पालन करते हुए दिखाई दिए सी न नंबर 2 यहां पक्का बाग स्थित एसबीआई बैंक के बाहर भारी मात्रा में महिला व पुरुष बैंक  के बाहर खड़े दिखाई दिए और यह लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए, मौके पर पहुंची देहात पुलिस ने उन्हें 1 मीटर दूरी बनाने को कहा और कुछ लोगों को डांटा फटकारा भी तब जाकर यह लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर खड़े हुए सी नंबर 3 गढ़ रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक मैं भी महिलाओं का यही हाल था। यह महिलाएं पैसा निकालने के लिए बैंक में बगैर दूरी बनाए हुए लाइन में खड़े थे एक सज्जन ने मेरठ गेट पुलिस को सूचित किया कि यहां बैंक में महिलाओं की भीड़ लगी है मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी शुभम चौधरी ने पुलिस के साथ इन महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में लगाया जब बैंकों में भीड़ लगी होने की की सूचना पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार सिंह को मिली तो उन्होंने सिटी कोतवाल अवनीश गौतम को तथा महिला थाना प्रभारी को वायरलेस सेट पर सूचित करते हुए आदेशित किया कि  बैंकों के बाहर भीड़ एकत्रित ना होने दें और यदि यह लोग नहीं मानते हैं तो इनसे सख्ती से निपटा जाए यह हाल इन तीन बैंकों का ही नहीं नगर में अधिकतर बैंकों में ऐसी ही भीड़ देखी जा सकती है।


जरूरत और सरकार के नियम

गंगोह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दुधला में सोशल डिस्टेंसिंग ताक पर-बिना किसी सावधानी के बैंक के बाहर लोगो का जमावड़ा
सहारनपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्त देशवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान कर चुके हैं।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देश पूरे प्रदेश में जारी कर दिए हैं। जनपद सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने पूरे जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का आदेश जारी किया हुआ है। सरकार की घोषणा के अनुसार गंगोह थाना क्षेत्र के गाँव दुधला मे सरकार के उलंघन साफ तोर पर देखा जा सकता है ! जहाँ बैंक के बाहर बिना किसी डिस्टेंस के लोगो का जमावड़ा लगा हुआ है ! तो वहा यह भी देखा जा सकता ना तो लोगो के मास्क है और ना ही कोई सावधानी बर्ती जा रही है ! बैंक कर्मी भी  डिस्टेंसिंग बनवाने में नाकामयाब है ! यहां जागरूकता की कमी साफ नजर आ रही है।किसी प्रकार की कोई भी सावधानी न तो बैंक के द्वारा और ना ही ग्राहकों के द्वारा बरती जा रही है।यहां सवाल यह है...प्रशासन जनता को जागरूक करने में नाकाम या जनता की लापरवाही...?
रिपोर्ट : आश मोहम्मद/इंतज़ार शाह


जमात के लोगों पर लगे प्रतिबंध

नई दिल्ली। आज दिनांक 7अप्रेल 2020सांय 5बजे भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गुरू जी श्री सूर्य कांत केलकर जी के नेतृत्व में देश भर के पदाधिकारियो एवम कार्यकर्ताओं से कोराना महामारी को लेकर वीडियो कांफ्रेंस द्वारा चर्चा हुई और भारत सरकार से मांग की गई जमात और तरबीज जमात के लोगो पर प्रतिबंध लगे और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही हो, और देश मे अपने आस पास सभी नागरिको को सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन करने के लिए जागरूक करना, जिसमे शंशाक जी, ड्राक्टर पी के सिंघल जी दिल्ली से , श्री गोविन्द मालवीय, श्री सतीश कुमार जी,श्री  महेश चन्द्रा जी, श्री सतपाल  हिंदू जम्मू कशमीरसे, सुप्रीम कोर्ट से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री  ज्ञान प्रकाश जी, अनुरागनी मलिक दिल्ली से , सनातनी संदीप गुप्ता लोनी  गाजियाबाद से,श्री अपूर्व पांडे जी, श्री जगदीश जी हरियाणा से,श्री हनी सोबित जी, श्री विकास कुमार जी एवम सभी कार्यकर्ता।


सोच-विचार कर ही निकले बाहर

 घर से कोई भी ना निकले बाहर और नही निकाले वाहन वरना होगी उसपर सख्त कानूनी कार्यवाही..


जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बाद पुलिस प्रशासन हुआ सख्त सड़क से आजा रहे लोगो को लाकडाउन का पालन करने कि बात कहकर दी आखरी चेतावनी अगर अबभी ना माने तो लिख जायेगा मुकदमा


कानपुर। जिलाधिकारी ब्र्हम देव राम तिवारी ने बीते दिन प्रेसकांफ्रेस कर अपने जिले के लोगो से अपील कि है कि आज दिनाँक 07/04/20 से कोई भी व्यक्ति वाहन से नही चलेगा जिसे भी बाहर कोई काम हो वो पैदल ही बाहर जाये जादा जरूरी काम से या समान लाने ले जाने वाले वाहन ही चलेंगे सड़को पर साथ ही अब अगर कोई भी फालतू घूमता या घर से बाहर पाया गया तो सख्त कार्यवाही करते हुऐ उसपर मुकदमा लिखकर कि जायेगी कानूनी कार्यवाही। सोशल डिस्टेंसिंग का जादा से जादा दे ध्यान ड्रोन कैमरे से रक्खी जा रही नजर। जिसे देखते हुऐ कानपुर के सभी थानो कि पुलिस बीते दिन से ही एक्शन पर उतर आयी है और लोगो पर सख्ती दिखाते हुऐ उन्हे सख्त हीदायद देकर उनसे घर के अंदर रहकर लाकडाउन का पालन करने कि कह रही बात। जिस दौरान सड़क से आ जा रही महिलाओ को भी महिला पुलिस ने सख्त हिदायत देकर किया सचेत।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...