मंगलवार, 3 मार्च 2020

वन्य-जीवन कहीं न कहीं मानव-जीवन

वन्य जीवन या वाइल्ड लाइफ कहीं न कहीं मानव जीवन, पर्यावरण से संबंधित हैं। अगर वन्य जीवन प्रभावित होता है तो सीधा असर पर्यावरण पर पड़ता है और पर्यावरण प्रभावित होगा तो उसका असर मानव जीवन व मानव स्वास्थ्य पर होगा। इसलिए वन्य जीवो को गोद ले तभी उनका संरक्षण हो सकता है।


उक्त बातें आज मंगलवार को विश्व वन जीव दिवस के अवसर पर इंडो नेपाल न्यूज़ से एक मुलाकात में सोनौली सन्यास आश्रम के महंत स्वामी अखिलेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहां कि वन्य जीव के बारे में सभी जागरूक रहें। और वन्य जीवों को संरक्षित करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना चहिए।
उन्होने कहां कि विश्व वन्य जीव प्राणी दिवस मनाये के बजाय सरकार को वन्य जीव के संरक्षण की ओर ध्यान देना चाहिए। लाखों रूपये बैनर, होर्डिंग व पोस्टर इत्यादि पर खर्च करने के अपेक्षा यदि जो स्वयसेवी संगठन, राज्य एवं केन्द्र सरकार मिलकर जीव के संरक्षण के प्रति गम्भीर हो तो यह एक सार्थक प्रयास होगा।
जब से शिष्टी की रचना हुई आज तक बहुत से जीव लुप्त होते जा रहे है और कुछ बचे भी हैं तो उनकी संख्या न के बराबर है। जैसे- बाघों की संख्या 1411, भारतीय हाथी 26 हजार हैं और ऐशियाई शेर मात्र 411, एक सिंग ऐशियाई वाला गेण्डा 2100 है तो यदि इस प्रकार से इनका दोहन होता रहा, इनके खाल व तमाम अंगों का तस्करी होता रहा तो एक दिन ऐसा समय आयेगा यह जो है बिलकुल लुप्त हो जायेगें और हम सिर्फ तस्बीरों में इनको देखेंगे।


सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान निर्माण-संचालन

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान निर्माण एवं संचालन के लिए पहलीबार महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में महपौर धीरज बाकलीवाल की पहल पर आयोजित बैठक में शहर के सामाजिक संगठनों ने निगम द्वारा गौठान में आवश्यक व्यवस्थाए और सुविधाए के लिए चर्चा किये।


गौठान संचालन के लिए बुलाये गये बैठक में सिंधी सामाज जैन समाज लांयस क्लब गौ सेवा समिति एवं अन्य उपस्थित संगठनों और जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझाव के लिए महापौर श्री बाकलीवाल ने उनका आभार व्यक्त करते हुये कहा आप लोगों ने शहर की चिन्ता कर गौरक्षा और गौसेवा के लिए आगे आये हैं हम आपके सुझावों के अनुरुप गौठान का निर्माण करेगें। बैठक में सभापति राजेश यादव निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी दीपक साहू ऋषभ जैन मनदीप सिंह भाटिया श्रीमती जयश्री जोशी अनुप चंदानिया सुश्री जमुना साहू श्रीमती सत्यवती वर्मा के अलावा नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा पार्षद मदन जैन मनीष साहू ज्ञानदास बंजारे सहित श्रीकृष्ण गौशाला छातागढ़ जनभागीदारी समिति कमल रुंगटा अग्रवावल समाज लायंस क्लब अध्यक्ष दुर्ग सक्खर सिंधु पंचायत दुर्ग कल्पवृक्ष फाउंडेशन एवं अनेक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होनें अपना.अपना सुझाव दिये हैं।


इस अवसर पर महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा शहर में गौ सेवा रक्षा के लिए गौठान का निर्माण व स्थापना माननीय मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं । जिसे उन्होनें पूरे प्रदेश में पहली बार गौ रक्षा के प्रति अपनी चिन्ता को जाहिर करते हुये गौठान योजना को लागू किया है । इस योजना में पूरे शहर के बुद्धजीवि सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की सहभागिता के लिए पहलीबार सुझाव के लिए बैठक बुलायी गयी है । ताकि शहर में एक व्यवस्थित गौठान में पशुओं की सेवा किया जा सके और शहर भी व्यवस्थित रहे। आप लोगों ने अच्छे.अच्छे सुझाव दिये हैं जिस पर हम अमल करेगें। उन्होनें कहा हम गौठान संचालन के लिए सबसे पहले आपके सुझाव अनुसार संचालन समिति की स्थापना करेगें इसके उपरान्त पशु कल्याण विभाग से एम्बुलेंस की व्यवस्थाए पशुओं के लिए 1500 फीट का शेड निर्माण करना पशुओं के स्वास्थ्य सुविधा के लिए चिकित्सा की व्यवस्थाए आईसीयू डाक्टर की व्यवस्था बाउण्ड्रीवाल का निर्माण घायल पशुओं को लाने वाहन की व्यवस्था हो सके । बैठक में डॉ आनंद सिंह अरविन्दसिंग  श्रीमती स्नेहलता साहू संत कंवर राम भक्ति तीर्थ संत कंवरराम पंचायत जनरल सिंधी पंचायत पुज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत आसनदास मोहनानी खेमलाल मध्यानी पुज्य शदाणी दरबार सतीरा कुमार देवांगन भागचंद जैन कांतिलाल जैन कमल जैन आल वेटनरी एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं निगम कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी एवं अन्य अधिक संख्या में उपस्थित थे।


नाला एवं नाली में ना डाले कचरा

दुर्ग। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा शहर की स्वच्छता को लेकर बेहद सक्रिय हैं। उन्होनें आज शहर के बड़े नाला और बड़ी नालियों की सफाई कार्य का निरीक्षण विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर किये। इस दौरान नाला के सहायक नालियों में लगाये गये जालियों में अधिक मात्रा में कचरा आकर फंसा हुआ दिखायी दिया।


उन्होनें आम नागरिकों से अपील कर कहा यह शहर आपका भी अनुरोध है कि नाला और नालियों में किसी भी प्रकार का कचरा ना डालें। उन्होनें सभी सफाई सुपरवाईजरों को निर्देशित कर कहा नाला और नालियों में कहाॅ से कचरा आ रहा है कौन डाल रहा है एैसे लोगों की निगरानी करें। आम जनता से अपील है कि किसी भी व्यक्ति विशेष के द्वारा यदि नाला या नाली में कचरा डालते हुये दिखायी देने पर उसकी सूचना निगम स्वास्थ्य विभाग में अवश्य देवें। ताकि उन्हें समझाया जा सके।


उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा निगम आयुक्त के मार्गदर्शन में समस्त वार्डो  मोहल्ले की नालियों नाला की सफाई तल से करायी जा रही है। निगम आयुक्त श्री बर्मन ने आज शंकर नाला में मालवीय नगर चैक दाद बाड़ी श्री शिवम के पास और शंकर नगर तक जाकर नाला की सफाई की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होनें नाला में आकर मिलने वाले सहायक नालियों का भी निरीक्षण किये। सहायक नालियों के जालियाॅ लगायी गई है ताकि नाली के माध्यम से आने वाला कचरा आगे जाकर जाम ना करें। इसके अलावा जनजागरुकता के तहत् आम जनता के बीच सूचना दी जा रही है कि कोई भी व्यक्ति कचरा नाली में ना डालें। बावजूद लोग नालियों में कचरा डाला जा रहा है जो जालियाॅ में आकर फंस रहा है। आम नगरिकों से अनुरोध है कि शहर की स्वच्छता के लिए नालियों और नाला में किसी भी प्रकार से कचरा ना डालें। स्वच्छता के लिए नगर निगम दुर्ग को सहयोग प्रदान करें।


डीएम की अध्यक्षता में सुनी गई समस्या

डीएम की अध्यक्षता में सुनी गई समस्या 
इकबाल अंसारी
 गाजियाबाद। लोनी तहसील में संपूर्ण समस्या समाधान दिवस के अवसर पर कुल 62 समस्याओं में से 51 समस्याओ का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। जिनमें नगर पालिका से संबंधित 25, विद्युत विभाग से संबंधित 13, राजस्व विभाग की 12, पुलिस विभाग से संबंधित 5, डाक विभाग की 5 एवं समाज कल्याण से संबंधित कुल 2 समस्याएं प्रकाश में आई। जिनमें से कुल 51 समस्याओं का जिला अधिकारी की अध्यक्षता में निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर समस्त विभागों से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


स्वीट्स के गोदाम पर छापा, भरे सैंपल

मधुबन मार्केट रोड पर बने नरेश स्वीट्स के गोदाम पर पड़ा जिला प्रशासन का छापा,भरे गये सैम्पल


सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। होली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी अभियान और तेज का दिए हैं । खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत कई प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। सभी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मिलावट खोरी के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट जुगराज सिंह और प्रभारी अभिहित अधिकारी शामिल रहे टीम मधुबन मार्केट स्थित नरेश स्वीट्स के गोदाम पहुंचकर खोवा पनीर और मिठाइयों के सैंपल भरे। इस कार्यवाही से अन्य दुकानदारों में भी हड़कम्प का माहौल रहा । जांच टीम ने बताया कि जिले में मिलावट खोरी नहीं बर्दाश्त की जाएगी जिसको लेकर शहर से लेकर जिले तक में अभियान चलाया जा रहा है।


हड़कंपः योगी की कार दुर्घटनाग्रस्त

मथुरा। बरसाना में पहाड़ी पर स्थित लाडिली जी के मंदिर से निकलते समय मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी और मंत्री श्रीकांत शर्मा को दूसरी गाड़ी में बिठाया और काफिला आगे के लिए रवाना हुआ। मंगलवार को लड्डू की होली में शामिल होने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बरसाना पहुँचे । दोपहर करीब 12:30 बजे लाडिली मंदिर से सफारी कार से बाहर निकले। काफिला कार्यक्रम स्‍थल पर जा रहा था। मंदिर से कुछ आगे ही बढ़े थे की    मुख्‍यमंत्री की कार दीवार से जा टकराई। शुक्र रहा गाड़ी की रफ्तार धीमी थी वार्ना बड़ा हादसा हो सकता था।  डिवाइडर के  दूसरी तरफ गहरी खाई है।  अधिकारियों के हाथ पैर- फूल गए ।
जिस रास्ते से मुख्यमंत्री जा रहे थे वो पहाड़ी व संकरा है और आबादी भरे इलाके से होकर गुजरता है। अचानक कार रास्‍ते में दीवार से जा टकराई। हालांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और कार को भी मामूली नुकसान पहुंचा है।


युवती से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाई

आगरा। आगरा की 24 वर्षीय पूजा(काल्पनिक नाम)  युवती  इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती है और उदयपुर में इवेंट के सिलसिले में उदयपुर के एक होटल में अपने पुरुष मित्र के साथ ठहरी हुई थी। रविवार की रात बदमाशों ने पूजा और उसके पुरुष मित्र को उनकी ही कार में हथियारों के बल पर अगवा कर लिये और रात भी कार में रेप करते रहे। सोमवार की सुबह दोनों को हाईवे पर छोड़ कर भाग गए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की तो तीन आरोपियों को हिरासत में ले जाँच कर रही है और युवती का मेडिकल कराया गया है  


परिचित युवक ने महिला से किया दुष्कर्म,  बनाई अश्लील वीडियो
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में परिचित युवक ने महिला से बलात्कार किया। अपने मोबाइल में घटना की अश्लील वीडियो बना ली। फिर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुये उसे ब्लैकमेल करने लगा । इस दूरंण उसने महिला से  दो लाख रुपये भी वसूले। महिला के अनुसार आरोपी पवन का उसके घर आना जाना था। एक दिन जब वो घर पर अकेली थी तो आरोपी ने उसको दबोच उसका बलात्कार लिया और इस दूरन उसकी अश्लील वविदेओ भी बना ली। वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बदनामी  के डर से महिला ने उसको 2 लाख की रकम भी दी पर अब फिर से वो उसको मिलने का दवाब बनाने लगा । परेशान हो अन्य इसकी शिकायत पुलिस में की और पुलिस ने आरोपकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।


एवरेस्ट की चोटी फतह कर पहुंचे आगरा

आगरा। डेंजर्स एडवेंचर्स अंतर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर वाई ऑन फूट टीम नें ताजमहल का दृश्यावलोकन किया। जनपद में सड़क सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं सहित अन्य जागरूकता अभियान के तहत् 58 वें जनपद आगरा में दो दिवसीय कार्यक्रम करेगें।
 चार सदस्यीय दल में अवध बिहारीलाल, जितेन्द्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप व गोविन्दानन्द द्वारा माउंट एवरेस्ट की चोटी पर भारत का तिरंगा लहराया जा चुका है और कैलाश मानसरोवर की परिक्रमा पूरी की जा चुकी है। 
दल द्वारा गिनीज़ बुक, लिमका बुक, इण्डिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी नाम दर्ज है। 30 जुलाई 1980 से लगातार विश्व के 11 देंशो की विश्व पद यात्रा करते हुए अब तक 4 लाख किमी0 पैदल चल चुके है। इस दल का 4.5 लाख किमी0 पैदल चलने का लक्ष्य पूर्व निर्धारित है। इस समय उ0प्र0 के समस्त जनपदों का भ्रमण कार्यक्रम मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के दिशा-निर्देश पर हो रहा है। यात्रा के उद्देश्य को बताया गया कि वे लोगो को कम से कम कृत्रिम संसाधनो का प्रयोग करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ एवं साफ रखने के संबंध में तथा सड़क सुरक्षा को लेकर प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों के बारें में अपने जागरूकता अभियान के माध्यम से जानकारी देंगे।


 


प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का अंबार

प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का साम्राज्य
जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो


पत्रकार राधेश्याम शास्त्री

कुशीनगर। जनपद के दुदही विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बतरौली धुरखड़वा के प्राथमिक विद्यालय रामपुर में विद्यालय प्रांगण सहित शौचालय हो चाहें बाउंड्री बाल हो महीनों से गन्दगी का साम्राज्य बना हुआ है। सफाई कर्मी का कहीं अता-पता नहीं है। मौके पर शौचालय का फाटक खुला हुआ था। बाउंड्री के अंदर शौचालय के पिछले तरफ लगता है कि  गंदगी के ढेर को सफाई कर्मी द्वारा बर्षो से सफाई नहीं किया गया है क्यों? इसमें कौन सी राज है! आखिर में विधालय के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से क्यों भाग रहे है, मौके पर देखने से यही लग रहा था कि बर्षो से सफाई कर्मी द्वारा कभी सफाई किया ही नहीं गया है। आखिर में इसका जिम्मेदार कौन होगा? प्रधानाध्यापक ,या सफाई कर्मी ।
२५ हजार मासिक वेतन उठाने वाले सफाई कर्मी अपने घर आराम फरमा कर वेतन उठा रहे हैैं । देखने वाले देख रहे हैं। किसी को सफाई से मतलब नहीं है। प्रशासन को तत्काल ध्यान देकर समस्या का समाधान कराते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।


जमीन खाली कराने गए अधिकारियों से झड़प

गजरौला। हाईवे की सिक्सलेन रोड की परिधि में आ रहीं दुकानें तोड़ने पहुंचे तहसीलदार और आईआरबी के महाप्रबंधक की ग्रामीणों से तीखी नोकझोंक हो गई। दुकानदारों ने प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। मौके पर ही जान देने की धमकी दी। काफी देर तक चली बहस बाजी के बाद टीम उन्हें दो दिनों का समय देकर लौट आई। सोमवार की शाम चार बजे के लगभग तहसीलदार सदानंद सरोज, आईआरबी के महाप्रबंधक हेमंत पारिख, लेखपाल तेजपाल सिंह जेसीबी मशीन और पुलिस फोर्स लेकर हाईवे पर भानपुर रेलवे फाटक के सामने बन रहे ओवरब्रिज की साइड में स्थित नासिर अली पुत्र जमील अहमद की दुकान पर जा पहुंचे। गाटा संख्या 137 में आ रही इस दुकान को खाली करने का नोटिस पूर्व में देने की बात तहसीलदार ने कही। इस पर वहां पहले से मौजूद किसानों और नासिर के साथ उसके परिजनों-महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि उनकी भूमि आबादी में आ रही है, लेकिन उसे कृषि भूमि बताकर सस्ते में खरीदने की साजिशें रची जा रही हैं। तहसीलदार ने उनसे भूमि के कागजात दिखाने को कहा। इस पर विवाद और बढ़ गया। दुकानदारों ने वहीं सामूहिक आत्महत्या करने की धमकी दे दी। कहा कि बुलडोजर चला तो इसी के नीचे लेट जाएंगे। महिलाएं भी आगे आ गईं। उनके तेवर देख अधिकारी सकते में आ गए। घंटो तक जमकर बहसबाजी हुई। बाद में टीम वहां से लौट आई। 


इस मौके पर चिराग चौधरी, नितिन चौधरी, सतेंद्र सिंह, नितिन, योगेंद्र सिंह, छोटी, जमील अहमद, फिरोजा, निजामुद्दीन, जमील अहमद आदि रहे। नेशनल हाईवे पर अधिकारियों की गाड़ियों, जेसीबी मशीन, एनएचएआई की पेट्रोल गाड़ी के साथ पुलिस बल को देख हाईवे से गुजरने वाले वाहनों के चालक ब्रेक लगाकर गुजरे। इससे हाईवे पर जाम के हालात बने रहे।


कर्नाटक में पाक समर्थक किया अरेस्ट

मंगलुरु। कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुर में मिनी विधानसभा के सामने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने कहा कि मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति सोमवार सुबह 10 बजे विधान सौध के सामने आया और उसने कई बार पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। इसके बाद वह गलियारे में चला गया और नारे लगाता रहा।


स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और कुछ ही मिनटों के भीतर यह वायरल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा सचेत करने के बाद पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। कुंडापुर के तहसीलदार ने भी पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने कहा कि तहसीलदार की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है और देशद्रोह का आरोप लगाया गया है। पूछताछ में आरोपित के बयान में कोई तालमेल नहीं पाया गया। उडुपी के एएसपी कुमारचंद्रन ने कहा कि पुलिस आरोपित की मानसिक स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहेगी। एक बार चिकित्सकीय रिपोर्ट तैयार हो जाए, विस्तृत जांच की जाएगी।



 
मानसिक रूप से अस्थिर इस व्यक्ति का इलाज चल रहा है। वह शिक्षक था और बीमारी के कारण आठ साल पहले उसकी नौकरी जा चुकी है। आरोपित के घरवालों का कहना है कि वह लगातार टीवी देखता रहता है और हो सकता है कि किसी समाचार से प्रभावित होकर उसने ऐसा किया हो।


डिफेंस कॉलोनी की दीवार पर ‘फ्री कश्मीर’ नारा लिखा मिला


कर्नाटक में दीवार पर ‘फ्री कश्मीर’ लिखे होने की घटना एक बार फिर सामने आई है। इस बार शिवाजीनगर इलाके में डिफेंस कॉलोनी की चहारदीवारी पर सोमवार को यह नारा लिखा पाया गया। पुलिस ने कहा कि रंग पोत कर नारे को मिटा दिया गया है। पुलिस उपायुक्त एसडी शरनप्पा ने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। दोषी को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।


राजस्थान पहुंचा वायरस, हाई लेवल मीटिंग

राजस्थान में कोरोना का पॉजिटिव केस, CM गहलोत ने की हाई लेवल मीटिंग
जयपुर। चीन से पूरी दुनिया में में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस ने दिल्ली में दस्तक दे दी है। इटली से दिल्ली लौटे एक शख्स को जानलेवा बीमारी से पीड़ित पाया गया है। वहीं वायरस का शिकार हुआ दूसरा शख्स इस वक्त तेलंगाना में है, जो दुबई से वापस लौटा है। चीन से पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस ने दिल्ली में दस्तक दे दी है। इटली से दिल्ली लौटे एक शख्स को जानलेवा बीमारी से पीड़ित पाया गया है। वहीं, वायरस का शिकार हुआ दूसरा शख्स इस वक्त तेलंगाना में है, जो दुबई से वापस लौटा है। चीन से फैला वायरस अब तक 67 देशों में फैल चुका है। ईरान, जापान, दक्षिण कोरिया, इटली और अब अमेरिका में भी लोग कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं।


राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी कोरोना का एक केस सामने आया है। सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में इटली से जयपुर आए एक यात्री की जांच रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव पाई गई है। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में अपने आधिकारिक निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की। सीएम अशोक गहलोत ने निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के संबंध में केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए और अगर किसी भी पर वायरस से संक्रमित होने का शक है तो उसकी पूरी जांच की जाए।


सीएम अशोक गहलोत ने यह भी निर्देश दिया कि इटली से आए संदिग्ध कोरोना वायरस के रोगी के यात्रा की जानकारी हासिल की जाए और उन लोगों की जांच की जाए जिनके साथ यह व्यक्ति यात्रा के दौरान संपर्क में आया था। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि अगर कोई व्यक्ति स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित मिलता है तो उस व्यक्ति को घर में या अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए।


इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राज्य के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।


 


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...