मंगलवार, 17 मार्च 2020

किशोरी से दो भाइयों ने किया दुष्कर्म

सहारनपुर। बडगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ उसी गांव के रहने वाले दो भाइयों ने दुष्‍कर्म कि‍या। एक आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दि‍या।रविवार रात करीब साढ़े ग्‍यारह बजे 14 वर्षीय कि‍शोरी कि‍सी काम से बाहर नि‍कली थी। इसी दौरान गांव के ही दो सगे भाई बिल्लू व प्रदुमन ने कि‍शोरी को खेत में खींच लि‍या और दुष्‍कर्म कि‍या। रोती-बिलखती किशोरी घर पहुंची और स्‍वजनों को जानकारी दी। शोर मचने पर ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने उसे जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के पिता ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दि‍या है। दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।


दो हजार का नोट नहीं होगा बंद

नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से दो हजार के नोट के बंद होने की अफवाहें तैर रही हैं। इनको लेकर लोग काफी परेशान रहे हैं लेकिन अब वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन पर लगाम लगा दी है।
सरकार ने लोकसभा में सदन को बताया कि सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का कोई निर्णय नहीं लिया है। सरकार ने बैैंकोंं से साफ कहा है कि वे एटीएम मशीनों में दो हजार के नोट की प्लेट्स को हटाएं नहीं और सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है।


वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार की फिलहाल ऐसी कोई मंशा नहीं है। वित्त राज्य मंत्री के इस बयान के बाद अब ऐसी अफवाहों पर लगाम लग सकेगी।


हिमाचल में शक्तिपीठों पर प्रवेश बंद

शिमला। विश्व भर में फैले कोरोना वायरस का खौफ लगतार बढ़ता जा रहा है। कोरोना से बचाव का तरीका भी सिर्फ एहतियात ही है। इसी को देखते हुए हिमाचल (Himachal) प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर के सभी शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। सरकार के आदेश के अनुसार अगले आदेश तक सभी मंदिरों में प्रवेश बंद रहेंगे। वहीं कुछ मंदिरों में पहले से ही श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। कोरोना वायरस के चलते पूर्व से ही मेले, सार्वजनिक कार्यक्रम आदि पर रोक लगाई जा चुकी है।


85 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग से दुष्कर्म

अम्बाला, ( गौरव शर्मा )। छावनी के लाल कुर्ती में दिल दहला देने वाला दुष्कर्म की एक घटना सामने आई है।


स्वर्ण जयंती पार्क मैं बने ट्यूबल के कमरे में रह रही 85 साल की दिव्यांग विधवा बुजुर्ग के साथ लालकुर्ती निवासी एक युवक ने रविवार की देर रात को दुष्कर्म किया घटना को अंजाम देते वक्त आरोपी नशे की हालात में था घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सोमवार देर शाम को बुजुर्ग पीड़ित का एक रिश्तेदारों से मिलने कमरे में पहुंचा पीड़ित ने जब आपबीती सुनाई तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई इसकी शिकायत लालकुर्ती चौकी मैं दे दी गई जिसके बाद लालकुर्ती पुलिस ने महिला पुलिस कर्मचारी एवं महिला वकील को पुलिस चौकी लालकुर्ती बुलाया गया और पीड़ित के के सामने उसके बयान दर्ज कर एफ आई आर न 100
धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया साथ ही पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया देर रात महिला महिला एसआई उमा देवी ने पीड़ित को अपने साथ ले जाकर नागरिक अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया।


जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से 85 वर्षीय बुजुर्ग पार्क के अंदर ही बने टेबल के बरामदे में रहती है वह दिव्यांग है दिव्यांग होने के कारण वे ठीक से चल फिर उठ नहीं सकती कई वर्ष पहले उसके पति रस के दोनों बेटे की मृत्यु हो चुकी है लाल कुर्ती के रहने वाले आसपास के लोग ही इस बुजुर्ग महिला का ख्याल रखते हैं वह तीनों समय का भोजन देते हैं ताकि उसका समय पर पेट भर सके रविवार की देर रात बुजुर्ग महिला टेबल के कमरे के बाहर बरामदे में सो रही थी इसी दौरान लालकुर्ती निवासी आरोपी युवक वहां गया और 85 साल की बुजुर्ग दिव्यांग के साथ गलत काम किया बुजुर्ग महिला ने शोर मचाने का प्रयास तो बहुत किया पर रात ज्यादा होने के कारण वे किसी को कुछ पता नहीं चल पाया पीड़ित के मुताबिक युवक उस समय बहुत नशे की हालात में था।


बिहार मे 100 कत्ल रोज होते है

पटना। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बढ़ते क्राइम पर हमला बोला है। कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था बदहाल है। हर दिन 100 मर्डर हो रहा है।


सरकार नहीं कर रही स्वीकार
तेजस्वी ने कहा कि इसके बाद भी सरकार अपना जुर्म स्वीकार करने को तैयार नहीं है। रोज सरेआम कारोबारियों और आम लोगों की हत्या हो रही है। लेकिन फिर सरकार को इसका कोई अंतर नहीं पड़ रहा है।


पुलिस शराब तस्करी में मस्त
तेजस्वी ने बिहार के पुलिस पर भी सवाल उठाया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार पुलिस लोगों की सुरक्षा और अपराधियों को पकड़ने के बदले शराब माफियाओं के साथ शराब की तस्करी कर रही है। इस काम में इतना मस्त और व्यवस्त है कि उससे कानून व्यवस्था की कोई परवाह ही नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी आरजेडी बिहार में बढ़ते क्राइम की घटनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहा है।


मनीष कुमार


सीएजी की रिपोर्ट ने किया खुलासा

पटना। सीएजी ने विधानसभा में जब रिपोर्ट पेश की तो कई चौकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार 5 भू अर्जन पदाधिकारियों ने 299.65 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा करना था, लेकिन इन अधिकारियों ने सरकार के पैसे को अपने बैंक खातों में जमा कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार खान विभाग के अधिकारियों ने सरकार को 1042 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। इसकी जांच विजिलेंस से कराने की अनुशंसा की गई है। 
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 755 करोड़ की गड़बड़ी
सीएजी ने राजस्व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भी बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार 755.25 करोड़ की गड़बड़ी की चर्चा है। यह अतिरिक्त मुआवजा, राजस्व राशि को खजाने में जमा नहीं करने से लेकर सरकारी भूमि के हस्तांतरण में गड़बड़ी हुई है। इस विभाग के मंत्री रामनारायण मंडल खुद ही अपने अधिकारियों पर गड़बड़ी करने का पहले ही आरोप लगा चुके हैं। उनका आरोप इस रिपोर्ट से मिल भी रहा है।
बालू घाट और पत्थर खदानों में बंदोबस्ती में गड़बड़ी
रिपोर्ट के अनुसार बिहार के बालू घाट और पत्थर खदानों की निलामी में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। रोहतास में अधिकारियों ने 196.27 करोड़ रुपए वसूल नहीं हो सके। गया में ही यही हाल रहा और यहां पर 488.23 करोड़ रुपए सरकार का डूब गया। जमुई, लखीसराय में 164.39 करोड़, गोपालगंज, सीवान में 166.89 करोड़ और सहरसा में 99.58 लाख रुपए बालू घाटों की निलामी में गड़बड़ी के कारण सरकार का डूब गया। इन विभागों के समेत कई विभागों की खामियों को रिपोर्ट ने उजागर किया है। 


मनीष कुमार


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...