रविवार, 8 मार्च 2020

महिला दिवस पर महिलाओं को सौंपा अकाउंट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर रविवार को न केवल अपने ट्विटर हैंडल का नियंत्रण ‘प्रेरणादायी महिलाओं’ को सौंपा, बल्कि अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी सौंप दिए। कश्मीर की आरिफा जान की कहानी का वीडियो हो या बम विस्फोट में बचीं मालविका अय्यर का, जब इन्हें मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी किया गया, तो इन्हें खासी तवज्जो मिली।


अय्यर के वीडियो को 3 लाख 40 हजार लोग अब तक देख चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी के फोटो और वीडियो साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साढ़े तीन करोड़ फॉलोअर हैं। इसी तरह, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर करीब साढ़े चार करोड़ सब्सक्राइबर हैं, जहां ये वीडियो साझा किए गए। हालांकि, शहरी जल संरक्षणवादी कल्पना रमेश के एक वीडियो को केवल 1,820 लोगों ने देखा। हालांकि फेसबुक के मामले में ऐसा नहीं रहा। इसी वीडियो को फेसबुक पर 40 मिनट के अंदर 67 हजार लोगों ने देखा और 464 लोगों ने शेयर किया। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि महिला दिवस के मौके पर 7 महिलाएं अपनी जीवन-यात्रा उनके अकाउंट से साझा करेंगी। अपने अकाउंट को इन महिलाओं को सौंपने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं! हम नारी शक्ति की भावनाओं और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि मैं महिला दिवस के दिन अपना अकाउंट 7 सफल महिलाओं को सौंप दूंगा। मेरे अकाउंट से वह अपने अनुभव साझा करेंगी और शायद आपसे बात भी करेंगी।


इवेरा देगी कम दर में देगी,साफ-सुथरी यात्रा

नई दिल्ली। उस समय जब भारत वायु प्रदूषण से जूझ रहा हो, खासतौर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली। ऐसे समय में दिल्ली -एनसीआर में प्रकृति ई-मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड लांच करने जा रहा है। ऐप आधारित इलेट्रिक वेहिकल (ईवी) कैब सेवा जिसे नाम दिया गया है। ‘इवेरा’। इवेरा का मुख्य उद्देश्य है कि वह ग्राहकों को कम दर में उचित, साफ सुथरी और अरामदायक सवारी का आनंद दे सके।


इवेरा कैब सेवा 100 प्रतिशत इलेट्रिक कैब है। कैब सेवा कंपनी प्रकृति ने जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में 500 टिगोर इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करने के लिए टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी की है। टाटा पावर के सहयोग से कंपनी दिल्ली-एनसीआर के 30 स्थानों पर धीमी और पांच स्थानों पर फास्ट चार्जिग प्वाइंट लगा रही है, जो वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा चार्जिग इन्फ्रास्ट्रक्चर है। यह चार्जिग प्वाइंट ग्रेटर कैलाश, खान मार्केट, मोती बाग, कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी और जोर बाग जैसी जगहों पर होगी। एक शोध के मुताबिक पूरे विश्व में दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र सबसे प्रदूषित शहरों में से एक हैं। भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के अनुसार, वाष्पशील कच्चा तेल सेक्टर सालाना लगभग 142 मिलियन टन सीओ-2 उत्पादित करता है, जिसमें से 123 मिलियन टन अकेले सड़क परिवहन खंड द्वारा योगदान दिया जाता है। यह इलेक्ट्रिक कैब शून्य कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है जो वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने में मदद करेगा। इससे शहर के लोग वायु प्रदूषण की चिंता किए बिना आसानी से सांस लेने में सक्षम होंगे।


घर-दुकानों में घुसा पानी सड़कें, बनी ताल-तलैया

घर दुकानों में घुसा पानी सड़के बनी ताल तलैया पाइप लाइन फटी भरा मेहता रोड में पानी लोगो के घरों व दुकानों में घुसा पानी नगर पालिका परिषद की लापरवाही हुई उजागर


कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित मेहता रोड में जल सप्लाई वाली पाइप लाइन फट गयी है। पाइप लाइन फटने से लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस गया सड़के ताल तलैया बन गयी है। जल भराव के चलते लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया जिससे लोगो मे जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है। कस्बे के लोगो का सड़क पर चलना मुश्किल है. जिससे नगर वासियों की दुकान नही खुल पा रही है। सड़को पर पानी भर जाने के मामले में नगर पालिका परिषद भरवारी की कमी उजागर हुई है।


रिपोर्ट- राजू सक्सेना


अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बढ़ी कछुए की मांग

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बढ़ी भारतीय कछुए की मांग


कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उजिहिनी गंगा घाट पर जिम्मेदार लोगों की संलिप्त होने की वजह से बिना रोक टोक हो रहा कछुए की तस्करी। बिहार प्रान्त के कुशल शिकारियों को बुलाकर करवाया जा रहा कछुए का शिकार। वर्षों पूर्व कोखराज इलाके से पकड़कर जेल भेजे जा चुके हैं तस्कर इलाकाई पुलिस की भूमिका पर जताया जा रहा है बड़ा संदेह।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इन दिनों गंगा - यमुना में पाए जाने वाले भारतीय कछुए की मांग औषधि के रूप में उपयोग करने के लिए विदेशी मार्केट में भारी मांग बढ़ी हुई है जिसके चलते तस्करों के द्वारा विभिन्न प्रांत से कुशल शिकारी को गैर प्रांत में बुलाकर इलाकाई लोगों को रुपए का लालच देकर आकर्षित कर लिया जाता है जिसके कारण इलाकाई लोग किसी के सामने कछुआ तस्कर के खिलाफ कुछ कहने से कतराते रहते हैं जिम्मेदार लोगों की भूमिका संलिप्त होने की वजह से बिना रोक टोक के शिकारियों को कछुए का शिकार करने में प्रोत्साहन भी मिल जाता है। सूत्र बताते हैं कि बिहार प्रांत से बुलाए गए कुशल शिकारियों के द्वारा उजिहनी गंगा घाट के किनारे खड़े होकर विशेष प्रकार की आवाज मुंह से निकालने मात्र से सभी कछुए किनारे आ जाते हैं जिससे शिकारियों को पकड़ने में आसानी होती है और प्रतिदिन शिकारियों के द्वारा सैकड़ों कछुए पकड़कर तस्कर के हवाले कर कर देते हैं और तस्कर इसी घाट पर कछुए का वभिन्न प्रांत से आए हुए तस्करों को तस्कर कर दिया जाता है।


राजकुमार


संस्थानों में व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक

शिक्षण संस्थाओं में हो रही व्यवसायिक गतिविधियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक


प्रयागराज। हाईकोर्ट ने प्रदेश के स्कूल, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थाओं में व्यवसायिक गतिविधियों संचालन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों के भवन व मैदान के व्यवसायिक या शादी, पार्टी राजनैतिक आदि समारोहों के लिए इस्तेमाल न किया जाए।


कोर्ट ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कालेज परिसर का व्यावसायिक इस्तेमाल न होने दे। तथा ऐसा करने वाले प्रबंधकों से स्पष्टीकरण लेकर उन पर कार्रवाई करें।कोर्ट ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों का इस्तेमाल केवल शैक्षणिक और खेलकूद के कार्यक्रमों के लिए ही किया जा सकता है।व्यावसायिक उपयोग की अनुमति नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव शिक्षा को सभी जिलाधिकारियों को इस आशय का निर्देश जारी करने के लिए भी कहा है। राज्य सरकार से याचिका पर जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 31मार्च को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने क्षेत्रीय स्थानीय सभा जौनपुर के सदस्य दीपेन्द्र विक्रम सिंह की याचिका पर दिया है। याची की कहना है कि टीडी कालेज जौनपुर के परिसर का प्रबंधन द्वारा व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 2018 में ही शिकायत की गई है। किंतु कालेज के व्यावसायिक उपयोग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इससे कालेजों का शैक्षिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि कालेजों का व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है जब कि, कालेज का इस्तेमाल शिक्षा एवं खेलकूद के लिए ही होना चाहिए। राज्य सरकार ने 29 सितंबर 2012 के शासनादेश से मान्यता प्राप्त एवं वित्तीय सहायता प्राप्त कालेजों में विवाह समारोह व कोचिंग चलाने राजनैतिक सभा पर रोक लगा दी है।कोर्ट ने मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव शिक्षा को सकुर्लर जारी कर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है।


टी-20 वर्ल्ड कप का ख्वाब चकनाचूर

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहली बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप-2020 खिताब जीतने का सपना ऑस्ट्रेलिया ने चूर-चूर कर दिया। मेजबान टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को 85 रनों से शिकस्त दी। आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी मूनी और हीली की फिफ्टी की बदौलत मेजबान ने 4 विकेट पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया।


सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और एलिसा हीली ने शुरुआत में मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली और ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चार विकेट पर 184 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की। मूनी (नाबाद 78 रन) शीर्ष स्कोरर रहीं, लेकिन हीली ने 75 रन की पारी खेलकर सुर्खियों बटोरीं,जिनका कैच शेफाली वर्मा ने पारी की पांचवीं गेंद (दीप्ति शर्मा के ओवर) पर छोड़ दिया था। इन दोनों ने भारतीय गेंदबाजों पर मैदान के चारों ओर रन जुटाए। उन्होंने 39 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और पांच छक्के जमाए। 185 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 18 रन पर उसके 3 अहम विकेट गिर गए। बेजोड़ फॉर्म में चल रही शेफाली वर्मा का खराब शॉट खेलकर पहले ही ओवर में चलती बनीं। उन्हें 2 रनों के निजी स्कोर पर मेगन स्कट ने एलिसा हिली के हाथों कैच आउट कराया। इस बीच हेल्मेट पर गेंद लगने की वजह से तानिया भाटिया को रिटायर्ट हर्ट होना पड़ा। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (0) बगैर खाता खोले चलती बनीं। भारत को तीसरा झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा। वह 11 रन बनाकर मोलिनिक्स का शिकार बनीं। 3 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद उम्मीद थी कि टूर्नामेंट में फीका प्रदर्शन करने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने बर्थडे पर कुछ खास करेंगी,लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बड़े लक्ष्य के दबाव में वह भी एक चौका लगाने के बाद हवाई शॉट खेल बैठीं। जॉनसेन की गेंद पर उन्हें ग्रांडर ने कैच किया। वह 7 गेंदों में 4 रन बना सकीं। इसके बाद भारतीय उम्मीदों ने ढलान लेना शुरू कर दिया। इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला और 9.4 ओवर में टीम के 50 रन पूरे हुए। लेकिन यह साझेदारी बहुत देर तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट से दूर नहीं रख सकी। किमिंस ने वेदा कृष्णमूर्ति को 19 रनों के निजी स्कोर पर जॉनसन के हाथों कैच आउट करा दिया। इस जोड़ी ने 28 रन जोड़े। दीप्ति शर्मा 17वें ओवर की पहली गेंद पर कैरी की गेंद पर आउट हुईं। उन्होंने 34 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। इसके बाद शिखा पांडे (1), राधा यादव (1) का विकेट गिरने में दूरी नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कट ने सबसे अधिक 4, जबकि जॉनसन ने 3 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इस टूर्नामेंट का खिताब पहली बार 2010 में जीता था। इसके बाद उसने 2012, 2014, 2018 और फिर 2020 में खिताबी पंच जड़ दिया। उसके नाम सबसे अधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड है।


किस नियम के तहत लगाई पोस्टरः हाईकोर्ट

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएए के विरोध में हुई हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगाए गए हैं। इसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। इस मामाले में आज रविवार को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर सुनवाई करेंगे।


चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर ने योगी सरकार को नोटिस भी जारी कर दिया है। कोर्ट ने पूछा कि किस नियम के तहत पोस्टर लगाए गए। हाई कोर्ट ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर और डीएम को सुबह अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया। चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर और जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि रविवार को ज्यादातर आपातकालीन मामलों की सुनवाई होती है। हाई कोर्ट ने इस मामले में भी आपातकालीन सुनवाई का फैसला किया है। आपको बता दें पिछले साल 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसा हुई थी, जिसमें बड़े पैमाने पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। इसके जवाब में यूपी सरकार ने उपद्रव में शामिल लोगों से नुकसान की वसूली करने का फैसला किया था।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...