मंगलवार, 3 मार्च 2020

जनगणना 2021, चार दिवसीय कार्यशाला

कुल्लू। 2021 की जनगणना के लिए कुल्लू जिला में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आज से चार दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। जिला परिषद कुल्लू के सभागार में पहले दो दिन अधिकारियों और फिर 2 दिन कर्मचारियों के लिए जनगणना का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


कार्यशाला के पहले दिन डीसी कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा और लाहुल स्पीति के डीसी केके सरोच, कुल्लू जिला के चारों उपमंडल के एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा, रमन घरसंगी, मनी राम भारद्वाज, चेत राम व जिला राजस्व अधिकारी राजेश भंडारी व सभी तहसीलदार मौजूद रहे। जिसमें मास्टर ट्रेनर विवेक कंवर प्रशिक्षण दे रहे हैं। हिमाचल प्रदेश जनगणना निदेशालय क कॉआर्डिनेटर भीखम सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश जनगणना निदेशालय के द्वारा 2021 की जनगणना के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें प्रदेश में पहले चरण में 16 मई से 30 जून तक जनगणना का कार्य किया जाएगा। दूसरे चरण में जनजातीय क्षेत्र लाहुल स्पीति और कुल्लू जिला के बर्फीले क्षेत्रों में 11 सितंबर से 30 सितंबर तक जनगणना की जाएगी। वहीं, तीसरे व अंतिम चरण में शहरी क्षेत्रों में 9 फरवरी से 28 फरवरी तक की जनगणना की जाएगी।


उज्जैन में शराबियों का निकाला जुलूस

रमेश दास


उज्जैन। हरसिद्धि क्षेत्र में शराब के नशे में आधा दर्जन बदमाशों ने जमकर हंगामा मचाया तथा हरसिद्धि पाल स्थित एक दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी घटना के बाद महाकाल थाना पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है ।जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताया जाता है।
 मंगलवार की दोपहर में बदमाशों का जुलूस निकाला I
 
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि हरसिद्धि मंदिर के समीप संतोषी माता मंदिर से लेकर जोगीपुरा और हरसिद्धि पाल तक घरों के बाहर खड़े वाहनों के कांच फोड़ दिए थे इसी के साथ एक दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाई थी दुकानदार भरत पिता जगदीश सोलंकी ने इसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज करवाई थी बताया जाता है कि शीतला माता की गली में रहने वाला सनी फोटो और उसके दोस्त गौतम यस विकास शिंदे और सोनू पंजाबी शराब के नशे में झगड़ा कर रहे थे इस पर भरत ने वहां से हटने को कहा तो पांचों बदमाश दुकानदार से विवाद करने लगे और दुकान में आग लगा दी I
 
यहां से सभी बदमाश आगे चले गए और पूरे क्षेत्र में हंगामा मचाते हुए वाहनों में तोड़फोड़ कर डाली पुलिस ने यस सोनू गौतम और विकास को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सनी फोटो अभी भी फरार बताया जाता है क्षेत्रवासियों ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में आतंक फैलाने के लिए प्रतिदिन शराब पीकर हंगामा मचाते हैं पुलिस ने बताया कि दो आरोपी नाबालिग है और एक युवक दसवीं का छात्र है जिस की परीक्षा शुरू हो गई है सनी अपराधिक प्रगति का है कुछ दिन पहले ही वह रतलाम जेल से छूट कर आया है I


देहरादूनःस्लॉटर हाउसो में पसरा सन्नाटा

देहरादून। राजधानी में पिछले कुछ समय से चिकन विक्रेताओं की मुसीबतें बढ़ने लगी है। ज्ञात होगा कि, चिकन विक्रताओं को शासनादेश के अनुसार फ्रोजन चिकन बेचना अनिवार्य हो गया है। जिसका विरोध शहर के छोटे-बड़े सभी चिकन विक्रेता काफी समय से कर रहे हैं। शासनादेश के बाद से ही राजधानी के सभी स्लटर हाउसों में सन्नाटा पसरा हुआ है। अगर कोई खोल भी रहा है, तो उनका मोटा चालान काटा जा रहा है। ऐसे में डीएम को ज्ञापन देने के बाद दुकाने बंद करके भी चिकन विक्रेताओं ने शासन के आगे अपनी मांगों को रखा है।


लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई चिकन विक्रेताओं के पक्ष में नहीं हुई है। बताते चलें कि, सरकार के फ्रोजन चिकन के शासनादेश के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत पूरे प्रदेश के चिकन विक्रेताओ में खासा आक्रोश है। चिकन विक्रेताओं ने इस मामले को शासन के समक्ष रख अपनी मांगे रखी और डीएम को संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।


इस पूरे प्रकरण में विक्रेताओं का कहना है कि, फ्रोजन चिकन 500 ग्राम 250 ग्राम और सवा किलो में नहीं बेचा जा सकता है। चिकन के फ्रोजन होने के कारण इसे काटा भी नहीं जा सकता है। इतना ही नहीं फ्रोजन मांस पर दो एक्सपायरी डेट होती हैं। पहली 0 से 4 डिग्री नीचे जाते ही शुरु हो जाती है, और दूसरी जो कि, 18 डिग्री के उपर जाने पर शुरु हो जाती है। यदि शहर में बिजली कट जाने पर या फ्रिज खराब होने पर चिकन खराब हो जाऐगा और दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ेगा यो उसका जिम्मेदार कौन है? साथ ही फ्रोजन चिकन से कई प्रकार की बिमारीयां भी फैल रही है। जो कि शहर की जनता के स्वास्थ्य के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है।


पीएम मोदी का सोशल मीडिया पर जवाब

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम नरेंद्र मोदी ने बीती रात सोशल मिडिया छोड़ने सबंधी ट्वीट किया तो हंगामा मच गया। लोगो ने मोदी से सोशल मीडिया न छोड़ने की अपील की और देखते- देखते ही “नो सर “ट्रेंड करने लगा। अब सवाल उठा कि ऐसा क्या हो गया कि पीएम मोदी को सोशल मिडिया छोड़ने सबंधी ट्वीट करना पड़ा।


इन सवालो का जवाब खुद पीएम मोदी ने दिया है। मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो महिला दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को दे देंगे, जिनकी जिंदगी और काम लोगों के प्रेरणा देते हैं।


महिलाओं का रेल संचालन में योगदान

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में विभिन्न विभागों में लगभग 788 महिलाएं कार्यरत हैं । जो विभिन्न पदों पर रहते हुए रेलवे के कार्यों को अंजाम देती है । रेल परिचालन में अपना सहयोग प्रदान करती हैं । यह महिलाएं भारतीय रेलवे में वरिष्ठ अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक, क्लर्क ,लोको पायलट, टिकट कलेक्टर, टेकनिशियन ओ एच ई, सिग्नल एंड कोच एंड वैगन मेंटेनेंस के पदों पर कार्य करती हैं । साथ ही भारतीय रेलवे के सुरक्षा बल विभाग में लगभग 22 महिलाएं कार्य करती हैं, जो दिन-रात यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान करती हैं । चलती ट्रेनों में रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म में महिलाओं की विशेष सुरक्षा का ख्याल रखा जाता है ।


रेलवे सुरक्षा बल महिला निरीक्षकों एवं आरक्षको द्वारा एक तेजस्विनी व्हाट्स ऐप ग्रुप का भी संचालन किया जाता है । जो विशेष तौर पर ट्रेनों में सफर कर रही महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, तेजस्विनी व्हाट्स ऐप ग्रुप पर प्रकरण प्राप्त होते ही तत्परता से तुरंत उसका निदान किया जाता है, वर्ष 2019 में लगभग 24 प्रकरणों का निदान किया गया एवं 2018 में लगभग 61 प्रकरणों का निदान किया गया था । यह तेजस्विनी तेजस्विनी व्हाट्स ऐप ग्रुप 3 अप्रैल 2018 से संचालित है एवं सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, यह रेलवे सुरक्षा बल की महिलाओं द्वारा सतत निगरानी में रहता है । इसके अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 182 सभी यात्रियों के बीच बहुत ही लोकप्रिय है । वर्ष 2019 -20 में सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 पर रायपुर मंडल मे लगभग 259 प्रकरण दर्ज कर उनका निदान किया गया


रेलवे सुरक्षा बल की महिलाओं ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए परिवार के उतरदायित्व को निभाते हुए रेलवे मे विशिष्ट कार्य किये है, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक डिटेक्टिव विंग भिलाई मे पदस्थ निशा खटानी द्वारा 2019 में 33 किलो गांजा पकड़ा गया जो लगभग ₹1,65,000 की लागत का था । साथ ही 6 प्रकरण यात्रियों का सामान चोरी करने वालों का दर्ज कर 07 आरोपियों को पकड़ा जो लगभग ₹ 52,600 की लागत का था । 4 प्रकरण दंड प्रक्रिया संहिता के तहत दर्ज किए एवं 01 चाइल्ड रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया । 11 प्रकरण अवैध रेल टिकट दलाली के दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया इनसे एवं ₹ 11,74,540 की लागत के 769 टिकट पकड़े गए थे ।


इसी प्रकार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कुसुम वर्मा सेटलमेंट तथा ने 3 केस टिकट दलाली के दर्ज कर लगभग ₹58,323 के 46 टिकट पकडे रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक ए.नरसम्मा, आरक्षक सीमा जोशी, कविता ने लगभग 16 बच्चों का रेस्क्यू कर उनके अभिभावकों एवं चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया ।


वन्य-जीवन कहीं न कहीं मानव-जीवन

वन्य जीवन या वाइल्ड लाइफ कहीं न कहीं मानव जीवन, पर्यावरण से संबंधित हैं। अगर वन्य जीवन प्रभावित होता है तो सीधा असर पर्यावरण पर पड़ता है और पर्यावरण प्रभावित होगा तो उसका असर मानव जीवन व मानव स्वास्थ्य पर होगा। इसलिए वन्य जीवो को गोद ले तभी उनका संरक्षण हो सकता है।


उक्त बातें आज मंगलवार को विश्व वन जीव दिवस के अवसर पर इंडो नेपाल न्यूज़ से एक मुलाकात में सोनौली सन्यास आश्रम के महंत स्वामी अखिलेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहां कि वन्य जीव के बारे में सभी जागरूक रहें। और वन्य जीवों को संरक्षित करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना चहिए।
उन्होने कहां कि विश्व वन्य जीव प्राणी दिवस मनाये के बजाय सरकार को वन्य जीव के संरक्षण की ओर ध्यान देना चाहिए। लाखों रूपये बैनर, होर्डिंग व पोस्टर इत्यादि पर खर्च करने के अपेक्षा यदि जो स्वयसेवी संगठन, राज्य एवं केन्द्र सरकार मिलकर जीव के संरक्षण के प्रति गम्भीर हो तो यह एक सार्थक प्रयास होगा।
जब से शिष्टी की रचना हुई आज तक बहुत से जीव लुप्त होते जा रहे है और कुछ बचे भी हैं तो उनकी संख्या न के बराबर है। जैसे- बाघों की संख्या 1411, भारतीय हाथी 26 हजार हैं और ऐशियाई शेर मात्र 411, एक सिंग ऐशियाई वाला गेण्डा 2100 है तो यदि इस प्रकार से इनका दोहन होता रहा, इनके खाल व तमाम अंगों का तस्करी होता रहा तो एक दिन ऐसा समय आयेगा यह जो है बिलकुल लुप्त हो जायेगें और हम सिर्फ तस्बीरों में इनको देखेंगे।


सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान निर्माण-संचालन

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान निर्माण एवं संचालन के लिए पहलीबार महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में महपौर धीरज बाकलीवाल की पहल पर आयोजित बैठक में शहर के सामाजिक संगठनों ने निगम द्वारा गौठान में आवश्यक व्यवस्थाए और सुविधाए के लिए चर्चा किये।


गौठान संचालन के लिए बुलाये गये बैठक में सिंधी सामाज जैन समाज लांयस क्लब गौ सेवा समिति एवं अन्य उपस्थित संगठनों और जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझाव के लिए महापौर श्री बाकलीवाल ने उनका आभार व्यक्त करते हुये कहा आप लोगों ने शहर की चिन्ता कर गौरक्षा और गौसेवा के लिए आगे आये हैं हम आपके सुझावों के अनुरुप गौठान का निर्माण करेगें। बैठक में सभापति राजेश यादव निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी दीपक साहू ऋषभ जैन मनदीप सिंह भाटिया श्रीमती जयश्री जोशी अनुप चंदानिया सुश्री जमुना साहू श्रीमती सत्यवती वर्मा के अलावा नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा पार्षद मदन जैन मनीष साहू ज्ञानदास बंजारे सहित श्रीकृष्ण गौशाला छातागढ़ जनभागीदारी समिति कमल रुंगटा अग्रवावल समाज लायंस क्लब अध्यक्ष दुर्ग सक्खर सिंधु पंचायत दुर्ग कल्पवृक्ष फाउंडेशन एवं अनेक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होनें अपना.अपना सुझाव दिये हैं।


इस अवसर पर महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा शहर में गौ सेवा रक्षा के लिए गौठान का निर्माण व स्थापना माननीय मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं । जिसे उन्होनें पूरे प्रदेश में पहली बार गौ रक्षा के प्रति अपनी चिन्ता को जाहिर करते हुये गौठान योजना को लागू किया है । इस योजना में पूरे शहर के बुद्धजीवि सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की सहभागिता के लिए पहलीबार सुझाव के लिए बैठक बुलायी गयी है । ताकि शहर में एक व्यवस्थित गौठान में पशुओं की सेवा किया जा सके और शहर भी व्यवस्थित रहे। आप लोगों ने अच्छे.अच्छे सुझाव दिये हैं जिस पर हम अमल करेगें। उन्होनें कहा हम गौठान संचालन के लिए सबसे पहले आपके सुझाव अनुसार संचालन समिति की स्थापना करेगें इसके उपरान्त पशु कल्याण विभाग से एम्बुलेंस की व्यवस्थाए पशुओं के लिए 1500 फीट का शेड निर्माण करना पशुओं के स्वास्थ्य सुविधा के लिए चिकित्सा की व्यवस्थाए आईसीयू डाक्टर की व्यवस्था बाउण्ड्रीवाल का निर्माण घायल पशुओं को लाने वाहन की व्यवस्था हो सके । बैठक में डॉ आनंद सिंह अरविन्दसिंग  श्रीमती स्नेहलता साहू संत कंवर राम भक्ति तीर्थ संत कंवरराम पंचायत जनरल सिंधी पंचायत पुज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत आसनदास मोहनानी खेमलाल मध्यानी पुज्य शदाणी दरबार सतीरा कुमार देवांगन भागचंद जैन कांतिलाल जैन कमल जैन आल वेटनरी एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं निगम कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी एवं अन्य अधिक संख्या में उपस्थित थे।


'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...