बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

इतिहास में जिम्बाब्वे का सबसे कम स्कोर

कीर्तिपुर। अमेरिका ने एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में जिम्बाब्वे के 35 रन के सबसे कम स्कोर की बुधवार को बराबरी कर डाली अमेरिका की टीम यहां त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंडरनेशनल क्रिकेट ग्रांउड में मेजबान नेपाल के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट कप लीग दो 2019-22 के मुकाबले में 12 ओवर में मात्र 35 रन पर ढेर हो गयी। नेपाल ने 5.2 ओवर में ही दो विकेट पर 36 रन बनाकर मैच जीत लिया। अमेरिका ने 35 रन के स्कोर के साथ जिम्बाब्वे के 25 अप्रैल 2004 को श्रीलंका के खिलाफ हरारे में बनाए गए 35 रन के स्कोर की बराबरी कर ली। इस तरह वनडे इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अब संयुक्त रुप से अमेरिका और जिम्बाब्वे के नाम हो गया है। अमेरिका की पारी में ओपनर जेवियर मार्शल ने 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए। मार्शल का विकेट 23 के स्कोर पर गिरा और इसके बाद अमेरिका ने अपने आखिरी आठ विकेट मात्र आठ रन जोड़कर गंवा दिए। लेग स्पिनर संदीप लैमीछाने ने छह ओवर में 16 रन देकर छह विकेट झटके जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर सुशान भारी ने तीन ओवर में पांच रन पर चार विकेट लिए। नेपाल की पारी में पारस खडका ने नाबाद 20 और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने नाबाद 15 रन बनाकर अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलायी। लैमीछाने को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।


मोदी ने जनता की जेब पर मारा 'करंट'

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि ‘थालीनॉमिक्स’ की बात करने वाली सरकार का रसोई गैस की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी करना उसके दोहरे चरित्र को दर्शाता है और सिलेंडर की कीमत 144 रुपए बढ़ाकर मोदी सरकार ने जनता की जेब पर करंट मारा है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को ट्वीट किया “मोदी जी ने रसोई गैस की क़ीमत 144 रुपए बढ़ाई है। उसने 2019 से 2020 यानी एक साल में रसोई गैस की क़ीमत 200 रुपए बढ़ा दी। दिल्ली में एक सिलेंडर 858.50 रुपए, मुम्बई में 829.50 रुपए, चेन्नई में 881 रुपए तथा कोलकाता में 896 रुपए की दर से बिक रहा है। करंट की बात करते करते जनता की जेब पर ही करंट मार दिया।” पार्टी ने भी अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट कर कहा “संसाधनों के मामले में जो देश हमारे सामने ठहरते तक नहीं, आज वो भी अपनी जनता को हमसे सस्ता डीजल दे रहे हैं। मगर, भाजपा सरकार जनता की जेब पर लगातार प्रहार कर रही है। ‘मोदीनॉमिक्स’ की अपार विफलता के बाद ‘थालीनॉमिक्स’ भी धराशायी। भाजपा शब्द और मुहावरे गढ़ने में माहिर है, मगर इससे जनता का पेट नहीं भरता। ‘थालीनॉमिक्स’ जैसा जुमला गढ़कर रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि भाजपा के दोगले चरित्र को दर्शाता है। गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने आज से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 144.50 रुपये महंगा कर दिया।


भाजपा ने 70 में से 8 सीटें की हासिल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 8 सीटें हासिल की हैं। वहीं चुनाव परिणाम आने से पहले सूबे में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा करने दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी तरह-तरह के सवालों का सामना कर रहे हैं। इस बीच खबर आई हैं। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने मनोज तिवारी के इस्तीफे की पेशकश को इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी के संगठन के चुनाव को टला गया था। तो ऐसे में माना जा रहा है कि संगठन चुनाव के बाद नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति होगी। गौरतलब है कि चुनाव परिणाम आने के पहले मनोज तिवारी इस बात पर अड़े हुए थे कि बीजेपी 48 सीटें जीतेगी। सभी एक्जिट पोल्स के दावे को नकारते हुए उन्होंने कहा था कि ये सभी एक्जिट पोल होंगे फेल, मेरा ये ट्वीट संभालकर रखिएगा। बीजेपी दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनाएगी, कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढें। वहीं परिणाम आने के बात उन्होंने मुंह निपोरते हुए कहा कि ट्वीट संभालकर रखे होंगे तो रखे रहिए।


मेडिकल कॉलेज देने पर सीएम का आभार

राणा ओबराय

लीलाराम गुर्जर ने कैथल में मेडिकल कॉलेज देने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का किया आभार व्यक्त

चण्डीगढ़। स्थानीय विधायक लीलाराम गुर्जर ने कैथल में मेडिकल कॉलेज देने पर हरियाणा के ईमानदार व यषस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कैथल की जनता की तरफ से धन्यवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधायक लीला राम को आश्वासन दिया, कि आने वाले दिनों में कैथल के विकास के लिए। और भी बहुत कुछ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने लीलाराम को आश्वासन देते हुए कहा कैथल शहर का नाम देश के मानचित्र पर चमकाने के हर कोशिश करेंगे।


'आप की आंधी' में बहे, भाजपा और कांग्रेस

राणा ओबराय

दिल्ली विधानसभा चुनाव मे केजरीवाल की आंधी से भाजपा औऱ कांग्रेस का सूपड़ा साफ

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जीत को केवल अंधभक्त नहीं पचा रहे होंगे, बाकी पूरे देश में एक भावना यह रही कि दिल्ली का चुनाव सांप्रदायिकता प्रेरित राजनीति करने वालों के लिए एक बड़ी चेतावनी है lइस चुनाव को आम आदमी पार्टी ने मुद्दों के आधार पर सकारात्मक रुख अपनाकर शालीनता से जीता है lइस चुनाव में मंदिर मस्जिद मुस्लिम पाकिस्तान क्या शाहीन बाग तक की तिकड़म नेस्तनाबूद हो गई और एक व्यक्ति ने भाजपा और उसके नेताओं यहां तक कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की हेकड़ी निकाल कर रख दी परंतु हमें संतोष है की हमारे आकलन अनुमान दावे और भविष्यवाणी सही साबित हुए l अमूमन 2 तरह के नेता होते हैं l एक वह जो लच्छेदार भाषण देते हैं अपनी शब्दावली झूठी सच्ची इधर-उधर की बातें चीख चीख कर चिल्ला चिल्ला कर जनता को प्रभावित करते हैं l दूसरे वे जो विचारधारा से जनता को अपने पीछे पीछे चलाते हैं l दिल्ली चुनाव में इस विचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आमने-सामने थे l प्रधानमंत्री ने नकारात्मक बातें की परंतु अरविंद केजरीवाल ने शालीन और सकारात्मकता की अलग शैली से चुनाव प्रचार किया और पूरे चुनाव में प्रधानमंत्री का जिक्र तक नहीं किया l अरविंद केजरीवाल ने विचारधारा पर चुनाव जीता है बेशक मोदी समर्थक भाजपाई मुफ्त खोरी का नाम लेकर मतदाताओं पर व्यंग बाण छोड़ कर अपनी भड़ास निकालने में लगे रहे हो परंतु यह आप सरकार के काम की भी जीत हैl बता दें कि विचारधारा की राजनीति जेपी स्वर्गीय काशीराम स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने भी की थी परंतु आप समझ ले कि अरविंद केजरीवाल उपरोक्त पुराने नेताओं की तरह विचारशील नेता बनकर सामने आए हैं l वह आईआईटी के इंजीनियर भी हैं जिनके पास कैलकुलेशन और सिस्टम अलग से है l आप पार्टी ने पूरे चुनाव में कहीं भी नकारात्मकता नहीं दिखाई l जबकि भाजपा के नेताओं प्रवेश वर्मा ने मस्जिद तोड़ने और अनुराग ठाकुर ने गोली मारने तक के ऐसे भड़काऊ भाषण दिए कि उन पर चुनाव आयोग को प्रतिबंध लगाना पड़ा l बड़ी बात यह है कि देश की जनता को यह भी बहुत बुरा लगा कि इतना होने पर भी भाजपा ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की l भाजपा के लाखों कार्यकर्ता दिल्ली में एक दर्जन मुख्यमंत्रियों ने चुनाव प्रचार किया 300 सांसद जुटे रहे बड़े-बड़े दावे करते देखे गए l उन्होंने सारे एग्जिट पोल नकार दिए और भाजपा की ही जीत के दावे करते रहे l दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष जो व्यवहार में गैर राजनीतिक व्यक्ति नजर आते हैं, भाजपा को 48 सीटें मिलने का दावा करते रहे l
मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री दोनों प्रभावहीन l हरियाणा के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री के दावे हवा-हवाई हो गए l उपमुख्यमंत्री दुष्यंत दिल्ली की अपनी सबसे मजबूत सीट नजफगढ़ को ही नहीं बचा पाए lइसके बावजूद भी कि पिछली बार मुकाबले में हारे इनेलो के नेता स्वर्गीय भरत सिंह का परिवार भी भाजपा में शामिल हो गया था lइस सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत को लेकर हमने मतदान से पहले भविष्यवाणी कर दी थी l हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली में रहे, उन्होंने यहां कपड़े का व्यापार भी किया हैl उन्होंने कहा था कि वे 2 दर्जन से अधिक सीटों पर चुनाव प्रचार करके आए हैं और इन सब पर भाजपा जीतेगी l अब मनोहर लाल खट्टर इसका क्या जवाब देंगे यह तो वही जाने l एक बात डंके की चोट पर कही जा सकती है कि दिल्ली के हरियाणा वंशी अरविंद केजरीवाल को अपना मान कर आप पार्टी के पक्ष में मतदान कर गए और कुछ भाजपा समर्थक भी आप के पक्ष में रहे, ऐसी खबरें हैं l जबकि यमुनापार विधानसभा क्षेत्रों में बसे यूपी के मूल निवासियों ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का रुझान दर्शाया lइससे यूपी के मुख्यमंत्री योगी को कुछ श्रेय जरूर मिल सकता है l दिल्ली के स्पीकर रामनिवास गोयल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसी कारण कांटे के चुनाव में फंसे रहे l
नड्डा के सिर मुंडाते ही ओले पड़े बेचारे भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बेकार में यह कहावत चरितार्थ हुई कि ,सिर मुंडाते ही ओले पड़े lपरंतु जनता जानती है कि भाजपा ने दिल्ली का चुनाव गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में लड़ा था l जेपी नड्डा की असली अग्निपरीक्षा अब उनके गृह राज्य बिहार में होगी जहां आगे चुनाव होने हैं lवैसे यह भी सत्य है कि दिल्ली चुनाव में गए भाजपा के प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता और छुटभैया नेता प्रचार में संलग्न नहीं रहे बल्कि नेताओं मंत्रियों से जान पहचान करने इधर-उधर की मटरगश्ती करने में इसलिए मशगूल रहे कि उन्हें आरंभ में ही यह एहसास हो गया था कि अरविंद शर्मा अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता दिल्ली के मतदाताओं के सर चढ़कर बोल रही हैl
भाजपा को अब अपनी कार्यशैली में मौलिक बदलाव करना पड़ेगा और कांग्रेसियों के साथ आम आदमी पार्टी यानी अरविंद केजरीवाल की भी चिंता करनी पड़ेगी l
क्योंकि अब राष्ट्रीय नेता बन जाएंगे अरविंद केजरीवाल।


विधायक के काफिले पर हमले की निंदा

विधायक नरेश यादव के काफिले पर हुई हमले पर आप प्रयागराज की नाराज़गी


प्रयागराज। देर रात आम आदमी पार्टी के विधायक माननीय नरेश यादव के काफिले पर जान लेवा हमले पर,आम आदमी पार्टी प्रयागराज अपनी नाराज़गी ज़ाहिर किया है।दिल्ली स्थित मेहरौली विधान सभा के विधायक माननीय नरेश यादव के काफिले पर कल देर रात एक साजिशन हमले से एक कार्यकर्ता की मृत्यु होने के साथ एक कार्यकर्ता घायल हो गया।इस हमले में विधायक नरेश यादव जी बाल बाल बचे।इस तरह का हमला घोर निंदनीय है।इससे छुब्ध होकर आदमी पार्टी प्रयागराज के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ अहमद,जिला महासचिव सर्वेश यादव,जिला उपाध्यक्ष रावेन्द्र पांडेय,ललिता अग्रवाल,प्रदेश सचिव दिनेश सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शिमला श्री त्रिपाठी,प्रदेश सचिव अंजनी कुमार मिश्रा,प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी इमरान खान पामेला,प्रवक्ता सत्यम राय संघर्ष,धीरज तिवारी,एडवोकेट अरविंद त्रिपाठी,एडवोकेट सुनील चौधरी,प्रदेश सचिव सुल्ताना हनीफ,यूथ विंग के अध्यक्ष आकाश सिंह समेत सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता, इस हमले का विरोध कर एक सुर में आवाज़ उठाई है कि दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए।इस घटना में विरोधी खेमे की साज़िश की बू आ रही है।जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो हम आवाज़ उठाने पर मजबूूर होंगे।


रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


बहराइच में अखिलेश के लिए जनसैलाब

विजय कुमार मून बहराइच के निवास पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अखिलेश यादव जी


प्रयागराज। माननीय श्री अखिलेश यादव जी सांसद लोकसभा राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश 9 फरवरी 2020 रविवार को पयागपुर जिला बहराइच के विभिन्न कार्यक्रमों में होते हुए। विजय कुमार मून राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी के निवास चिलवरिया शुगर फैक्ट्री के पीछे थाना कोतवाली देहात जिला बहराइच भी पहुंचे जहां मिलने वालों का ताता लगा हुआ। था वहां अखिलेश यादव जी से मिलने के लिए  बहुत बहुत ज्यादा संख्या में जनता इकट्ठे थी। और सभी ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। और आगामी 2020 के चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का बहराइच की जनता ने वादा किया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। और फिर विजय कुमार  मून जी के घर चाय पर वार्ता किए। उसके बात अवधेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य के आवास पर मिलने के बाद लखनऊ रवाना हो गए।


रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने देहरादून में कैबिनेट की बैठक आयोजित की। जिसमें कुल 13 प्रस्ताव लाए गए थे, 13 में से 10 पर तो निर्णय लिया गया। लेकिन तीन फैसले अगली कैबिनेट तक के लिए टाल दिए गए हैं। दस प्रस्ताव कुछ यूं हैं कि, निजी पट्टे के खनन पर अब स्वीकृति देने का अधिकार जिलाधिकारी को मिल गया है। अब सरकार ने नीति को काफी सरल कर दिया है। नैनीताल में एचएमटी की बंद फैक्ट्री की जमीनें संबंधित विभागों को वापस कर दी गयी हैं और शेष बची भूमि को सरकार 72 करोड रु में खरीदेगी। बची हुई भूमि का मूल्य एनबीसीसी ने निकाला। साथ ही उत्तराखंड में स्टूडेंट पांचवी और आठवीं कक्षा में फेल हो सकेंगे। उत्तराखंड नि:शुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली में संशोधन किया गया है। कक्षा 5 और 8 में से अगली कक्षाओं में वही बच्चे जा सकेंगे जो इन कक्षाओं को पास करेंगे। साथ ही देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण में 78 पदों को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा विधानसभा का बजट सत्र 3 से 6 मार्च तक गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद अधिनियम 1995 में संशोधन करके उत्तर प्रदेश की जगह उत्तराखंड का नाम कर दिया गया है और उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत होंगे।


पेड़ से टकराई जीप, 2 महिला समेत 6 मौत

महेसाणा। गुजरात में महेसाणा जिले के खेरालू क्षेत्र में बुधवार को एक जीप के पेड़ से टकरा जाने के कारण दो महिलाओं समेत छह श्रमिकों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि खेरालू-सिद्धपुर राजमार्ग पर तड़के कच्छ के रामपुरा नलिया से हिम्मतनगर की ओर जा रही जीप अचानक अनियंत्रित होकर मलेकपुर गांव के निकट पेड़ से टकरा गयी। हादसे में जीप पर सवार दो महिलाओं समेत छह श्रमिकों की मौत हो गयी तथा दो महिलाओं सहित तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं। मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के जांबुआ के पीठनपुर निवासी पुंजालाल जी. डामोर (43), सरदार मा. भाभोर (45), काणु दे. भाभोर (10), पुंजालाल की पत्नी शारदाबेन डामोर (45), उमेश का. मेडा (24), काणीबेन इ. भाभोर (30) के रूप में हुयी है। सभी मजदूरी काम के लिए हिम्मतनगर जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


बडी आबादी आ सकती हैं वायरस की चपेट में

बीजींग। चीन में कोरोनावायरस के कारण अब तक 1100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 44 हजार से अधिक लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। इसके बाद अब हांगकांग के मेडिकल ऑफिशियल्स ने चेतावनी दी है कि यह वायरस 45 मिलियन से अधिक लोगों की मौत का कारण बन सकता है। वहीं दुनियाभर की 60 प्रतिशत जनसंख्या इस वायरस की चपेट में आ सकती है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हांगकांग में सार्वजनिक स्वास्थ्य चिकित्सा के अध्यक्ष प्रोफेसर गेब्रियल लेउंग ने यह भी कहा कि भले ही मृत्यु दर सिर्फ एक प्रतिशत तक पहुंच जाए, लेकिन जिस तरह से यह फैल रहा है उसका मतलब है कि यह अभी भी हजारों लोगों को मार सकता है। वर्तमान में वैश्विक आबादी 7 बिलियन (7,577,130,400) से अधिक है और अगर प्रोफेसर लेउंग सही है तो इसका मतलब है कि यह वायरस 4 मिलियन (4,546,278,240) से अधिक लोगों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है और यह काफी तेजी से फैल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोनावायरस के मामले समग्र रूप से बढ़ते रहेंगे क्योंकि यह स्पष्ट हो गया है कि कुछ रोगियों में शुरुआती लक्षण सामान्य जुकाम, खांसी और बुखार हैं। हालांकि, कोरोनावायरस को लेकर लगातार लोगों का परीक्षण किया जा रहा है और मामलों की पुष्टि होने पर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। इस तरह से संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि चीन में अब तक कोरोनावायरस के 43,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।


तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की तैयारी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केजरीवाल के साथ उनकी पूरी कैबिनेट भी शपथ लेगी। बता दें, पिछले दो बार भी उन्होंने रामलीला मैदान में ही शपथ ली थी। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे। केजरीवाल ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक भी आज बुलाई है। इस बैठक में वह विधायक दल के नेता चुने जाएंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली में उपराज्यपाल की सलाह पर ही राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री की नियुक्ति करते हैं। बहुमत वाली पार्टी उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करती है। केजरीवाल की पार्टी आप ने 70 में से 62 सीटें हासिल की हैं। वहीं बीजेपी को महज 8 सीटों पर जीत हासिल हुई। जबकि कांग्रेस लगातार दूसरी बार अपना खाता खोलने में नाकाम साबित हुई।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...