मंगलवार, 3 मार्च 2020

नाला एवं नाली में ना डाले कचरा

दुर्ग। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा शहर की स्वच्छता को लेकर बेहद सक्रिय हैं। उन्होनें आज शहर के बड़े नाला और बड़ी नालियों की सफाई कार्य का निरीक्षण विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर किये। इस दौरान नाला के सहायक नालियों में लगाये गये जालियों में अधिक मात्रा में कचरा आकर फंसा हुआ दिखायी दिया।


उन्होनें आम नागरिकों से अपील कर कहा यह शहर आपका भी अनुरोध है कि नाला और नालियों में किसी भी प्रकार का कचरा ना डालें। उन्होनें सभी सफाई सुपरवाईजरों को निर्देशित कर कहा नाला और नालियों में कहाॅ से कचरा आ रहा है कौन डाल रहा है एैसे लोगों की निगरानी करें। आम जनता से अपील है कि किसी भी व्यक्ति विशेष के द्वारा यदि नाला या नाली में कचरा डालते हुये दिखायी देने पर उसकी सूचना निगम स्वास्थ्य विभाग में अवश्य देवें। ताकि उन्हें समझाया जा सके।


उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा निगम आयुक्त के मार्गदर्शन में समस्त वार्डो  मोहल्ले की नालियों नाला की सफाई तल से करायी जा रही है। निगम आयुक्त श्री बर्मन ने आज शंकर नाला में मालवीय नगर चैक दाद बाड़ी श्री शिवम के पास और शंकर नगर तक जाकर नाला की सफाई की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होनें नाला में आकर मिलने वाले सहायक नालियों का भी निरीक्षण किये। सहायक नालियों के जालियाॅ लगायी गई है ताकि नाली के माध्यम से आने वाला कचरा आगे जाकर जाम ना करें। इसके अलावा जनजागरुकता के तहत् आम जनता के बीच सूचना दी जा रही है कि कोई भी व्यक्ति कचरा नाली में ना डालें। बावजूद लोग नालियों में कचरा डाला जा रहा है जो जालियाॅ में आकर फंस रहा है। आम नगरिकों से अनुरोध है कि शहर की स्वच्छता के लिए नालियों और नाला में किसी भी प्रकार से कचरा ना डालें। स्वच्छता के लिए नगर निगम दुर्ग को सहयोग प्रदान करें।


डीएम की अध्यक्षता में सुनी गई समस्या

डीएम की अध्यक्षता में सुनी गई समस्या 
इकबाल अंसारी
 गाजियाबाद। लोनी तहसील में संपूर्ण समस्या समाधान दिवस के अवसर पर कुल 62 समस्याओं में से 51 समस्याओ का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। जिनमें नगर पालिका से संबंधित 25, विद्युत विभाग से संबंधित 13, राजस्व विभाग की 12, पुलिस विभाग से संबंधित 5, डाक विभाग की 5 एवं समाज कल्याण से संबंधित कुल 2 समस्याएं प्रकाश में आई। जिनमें से कुल 51 समस्याओं का जिला अधिकारी की अध्यक्षता में निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर समस्त विभागों से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


स्वीट्स के गोदाम पर छापा, भरे सैंपल

मधुबन मार्केट रोड पर बने नरेश स्वीट्स के गोदाम पर पड़ा जिला प्रशासन का छापा,भरे गये सैम्पल


सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। होली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी अभियान और तेज का दिए हैं । खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत कई प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। सभी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मिलावट खोरी के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट जुगराज सिंह और प्रभारी अभिहित अधिकारी शामिल रहे टीम मधुबन मार्केट स्थित नरेश स्वीट्स के गोदाम पहुंचकर खोवा पनीर और मिठाइयों के सैंपल भरे। इस कार्यवाही से अन्य दुकानदारों में भी हड़कम्प का माहौल रहा । जांच टीम ने बताया कि जिले में मिलावट खोरी नहीं बर्दाश्त की जाएगी जिसको लेकर शहर से लेकर जिले तक में अभियान चलाया जा रहा है।


हड़कंपः योगी की कार दुर्घटनाग्रस्त

मथुरा। बरसाना में पहाड़ी पर स्थित लाडिली जी के मंदिर से निकलते समय मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी और मंत्री श्रीकांत शर्मा को दूसरी गाड़ी में बिठाया और काफिला आगे के लिए रवाना हुआ। मंगलवार को लड्डू की होली में शामिल होने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बरसाना पहुँचे । दोपहर करीब 12:30 बजे लाडिली मंदिर से सफारी कार से बाहर निकले। काफिला कार्यक्रम स्‍थल पर जा रहा था। मंदिर से कुछ आगे ही बढ़े थे की    मुख्‍यमंत्री की कार दीवार से जा टकराई। शुक्र रहा गाड़ी की रफ्तार धीमी थी वार्ना बड़ा हादसा हो सकता था।  डिवाइडर के  दूसरी तरफ गहरी खाई है।  अधिकारियों के हाथ पैर- फूल गए ।
जिस रास्ते से मुख्यमंत्री जा रहे थे वो पहाड़ी व संकरा है और आबादी भरे इलाके से होकर गुजरता है। अचानक कार रास्‍ते में दीवार से जा टकराई। हालांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और कार को भी मामूली नुकसान पहुंचा है।


युवती से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाई

आगरा। आगरा की 24 वर्षीय पूजा(काल्पनिक नाम)  युवती  इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती है और उदयपुर में इवेंट के सिलसिले में उदयपुर के एक होटल में अपने पुरुष मित्र के साथ ठहरी हुई थी। रविवार की रात बदमाशों ने पूजा और उसके पुरुष मित्र को उनकी ही कार में हथियारों के बल पर अगवा कर लिये और रात भी कार में रेप करते रहे। सोमवार की सुबह दोनों को हाईवे पर छोड़ कर भाग गए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की तो तीन आरोपियों को हिरासत में ले जाँच कर रही है और युवती का मेडिकल कराया गया है  


परिचित युवक ने महिला से किया दुष्कर्म,  बनाई अश्लील वीडियो
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में परिचित युवक ने महिला से बलात्कार किया। अपने मोबाइल में घटना की अश्लील वीडियो बना ली। फिर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुये उसे ब्लैकमेल करने लगा । इस दूरंण उसने महिला से  दो लाख रुपये भी वसूले। महिला के अनुसार आरोपी पवन का उसके घर आना जाना था। एक दिन जब वो घर पर अकेली थी तो आरोपी ने उसको दबोच उसका बलात्कार लिया और इस दूरन उसकी अश्लील वविदेओ भी बना ली। वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बदनामी  के डर से महिला ने उसको 2 लाख की रकम भी दी पर अब फिर से वो उसको मिलने का दवाब बनाने लगा । परेशान हो अन्य इसकी शिकायत पुलिस में की और पुलिस ने आरोपकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।


एवरेस्ट की चोटी फतह कर पहुंचे आगरा

आगरा। डेंजर्स एडवेंचर्स अंतर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर वाई ऑन फूट टीम नें ताजमहल का दृश्यावलोकन किया। जनपद में सड़क सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं सहित अन्य जागरूकता अभियान के तहत् 58 वें जनपद आगरा में दो दिवसीय कार्यक्रम करेगें।
 चार सदस्यीय दल में अवध बिहारीलाल, जितेन्द्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप व गोविन्दानन्द द्वारा माउंट एवरेस्ट की चोटी पर भारत का तिरंगा लहराया जा चुका है और कैलाश मानसरोवर की परिक्रमा पूरी की जा चुकी है। 
दल द्वारा गिनीज़ बुक, लिमका बुक, इण्डिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी नाम दर्ज है। 30 जुलाई 1980 से लगातार विश्व के 11 देंशो की विश्व पद यात्रा करते हुए अब तक 4 लाख किमी0 पैदल चल चुके है। इस दल का 4.5 लाख किमी0 पैदल चलने का लक्ष्य पूर्व निर्धारित है। इस समय उ0प्र0 के समस्त जनपदों का भ्रमण कार्यक्रम मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के दिशा-निर्देश पर हो रहा है। यात्रा के उद्देश्य को बताया गया कि वे लोगो को कम से कम कृत्रिम संसाधनो का प्रयोग करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ एवं साफ रखने के संबंध में तथा सड़क सुरक्षा को लेकर प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों के बारें में अपने जागरूकता अभियान के माध्यम से जानकारी देंगे।


 


प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का अंबार

प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का साम्राज्य
जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो


पत्रकार राधेश्याम शास्त्री

कुशीनगर। जनपद के दुदही विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बतरौली धुरखड़वा के प्राथमिक विद्यालय रामपुर में विद्यालय प्रांगण सहित शौचालय हो चाहें बाउंड्री बाल हो महीनों से गन्दगी का साम्राज्य बना हुआ है। सफाई कर्मी का कहीं अता-पता नहीं है। मौके पर शौचालय का फाटक खुला हुआ था। बाउंड्री के अंदर शौचालय के पिछले तरफ लगता है कि  गंदगी के ढेर को सफाई कर्मी द्वारा बर्षो से सफाई नहीं किया गया है क्यों? इसमें कौन सी राज है! आखिर में विधालय के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से क्यों भाग रहे है, मौके पर देखने से यही लग रहा था कि बर्षो से सफाई कर्मी द्वारा कभी सफाई किया ही नहीं गया है। आखिर में इसका जिम्मेदार कौन होगा? प्रधानाध्यापक ,या सफाई कर्मी ।
२५ हजार मासिक वेतन उठाने वाले सफाई कर्मी अपने घर आराम फरमा कर वेतन उठा रहे हैैं । देखने वाले देख रहे हैं। किसी को सफाई से मतलब नहीं है। प्रशासन को तत्काल ध्यान देकर समस्या का समाधान कराते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।


जमीन खाली कराने गए अधिकारियों से झड़प

गजरौला। हाईवे की सिक्सलेन रोड की परिधि में आ रहीं दुकानें तोड़ने पहुंचे तहसीलदार और आईआरबी के महाप्रबंधक की ग्रामीणों से तीखी नोकझोंक हो गई। दुकानदारों ने प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। मौके पर ही जान देने की धमकी दी। काफी देर तक चली बहस बाजी के बाद टीम उन्हें दो दिनों का समय देकर लौट आई। सोमवार की शाम चार बजे के लगभग तहसीलदार सदानंद सरोज, आईआरबी के महाप्रबंधक हेमंत पारिख, लेखपाल तेजपाल सिंह जेसीबी मशीन और पुलिस फोर्स लेकर हाईवे पर भानपुर रेलवे फाटक के सामने बन रहे ओवरब्रिज की साइड में स्थित नासिर अली पुत्र जमील अहमद की दुकान पर जा पहुंचे। गाटा संख्या 137 में आ रही इस दुकान को खाली करने का नोटिस पूर्व में देने की बात तहसीलदार ने कही। इस पर वहां पहले से मौजूद किसानों और नासिर के साथ उसके परिजनों-महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि उनकी भूमि आबादी में आ रही है, लेकिन उसे कृषि भूमि बताकर सस्ते में खरीदने की साजिशें रची जा रही हैं। तहसीलदार ने उनसे भूमि के कागजात दिखाने को कहा। इस पर विवाद और बढ़ गया। दुकानदारों ने वहीं सामूहिक आत्महत्या करने की धमकी दे दी। कहा कि बुलडोजर चला तो इसी के नीचे लेट जाएंगे। महिलाएं भी आगे आ गईं। उनके तेवर देख अधिकारी सकते में आ गए। घंटो तक जमकर बहसबाजी हुई। बाद में टीम वहां से लौट आई। 


इस मौके पर चिराग चौधरी, नितिन चौधरी, सतेंद्र सिंह, नितिन, योगेंद्र सिंह, छोटी, जमील अहमद, फिरोजा, निजामुद्दीन, जमील अहमद आदि रहे। नेशनल हाईवे पर अधिकारियों की गाड़ियों, जेसीबी मशीन, एनएचएआई की पेट्रोल गाड़ी के साथ पुलिस बल को देख हाईवे से गुजरने वाले वाहनों के चालक ब्रेक लगाकर गुजरे। इससे हाईवे पर जाम के हालात बने रहे।


कर्नाटक में पाक समर्थक किया अरेस्ट

मंगलुरु। कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुर में मिनी विधानसभा के सामने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने कहा कि मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति सोमवार सुबह 10 बजे विधान सौध के सामने आया और उसने कई बार पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। इसके बाद वह गलियारे में चला गया और नारे लगाता रहा।


स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और कुछ ही मिनटों के भीतर यह वायरल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा सचेत करने के बाद पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। कुंडापुर के तहसीलदार ने भी पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने कहा कि तहसीलदार की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है और देशद्रोह का आरोप लगाया गया है। पूछताछ में आरोपित के बयान में कोई तालमेल नहीं पाया गया। उडुपी के एएसपी कुमारचंद्रन ने कहा कि पुलिस आरोपित की मानसिक स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहेगी। एक बार चिकित्सकीय रिपोर्ट तैयार हो जाए, विस्तृत जांच की जाएगी।



 
मानसिक रूप से अस्थिर इस व्यक्ति का इलाज चल रहा है। वह शिक्षक था और बीमारी के कारण आठ साल पहले उसकी नौकरी जा चुकी है। आरोपित के घरवालों का कहना है कि वह लगातार टीवी देखता रहता है और हो सकता है कि किसी समाचार से प्रभावित होकर उसने ऐसा किया हो।


डिफेंस कॉलोनी की दीवार पर ‘फ्री कश्मीर’ नारा लिखा मिला


कर्नाटक में दीवार पर ‘फ्री कश्मीर’ लिखे होने की घटना एक बार फिर सामने आई है। इस बार शिवाजीनगर इलाके में डिफेंस कॉलोनी की चहारदीवारी पर सोमवार को यह नारा लिखा पाया गया। पुलिस ने कहा कि रंग पोत कर नारे को मिटा दिया गया है। पुलिस उपायुक्त एसडी शरनप्पा ने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। दोषी को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।


राजस्थान पहुंचा वायरस, हाई लेवल मीटिंग

राजस्थान में कोरोना का पॉजिटिव केस, CM गहलोत ने की हाई लेवल मीटिंग
जयपुर। चीन से पूरी दुनिया में में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस ने दिल्ली में दस्तक दे दी है। इटली से दिल्ली लौटे एक शख्स को जानलेवा बीमारी से पीड़ित पाया गया है। वहीं वायरस का शिकार हुआ दूसरा शख्स इस वक्त तेलंगाना में है, जो दुबई से वापस लौटा है। चीन से पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस ने दिल्ली में दस्तक दे दी है। इटली से दिल्ली लौटे एक शख्स को जानलेवा बीमारी से पीड़ित पाया गया है। वहीं, वायरस का शिकार हुआ दूसरा शख्स इस वक्त तेलंगाना में है, जो दुबई से वापस लौटा है। चीन से फैला वायरस अब तक 67 देशों में फैल चुका है। ईरान, जापान, दक्षिण कोरिया, इटली और अब अमेरिका में भी लोग कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं।


राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी कोरोना का एक केस सामने आया है। सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में इटली से जयपुर आए एक यात्री की जांच रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव पाई गई है। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में अपने आधिकारिक निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की। सीएम अशोक गहलोत ने निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के संबंध में केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए और अगर किसी भी पर वायरस से संक्रमित होने का शक है तो उसकी पूरी जांच की जाए।


सीएम अशोक गहलोत ने यह भी निर्देश दिया कि इटली से आए संदिग्ध कोरोना वायरस के रोगी के यात्रा की जानकारी हासिल की जाए और उन लोगों की जांच की जाए जिनके साथ यह व्यक्ति यात्रा के दौरान संपर्क में आया था। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि अगर कोई व्यक्ति स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित मिलता है तो उस व्यक्ति को घर में या अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए।


इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राज्य के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।


 


बच्चों की पढ़ाई पर भी छाया संकट

अरुण मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल और डीआरपी स्कूल हुआ काफी नुकसान
बिल्डिंग में भी जो दिक्कत हुई है यानी दंगे के दाग पड़े हैं, उसे साफ करने का काम चल रहा है 
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे की मार से बिगड़ी बृजपुरी के अरुण मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल और बाबू नगर शिव विहार स्थित डीआरपी स्कूल पर सबसे अधिक पड़ी है। अरुण मॉडर्न स्कूल के संचालक पूर्व विधायक भीष्म शर्मा का कहना है कि शिक्षा विभाग को नुकसान की जानकारी दे दी गई है। सारा रिकाॅर्ड, डेस्क और स्कूल जल गया जिसमें अभी स्कूल तुरंत शुरू करने की स्थिति में नहीं है। इस 1-12वीं तक के स्कूल में करीब 1200 बच्चे पढ़ते हैं, इनके भविष्य को लेकर भीष्म शर्मा का कहना है कि शिक्षा विभाग कुछ व्यवस्था करेगा क्योंकि इस बिल्डिंग में अभी बच्चे नहीं बैठाए जा सकते। भास्कर ने डीआरपी स्कूल के संचालक धर्मेश शर्मा का कहना है कि दंगे की वजह से स्कूल का सामान जला है।


बिल्डिंग में भी जो दिक्कत हुई है यानी दंगे के दाग पड़े हैं, उसे साफ करने का काम चल रहा है। कोशिश है कि जल्द से जल्द बच्चों के लिए स्कूल को तैयार कर दिया जाए। ये स्कूल 10वीं तक का है और करीब 1100-1200 बच्चे हैं। इस मामले शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्कूलों को बुलाया गया था। वजीराबाद रोड स्थित विक्टोरिया स्कूल और शिव विहार के राजधानी स्कूल को भी थोड़ा बहुत नुकसान पहुंचा है। लेकिन ये स्कूल 7 मार्च तक सरकार की तरफ से घोषित छुट्‌ी और फिर रविवार व उसके बाद होली की छुट्‌टी हो जाएगी। यानी 11 मार्च तक स्कूल तैयार हो जाएंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि अगर छात्रों को ये स्कूल नहीं रखेंगे तो फिर आसपास के सरकारी स्कूलों में छात्रों को दाखिला देने की जिम्मेदारी निदेशालय की है। दंगा के कारणों से पिछले चार दिनों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं। 


बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे 98.22 फीसदी छात्र


सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने प्रेस बयान जारी करके कहा कि 2888 परीक्षार्थी इन सेंटर के रजिस्टर हैं। 10वीं और 12वीं की सोमवार की परीक्षा में इसमें से 2837 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। यानी 51 अनुपस्थित रहे। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी केंद्रों की बात करें तो 98.2 फीसदी उपस्थिति रही। बोर्ड सचिव ने कहा है कि दिल्ली पुलिस, शिक्ष निदेशालय, माता पिता के सहयोग की वजह से इतनी उपस्थिति पहुंच पाई है।


इधर, जीटीबी में सभी शवों का पोस्टमार्टम
जीटीबी अस्पताल में डेडबॉडी के साथ ही एक कटा हुआ पैर और एक शरीर का ऊपरी हिस्सा भी मोर्चरी में पहुंचा है। मानव शरीर के इन हिस्सों का क्या होगा इस पर कोई फैसला नहीं हो सका है। जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में बची हुई चार डेडबॉडी का सोमवार को पोस्टमार्टम हो गया और शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस तरह सभी 38 डेडबॉडी का पोस्टमार्टम हो गया है। इस वक्त मोर्चरी में कोई डेडबॉडी नहीं है, सिर्फ एक कटी हुई टांग और शरीर के ऊपरी हिस्से के। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि शरीर के ये दोनों हिस्से भी हिंसाग्रस्त क्षेत्र से ही आए हैं। शरीर के इन हिस्सों का क्या होगा इस पर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है। अस्पताल प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसका फैसला पुलिस करेगी कि उनका क्या किया जाना है। मगर शरीर के इन हिस्सों के मिलने से हिंसा की वीभत्सता का अंदाजा लगाया जा सकता है।


शाहीन बाग में 79वें दिन भी प्रदर्शन जारी


शाहीन बाग इलाके में सीएए के विरोध में प्रदर्शन साेमवार को भी जारी रहा। यहां लोगों ने दिल्ली में अमन चैन की दुआ भी मांगी।


चरम पर है नकली मावे का व्यापार

त्योहार आते ही चरम पर चढ़ा नकली खोया का व्यापार, प्रशासन मौन 
चित्रकूट। रंगो के त्योहार होली तथा शादी विवाह के सीजन को ध्यान में रखते हुए नकली खोया पनीर के व्यवसाई क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं। शादी विवाह का सीजन होने तथा आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर इन दिनो नकली पनीर व खोया समूचे छेत्र में फैलाया जा रहा है। शादी विवाह का सीजन तथा होली त्यौहार के चलते पनीर व खोया दोनो की खपत अधिक बढ़ गई है। जिसको लेकर चित्रकूट क्षेत्र में  दूध, पनीर एंव खोया का व्यापार करने वाले व्यापारी कानपुर व अन्य शहरो से सस्ते नकली, मिलावटी खोया, पनीर मंगवाकर बेचने के साथ लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर मोटी रकम कमा रहे। यह नकली खोया, पनीर बहुत ही कम कीमत पर तैयार हो जाती है। 


आपको बता दें कि, जानकारी के मुताबिक यह मिलावटी पनीर व खोया ज़्यादातर बड़े होटलों, ढाबों और दूध विक्रेताओं के यहा सप्लाई करते है, साथ ही शादी विवाह तथा त्योहारों के समय पनीर खोया और दूध की मांग अधिक बढ़ जाने से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध ना होने से नकली खोया पनीर क्षेत्र में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है, लेकिन इसे सेवन करने वाले अंजान व्यक्ति यह नहीं जानते हैं कि, यह नकली खोया पनीर किसी जहर से कम नही है।
लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन बने हुए हैं।



रिपोर्ट-ठा0 सुरेन्द्र सिंह कुुुशवाह


सोनभद्र खदान में मृतकों की संख्या 5

सोनभद्र खदान हादसे में मरने वाले मजदूरों की संख्या हुई 5, योगी ने 4 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान


सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा खनन क्षेत्र स्थित एक पत्थर की खदान खिसकने से हुए हादसे में मरने वाले मजदूरों की संख्या 5 हो गई है। आज सुबह 3 और मजदूरों का शव बरामद कर लिया गया है। बता दें कि इसके पहले शनिवार को 2 और मजदूरों को मृत अवस्था में निकाला जा चुका है। हादसे के बाद से ही मलबा हटाने का काम लगातार तेजी से चल रहा है। खनन क्षेत्र स्थित एक पत्थर की खदान में हुए हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया।


उन्होंने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रूपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही सीएम ने घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने घायल मजदूरों के इलाज मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने का आदेश दिया है। वहीं दुर्घटनास्थल पर पहुंचे क्ड ने बताया कि ‘खदान में अभी कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।


पोकलेन मशीन आदि की मदद से मलवा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा राहत बल की भी मदद ली जा रही है। वहीं सुरक्षा के बीच उसे भी खंगाल कर अन्य मजदूरों के वहां होने की संभावना की पड़ताल करने के बाद ही राहत और बचाव कार्य कर रही टीम हटेगी।


बजटः शिक्षाकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान

नीलमणि पाल


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षाकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 16 हजार शिक्षाकर्मियों के संविलियन का ऐलान बजट में किया है। इन शिक्षाकर्मियों का ऐलान 1 जुलाई 2020 से किया जायेगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश कर रहे हैं। इस बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने धान के अंतर राशि के भुगतान के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू करने का ऐलान…राज्य सरकार ने इसके लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संस्कृत के श्लोक के साथ अपने अपने बजट की शुरुआत की …उन्होंने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखीन….सर्वे सन्तु निरामाया…सर्वे भद्राणी पस्यंतु … मां कश्चित दुख भाग्य भवेत…..


4 लाख लोगों का इलाज किया जा चुका है
एनिमिया निदान के लिए काम किया जा रहा है
महतारी जतन योजना में 30 करोड़ का प्रावधान
मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान चलाया जा रहा है
गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 20 लाख का प्रावधान
17 लाख 34 हजार किसानों का कर्ज माफ किया
हाट बाजार में स्वास्थ्य सुविधा के लिए 13 करोड़ 
जिला अस्पतालों में सिकल सेल यूनिट स्थापित की जाएगी
हर साल युवा महोत्सव के आयोजन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
राजीव मितान युवा क्लब खोले जाएंगे
जैविक खेती के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
गोठानों को 10 हजार रूपए प्रतिमाह का अनुदान
गोठान संचालन के लिए 6 करोड़ का प्रावधान
राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की जाएगी
किसान न्याय योजना के लिए 5300 करोड़ का प्रावधान
स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 950 करोड़ का प्रावधान
किसानों को समर्थन मूल्य की अंतर की राशि जल्द मिलेगी
विशेष पोषण आहार योजना के लिए 766 करोड़ 
नगरीय जल योजना के लिए 125 करोड़
16 हजार शिक्षाकर्मियों में 2 वर्ष पूरा कर चुके शिक्षकों का होगा संविलियन


इंडिया-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ाई

डीपी मिश्र/राजू सिंह
पलियाकलां-खीरी। सेवा सुरक्षा बंधुत्व की अलख जगाने बाली एसएसबी होली पर्व को लेकर इन दिनों इन दिनों इंडो नेपाल सीमा गौरी फंटा बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चला रखा है। जिससे इंडो नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करो एवं अराजक तत्वों में जहाँ हड़कंप मचा हुआ वही मित्र राष्ट्र नेपाली नागरिक व भारतीय नागरिक एस एस बी के कुशल व्यवहार के चलते हर्ष की लहर है ।इस सम्बंध में एस एस बी के असिस्टेंट कमांडेड हरबंश राय ने बताया कि एस एस बी प्राथमिकता राष्ट्र हित मे काम करना है जिसमे राष्ट्र हित अर्थ व्यवस्था व मित्र राष्ट्र से संबंधों को मजबूत करना है श्री रॉय ने बताया कि एस एस बी अपने कर्त्तव्यों के प्रति दृण संकल्प है राष्ट्र विरोधी लोगो शिकंजा कसा जा सके ।


सांसद मेनका की रेल मंत्री से 9 मांग

संजय कसौंधन


पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने रेल मंत्री पीयुष गोयल से आज मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर के लिए मांगी कई सौगाते।।


सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय ने आज नई दिल्ली में रेल मंत्री पीयुष गोयल से मुलाकात कर सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कई सौगाते मांगी।श्रीमती गांधी ने रेल मंत्री पीयुष गोयल से मुलाकात के दौरान सुलतानपुर की रेलवे से संबंधित 9 मांगो को प्राथमिकता स्तर पर पूरा कराने को कहा। रेल मंत्री पीयुष गोयल ने सांसद मेनका संजय गांधी को आश्वस्त किया कि आपकी सभी मांगो को सहानुभूति पूर्वक विचार कर प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा।


सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को दिये पत्र के माध्यम से जनहित में फैजाबाद रेलवे मार्ग, सुलतानपुर में पिलर नम्बर 55/5 पर भूमिगत मार्ग निर्माण कराने , सुलतानपुर में वाराणसी रेलखण्ड क्रॉसिंग 67 – सी के पश्चिम 140 मीटर पर अण्डर ब्रिज निर्माण कराने, कोयरीपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या- 14863 / 14864 अप डाउन मरूधर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 14007 / 14008 अप डाउन सद्भावना एक्सप्रेस का ठहराव करवाने , रेलवे स्टेशन शिवनगर में वरूणा एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर- 14227 , सद्भावना एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 14015 एवं हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 13050 का आने- जाने का ठहराव करवाने की मांग की है।


मीडिया प्रभारी रघुवंशी ने आगे बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने इसी क्रम में रेल मंत्री पीयुष गोयल से सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर निम्न ट्रेनों क्रमशः गाड़ी संख्या 12357 / 12358 अमृतसर कोलकाता दुर्गियाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20505 / 20506 दिल्ली डिब्रुगढ टाउन राजधानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20503 / 20504 दिल्ली डिब्रुगढ राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 13257 / 13258 आनन्द बिहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12325 / 12326 कोलकाता नंगलडैम एक्सप्रेस का ठहराव करवाने की मांग की है।


इसी क्रम में अयोध्या प्रयागराज रेलखण्ड पर स्थित द्वारिकागंज रेलवे हाल्ट को रेलवे स्टेशन में परिवर्तित कर सरयू एक्सप्रेस का ठहराव करवाने, सुलतानपुर से लखनऊ तक जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलवाने , रेलवे लाइन सुलतानपुर जौनपुर रेलमार्ग पर ग्राम इन्दौली में गेट संख्या – 46 पर भूमिगत पैदल पार पथ बनवाए जाने, वही विधायक सीताराम वर्मा की मांग पर गाड़ी संख्या 054109 / 054110 अप डाउन जो दीनदयाल उपाध्याय नगर फैजाबाद से सुलतानपुर चलती थी उक्त ट्रेन को जनहित में पुनः संचालित करवाने के लिए सांसद मेनका संजय गांधी ने रेल मंत्री पीयुष गोयल से आग्रह किया है।


सभी भारतीय बिना भेदभाव हिंदूः मोहन

नई दिल्ली। देश में नागरिकता संशोधन कानून पर विवाद मचा हुआ है। वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भारत के सभी मुस्लिमो समेत सभी समुदाय के लोगों से भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाने की अवधारणा पेश की है। मोहन भागवत ने भाषण के दौरान कहा कि भारतीय स्वयंसेवक संघ यह मानता है कि भारत में रहने वाले लोग लोगों के पूर्वज बिना किसी धर्म, जाति, भाषा व प्रांत के भेदभाव के हिंदू है। अगर भारत अपना स्वभाव बदलता है तो वह पाकिस्तान बन जाएगा। भारत की विविधता में एकता के सिद्धांत के अलावा एकता की विविधता की बात भी मोहन भागवत ने कही। मोहन भागवत ने कहा कि 1857 के समय देश को आजाद कर आते वक्त देश के महापुरुषों ने ऐसी ही भारत की कल्पना की थी। भागवत ने कहा कि संघ में सभी समुदाय के लोग आते हैं। यहां मुस्लिम भी काफी संख्या में हैं, सभी मुसलमानों को हम सबके समान मानते है। और यहां तक कि जो व्यक्ति स्वयं को हिंदू नहीं मानता है उसके प्रति भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सद्भावना रखता है।


दिल्लीः कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड एग्जाम

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों के ज्यादातर विद्यार्थियों ने सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण रही। किसी भी इलाके से पिछले पांच दिनों में हिंसा की कोई सूचना नहीं है।
जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांद बाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार और मुस्तफाबाद में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती जारी है।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली में हिंसा के संबंध में अफवाह फैलाने के आरोप में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, सीबीएसई ने बताया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में 98 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियों ने सोमवार को अपनी बोर्ड परीक्षाएं दीं। इससे पहले सीबीएसई ने कुछ इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर 29 फरवरी तक बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी थी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2,888 विद्यार्थियों में से भौतिकी और संगीत की परीक्षा में 2,837 विद्यार्थी उपस्थित हुए।
एलजी और मंत्री ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा
उपराज्यपाल अनिल बैजल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हालात का जायजा लेने के लिए सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। राय ने मुस्तफाबाद में दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए राहत शिविर का भी दौरा किया। इस शिविर में 1,000 लोगों को रखने की व्यवस्था है। दिल्ली सरकार ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में पीड़ितों के लिए नौ राहत शिविर बनाए हैं।


विश्व में 89000 संक्रमित, 31सौ की मृत्यु

बीजिंग। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुये जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर विश्व के 65 देशों में अबतक 3100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 89000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन अभी भी इससे सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 8० प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जुड़े थे।
डब्ल्यूएचओ एवं चीन की ओर से संयुक्त रूप से तैयार किये गये एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरस से वृद्ध लोगों की अपेक्षा युवा पीढ़ी के लोग कम संख्या में संक्रमित हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार केवल 2.4 प्रतिशत मामलों से 18 वर्ष या उससे कम आयु के लोग संक्रमित थे। सत्तर या उससे अधिक उम्र के लोगों में मृत्यु दर आठ प्रतिशत है जबकि 80 या उससे अधिक उम्र के लोगों में यह दर 14.8 फीसदी है।
घातक कोरोना वायरस के प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने संक्रमण को रोकने के लिए एक करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता की पेशकश की है। इस निधि का इस्तेमाल विशेष रूप से कमजोर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली वाले कमजोर देशों में किया जाएगा।
इटली, ईरान और दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है। ईरान में जहां बहरीन, इराक, कुवैत और ओमान से जुड़े अधिकांश मामले सामने आये हैं जबकि इटली में अल्जीरिया, ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया, जर्मनी, स्पेन और स्विट्जरलैंड में जुड़े मामले सामने आये हैं।
संयुक्त राष्ट्र का वित्तपोषण डब्ल्यूएचओ और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) को जारी किया गया है। यह वायरस के प्रसार की निगरानी, ??मामलों की जांच और राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं के संचालन सहित आवश्यक गतिविधियों में आर्थिक सहायता देगा। डब्ल्यूएचओ ने कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 67 करोड़ 50 लाख डॉलर जुटाने का आह्वान किया है।
भारत में सोमवार को दो और कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि होने के सााथ ही अब तक 'कोविड-19' (नये कोरोना वायरस) के पांच मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में एक मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह पिछले दिनों इटली होकर आया था। एक दूसरे मामले में तेलंगाना में एक मरीज कोरोना से संक्रमित पाया गया है जो दुबई की यात्रा से लौटा था। दोनों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। इससे पहले तीन मामले केरल में पाये गये थे।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को लेकर उच्चतम श्रेणी का आपातकाल घोषित किया हुआ है। कोरोना वायरस 'कोविड-19' के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सरकार ने लोगों को सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली की यात्रा न करने की सलाह दी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने 'कोविड-19' की स्थिति की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद कहा कि जब तक जरूरी न हो भारतीय नागरिकों को सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली की यात्रा से बचना चाहिये। उन्होंने 1० फरवरी तक दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली की यात्रा करने वाले लोगों को 'अलग रहने' की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा “हम वैश्विक स्थिति पर नजर बनाये हुये हैं।”
इस बीच नगर विमानन महानिदेशालय ने एक सकुर्लर जारी कर कहा है कि अब इटली और ईरान से आने वाले सभी यात्रियों की भी जांच की जायेगी। इसके साथ ही अब 12 देशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जायेगी। चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर, नेपाल, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया से आने वाले सभी यात्रियों की पहले से ही जांच की जा रही है। देश के 21 हवाई अड्डों, 12 बड़े बंदरगाहों और 65 छोटे हवाई अड्डों तथा नेपाल की सीमा पर देश में प्रवेश करने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जाँच की जा रही है।
पूरे विश्व में कोरोना के संक्रमण से प्रभावित लोगों में से अबतक 42 हजार लोगों को इससे मुक्ति दिलायी गयी है। वर्तमान में संक्रमित लोगों की कुल संख्या आधिकारिक रिपोटोर्ं से काफी अधिक होने की संभावना है। एक महामारी विज्ञानी ने भविष्यवाणी की है कि दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी अंतत: प्रभावित हो सकती है। यानी महामारी का रूप धारण कर चुके इस बीमारी से अभी निजात की उम्मीद नहीं है।


संसद में हुई मोदी-केजरीवाल की मुलाकात

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात संसद भवन में हुई। दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने के बाद केजरीवाल पहली बार पीएम मोदी से मिले। मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने बाहर निकलकर बताया कि दोनों की औपरचारिक मुलाकात थी। इस मुलाकात में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हाल ही में हुए दंगों पर पीएम मोदी और केजरीवाल के बीच चर्चा हुई। इसके अलावा दोनों के बीच कोरोना वायरस को लेकर भी बातचीत हुई।
केजरीवाल ने कहा, 'मैंने पीएम मोदी से कहा है कि दिल्ली हिंसा में जो भी दोषी पाया जो उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और सख्त सजा मिले। इसके अलावा कोरोना वायरस के खिलाफ साथ मिलकर लड़ने की बातचीत की।' केजरीवाल ने आगे कहा रविवार को उड़ी दंगों की अफवाहों पर दिल्ली पुलिस ने तेजी से काम किया लेकिन यदि इसी तरह दिल्ली में हुए दंगों के दौरान भी काम करती तो कई लोगों को मरने से बचाया जा सकता था।


दिल्ली हिंसा पर हंगामा, संसद स्थगित

नई दिल्ली। बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर हंगामा किया। कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की बैठक शुरू होने के महज कुछ मिनट के अंदर ही स्थगित हो गई। वहीं, राज्यसभा में भी हंगामा देखने को मिला। हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले सत्र के पहले दिन भी सोमवार को दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सांसदों द्वार धक्का-मुक्की पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई सांसद दूसरे की सीट के पास गया, तो वह पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...