मंगलवार, 3 मार्च 2020

संसद में हुई मोदी-केजरीवाल की मुलाकात

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात संसद भवन में हुई। दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने के बाद केजरीवाल पहली बार पीएम मोदी से मिले। मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने बाहर निकलकर बताया कि दोनों की औपरचारिक मुलाकात थी। इस मुलाकात में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हाल ही में हुए दंगों पर पीएम मोदी और केजरीवाल के बीच चर्चा हुई। इसके अलावा दोनों के बीच कोरोना वायरस को लेकर भी बातचीत हुई।
केजरीवाल ने कहा, 'मैंने पीएम मोदी से कहा है कि दिल्ली हिंसा में जो भी दोषी पाया जो उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और सख्त सजा मिले। इसके अलावा कोरोना वायरस के खिलाफ साथ मिलकर लड़ने की बातचीत की।' केजरीवाल ने आगे कहा रविवार को उड़ी दंगों की अफवाहों पर दिल्ली पुलिस ने तेजी से काम किया लेकिन यदि इसी तरह दिल्ली में हुए दंगों के दौरान भी काम करती तो कई लोगों को मरने से बचाया जा सकता था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...