मंगलवार, 17 मार्च 2020

85 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग से दुष्कर्म

अम्बाला, ( गौरव शर्मा )। छावनी के लाल कुर्ती में दिल दहला देने वाला दुष्कर्म की एक घटना सामने आई है।


स्वर्ण जयंती पार्क मैं बने ट्यूबल के कमरे में रह रही 85 साल की दिव्यांग विधवा बुजुर्ग के साथ लालकुर्ती निवासी एक युवक ने रविवार की देर रात को दुष्कर्म किया घटना को अंजाम देते वक्त आरोपी नशे की हालात में था घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सोमवार देर शाम को बुजुर्ग पीड़ित का एक रिश्तेदारों से मिलने कमरे में पहुंचा पीड़ित ने जब आपबीती सुनाई तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई इसकी शिकायत लालकुर्ती चौकी मैं दे दी गई जिसके बाद लालकुर्ती पुलिस ने महिला पुलिस कर्मचारी एवं महिला वकील को पुलिस चौकी लालकुर्ती बुलाया गया और पीड़ित के के सामने उसके बयान दर्ज कर एफ आई आर न 100
धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया साथ ही पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया देर रात महिला महिला एसआई उमा देवी ने पीड़ित को अपने साथ ले जाकर नागरिक अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया।


जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से 85 वर्षीय बुजुर्ग पार्क के अंदर ही बने टेबल के बरामदे में रहती है वह दिव्यांग है दिव्यांग होने के कारण वे ठीक से चल फिर उठ नहीं सकती कई वर्ष पहले उसके पति रस के दोनों बेटे की मृत्यु हो चुकी है लाल कुर्ती के रहने वाले आसपास के लोग ही इस बुजुर्ग महिला का ख्याल रखते हैं वह तीनों समय का भोजन देते हैं ताकि उसका समय पर पेट भर सके रविवार की देर रात बुजुर्ग महिला टेबल के कमरे के बाहर बरामदे में सो रही थी इसी दौरान लालकुर्ती निवासी आरोपी युवक वहां गया और 85 साल की बुजुर्ग दिव्यांग के साथ गलत काम किया बुजुर्ग महिला ने शोर मचाने का प्रयास तो बहुत किया पर रात ज्यादा होने के कारण वे किसी को कुछ पता नहीं चल पाया पीड़ित के मुताबिक युवक उस समय बहुत नशे की हालात में था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...