सोमवार, 2 मार्च 2020

जुलूस ए गरीब में हिंदुस्तान जिंदाबाद

कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे कयादत मे खानकाहे हुसैनी से कानपुर शहर मे सद्भाव एकता शांति व भाईचारा का पैगाम पूरे सूबे में आम करने वाले परम्परागत मरकज़ी जुलूस ए गरीब मे हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, नफरत हटाओं, मोहब्बत बढ़ाओं के नारों के साथ निकाला गया।
काज़ी ए शहर मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खाँ नूरी ने सफेद कपूत उड़ाकर अमन भाईचारा को मज़बूत करने का पैगाम देते हुए जुलूस ए गरीब नवाज़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड व उपाध्यक्ष मुरसलीन खाँ भोलू ने जुलूस का नेतृत्व किया जुलूस मे सबसे आगे परचमे गरीब नवाज़ व राष्ट्रीय ध्वज ख्वाजा के दीवाने लहराते हुए व ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे भाई-भाई नफरत छोड़ो भारत जोड़ो, नफरत हटाओं मोहब्बत बढ़ाओं, इस्लाम ज़िंदाबाद, अमन भाईचारा ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, दहशतगर्द मुर्दाबाद के नारों की गूँज के साथ जुलूस खानकाहे हुसैनी से कर्नलगंज लकड़मण्डी, यतीमखाना, दादामियाँ चौराहा, दलेल पुरवा, इफ्तिखाराबाद, बाँसमंडी चौराहा, तिकुनियां पुरवा चौराहा, हलीम कालेज चौराहा, मोहम्मदी अली पार्क, गुलाब घोसी मस्जिद, रुपम चौराहा, रहमानी मार्केट, मोहम्मदी मस्जिद, तिकुनियां पार्क, नीली पोश रोड, बजरिया मैदान, चूड़ी मोहाल, कारी साहब का पार्क होते हुए लालइमली चौराहा जीआईसी मैदान पहुंचा जुलूस के रास्तों मे तंज़ीमों ने कैम्प लगाकर जुलूस का फूल की पंखुड़ियों, फूल मालाओं से इस्तकबाल किया कैम्पों मे व जुलूस मे सभी मज़हबों के लोग शामिल हुये व जुलूस के रास्तों पर शर्बत पानी व लंगर वितरण किया जा रहा था। जुलूस मे इस्लामिक परचमों के साथ नात-मनकबत पढ़ते लोग चल रहे था। जुलूस मे विधायक हाजी इरफान सोलंकी, विधायक अमिताभ बाजपेयी विधायक सोहिल अख्तर अंसारी व शहर के सम्मानित नागरिक गण जुलूस मे साथ साथ चल रहे थे।जुलूस आपने परम्परागत मार्गों से होता हुआ जीजीआईसी मैदान मे पहुंचा नमाज़ अदा करने के बाद दुआ हुई जिसमें अल्लाह से पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स0अ0व0), मौला अली, गरीब नवाज़ के सदके व ख्वाजा के सालाना उर्स की बरकत से मुल्क सूबे व शहर मे अमनों अमान, खुशहाली देने, कोरोना वायरस से पूरी दुनियां की हिफाज़त करने की दुआ की गयी जिसमें हज़ारों हाथ उठे सभी ने आमीन आमीन आमीन कहा।जुलूस गरीब नवाज़ मे इखलाक अहमद डेविड, सैय्यद मोहम्मद अमीन मियाँ, काज़मी, मुरसलीन खाँ भोलू, अबुल हाशिम कशफी, हरप्रकाश अग्निहोत्री, अब्दुल मोईन खान, हाजी ज़िया, हाफिज़ नय्यर साबरी, सैय्यद फज़ल महमूद, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, हाजी निज़ामुद्दीन, मोहम्मद फाज़िल चिश्ती, इस्लाम खान चिश्ती, नूर आलम, इरफान अशरफी, बब्लू खान, मोहम्मद शादाब, अयाज़ चिश्ती, हयात ज़फर हाशमी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।


एक-दो तीन नहीं ,6 बच्चों का जन्म

श्योपुर। प्रदेश के जनपद श्योपुर के एक अस्पताल में महिला ने दो या चार नहीं बल्कि छह बच्चों को जन्म दिया, जिन्हें बचाया नहीं जा सका और सभी बच्चों ने एक एक कर दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पांच बच्चों ने जन्म के 10 मिनट के अंदर ही दम तोड़ दिया था।


जिला अस्पताल के प्रशासन के अनुसार शनिवार दोपहर श्योपुर जिले के बड़ौदा कस्बे में रहने वाली 23 वर्षीय मूर्तिबाई माली के छह बच्च 2 लड़की और 4 लड़के हुए थे, जिनकी छह माह पूरे होने पर प्री मेच्योर डिलीवरी कराई गई थी। पैदा होने वाले छह बच्चों का जन्म के वक्त वजन 380 ग्राम से लेकर 780 ग्राम के बीच था जो बेहद कम था, जिसमें अंग पूरी तरह नही बन पाते हैं।


सभी बच्चों को डॉक्टरों की देखरेख में आईसीयू में रखा गया था, लेकिन एक-एककर सभी ने दमतोड दिया। रविवार रात आखिरी बच्चे की भी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, बच्चों को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई


डॉक्टरों का कहना है कि तीन से चार बच्चों के केस आमतौर पर देखने को मिलते हैं और छह बच्चों वाला केस लाखों में एक होता है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चेदानी में इतने बच्चे नहीं आ पाते हैं इसलिए ऐसे केस में प्री मेच्योर डिलीवरी करानी पड़ी है। इस मामले में बच्चों का वजह काफी कम था इसलिए उनके बचने की संभावना काफी कम थी। अगर उनका वजन थोड़ा ज्यादा होता तो बचने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शुभ समारोह बैंकेट, गोविंदपुरम, गाजियाबाद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्येक्रम का आयोजन किया गया । महिला प्रशिक्षण संस्थान की शैली सेठी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभ कामनाये देते हुए बताया की आज हमे यह कायेक्रम आयोजित करते हुए बहुत हर्ष हो रहा हैं ।शैली सेठी ने बताया की इस कार्येक्रम में नेशनल समिट ऑन वूमेन एम्पावरमेंट तथा ऍमपीएस ग्लोरी अवार्ड का आयोजन किया गया । शैली सेठी ने बताया की इस कार्येक्रम में अनेक राज्यों के अनेक प्रतिभागी उपस्थित रहे,जिन्होंने महिला सशक्तिकरण मुद्दों पर अपनी बात रखी । कार्येक्रम में अनेक नृत्य ,गान ,काव्य , सेल्फ डिफेन्स , आदि अनेक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई । 
कार्येक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में असम से डा निरपानका दास , कैंसर फाइटर काजल प्रसाद ,लाइव 24 मीडिया ग्रुप के चेयरमैन प्रमोद ठाकुर ,जम्मू से अनुराधा वर्मा ,उत्तराखंड से स्वास्थ्य विभाग से दीपा जोशी ,एसिड फाइटर शाइना ,गाजियाबद महिला थाने से इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह ,पैनल एवं वक्ता के रूप में मिसिज इंडिया यूनिवर्स ग्लोबल कंचन सोलंकी ,मिसिज इंडिया यूनिवर्स पूजा शर्मा ,रीचा भसीन ,डा शेशाद्री,रूपा सोमसुंदरन रहे ।
कार्येक्रम में दीप प्रज्वलित पश्चिम क्षेत्रीय मंत्री उ. प्र. पूनम कौशिक जी द्वारा किया गया । सभी ने नारी शक्ति का मनोबल बड़ा सबको आगे बढ़ने को प्रेरित किया । कार्येक्रम में मुख्य रूप से आकाश अग्रवाल, प्रवीन बत्रा ,निशा तोमर ,रूचि चौधरी ,ज्योति शर्मा ,काजल अत्रीश,पूनम नागर , हेमलता शिशोदिया आदि मौजूद रहे ।
सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


40 हजार को महीनों से दूध नही मिला

कवर्धा। जिले के 40 हजार बच्चों को सप्ताह में एक दिन पोषण आहार के रूप में दूध दिया जाता था, लेकिन पिछले 4 माह से दूध नही मिल रहा। जिले के 16 सौ से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों को पूरक पोषण आहार मिल सके और कुपोषण दूर करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार बच्चों को दूध दे रही थी। हर सप्ताह बच्चों को दूध दिया जाता था। आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई करने वाले बच्चों को समय पर पोषण आहार मिल रहा था। जिले के करीब 40 हजार से अधिक बच्चे इस दूध को माह में 4 बार पीते थे। लेकिन पिछले 4 माह से बच्चों को दूध नही दिया जा रहा है। हालांकि बच्चों को गर्म भोजन व रेडी टू इट दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार की यह योजना अब बन्द जैसी पड़ी हुई है। इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी कबीरधाम आनंद कि पूरे प्रदेश में पिछले 4 माह से बच्चों के लिए दूध नही आ रहा है। जिले के 3 से 6 वर्ष के करीब 40 हजार बच्चों को हर सप्ताह दूध पिलाया जाता था।


सुनियोजित था दिल्ली नरसंहारः ममता

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में हुआ दंगा पूरी तरह सुनियोत नरसंहार था। टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने गृहमंत्री के कोलकाता रैली में कथित तौर पर लगे 'गोली मारो...' के नारे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों की निंदा करती हूं जिन्होंने कोलकाता की सड़कों पर नारे लगाए। इस मामले में कानून अपना काम करेगा। ममता ने गृहमंत्री अमित शाह की रैली पर कहा कि यह दिल्ली नहीं है, कोलकाता में ऐसे नारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि कोलकाता पुलिस ने इस मामले में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। ममता बनर्जी ने दिल्ली में हुई हिंसा पर कहा कि हम दुखी और उदास हैं। हम दिल्ली में हुई घटना की निंदा करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक पूर्व नियोजित नरसंहार था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में दंगों का गुजरात मॉडल लागू करने की कोशिश कर रही है।


संसद में हंगामा, गृहमंत्री से इस्तीफा मांगा

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में विपक्षी दलों ने विरोध-प्रदर्शन किया। बता दें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार से हुई। दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा और गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांगा की। संसद में कांग्रेस की ओर से लगातार मांग की गई कि अमित शाह इस्तीफा दें। कांग्रेस की ओर से संसद में इस कदर हंगामा किया गया कि आखिरकार लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही को मंगलवार तक स्थगित कर दिया। दिल्ली हिंसा पर नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार तीन दिनों तक सोई रही। नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद सहित अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर इसका विरोध करते हुए तत्काल चर्चा कराने की मांग की।


राष्ट्रपति ने दया याचिका की खारिज

नई दिल्ली। निर्भया मामले में राष्ट्रपति ने पवन की दया याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि निर्भया के दोषियों ने सोमवार को फांसी के लिए मुकर्रर तारीख से कुछ घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक हर कोशिश की। सोमवार को पहले सुप्रीम कोर्ट ने पवन की क्यूरेटिव याचिका खारिज की। साथ ही पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वॉरंट पर रोक लगाने की अक्षय और पवन की याचिका खारिज कर दी। राष्ट्रपति ने पवन की दया याचिका खारिज कर दी है। निर्भया के माता-पिता ने दोषियों के वकील एपी सिंह के वकालतनामे पर सवाल उठाए हैं। निर्भया की मां कहती हैं,'पिछली बार डेथ वॉरंट जारी हुआ था तो कहा था मैं पवन का वकील नहीं हूं। अगली सुनवाई में उनके पिता को भगा दिया गया,आज वकालतनामा पेश किया है कोर्ट में। इस खारिज किया जाना चाहिए।'


557431 लोगों की एयरपोर्ट पर जांच

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को लेकर बिल्कुल भी ना घबराएं। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में हर्षवर्धन ने कहा कि सोमवार को दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक दिल्ली और एक केस तेलंगाना में सामने आया है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री है। एक इटली और एक दुबई से आए हैं। अब तक भारत में कुल पॉजिटिव मामले पांच हो गई हैं। हर्षवर्धन ने बताया कि 21 बड़े एयरपोर्ट्स पर जांच की जा रही है। इसके अलावा 12 बड़े और 65 छोटे सी पोर्ट्स पर जांच जारी है। एयरपोर्ट्स पर जांच में पांच लाख 57 हजार 431 की जांच बड़े एयरपोर्ट पर हुई है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि चीन के बाहर कोरोना से सबसे प्रभावित साउथ कोरिया, इटली, ईरान और जापान हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में कुछ देशों की स्क्रीनिंग हो रही है। अब 12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसमें चीन, हॉन्गकॉन्ग,सिंगापुर,थाइलैंड,जापान और साउथ कोरिया से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग हो रही थी। अब वियतनाम,इंडोनेशिया,मलयेशिया,नेपाल,ईरान और इटली से आने वाले देशों से आने वाले यात्रियों की भी जांच की जा रही है।


सड़क हादसे में 3 की मौत 25 घायल

आशुतोष तिवारी


जगदलपुर। बस्तर संभाग के जगदलपुर से इस वक्त एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा घायलों का निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना कोड़ेंनार थाना क्षेत्र के रायकोट के पास का है।


जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर ग्रामीणों से भरी एक पिकअप क्र. सीजी 17 डी 4111 मांडवा ग्राम के तोकापाल साप्ताहिक बाजार जाने के लिए निकली थी। उसी दौरान रायकोट में स्थित ढाबा के नजदीक अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन के पलटते ही कई लोग उसके नीचे दब गए और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। चीख-पुकार मच गई. दर्द से लोग कराहने लगे।


घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी गई। जब तक एम्बुलेंस मौके पर पहुंची 3 ग्रामीणों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 25 से अधिक ग्रामीण घायल है। सभी घायलों को डिमरापाल अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक पिकअप में ढूंस-ढूंस कर यात्रियों को भर रखा था। यही वजह है कि घटना के बाद सबके सब दब गए और बचने का मौका ही नहीं मिल सका। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।


70 देशों में फैला वायरस, 3000 की मौत

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है। विश्व के 50 से अधिक देशों में फैल चुके खतरनाक कोरोना वायरस प्रकोप से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दुनिया के कई देशों में कोरोना पीड़ितों की मौत होने लगी है। इस महामारी से दुनिया भर में 3,000 लोगों की जान चली गई है। करोना से चीन में अब तक 2800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 79 हजार से ज्यादा लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं। इस घातक वायरस का असर अबतक 70 देशों में फैल चुका है। दुनिया भर में अब तक 88 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि दुनिया में 3000 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बता दें कि ईरान कोरोना वायरस का नया गढ़ बन गया है, जहां तेजी से लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इटली में कोरोना से अबतक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और वहां 1576 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।


बिहार में शिक्षा व्यवस्था की कमर टूटी

पटना। बिहार में इन दिनों शिक्षा व्यवस्था की कमर टूट गई है। बच्चों के भविष्य को लेकर गार्जियन चिंता जता रहे हैं। दो हफ्ते से नियोजित शिक्षक और एक हफ्ते से नियामत टीचर हड़ताल पर बैठे हैं। सूबे के 7 हजार से ज्यादा स्कूलों में ताले लटके हैं। पेंडुलम की तरह लटके तालों को बच्चे निहार रहे हैं कि कब स्कूल खुलेगा और दरवाजे के खुलते ही उनके जीवन पर शिक्षा की रोशनी पड़ेगी। लेकिन सरकार और शिक्षकों के बीच ठनी इस लड़ाई में बच्चों के सपने महज कल्पना सी है।



कॉल रिकार्डिंग में बड़ा खुलासा
बिहार के औरंगाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने शिक्षा विभाग के अंदर रिश्वतखोरी और दलाली के चिकने कलई की परतों को खोल दिया है। औरंगाबाद के डीईओ ऑफिस में पोस्टेड एक सरकारी अफसर राजेश मोहन और मास्टर जी की कॉल रिकार्डिंग सामने आई है। जिसमें सिर्फ और सिर्फ सरकारी तंत्र को निर्वस्त्र करने जैसी बातें ही की गई हैं। क्योंकि APO राजेश मोहन साहब ने टीचर के सामने सांसद से लेकर विधायक तक का खेल सामने ला दिया। ट्रांसफर और पोस्टिंग से लेकर प्रमोशन तक, सब का सच सामने लेकर पटक दिया। 


निगरानी विभाग का भी कोई असर नहीं
फर्स्ट बिहार झारखंड इस बात की पुष्टि नहीं करता कि यह वायरल कॉल रिकार्डिंग कब की है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह हाल ही में हुआ है। क्योंकि इसमें मिथलेश नाम के एक अफसर को जून में DEO बनने की बात की गई है। इस कॉल रिकार्डिंग में शिक्षकों और अधिकारियों की बैठक से लेकर सेटिंग तक की बात की जाती है। शिक्षक अधिकारी से लेनदेन की बात खुलकर पूछ रहे हैं। इसपर अधिकारी यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि कोई असर नहीं पड़ने वाला है। लेनदेन चालू है। निगरानी का भी कोई असर या डर नहीं है। प्रधान सचिव से लेकर प्रशासन सब अपने हैं। 


क्या है MLA और MP का सीन
शिक्षक और अधिकारी की कॉल रिकार्डिंग में विभाग की काली करतूत ही नहीं बल्कि सांसद और विधायक की भी चर्चा की गई है। बातों ही बातों में अधिकारी यह कहता है कि 'सुशील सिंह (सांसद) का 10 दिन पहले एक कॉल आया था. उनका भी काम हो गया। कोई मिथलेश सिंह नाम के किसी अफसर (जो डीईओ बनने वाला है) ने उस काम को किया। इतना ही नहीं रफीगंज MLA भी फोन किया था. उसका भी काम तुरंत हो गया। उसने कहा था कि BRP को हटा दीजिये और मेरा आदमी रखिये। तुरंत रफीगंज विधायक की बात को मानकर लेटर निकाल दिया गया। ई सुशील सिंह भी है डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, बस पैसा फेंकिए और तमाशा देखिये।


कौन है रसूखदार अफसर मिथलेश सिंह
इस वायरल कॉल रिकार्डिंग में एक खास अफसर मिथलेश सिंह की चर्चा कई बार की गई है। उनकी रसूखदारी के कसीदे पढ़े गए हैं। अफसर यह कह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 'मिथलेश सिंह बोल रहे थे कि औरंगाबाद छोड़कर जून में वो चले जायेंगे। कह रहे थे कि इसबार DEO बनने का मामला है। डीएम एतना बां किया कि मेडिकल लीव पर चले गए। अगला साल रिटायर भी करेंगे। (मिथलेश) अकेले चला लेगा। (शिक्षा विभाग को) दलाल से चलाना है।



क्या होगी कार्रवाई ?
फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं। इस ऑडियो क्लिप से औरंगाबाद जिला शिक्षा कार्यालय में घूसखोरी और भ्रष्टाचार की स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। क्या सच में ऐसा है। अगर ऐसा है तो क्या यह माना जाये कि जिले में शिक्षा व्यवस्था को दलाल हैंडल कर रहे हैं। मामला सामने आने के बाद इस बात की भी लोग चर्चा कर रहे हैं कि जिले के वरीय अधिकारियों को इस मामले पर संज्ञान लेकर दोषियों के ऊपर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। अजय


बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...