रविवार, 16 फ़रवरी 2020

जहाज में सवार 355 में वायरस की पुष्टि

टोक्यो। जापान के योकोहामा तट के पास खड़े किये गये जहाज पर नॉवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के 70 नये मामले सामने आने के साथ ही जहाज पर इस संक्रमण से ग्रस्त लोगों की संख्या बढ़कर 355 हो गयी है। जापान के स्वास्थ्य मंत्री कत्सुनोबो कातो ने रविवार को बताया कि जहाज पर सवार लोगों में से कुल 355 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। संक्रमण के 70 नये मामलों में 38 में बुखार और कफ जैसे कोई लक्षण नहीं हैं।मंत्रालय ने ‘डायमंड प्रिंसेज’ जहाज पर 1219 लोगों की जांच की है। इस जहाज पर 3700 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य सवार हैं। इस जहाज पर हांगकांग से आये 80 वर्षीय बुजुर्ग यात्री में इस वायरस का संक्रमण पाये जाने के बाद इसे योकोहामा तट के पास दो सप्ताह के लिए अलग रखा गया है। यह अवधि बुधवार को समाप्त हो जायेगी लेकिन यात्रियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर ही उन्हें बुधवार को जहाज से उतरने की अनुमति दी जायेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उसने अब तक 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के यात्रियों की जांच पर ध्यान केंद्रित किया है और रविवार से वह इससे छोटी उम्र के यात्रियों की जांच करेंगे। इस जहाज पर यूनान के दो यात्री भी सवार हैं। यूनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इन यात्रियों को अगले सप्ताह स्वदेश लाया जायेगा।


किसानों ने खेतों के अवशेष में लगाई आग

भटगांव- बिलाइगढ़। पवनी मेन रोड के किनारे भांचा ढाबा के पास 30 से 40 एकड़ खेतों में परावत/धान के अवशेष में किसानों ने आग लगा दी है। अपने सहूलियत को देखते हुए प्रत्येक वर्ष किसान अपने खेतों में धान के अवशेषों को आग के हवाले कर देते है, शायद किसानों को मालूम नहीं कि जलाने से खेत की उर्वरक शक्ति नष्ट हो जाती है, धीरे धीरे खेत बंजर की ओर चला जाता है। वहीं इस आग से पर्यावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाता है जिससे छोटे छोटे जीव जंतु भी नष्ट हो जाते हैं तथा इस आग से चारों तरफ धुंआ फैलने से पर्यावरण तो नुकसान हो रहा है। साथ ही जीव जंतुओं के लिए भी यह खतरनाक साबित हो रहा है। आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मौके पर लोगों ने और पत्रकारों ने मोबाइल पर बिलाईगढ़ तहसीलदार, इस डी एम व अन्य अधिकारियों को जानकारी देने का प्रयास करते रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य में पर्यावरण संरक्षण मंडल की ओर से खेत के परावत/धान के अवशेष को जलाने पर रोक लगाया गया है और कहीं कहीं पर किसानों को 2000 रुपए तक अर्थदंड भी लगा है। कानूनी कार्रवाई भी तय है।


भारतः चीन को चिकित्स सामग्री की आपूर्ति

नई दिल्ली। चीन में नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए, भारत वहां चिकित्सा सामग्रियों की एक खेप भेजेगा। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने रविवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी। चीन में भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर खाते से पोस्ट किए गए वीडियो में राजदूत ने इस महामारी से लड़ने के खिलाफ चीनी लोगों और सरकार के प्रति एकजुटता दर्शाई। उन्होंने वीडियो में कहा, “महामारी से निपटने के मद्देनजर उठाए गए ठोस कदम के तहत, भारत तत्काल सहायता के रूप में चिकित्सा सामग्रियों की एक खेप भेजेगा और मुश्किल घड़ी से निकलने में चीन की मदद करेगा। यह एक मजबूत उपाय है, जो चीनी लोगों के साथ भारत और यहां के लोगों की एकजुटता, दोस्ती और सद्भावना को प्रदर्शित करेगा।” मिस्री ने यह भी कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में चीन के लोगों का समर्थन करने के लिए अपने सामथ्र्य के हिसाब से मदद करेगा। राजदूत ने ट्वीट कर कहा, “वुहान शहर और हुबई प्रांत के लोग इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। उनका भारतीय लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान है। बहादुरी और प्रभावी उपाय के साथ हम संकट की इस घड़ी से निकलने में कामयाब होंगे।” भारत में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “मौजूदा समय में, भारत भी इस महामारी के फैलने के खतरे से जूझ रहा है। हमारा देश हमारे लोगों की स्वास्थ्य व सलामती के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रहा है।” विदेश मंत्रालय ने भी मिस्री के ट्वीट को रिट्वीट करके इस खबर की पुष्टि की।


जहरीली शराब पीने से '13 लोगों की मौत'

रांची। झारखंड के गिरिडीह जिले में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है जहरीली शराब पीने से पांच लोग गंभीर हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी राहुल सिन्हा ने जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि जहरीली शराब पीने से मौत का मामला गिरिडीह जिले के दो अलग-अलग इलाके से सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सरिया प्रखंड के फकिराफरी गांव में सात लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई वहीं देवरी प्रखंड के गादिकला गांव के रहने वाले छह लोगों मौत भी इसी वजह से हुई है। पांच लोग स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं।


बैंक गारंटी गंवा सकती हैं, दूरसंचार कंपनियांं

नई दिल्ली। सरकार, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (टीएसपी) के ‘तत्काल’ स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क व लाइसेंस शुल्क के भुगतान में विफल रहने पर उनके बैंक गारंटी को भुनाने की कार्रवाई कर सकती है। सरकार यह कदम सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीते साल 24 अक्टूबर को स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क व लाइसेंस शुल्क को लेकर दिए गए आदेश के अनुपालन के मद्देनजर उठा सकती है। विभिन्न दूरसंचार सर्किल को लिखे पत्र में दूरसंचार विभाग (डीओटी) की जोनल दूरसंचार इकाइयों ने टीएसपी के साथ संचार में बैंक गारंटी के भुनाने का मुद्दा स्पष्ट रूप से नहीं उठाया है, लेकिन उन्होंने ‘बिना आगे किसी नोटिस के लाइसेंसिंग के तहत आवश्यक कार्रवाई’ का उल्लेख किया है, जो दो कार्रवाई की तरफ संकेत देता है- या तो बैंक गारंटी को भुनाना या लाइसेंस को रद्द करना। गुजरात दूरसंचार क्षेत्र के अंतर्गत सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को लिखे गए पत्र में डीओटी ऑफिस ऑफ द कंट्रोलर ऑफ अकाउंट्स ने कहा है कि 24 अक्टूबर, 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुपालन में लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के भुगतान के संबंध में आप को लाइसेंस शुल्क व स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) के साथ ब्याज, जुर्माना के भुगतान का निर्देश दिया जाता है। इसके साथ गुजरात टेलिकॉम सर्किल के लिए (अगर लागू हो) तो ब्याज व जुर्माना देने का निर्देश दिया जाता है। अगर बकाए का भुगतान तत्काल नहीं किया जाता है तो लाइसेंस एग्रीमेंट के प्रावधानों के तहत जरूरी कार्रवाई की जाएगी, ऐसा बिना किसी नोटिस के किया जाएगा। इसे ‘मोस्ट अर्जेट’ मानकर कार्रवाई की जा सकती है। इसी तरह के पत्र डीओटी के राजस्थान के साथ-साथ कोलकाता टेलीकॉम सर्किल द्वारा टीएसपी को अपने संबंधित सर्कल के तहत जारी किए हैं। बीते शुक्रवार सुप्रीम कोर्ट ने डीओटी को जमकर फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा 24 अक्टूबर को दिए गए आदेश के बावजूद डीओटी के एवरेज ग्रास रेवेन्यू (एजीआर) बकाए को एयरटेल सर्विस प्रोवाइडर से वसूलने में नाकाम रहने पर किया। इसके बाद डीओटी ने बकाया वसूलने के लिए कार्रवाई की। एयरटेल पर 35,500 करोड़ रुपये का ऋण है। एयरटेल ने कहा कि वह 20 फरवरी तक 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी और बाकी का 17 मार्च को अगली सुनवाई से पहले पहले भुगतान करेगी। वोडाफोन आइडिया ने शनिवार को कहा कि वह अपने 53,000 करोड़ रुपये के बकाए का भुगतान करेगी और वह राशि का आकलन भी कर रही है।


मजाक: तीनों को किया कार्य-मुक्त

रायपुर। जंगल सफारी में शेरों का गाड़ी के पीछे भागने का वीडियो वायरल हो गया और इस बात की खबर लगते ही वन विभाग भी हरकत में आ गया। तत्काल मामले की जांच की गई तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया। इस वीडियो को बनाने में जंगल सफारी के ही दो गाइड नवीन पुरैना और नरेंद्र सिन्हा के साथ ओमप्रकाश भारती ड्राइवर भी शामिल था। दरअसल गाड़ी के पीछे लटके हुड को शेर ने जबड़े में जकड़ लिया था।शेर की पकड़ से हुड छूटते ही ड्राइवर ने गाड़ी भगाई तो शेर उसके पीछे भागने लगा। ये देख गाइड ने उसे शूट कर लिया और फिर उसे वायरल भी कर दिया। जांच में सच सामने आने पर तीनों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। तीनों को ही रोजी रोटी देने वाले अपने विभाग का मज़ाक बनाना महंगा पड़ गया।


बरसाई गोली सास, साला, पत्नी की मौत

मोगा। पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पत्नी-सास, साले और साले की पत्नी पर गोलियां बरसा दी। इस गोलीकांड में  साल की 10 साल की बेटी घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हेड कांस्टेबल कुलविंदर सिंह ने इस हत्याकांड को अंजाम देने बाद थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया।  इस हत्याकांड के पीछे ससुराल में खोला सुअर फार्म बताया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार मोगा जिला के जलालपुर में रविवार सुबह पंजाब पुलिस के हैडकॉस्टेबल कुलविंदर सिंह ने AK-47 से गोलियां बरसा डाली। इस वारदात में उसकी पत्नी , सास, साला व पत्नी की मौत हो गई। कुलविंदर सिंह ने कुछ समय पहले एक सुअर फार्म खोला था और वह ससुराल की जमीन पर था । ससुराल वाले अपनी जमीन वापस मांग रहे थे। शनिवार की रात को वह पत्नी के साथ ससुराल आया हुआ था। रात को उसका जमीन को लेकर बहस हो गई और ससुराल वालों ने पुलिस में शिकायत कर दी। रात को पुलिस उसे पकड़ कर ले गई। सुबह उसे जब पुलिस ने रिहा किया तो वह सीधा ससुराल पहुंचा और वहां पर उसने सभी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।


29 देशों तक पहुंचा कोरोना वायरस

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर में पैदा हुआ कोरोनावायरस अब दुनिया के 29 शहरों में पहुंच चुका है। गुजरते समय के साथ ये वायरस और भी विकराल रूप लेता जा रहा है। खासकर चीन में लगातार लोगों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बीते बुधवार को ही कोरोनावायरस से संक्रमित 242 लोगों की मौत हो गई। ये आंकड़ा मंगलवार की तुलना में दोगुना है। साथ ही कोरोनावायरस फैलने के बाद से एक दिन में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।



सारा अली ने पहने दुल्हन के कपड़े

भारती साहू


मुंबई। सारा अली खान एक तरफ अपनी फिल्मों से तो दूसरी तरफ अपने वीडियो से जमकर धमाल मचा रही हैं उनका फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है सारा अली खान इस वीडियो में दुल्हन के गेटअप में स्टेज पर रैंप वॉक कर रही हैं इस दौरान नागिन धुन भी बज रहा है सारा अली खान के रैंप वॉक को देखने आए लोगों ने इस दौरान खूब ताली बजाई सारा अली खान के फैन पेज से इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं


सारा अली खान सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल होते हैं. बीते दिनों उन्होंने मालदीव में छुट्टियां मनाते उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं  हाल ही में उनकी फिल्म  ‘लव आज कल’ रिलीज हुई है. यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. उनकी फिल्म ने दो दिन में करीब 20 करोड़ रुपये की कमाई भी कर ली है


वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की ‘लव आज कल ‘ के बाद ‘कुली नंबर वन’ रिलीज होगी और उसके बाद वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी. यही नहीं, कार्तिक आर्यन का भी स्ट्रॉन्ग लाइनअप है कार्तिक आर्यन इसके बाद ‘भूलभुलैया 2’ और टीसीरीज की अगली एक्शन फिल्म में भी नजर आएंगे. इस तरह दोनों ही सितारों के फैन्स के लिए धमाकेदार फिल्में जल्द ही देखने को मिलेंगी।



कृष्ण के उपदेश में है जीवन सार

श्रीमद्भागवत गीता में जीवन का सार छिपा हुआ है। जिसने श्रीमद्भागवत गीता के उपदेशों को जीवन में उतार लिया समझो उसने जीवन का सफल बना लिया। महाभारत के युद्ध में जब अर्जुन दुविधा में फंस गए तब कुरूक्षेत्र में भगवान कृष्ण ने अर्जुन गीता का उपदेश सुनाया। गीता में जीवन का सार छिपा हुआ है। गीता व्यक्ति को अच्छे बुरे का भेद बताती है। जीवन की सफलता का मंत्र गीता के उपदेशों में छिपा है. मान्यता है कि गीता का पाठ करने से भगवान कृष्ण का आर्शीवाद प्राप्त होता है। भगवान कृष्ण अपने भक्तों पर कभी कष्ट नहीं आने देते हैं। गीता का सार व्यक्ति को महानता की ओर ले जाता है। आइए जानते हैं श्रीमद्भागवत गीता से आज का सक्सेस मंत्र…


कुछ साथ नहीं जाता है, सब यहीं रह जाता है


भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि व्यक्ति का जब जन्म होता है तो उसके हाथ खाली होते हैं,जब व्यक्ति मृत्यु को प्राप्त हो जाता है तब भी व्यक्ति खाली हाथ ही जाता है। यानि इस दुनिया में सब मोह है। कुछ भी व्यक्ति के साथ नहीं जाता है, जो कुछ उसने अर्जित किया है। वह सब यहीं रह जाता है। लेकिन इस सत्य को व्यक्ति जानकर भी अंजान बन जाता है। लेकिन ऐसा नहीं होता है। मृत्यु ही सत्य है। जो पूरी जिंदगी मोह और तृष्णा में गुजार देते हैं। इनके पीछे भागते भागते अपने रिश्तेनाते, मित्र यहां तक की परिवार तक छूट जाता है। ऐसी तृष्णा किसी काम की नहीं होती है।


व्यक्ति को जीवन में संतोष का भाव रखना चाहिए। अधिक लालच के कारण वह अपना सुख चैन गवां देता है और अंत में उसे कुछ भी हासिल नहीं होता है। जैसा आया था वैसा ही चला जाता है। यही जीवन है और यही जीवन का सत्य भी है। जो आज तुम्हारा है, कल और किसी का था, परसों किसी और का होगा। तुम इसे अपना समझ कर मग्न हो रहे हो। बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दु:खों का कारण है।


अमेरिकी दूतावास को निशाना बना दागा रॉकेट

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में एक बार फ‍िर अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाते हुए कई रॉकेट दागे गए। अमेरिकी सैन्य सूत्र ने कहा कि इस हमले का मकसद अमेरिकी संपत्ति को क्षति पहुंचाना था। हालांकि, अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सकता है कि इसे हमले कितने लोग हताहत हुए हैं।


अक्टूबर, 2019 के बाद से यह 19वां हमला


एएफपी के संवाददाताओं ने ग्रीन ज़ोन के पास एयरक्राफ्ट सर्किलिंग के पास कई विस्फोटों को सुना, जहां अमेरिकी मिशन स्थित है। अक्टूबर, 2019 के बाद से यह 19वां हमला था। इसके पूर्व अमेरिकी दूतावास हमला किया गया था, जहां 5,200 अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाया गया। पिछले महीने में  उत्तरी इराक में हुए ऐसे ही एक हमले में अमेरिकी कॉन्ट्रेक्टर की मौत हो गई थी। इसके बाद अमेरिका की कार्रवाई में 25 लड़ाके मारे गए थे, जो ईरान के नजदीकी माने जाते हैं।


ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी को ड्रोन हमले में मार गिराया


गौरतलब है कि ईरान और अमेरिका के बीच तनाव उस वक्त बहुत बढ़ गया, जब शुक्रवार को अमेरिका ने बगदाद में ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी को ड्रोन हमले में मार गिराया था। सुलेमानी को वहां हवाईअड्डे से बाहर निकलते समय निशाना बना गया था। इस हमले में ईरान के हशद अल-शाबी अर्द्धसैनिक बल के उप प्रमुख और कुछ अन्य ईरान समर्थित स्थानीय मिलिशिया भी मारे गए थे। 62 वर्षीय जनरल सुलेमानी को ईरान के शीर्ष धार्मिक नेता अयातुल्लाह खामेनेयी के बाद ईरान का सबसे ताकतवर शख्सियत माना जाता था। उनके मारे जाने के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। कुछ विशेषज्ञों ने तीसरे विश्‍व युद्ध की आशंका जताई थी।


सास का जन्मदिन मनाने पहुंचे 'बच्चन'

मनीष शर्मा


भोपाल। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने परिवार समेत चार्टर प्लेन से शनिवार को भोपाल पहुंचे। वह अपनी सास इंदिरा भादुड़ी का 90वां जन्मदिन मानने यहां आए थे।


दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने परिवार समेत चार्टर प्लेन से शनिवार को भोपाल पहुंचे। वह अपनी सास इंदिरा भादुड़ी का 90वां जन्मदिन मानने यहां आए थे। बच्चन परिवार कुछ घंटे यहां रुका और उसके बाद सभी वापस मुंबई लौट गए। सूत्रों के अनुसार, बच्चन परिवार शनिवार सुबह चार्टर प्लेन से भोपाल हवाईअड्डे पहुंचा।दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी जया, बेटा अभिषेक, बहू ऐश्वर्य राय बच्चन, बेटी श्वेता नंदा बच्चन और पोती आराध्या भी थे। अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी का शनिवार को 90वां जन्मदिन था। वह श्यामला हिल्स क्षेत्र स्थित अंसल अपार्टमेंट में रहती हैं।कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बच्चन परिवार वापस मुंबई लौट गया।


बच्चन परिवार के भोपाल आने की सूचना बहुत कम लोगों को थी, फिर भी कई प्रशंसक हवाईअड्डे पर उनकी एक छलक पाने के लिए पहुंच गए। वहीं इंदिरा भादुड़ी के आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही चार फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं।बिगबी की इस लिस्ट में शामिल है ‘चेहरे’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’ और ‘गुलाबो-सिताबो’।फिल्म ‘चेहरे’ में अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी के साथ मुख्य किरदार निभाएंगे, ‘ब्रह्मास्त्र’ में बिगबी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे।वहीं गुलाबो-सिताबो में बिगबी बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगे।इसके अलावा बिगबी कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन भी होस्ट कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...