शुक्रवार, 27 मार्च 2020

1 लाख का दान, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस से निपटने में सरकार के साथ साथ उद्योगपति, खिलाड़ी और हर खासोआम आदमी अपने अपने तरीके से लगा है। इस बीच मदद के नाम पर क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा काम किया कि लोगों के साथ साथ अपने फैंस के गुस्से का शिकार हो गए।
दरअसल, कोरोनावायरस जैसी आपदा से निपटने के लिए देश के अमीर तबके ने अपने खजाने खोल दिये हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने इस आपदा के पीड़ितों के लिए पचास लाख की रकम देने का ऐलान किया है तो कई उद्योगपतियों ने करोड़ों की मदद दे डाली है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मदद के नाम पर शर्मनाक कारनामा किया है।
धोनी ने पुणे के दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक लाख रुपये दान देने की घोषणा की। उनकी इस आर्थिक मदद की घोषणा के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर भड़क गए। लोगों ने धोनी को सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुनाई।  फैंस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सालाना 800 करोड़ रुपये कमाने वाले धोनी मदद के नाम पर सिर्फ एक लाख रुपये की मदद कर भद्दा मजाक कर रहे हैं। इससे बेहतर था कि वो मदद ही नहीं करते। धोनी इस शर्मनाक कारनामे की वजह से सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुन रहे हैं।


आईसीसी ने सभी टूर्नामेंट किए स्थगित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरी दुनिया में अफरा तफरी मची हुई है तो वहीं दूसरी ओर खेल जगत में भी इसका खासा असर पड़ा है, दुनिया भर के छोटे से लेकर बड़े टूर्नामेंट इस खतरनाक महामारी के चलते या तो रद्द कर दिए गए हैं या फिर स्थगित कर दिए गए हैं। आईपीएल को लेकर पहले ही बीसीसीआई पशोपेश में है कि आखिर वो करे तो करे क्या और जिस तरह से हालात अभी देश में दिख रहे हैं उसे देखते हुए तो यही लग रहा है कि आईपीएल सीजन-13 को कहीं रद्द न कना पड़ जाए।


इस बीच आईसीसी ने अब बड़ा फैसला कर लिया है, और कोरोना वायरस के इस कहर को देखते हुए 30 जून से पहले होने वाले अपने सभी क्लीफाइंग टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है। आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा है कि दुनिया भर में ट्रेवल को लेकर पाबंदियों और मौजूदा माहौल में सेहत को लेकर चिंताओं को देखते हुए आईसीसी ने आगामी समीक्षा तक जून के आखिर तक सारे टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्टाप और प्रशंसकों की सेहत और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, हमें सभी संबंधित पक्षों के हितों को ध्यान में ऱखकर फैसला लेना है। हमारा मानना है कि ये समझदारी भरा फैसला लेने का समय है।


वाहन खाई में गिरा 6 की मौत, 4 घायल

देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जनपद में शुक्रवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और चार गम्भीर रूप से घायल हो गये। टिहरी के जिला आपदा परिचालन केंद्र प्रभारी एस.के. भट्ट ने बताया कि ज्वारना-बंगियाल मोटर मार्ग पर देवीधार के पास एक वाहन लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया।


इस हादसे में फूलचंद पाल (42) पुत्र सब्बल, निवासी ग्राम नेरी, गुड्डी देवी (36) पत्नी रमेशी, पार्वती देवी पत्नी केसर सिंह दोनों ग्राम बरनू निवासी, नत्थे सिंह (60) पुत्र दयालु, ग्राम तिरोहन, क्वांरा देवी (65) पत्नी इंदर सिंह, ग्राम तिरोहन और बीर सिंह (60) पुत्र मंगल सिंह, निवासी ग्राम डांग की घटनास्थल पर मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


ऑनलाइन बिजली बिल पर शुल्क नहीं

लखनऊ। बिजली बिलों के ऑनलाइन भुगतान पर उपभोक्ताओं को अब किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। कोरोना लॉकडाउन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के अनुक्रम में यूपीपीसीएल ने उपभोक्ताओं के हित में नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।


अभी तक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान पर बैंकिंग कंपनियों द्वारा शुल्क लिया जा रहा था। अब इस शुल्क का भुगतान यूपीपीसीएल करेगा। विद्युत उपभोक्ता अपने बिलों का ऑनलाइन भुगतान ई-निवारण ऐप के जरिये कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड किया जा सकता है। किसी भी कठिनाई पर उपभोक्ता हेल्पलाइन 1912 पर फोन कर समस्या का समाधान पा सकते हैं। उपभोक्ताओं को एसएमएस द्वारा भी बिलों के भुगतान का लिंक साझा किया जा रहा है। विषम परिस्थितियों में भी कारपोरेशन उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रयासरत है।कारपोरेशन उपभोक्ताओं से अपील भी करता है कि वह अपना बिल ऑनलाइन माध्यमों के जरिये जमा करें जिससे विद्युत उत्पादकों का ससमय भुगतान किया जा सके।


3 बच्चों को कुएं में फेंका, 2 की मौत

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक मानसिक बीमार महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों को कथित रूप से कुंए में फेंक दिया। इनमें दो बच्चों की मौत हो गई है। बीजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्यामबहादुर यादव ने गुरुवार को बताया कि पिंडारी गांव पंचायत के कोहरमरा टोला निवासी मानसिक बीमार महिला देवंती देवी बुधवार रात करीब 10 बजे अपने तीन बच्चों अन्नू (6) अनुज (3) और दीपांशु (1) को घर से कुछ दूरी पर बने कुंए में फेंक दिया और बच्चों के कुंए में गिरने की अफवाह फैलाकर गांव से फरार हो गई है।


उन्होंने बताया, “ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों को कुंए से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अनुज और दीपांशु को मृत घोषित कर दिया और प्राथमिक उपचार के बाद अन्नू को घर भेज दिए हैं।” उन्होंने बताया, “महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। महिला का पति विजय चेन्नई में एक निजी कंपनी में काम करता है और महिला घर में अपने बुजुर्ग सास-ससुर व बच्चों संग रहती है।” यादव ने बताया कि इस संबंध में महिला के खिलाफ एक मुकदमा दर्जकर दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं, फरार महिला की तलाश की जा रही है।


हरियाणा में शराब के ठेके हुए बंद

चंडीगढ़। हरियाणा में शराब के सभी ठेके शुक्रवार से बंद रहेंगे। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद हरियाणा में शराब के ठेके अभी तक लगातार खुले रहे। हरियाणा के सभी जिलों में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। लेकिन यहां शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई थी।


हालांकि, अब सरकार ने शराब के ठेकों को बंद करने का आदेश जारी किया है। हरियाणा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए आदेश के मुताबिक शराब के सभी ठेके गुरुवार रात 12 बजे के बाद नहीं खोले जा सकेंगे, इसके बाद शराब के ठेके खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक सहित सभी जिलों में शराब की दुकाने खुली थीं। प्रधानमंत्री ने 24 मार्च की रात को देश में 21 के दिन के लॉकडाउन का ऐलान करते हुए यह स्पष्ट किया था कि इस दौरान सिर्फ आवश्यवक वस्तुओं और सेवाओं से संबंधित लोग ही घरों से बाहर निकल सकेंगे। इन आवश्यक वस्तुओं में राशन, दूध, दवा, सब्जी आदि शामिल की गई हैं और शराब के ठेके इसमें शामिल नहीं हैं। इसके बावजूद यहां शराब की दुकाने खुलना हैरान करने वाला है। हालांकि, हरियाणा में सभी पब, बीयर बार, रेस्टोरेंट्स बंद हैं। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में शराब के ठेके खुले रखने पर कहा, “प्रधानमंत्री जी के 21 के लॉकडाउन अनुरोध का पूर्ण पालन कराने की बजाय हरियाणा की सरकार शराब के ठेको को खोलकर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है। आखिर किसकी शह पर शराब के ठेके खुले हुए हैं? सरकार के जिम्मेदार लोग निजी स्वार्थ-धन लोलुपता से ऊपर उठकर देशहित मे काम करें।


मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अधिग्रहित

रायपुर। राज्य सरकार ने निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रिम्स को कोरोना के इलाज के लिये अधिग्रहित कर लिया है। राजधानी रायपुर से लगे ग्राम गोढ़ी में स्थित 350 बिस्तर के इस अस्पताल को राज्य शासन ने स्टाफ और समस्त संसाधनों के साथ अधिग्रहित किया है। हालांकि इससे पहले प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों को अधिग्रहित करने का सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया था। लेकिन कुछ घंटों बाद इस आदेश को वापस ले लिया गया था। इस आदेश के बाद संशोधित आदेश जारी कर केवल रिम्स को अधिग्रहित किया गया है।


स्वास्थ्य संचालक द्वारा गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ ने कोराना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हेल्थ इमरजेन्सी घोषित किया है। छत्तीसगढ़ सरकार एपिडेमिक डिजीस एक्ट 1897 (कमांक 3) के सेक्शन 2, 3 एवं 4 के तहत् प्रदत्त शक्तियों के तहत अस्पताल का अधिग्रहण कर रही है। वर्तमान परिस्थितियों में राज्य में अधिसूचित संक्रामक रोग कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए, यह आवश्यक हो गया है कि उक्त संकामक रोग के प्रसार को रोकने एवं नियंत्रण हेतु राज्य के निजी चिकित्सा महाविद्यालय/नर्सिंग होम/ हॉस्पीटल का अधिग्रहण किया जाना आवश्यक है। आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ एपिडेमिक डिजीस कोविङ-19 विनियम 2020 की कंडिका 3 के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईस, भानसोज रोड, गोढी, जिला रायपुर को मय समस्त मानव संसाधन एवं उपलब्ध चिकित्सा संसाधनों सहित दिनांक 25 मार्च 2020 से आगामी आदेश तक के लिए अधिग्रहित किया जाता है।


पश्चिमी यूपीः पॉजिटिव मामले से हड़कंप

लखनऊ। कोरोना वायरस पश्चिमी यूपी में भी पैर पसार चुका है। यहां शामली और बागपत में एक-एक पाॅजिटिव मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वहीं शुक्रवार को सहानपुर जनपद में स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने ऐसे ही पांच संदिग्ध पांच पुलिसकर्मियों को आईआईटी सहारनपुर के कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया गया कि ये पुलिसकर्मी बाहरी जिलों से आए हैं।


कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। पांच पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हैं। सभी पांच संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेज गए हैं। साथ ही उन्हें क्वांरटीन किया गया है। इनके अलावा फतेहपुर में बनाए गए स्पेशल कोरोना वार्ड में एक और मरीज को भर्ती कराया गया है। इस वार्ड में एक मरीज पहले से ही भर्ती है। इस बीच कुछ सूचनाएं मिलने पर तीन और संदिग्ध मरीजों को लेने के लिए कोरोना सर्विलांस टीमों की एम्बुलेंस निकली हैं। एक दिन पहले ही जिले में कोरोना के चार संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया था। इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इनमे देवबंद में मरीजों के मिलने के बाद वहां मस्जिद को सैनेटाइज कराया गया था। सीएमओ डॉक्टर बीएस सोढ़ी का कहना है कि हर तरह के मरीजों की पूरी निगरानी की जा रही है। शहर या देहात जहां से भी सूचनाएं आ रहीं हैं, उन्हें फॉलो कर मरीज़ों को भर्ती कराया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी कॉउंसलिंग कराई जा रही है।


743 लोगों को 'होम क्वारेन्टाइन'

गरियाबंद। विश्व सहित भारत में कोरोना वायरस की चपेट लगातार बढ़ रही है। करोड़ों लोग घरों में कैद हो गए हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में विदेश से लौटे 5 व्यक्तियों के साथ 743 लोगों को होम क्वारेन्टाइन किया गया है। गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने इन लोगों को 14 से 28 दिनों के लिए होम क्वारेन्टाइन में रहने का निर्देश दिए गए हैं। उनके घर के सामने निगरानी में रखे जाने के संबंध में सूचना चस्पा की गई है। साथ ही निगरानी में रखे गये व्यक्तियों को निर्देश दिया गया है कि निगरानी अवधि के दौरान किसी भी स्थिति में घर से बाहर न निकल पाए।


प्रशासन के निर्देश पर जिले में अधिकारी-कर्मचारियों की टीम गठित कर नोवल कोरोना-19 वायरस के समुदाय में संक्रमण व प्रसार के नियंत्रण करने हेतु समुदाय स्तर पर कम्युनिटी सर्विलेन्स के लिए होम क्वारेन्टाइन किए गए घरों के आसपास के 50 घरों का सर्वे कर संभावित संक्रमित व्यक्तियों की खोज की जा रही है। प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से अपील की गई होम क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्तियों से दूरी बनाकर रहे साथ उनके सतत निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।


प्रमुख दादी की 104 वर्ष की उम्र में निधन

राणा ओबराय


ब्रह्माकुमारी की प्रमुख दादी जानकी का 104 वर्ष की उम्र में निधन, देश-विदेश में फैली शोक की लहर

नई दिल्ली। ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी का शुक्रवार को निधन हो गया। 104 साल की उम्र में उन्होंने माउण्ट आबू के ग्लोबल हास्पिटल में 27 मार्च को प्रातः 2 बजे अंतिम सांस ली। संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में दोपहर 3:30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। उनके निधन की खबर से देश-विदेश में संस्था के अनुयायियों में शोक की लहर है। दादी जानकी को 2007 में बनी मुख्य प्रशासिका: ब्रह्माकुमारीज संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि के देहावसान के पश्चात 25 अगस्त, 2007 को ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका का कार्यभार सौंपा गया। तब से लेकर आज तक वे देश और दुनिया भर में अमन, चैन और सुख शांति की स्थापना के लिए कार्यरत थीं। ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रमुख ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी इसी साल 1 जनवरी को 104 वर्ष की हुई थीं। 104 वर्ष की उम्र में भी 140 देशों में फैले अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान का संचालन करने वाली वे दुनिया की पहली मुख्य प्रशासिका हैं। उनके संसथान से करीब बीस लाख लोग जुड़े हैं और 46 हजार बहनों की वह अभिभावक थीं। दादी के नाम दुनिया की पहली मुख्य प्रशासिका का खिताब तो है ही, साथ में 104 साल की उम्र में 12 महीने में 4 माह तक भारत के कई शहरों और दस देशों में 72 हजार किमी की यात्रा का विश्व रिकॉर्ड भी उन्होंने बनाया है। 1916 में जन्मी दादी जानकी प्रात: चार बजे उठकर ज्ञान, ध्यान, राजयोग और लोगों से मिलना जुलना प्रारंभ करती थीं।ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रमुख दादी जानकी ने 46 हजार बहनों की ऐसी रूहानी सेना तैयार की है जो लोगों में आध्यात्मिकता के जरिए ज्ञान, राजयोग और साधना से मूल्यनिष्ठता को स्थापित करता है। दादी जानकी स्वच्छता के संदर्भ में हमेशा से एक्टिव रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन का उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। कक्षा चौथी तक पढ़ी दादी जानकी ने ईश्वरीय सेवाओं के लिए पश्चिमी देशों को चुना। 1970 में पहली बार लंदन गईं और 35 वर्षों तक वहीं रहकर सौ से ज्यादा देशों में ईश्वरीय संदेश को पहुंचाया। हजारों-लाखों लोगों को जीवन जीने की कला सिखाई। आज उनके निधन पर देश-विदेश में शोक की लहर है।


पाक सेना में बड़े पैमाने पर संक्रमण

पाकिस्तान में कोरोना फैला रहा चीन? पाक को दोस्ती पड़ रही भारी


इस्लामाबाद। चीन से खुली हुई सीमा और बड़े पैमाने पर चीनी नागरिकों से मेलजोल का असर अब पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर कोरोना के संक्रमण के तौर पर नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की सेना में बड़े पैमाने पर कोरोना के संक्रमण की खबरें आ रही है। कुल 230 सैनिकों को संक्रमण की आशंका के चलते आइसोलेशन में भेजा गया है जिनमें 40 को पॉजिटिव पाया गया है। इनमें अफसर भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक गिलगित- बाल्टिस्तान में 28, डोमेल में 41, बाग़ में 9, रावलाकोट में 14, मीरपुर में 45 और खैबर पख्तुनख्वा में 55 पाकिस्तानी सैनिकों को कोरेंटाइन में भेजा गया हैं। वहीं मुजफ्फराबाद में 21, रावलाकोट में 9, कोटली में 2, बलोचिस्तान में 8 और खैबर पख्तुनख्वा- पंजाब में एक-एक सैनिकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पाकिस्तान ने अपने क्वारंटाइन सेंटर पीओके और गिलगिट- बाल्टिस्तान में स्थापित किए हैं। इससे पाकिस्तान के मुख्य इलाकों जैसे पंजाब में वायरस फैलने का खतरा नहीं रहेगा साथ ही यहां सेना का पूरी तरह नियंत्रण होने से खबरें बाहर नहीं आएगी। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1106 पहुंच गई है, जिसमें 8 लोगों की मौत हो चुकी है।


हम हर स्थिति से लड़ने को तैयार

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिल्ली में करोना के केस बहुत ज़्यादा बढ़ते हैं तो हमें क्या करना है। हमारी डॉक्टर्स की टीम ने उसका पूरा प्लान बना लिया है। हम किसी भी स्थिति का मुक़ाबला करने के लिए तैयार हैं। उन्होनें कहा कि मैं भगवान से मनाता हूं कि भारत में कोरोना की भयावहता थम जाए लेकिन अगर स्थिति बिगड़ती भी है तो हम मजबूती के साथ इसका मुकाबला करेंगे।


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया अभी दिल्ली में रोजाना तीन-चार केस आ रहे हैं लेकिन अगर यह तेजी से बढ़ता है तो कैसे निपटना है इसके लिए दिल्ली सरकार ने पूरी प्लान तैयार कर लिया है। उन्होनें कहा कि  रोज अगर 100 केस आते या फिर 500 केस रोज या फिर 1000 केस सामने आते हैं तो हमें क्या-क्या करना है इसकी पूरी गाइडलाइन तैयार की गयी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कोरोना के 100 मरीजों के इलाज के लिए सरकार पूरी तरह तैयार। 500 मरीजों के इलाज तक की तैयारी हो रही है। जबकि संख्या अगर 1000 तक जाती है तो इससे भी निपटने का प्लान तैयार किया गया है। उन्होनें कहा कि सरकार रोज भूखें लोगों को खाना खिला रही है। 4 लाख लोगों को रोज खाना खिलाने की तैयारी हो रही है। रैन बसेरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज के हालात में हमारे पास कोरोना से निपटने की मुकम्मल व्यवस्था है। लेकिन  आगे आने वाले दिनों में हमें कितने आईसोलेशन की जरूरत पड़ेगी, कितने वेंटीलेटर, आईसीयू और कितने टेस्ट की जरूरत होगी।कितने एंबुलेंस की जरूरत पड़ेगी और कितने डॉक्टर-नर्स की जरूरत पड़ेगी ये सभी के लिए प्लानिंग की गयी है कि 100 केस आते हैं तो कैसे निपटना है 500 केस आते तो फिर क्या होगा और ये संख्या अगर तक होती है तो क्या करना है। कोरोना वायरस के चलते भारत में लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है। इस बीच कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 724 पर पहुंच गई है। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर देश में अब तक 17 लोगों ने दम तोड़ दिया है। हालांकि देश में 50 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। 


खौफ के बीच 'बर्ड फ्लू' की दस्तक

पटना। कोरोना के खौफ के बीच अब बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। पटना के कई इलाकों में मरे कौवों और पक्षियों की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि की खबर है। बर्ड फ्लू के प्रभावी क्षेत्र के 1 किलोमीटर के दायरे में सामूहिक कीलिंग की कार्रवाई भी की जाएगी। क्षेत्र में पोल्ट्री फॉर्म में मौजूद मुर्गियों को मारा जाएगा। वैसे सारे काम की गाइडलाइन केंद्र सरकार देगी।


आधिकारिक सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पहले जंगली पक्षी की श्रेणी में आने वाले कौवे में इस बीमारी का पता चला। इसके बाद शहर के अशोकनगर और पड़ोसी जिले नालंदा के कतरी सराय के सैदपुर गांव में एक पोल्ट्री फॉर्म में जांच के बाद बर्ड फ्लू का पता चला है। इसके बाद वेटनरी ऑफिसरों ने माना कि राजधानी में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है।खास बात यह कि देश में इस वर्ष कहीं भी बर्ड फ्लू के संक्रमण की बात सामने नहीं आई है। पटना इस मामले में पहला शहर है। इस जानकारी के बाद केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। बर्ड फ्लू का फैलाव दूसरे शहरों या अन्य क्षेत्रों में नहीं हो, इसके लिए सघन सैनेटाइजेशन का काम होगा। उसकी रणनीति बनाई गई है। सरकार की हिदायत के बाद ही दोनों स्थानों पर कार्यवाही की जाएगी। वेटनरी डॉक्टरों की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को सर्विलांस पर रखा है। दवाओं का छिड़काव भी हो चुका है। वेटनरी डॉक्टरों की तीन टीमें गुरुवार से तैयार हैं। उन्हें बस केंद्र सरकार के आदेश का इंतजार है।


अनुराग गोयल


एक ही परिवार के 12 लोग संक्रमित

मुंबई। देश में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या के बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर आई है, जहां एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरिजों की संख्या बढ़कर 130 के पार हो गई हैं।


मुताबिक सांगली के इस्लामपुर के रहने वाले इस परिवार के 4 लोग हाल ही में हज की यात्रा करके लौटे थे। सबसे पहले 23 मार्च को परिवार के उन्हींं सदस्यों को टेस्ट हुआ जो यात्रा से लौटे थे।  23 मार्च को इन सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद 25 मार्च को परिवार के 5 और सदस्यों का टेस्ट कराया गया। ये पांचों भी पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद मेडिकल टीम ने परिवार के 3 और लोगों को टेस्ट के लिए बुलाया। ये तीनों भी पॉजिटिव निकले. इसी तरह से परिवार ते 12 लोग कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं।
ये मामला सामने आते ही अब इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल लिया गया है। इन सबकी रोपर्ट आज आने वाली है। वहीं 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों को इस बात का डर है कि कोरोना का ये चेन काफी लंबा हो सकता है। गांव के लोग भी इसके चपेट में आ सकते हैं। वहीं परिवार के सबी करीबी रिश्तेदारों को आइसोलेट कर दिया गया है।


मात्र 5 घंटे में 10 हजार नए मामले

नई दिल्ली /वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 82,404 पहुंच गई है। यह आंकड़ा अमेरिकी समय के मुताबिक गुरुवार शाम छह बजे तक का है। आंकड़ा जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंट एंड इंजीनियरिंग ने जारी है। रिपोर्ट् के मुताबिक अमेरिका ने कोरोनावायरस के मालमों में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है और अब सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका में हैं।


विश्वभर में हर पांच घंटे से भी कम समय में 10 हजार केस सामने आ रहे हैं। न्यूयार्क में 37,802 केस सामने आए हैं, इसके बाद यह शहर कोरोना वायरस का केंद्र बिंदू बन गया है। न्यू जर्सी में 6,876 और कैलिफोर्निया में 3,802 केस दर्ज किए गए हैं। बता दें, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 526,044 के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इससे 23,709 मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 1178 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि न्यूयार्क में 281 और किंग काउंटी में 100 लोगों का उपचार हो चुका है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक चीन में गुरुवार शाम 6 बजे तक 82,034 मामले सामने आए थे। चीन ने गुरुवार को 54 नए आयातित संक्रमणों के साथ तीन दिनों के बाद एक स्थानीय कोरोना वायरस केस की सूचना दी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि बीजिंग विदेशियों के लिए वीजा रद् करने और देश में घातक सीओवीआईडी ​​-19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए उड़ानों को प्रतिबंधित कर रहा है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सावधान रहें, सतर्कता बरतें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 28, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-229 (साल-01)
2. शनिवार, मार्च 28, 2020
3. शक-1942,चैैत्र-शुक्ल पक्ष, तिथि- चतुर्थी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:20,सूर्यास्त 06:38
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-27+ डी.सै., बरसात की संभावना बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


गुरुवार, 26 मार्च 2020

गरीब के अकाउंट में जाएगा पैसा

नई दिल्‍ली। कोरोना संकट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की नजर है। सरकार गरीबों के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी है। बहरहाल, सरकार गरीबों के लिए सरकार 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देने जा रही है। ये पैसा गरीबों के सीधे अकाउंट में भेजा जाएगा। किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने देंगे। हर गरीब को अगले तीन महीनों तक 5 किलो अतिरिक्‍त अनाज मुफ्त से मिलेगा। यानी प्रधानमंत्री अन्‍न योजना के तहत 80 करोड़ लाभार्थियों को ये लाभ मिलेगा। ये पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन से अतिरिक्‍त सुविधा होगी। इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्‍टरों जैसे योद्धाओं का बीमा 50 लाख का होगा। इस तरह 20 लाख स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को ये बीमा कवर दिया जाएगा।


21116 लोगों की मौत, 465163 संक्रमित

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। दुनिया के 185 देशों में फैल चुके कोविड-19 का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। नोवेल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है। अब तक इस खतरनाक वायरस से 21,116  लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 4,65,163 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। मौत के मामले में स्पेन चीन से आगे निकल गया है। स्पेन में ये वायरस अबतक तीन हजार 647 लोगों की जान ले चुका है। चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 4 लाख 68 हजार 905 मामले दर्ज किए गए हैं।


16 की मौत, 600 से अधिक संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के शिकार अब तक 16 कोरोनावायरस वैश्विक महामारी बन चुका है। दुनियाभर में लाखों लोग अब तक इससे संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार शाम तक दुनिया भर में 4 लाख16 हज़ार 686 लोग इससे संक्रमित पाए गए थे और इनमें से 18 हज़ार 589 की जान भी चली गई।


अन्य देशों की तुलना में भारत में भले ही स्थिति काफी बेहतर हो लेकिन यहां भी अब तक करीब 600 लोग इससे संक्रमित है और मरने वालों की संख्या भी 16 तक जा पहुंची है ।छत्तीसगढ़ में भी हालात धीरे-धीरे बिगड़ रहे हैं। सबसे पहला मरीज रायपुर में मिला था जिसके बाद और 5 मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से रायपुर से तीन ,राजनांदगांव से एक, दुर्ग से एक और बिलासपुर से एक मरीज है। 25 मार्च को बिलासपुर में 57 सैंपल प्राप्त हुए जिनमें से 34 नेगेटिव पाए गए लेकिन इनमें से कुछ पॉजिटिव निकले हैं और आशंका है कि कुछ और पॉजिटिव रिजल्ट सामने आ सकते है। इसी दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को इसके लिए प्रशिक्षित करने की व्यवस्था की है साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस सेवा भी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच और उपचार हेतु प्रोटोकॉल निर्धारित किया गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक प्राप्त कुल 289 सैंपल में से 260 नेगेटिव पाये गए हैं। वही पॉजिटिव सैंपल की संख्या 6 है। 23 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी है। देर से ही सही लेकिन प्रदेश की सरकार अब तेजी से इस पर कार्य कर रही है। एक तरफ जहां लॉक डाउन को पूरी तरह प्रभावी बनाने की कोशिश जारी है तो वहीं स्वास्थ्य अमला जांच और इलाज में जुटा हुआ है। लाख कोशिश के बावजूद सच्चाई यह है कि आने वाले दिनों में ये आंकड़े और बढ़ेंगे। अब तक जो नतीजे सामने आए हैं उससे यही अंदाज लगाया जा सकता है कि अधिकांश वे लोग ही कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं जिन्होंने हाल ही में विदेश यात्रा की है। कुछ लोग इनसे संपर्क में आने के बाद ही इससे संक्रमित हुए हैं। अगर भारत सरकार समय रहते विदेश से आने वाले सभी यात्रियों पर अंकुश लगा देती तो भारत की स्थिति और बेहतर होती।


रूस ने दिया दूरदृष्टि का प्रमाण

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस से निपटने में दुनिया के बड़े ताकतवर देश भी नाकाम साबित हो रहे हैं। इस वायरस ने दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्‍क कहे जाने वाले अमेरिका की कमर तोड़कर रख दी है। वहीं, रूस ने अब तक इस बीमारी से जनहानि को रोकने में सफलता पाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर आज बातचीत हुई, इस दौरान कोरोना वायरस पर भी चर्चा की गई।


प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, रूस में कोरोना वायरस से अब तक केवल एक व्‍यक्ति की मौत हुई है। इधर, भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान कोरोना वायरस पर भी चर्चा की गई। दुनिया में कोरोना वायरस ने अब तक 21 हजार से ज्‍यादा लोगों की जान ली है, भारत में भी 500 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं, ऐसे हालात में मोदी और पुतिन के बीच हुई यह बातचीत बेहद अहम है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...