शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

वोटिंग के दौरान अधिकारी की मौत ने चौंकाया

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव  के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच पोलिंग अफसर की दर्दनाक मौत का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के चुनाव अधिकारी की पोलिंग बूथ के अंदर मौत हो गई। घटना बाबरपुर प्राइमरी स्कूल की है। चुनाव अधिकारी का नाम उधम सिंह (50) था। उधम सिंह पोलिंग बूथ में मौजूद थे कि उसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने अभी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चुनाव अधिकारी उधम सिंह की मौत से उनके साथी सन्न हैं। फिलहाल बाबरपुर प्राइमरी स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर वोटिंग जारी है। बताते चलें कि दिल्ली में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई। कई इलाकों में evm खराब होने की वजह से वोटिंग शुरू होने में देरी भी हुई। चुनाव आयोग इन इलाकों में वोटिंग का समय बढ़ाएगा। राजधानी में फिलहाल वोटिंग का रिकॉर्ड धीमा है। सुबह 10 बजे तक 4.33 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है।


अरबपति अंबानी ने कहा कंगाल हूं मैं

लंदन। कभी अरबपतियों की लिस्ट में रहने वाले अनिल अंबानी दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में छठे नंबर पर थे। आज वह कंगाल हो गए हैं। उन्होंने ब्रिटेन की एक अदालत से कहा कि उनकी नेटवर्थ जीरो है और वह दिवालिया हो चुके हैं। चीन के बैंकों के 68 करोड़ डॉलर (4,760 करोड़ रुपये) के कर्ज के मामले की सुनवाई के दौरान अनिल अंबानी के वकील ने कहा कि एक समय था जब वह बेहद अमीर कारोबारी थे, लेकिन भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में मची उथल-पुथल के बाद सब बर्बाद हो गया और वह अब अमीर नहीं रहे। तीनों बैंकों ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन्स को 925.20 मिलियन डॉलर (करीब 6,475 करोड़ रुपये) का लोन दिया था। उस समय अनिल अंबानी ने कहा था कि वह इस लोन की पर्सनल गारंटी देते हैं, लेकिन फरवरी 2017 के बाद कंपनी लोन चुकाने में डिफॉल्ट हो गई।


कारों की लाइन, प्राइवेट जेट भी : अदालत में बैंकों के वकीलों ने कहा कि अंबानी के पास 11 या उससे ज्यादा लग्जरी कारें, एक प्राइवेट जेट, एक याट और दक्षिण मुंबई में एक विशिष्ट सीविंड पेंटहाउस है। जज डेविड वाक्समैन ने सवाल किया, ‘श्री अंबानी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि वह व्यक्तिगत रूप से दिवालिया हो चुके हैं। क्या उन्होंने भारत में दिवालिया आवेदन किया है।Ó अंबानी के वकीलों की टीम में शामिल देश के प्रमुख अधिवक्ता हरीश साल्वे ने इसका जवाब ‘नहींÓ में दिया। इसके बाद अदालत में भारत की इनसॉल्वेंसी व बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) पर उल्लेख हुआ। वकील ने कहा, ‘कुल मिलाकर हालात ऐसे हैं कि अंबानी 70 करोड़ डॉलर अदा करने की स्थिति में भी नहीं हैं।


संकट में मदद नहीं करेगा परिवार : बैंकों के वकीलों ने कई ऐसे उदाहरण दिए जब उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें संकट से बाहर निकलने में मदद की। वहीं, बचाव पक्ष के वकीलों से यह स्थापित करने करने की कोशिश की कि अंबानी के पास अपनी मां कोकिला, पत्नी टीना अंबानी और बेटों अनमोल और अंशुल की संपत्तियों और शेयरों तक कोई पहुंच नहीं है। इस पर वकीलों ने कहा कि क्या हम गंभीरता से यह मान सकते हैं कि संकट के समय उनकी मां, पत्नी और पुत्र उनकी मदद नहीं करेंगे। भाई मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर : बैंकों के वकीलों ने अदालत को यह भी बताया कि अनिल अंबानी के भाई मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं और वह फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ 55 से 57 अरब डॉलर के करीब है।


निवेश वैल्यू ऐसे हुई खत्म : अंबानी के वकील रॉबर्ट होवे ने कहा, अंबानी के निवेश की वैल्यू 2012 के बाद खत्म हो गई थी। भारत सरकार द्वारा स्पेक्ट्रम देने की पॉलिसी में बदलाव का भारतीय टेलिकॉम सेक्टर पर गहरा असर पड़ा था। साल 2012 में अंबानी के निवेश की कीमत 7 अरब डॉलर से अधिक थी, लेकिन अब वह 8.9 करोड़ डॉलर (623 करोड़ रुपये) रह गई है और अगर एक बार जब उनकी देनदारी पर विचार किया जाता है तो उनकी कुल संपत्ति जीरो हो जाती है। साधारण सी बात है, वह एक अमीर कारोबारी थे, लेकिन अब नहीं हैं।


93 हजार करोड़ का कर्ज


अनिल अंबानी रिलायंस कम्युनिकेशन्स के चेयरमैन हैं और उनका ग्रुप पिछले कुछ समय से कठिनाइयों के दौर से गुजर रहा है। ग्रुप पर कर्ज का बहुत बड़ा बोझ है, जिसकी वजह से वह परेशानी में हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तक ग्रुप पर 13.2 अरब डॉलर (करीब 93 हजार करोड़ रुपये) का कर्ज है।


…तब बड़े भाई मुकेश ने की मदद


एरिक्शन के साथ भी इसी तरह का विवाद सामने आया था। रिलायंस कम्युनिकेशन्स को एरिक्शन को 550 करोड़ रुपये चुकाने थे। सुप्रीम कोर्ट के कहने के बाद अनिल अंबानी कर्ज चुकाने के लिए तैयार हुए और इसमें मुकेश अंबानी ने उनकी मदद की।


मायरा मिश्रा ने शेयर की टॉपलेस फोटो

मुंबई। शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन और उनकी गर्लफ्रेंड मायरा मिश्रा अपने रिलेशनश‍िप को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार मायरा अपनी एक फोटो को लेकर सुर्ख‍ियों में हैं। दरअसल, मायरा ने रोज डे के मौके पर अपनी एक टॉपलेस फोटो शेयर कर फैंस को रोज डे विश किया है। उनकी यह टॉपलेस फोटो चर्चा में बनी हुई है। फोटो देख फैंस हैरान भी हैं।


मायरा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीठ दिखाते हुए एक टॉपलेस फोटो शेयर की है। फोटो में मायरा ब्लू डेनिम पहनकर अपनी पीठ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटो के साथ ही फैंस को रोज डे विश किया है। उनकी इस फोटो पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।


प्रपोज डे यानी के इजहार का दिन

मुम्बई। वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे 8 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कपल्स अपनी फीलिंग्स अपने पार्टनर से शेयर करते हैं। वैसे तो प्यार के इजहार का कोई दिन नहीं होता। क्योंकि वह दिन अपने आप में खास होता है, जब आप प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन फिर भी ​यह दिन उन कपल्स को एक मौका देता है, जो अपने प्यार का इजहार करने से कतराते हैं। ताकि वे अपने पार्टनर को दिल की बात बता सकें। सिर्फ नए कपल्स ही नहीं. पुराने कपल्स भी इस दिन अपने प्यार का इजहार कर, इसे और गहरा बनाते हैं। अगर आप भी इस वेलेंटाइन को खास बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर, इस दिन को खास बना सकते हैं।


फ्लैश मोब प्रपोजल: किसी को प्रपोज करने का यह एक बेस्ट तरीका है। इस प्रपोजल के दौरान आप अचानक से किसी पब्लिक प्लेस पर अपने पार्टनर के लिए एक मूवमेंट क्रिएट कर सकते हैं। पार्टनर के लिए एक गाना, खूबसूरत जगह और फैमिली के मेम्बर्स अगर शामिल हो सकते हैं तो शामिल करें। इस तरह का प्रपोजल आपके पार्टनर को पसंद आएगा। आप चाहे तो आप पार्टनर के लिए एक डांस तैयार कर सकते हैं। उनकी पुरानी फोटोज, कुछ पुरानी मेमोरी अपने प्रपोजल में शामिल कर सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें इस तरह के प्रपोजल में फोटोग्राफर को बुलाना न भूलें। क्योंकि फोटोग्राफर आपके इस मूवमेंट को कैप्चर कर लेगा।


बीच प्रपोजल: अगर आप किसी ऐसे एरिया में रहते हैं, जहां आसपास समुद्र है तो आप समुद्र के पास भी अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं। इसके लिए आप सन सेट या सन राइज के समय अपने पार्टनर की आंखों पर पट्टी बांधकर समुद्र किनारे ले जाएं। रेत पर अपना प्रपोजल लिखें और पार्टनर की आंखें खोल दें। यह तरीका आपके पार्टनर को भी पसंद आएगा।


केंडल लाइट प्रपोजल: आप अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करने के लिए उन्हें कैंडल लाइट डिनर पर भी ले जा सकते हैं। यह हमेशा से ही एक सदाबाहर और एक रोमांटिक तरीका रहा है। ध्यान रखें इस प्रपोजल के लिए एक ऐसे रेस्त्रां का चयन करें, जहां की लाइट डिम हो, थोड़ा रोमांटिक माहौल हो। साथ ही कुछ रोमांटिक गाने प्ले हो सकें।


जहां आप पहली बार मिले थे: कुछ अलग करने के लिए आप अपने पार्टनर को उस जगह पर लें जाएं। जहां आप पहली बार मिले थे। उस जगह से जुड़ी मेमोरी तैयार करें और अपने पार्टनर को प्रपोज करें। यह तरीका बहुत ही अनोखा और रोमांटिक है।


फोटो बूथ प्रपोजल: अगर किसी भी तरह से आपको एक फोटो बूथ मिल जाता है, तो आप फोटोज के माध्यम से अपने पार्टनर को प्रपोज करें।


महिला सप्लायर से 13 लाख की ड्रग्स जब्त

मुंबई। क्राइम ब्रांच पुलिस (crime branch police) ने एक महिला को ड्रग्स (drugs) की खेप के साथ पकड़ा। रेहाना खान नाम की यह तस्कर मुंबई की रहने वाली है। पुलिस ने उसके पास से लगभग 13 लाख की ड्रग्स ज़ब्त की हैं। यह देश भर में (Md-Ma) नाम के ड्रग्स की तस्करी करती है। पुलिस ने इसे हबीबगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।
महिला तस्कर रेहाना खान के पास से ज़ब्त ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 13 लाख आंकी गयी है। पुलिस ने इस महिला को हबीबगंज रेलवे स्टेशन की पार्किंग से गिरफ्तार किया। आरोपी महिला से पूछताछ कर उसके ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।
क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक महिला का पति सलीम खान तस्कर था। पति की मौत के बाद इसने ड्रग्स की तस्करी शुरू कर दी। इसने अपना पता डोगरी, मुंबई का बताया है। पुलिस को इसके ज़रिए अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्करी गिरोह के बारे में खुलासा होने की उम्मीद है। महिला देश भर के कई राज्यों में ड्रग्स सप्लाई करती रही है।


जेल अधिकारियों की याचिका की खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए नयी तारीख की मांग करने वाली तिहाड़ जेल अधिकारियों की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धमेंद्र राणा ने दिल्ली हाईकोर्ट के पांच फरवरी के उस आदेश पर गौर किया, जिसमें चारों दोषियों को एक सप्ताह के भीतर कानूनी उपचार का उपयोग करने की अनुमति दी गई थी। कोर्ट ने कहा, जब दोषियों को कानून जीवित रहने की इजाजत देता है, तब उन्हें फांसी पर चढ़ाना पाप है।


सुप्रीम कोर्ट ने 7 फरवरी को केंद्र सरकार की उस याचिका पर सुनवाई की, जिसमें निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी नहीं देने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। अदालत ने सुनवाई करते दोषियों को नोटिस जारी करने के आग्रह को ठुकराते हुए मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


 


सब इंस्पेक्टर को मारकर की खुदकुशी

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में महिला सब इंस्पेक्टर की शुक्रवार देर रात हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप पीएसआई दीपांशु पर था। उसने भी खुदकुशी कर ली है। करनाल के पास एक गाड़ी में दीपांशु की लाश मिली है।आरोपी ने उसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है, जिस पिस्टल से महिला पीएसआई को गोली मारी गई थी। महिला सब-इंस्पेक्टर की हत्या का आरोप पीएसआई दीपांशु पर था, जिसकी करनाल के पास एक गाड़ी में लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रात में करीब 9:30 बजे 26 साल की प्रीति अहलावत ड्यूटी के बाद मेट्रो से रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन पर उतरीं और पैदल घर की तरफ जा रही थीं। करीब 50 मीटर चलने के बाद वह शख्स आया और उसने तीन राउंड फायरिंग की। एक गोली प्रीति के सिर में लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से इस वारदात की जांच की जा रही है।


सीएए के खिलाफ माकपा का विशाल प्रदर्शन

सीएए के खिलाफ माकपा का 18 फरवरी को विशाल प्रदर्शन


राष्ट्रीय नेत्री वृंदा करात का होगा आगमन


कोरबा। सीएए और एनआरसी का विरोध तेज होता जा रहा है इस कड़ी में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय नेत्री वृंदा करात का 18 फरवरी को कोरबा आगमन होगा,वृंदा करात बाकीमोगरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी।
नए नागरिकता कानून सीएए और एनआरसी का विरोध शाहीन बाग और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय तक ही सीमित नहीं है इसका विरोध विभिन्न राज्यों में किया जा रहा है इस कड़ी में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने इस कानून का व्यापक स्तर पर विरोध की रणनीति तैयार की है माकपा के जिला सचिव प्रशांत झा ने बताया कि माकपा नेत्री बृंदा करात का 18 फरवरी को कोरबा आगमन होगा वह बाकीमोगरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी।
अनूप पासवान


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 09, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-183 (साल-01)
2. रविवार, फरवरी 09, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- पूर्णमासी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:02,सूर्यास्त 06:01
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-22+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

खेलकूदः शारीरिक एवं मानसिक विकास

खेलकूद से बच्चों में शारिरिक एवं मानसिक होता है विकास.. प्राचार्य


कौशाम्बी। भरवारी भवन्स मेहता विद्याश्रम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन प्राचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों में शारिरिक एवं मानसिक विकास सुदृण होता है आपसी प्रेम एवं आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा जागृत होती हैद मुख्य शैक्षिरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी रविचंद्रन ने बच्चो को उत्साहित करते हुए कहा कि केवल स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है ! उन्होने बच्चों को सक्रिय सहभागिता के लिये भी प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह राम सनेही श्रीवास्तव ने किया। निर्णायक गण में अनिल मिश्र अवधेश मिश्र क्रीड़ाध्यक्ष सुधाकर सिंह नागेंद्र कुमार सुशील श्रीवास्तव रश्मि पाठक पूनम सिंह साहिबा रेनु तिवारी दिपाली सिंह नीलू श्रीवास्तव पूनम भारशिव समीक्षा गुप्ता विवेक शंकर चतुर्वेदी नसीम दिदिश आशीष आदि मौजूद थे। परिणाम सीनियर बालक वर्ग में अभिनव मिश्रा शिवांश तिवारी अस्करी हसन ने क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में प्रियंम मिश्रा अंतरराष्ट्रीय धावक ;17 ने फर्राटा दौड़ का खिताब अपने नाम किया। सीनियर बालिका वर्ग में अवंतिका सिंह पटेल प्रथम जान्हवी शुक्ला द्वितीय प्रिया यादव तृतीय रही। एलकेजी बालक वर्ग में सक्षम तिवारी प्रथम अर्पित सिंह द्वितीय अनुराग पाल तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अश्विका सिंह प्रथम मानवी राय द्वितीय खुशी तृतीय रहीं। लंबी कूद बालक वर्ग अभिनव मिश्राएअभषेक यादव अविनाश पूरी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। गोला फेक बालिका वर्ग अर्पिता मिश्रा सचित्ता यादव साक्षी केसरवानी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहीं।


राजू सक्सेना


दर्दनाक हादसे में चिराग बुझा, 7 घायल

डौंडी। इस वक्त एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर मिल रही है आपको बता दे की कार ड्राइवर को झपकी आने से मात्र से मरौदा भिलाई के चुरेन्द्र परिवार का एक चिराग हमेशा के लिए बुझ गया, वहीं सात अन्य घायल हो गए हैं|मरोदा, भिलाई से चुरेन्द्र परिवार के आठ सदस्य लड़के के लिए लड़की देखने बस्तर के भानुप्रतापपुर गए थे. वापसी के दौरान लिम्हाटोला पहुंचने से पहले मुख्य सड़क मार्ग पर गाड़ी क्रमांक सीजी 07 एटी 2572 के ड्राइवर 19 वर्षीय उमेश कुमार टंडन को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई| हादसे में सुमित कुमार चरेंद्र पिता मुक्तिलाल (20) वर्ष की मौत हो गई, वहीं परिवार के 52 वर्षीय गणेशराम, 48 वर्षीय शकुंतला, 24 वर्षीय अंजू, 25 वर्षीय अनिल कुमार, 42 वर्षीय सरोज बाई, 25 वर्षीय नागेश्वरी, 26 वर्षीय गोलू गंभीर रूप से घायल हुए हैं| हादसे में भिलाई मरोदा निवासी ड्राइवर उमेश कुमार को कोई चोट नहीं आई। घटना गुरुवार रात्रि 10.30 की है। सूचना मिलने पर 108 वाहन से घायलों को डौंडी सरकारी अस्पताल लाया गया| प्राथमिक उपचार बाद सात घायलों को दल्लीराजहरा शहीद अस्पताल रेफर किया गया, जहां स्थिति को देखते हुए शकुंतला व अंजू को मेकाहारा, रायपुर रेफर किया गया है।


सपाइयों ने यात्रा का किया स्वागत

अहमद खान


कानपुर। समाजवादी विचारधारा पदयात्रा मैनपुरी से शुरू हुई सपा के नौजवानों की यात्रा शुक्रवार को जाजमऊ नई चुंगी पर पहुंची जहां पर समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के स्वाद यात्रा का स्वागत किया और यात्रा में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का लंच पैकेट और पानी की बोतलों को देकर उनके स्वल्पाहार की व्यवस्था की। जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में समाजवादी विचार पदयात्रा का 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया और सपा सरकार में बनाई हुई उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के झूठ को जनता के बीच में आईना दिखाने का संकल्प लिया। मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी,कवलजीत सिंह ,ऐजज शाह, दनिश, फ़ैज़,प्रवक्ता कुलदीप यादव, वरुण मिश्रा,अशिफ,इरफ़ान खान,  आलम,कमरन,शबें आलम,ऐजाज शाह, दनिश,फ़ैज़,अशिफ,इरफ़ान खान,आलम,कमरन,शबें आलम आदि लोग रहे।


सरकार को समस्या की नहीं जानकारी !

नई दिल्ली। गुरुवार तक 1265 उड़ानों के 1,38,750 यात्रियों की नोवल कोरोना वायरस बीमारी की जांच की गई है। अब तक किसी नए मामले का पता नहीं चला है। चीन के वुहान से आए सभी 645 यात्रियों की जांच के बाद उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की प्रयोगशालाओं द्वारा 510 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से पहले से पॉजिटिव पाए गए तीन मामलों को छोड़कर सभी मामलों में जांच के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना वायरस की पुष्टि वाले तीन मामले नैदानिक तौर पर स्थिर बने हैं। सभी 32 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में 6558 लोगों के लिए आईडीएसपी द्वारा सामुदायिक निगरानी तथा सम्पर्क जारी है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के तहत संयुक्त निगरानी समूह (जेएमडी) की चौथी बैठक गुरुवार को आयोजित की गई, जिसमें चीन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए जांच व समीक्षा की अवधि सहित विभिन्न तकनीकी मुद्दों पर चर्चा की गई। केन्द्रीय मंत्रालयों तथा सभी राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ समन्वय कायम रखते हुए, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत में नोवल कोरोना वायरस के प्रबन्धन के लिए पर्याप्त उपाय करने में जुटा है। बुखार, खांसी एवं न्युमोनिया के मामले में शीघ्र ही स्वास्थ्य की जांच करायें। कोरोना वायरस के बारे में किसी प्रकार की तकनीकी जानकारी के लिए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की हेल्पलाइन +91-11-23978046 पर सम्पर्क करें।  


पाकः बंद मंदिर हिंदू समुदाय को दिया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान के ज़ोब ज़िले में काफ़ी समय से बंद एक मंदिर को वापस हिंदू समुदाय के हवाले कर दिया गया है।


ज़ोब के ज़िला प्रशासन के अनुसार मंदिर को हिंदू समुदाय के हवाले करने के बदले में यहाँ मौजूद प्राथमिक विद्यालय को जल्द दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा। ज़ोब शहर के हिंदू मोहल्ले में स्थित इस मंदिर को हिंदुओं के हवाले करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें बाक़ायदा मंदिर की चाबी हिंदू समुदाय के हवाले की गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि ज़ोब के जामा मस्जिद के मौलाना अल्लाह दाद काकटर थे। मुस्लिम धर्म गुरुओं, क़बायली प्रमुखों, सरकारी कर्मचारियों के अलावा हिंदू और सिख समुदाय से वास्ता रखने वाले कई लोगों ने इस समारोह में हिस्सा लिया।


तिहाड़ जेल की याचिका को किया खारिज

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए नयी तारीख की मांग करने वाली तिहाड़ जेल अधिकारियों की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धमेंद्र राणा ने दिल्ली हाईकोर्ट के पांच फरवरी के उस आदेश पर गौर किया, जिसमें चारों दोषियों को एक सप्ताह के भीतर कानूनी उपचार का उपयोग करने की अनुमति दी गई थी। कोर्ट ने कहा, ‘जब दोषियों को कानून जीवित रहने की इजाजत देता है, तब उन्हें फांसी पर चढ़ाना पाप है।’ हाईकोर्ट ने पांच फरवरी को न्याय के हित में दोषियों को इस आदेश के एक सप्ताह के अंदर अपने कानूनी उपचार का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी। न्यायाधीश ने कहा, ‘मैं दोषियों के वकील की इस दलील से सहमत हूं कि महज संदेह और अटकलबाजी के आधार पर मौत के वांरट को तामील नहीं किया जा सकता है। इस तरह, यह याचिका खारिज की जाती है। जब भी जरूरी हो तो सरकार उपयुक्त अर्जी देने के लिए स्वतंत्र है।’ कोर्ट तिहाड़ जेल प्रशासन की याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें दोषियों के खिलाफ मौत का नया वारंट जारी करने की मांग की गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली हाईकोर्ट के एक फैसले को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका पर 11 फरवरी को सुनवाई करेगा। हाईकोर्ट ने चार दोषियों की फांसी पर रोक लगाने के खिलाफ दायर केंद्र की याचिका को खारिज कर दिया गया था। न्यायमूर्ति आर भानुमति की अगुवाई वाली पीठ ने सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता के इस आग्रह को स्वीकार नहीं किया कि केंद्र की याचिका पर चारों दोषियों को नोटिस जारी की जाए। निर्भया गैंगरेप केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी करने से किया इनकार, कोर्ट ने कहा- फांसी देना अनैतिक होगा निर्भया गैंगरेप केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी करने से किया इनकार, कोर्ट ने कहा- फांसी देना अनैतिक होगा पीठ ने मेहता को बताया कि वह 11 फरवरी को उनको सुनेगी और विचार करेगी कि दोषियों को नोटिस जारी करने की जरूरत है या नहीं। इस पीठ में न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना भी शामिल थे। सुनवाई की शुरुआत में मेहता ने अदालत को बताया कि मामले में राष्ट्र के धैर्य की परीक्षा ली जा रही है और पीठ को इस मुद्दे पर कानून बनाना होगा। निचली अदालत ने मामले में चारों दोषियों की फांसी पर अगले आदेशों तक 31 जनवरी को रोक लगा दी थी। अपनी याचिका में तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति पहले ही तीन दोषियों की दया याचिकाओं को खारिज कर चुके है और इस समय चारों में से किसी का भी आवेदन किसी भी अदालत के समक्ष लंबित नहीं है। पवन ने अब तक सुधारात्मक याचिका दायर नहीं की है। पवन के पास दया याचिका दाखिल करने का भी विकल्प है। पांच वयस्कों के खिलाफ मुकदमा मार्च 2013 में एक विशेष फास्ट ट्रैक अदालत में शुरू हुआ। किशोर ने महिला के साथ ज्यादा बर्बरता की थी और उसे तीन वर्षों तक सुधार गृह में रखा गया था। वर्ष 2015 में जब वह रिहा हुआ तो उसकी उम्र 20 वर्ष थी और उसे अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया क्योंकि उसकी जान को खतरा था। मुख्य आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुकेश, विनय, अक्षय और पवन को दोषी ठहराया गया और सितम्बर 2013 में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई।


वाहन चोरों से लग्जरी गाड़ियां की बरामद

राणा ओबराय

चंडीगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, वाहन चोरों को दबोचकर लग्जरी गाड़ियां करी बरामद

चंडीगढ़। बयूटीफुल शहर में बढ़ते वाहन चोरी के मामलों पर चंडीगढ़ पुलिस नकेल कसने में जुटी हुई है।। एक बार फिर चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो वाहन चोरों को धर दबोचा है।चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो वाहन चोरों को पकड़कर करोड़ों रुपए की 18 से 20 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं|बताया जाता है कि, चोरों ने इन गाड़ियों को अलग-अलग जगहों चुराया है।क्राइम ब्रांच के डीएसपी राजीव अवस्थी की देखरेख में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह और उनकी टीम द्वारा वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है।


कानून के नाम पर भाजपा कर रही गुमराह

काले क़ानून के नाम पर भाजपा कर रही लोगों को गुमराह


प्रयागराज। देश का अधिकांश तबक़ा सीएए एनआरसी और एनपीआर के विरोध मे मुठ़ठी भर भाजपाई विरोध का सुर अलाप रहे तीन तलाक़ और बुरके़ से आज़ादी की बात करने वाली भाजपा अपने खास समर्थकों को बुरक़ा पहना कर महिलाओं के बीच भेज कर करा रही मुखबिरी समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने कहा की देश का अधिकांश तबक़ा इस वक़्त एनआरसी,एनपीआर और सीएए के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के हक़ की लड़ाई में भागीदार बना हुआ है लेकिन चंद मुठ़ठी भर भाजपाई इस काले क़ानून को सही ठहराने के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं।भाजपा आर एस एस के सिद्धान्त को आगे बढ़ाने की खातिर विभाजनकारी नीति पर चलते हुए देश का टुकड़ा टुकड़ा करना चाहती है लेकिन देश का सेकुलर और अमन पसन्द तबक़ा इस मंसूबे को सफल नहीं होने देगा।प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस क़ानून को लेकर लोगों मे भ्रम पैदा कर रहे हैं।आज इस क़ानून के विरोध में मुस्लिमों के साथ दलित समाज,पिछड़ा वर्ग,मज़दूर,आदिवासी,संत समाज,बुद्धिजीवी वर्ग,अधिवक्ता यहाँ तक की सेकुलर सोच रखने वाले अपर कास्ट के लोग भी विरोध में खड़े हैं । लेकिन सत्ता के मद में चूर और कुछ अंधभक्तों की मुठठी भर टोली ही इस क़ानून के पक्ष में राजनीत का गंदा खेल खेलते हुए लोगों को गुमराह कर रही है। देश भर में एनआरसी एनपीआर और सीएए के खिलाफ चल रहे धरन प्रदर्शन को दो माह होने वाले हैं लेकिन कोई भी सरकार का नूमाईन्दा इस पर चर्चा करना तो दूर हालात को समझने तक को नहीं आया।तीन तलाक़ और मुस्लिम औरतों के बुरक़ा पहन्ने पर  मुस्लिम बहनों की हमदर्दी दिखाने भाजपा आज उनहे सड़को पर खड़ा करने पर मजबूर कर तमाशा देख रही है।भाजपा का घिनौना चेहरा बेनक़ाब हो गया है।वह अपनी ही समर्थक महिलाओं को बुरक़ा पहना कर आन्दोलनकारीयों की मुखबिरी करवा रही है।अस्करी ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है की हम इस काले क़ानून को नहीं मानते और हमारी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता न तो फार्म भरेगा और न ही किसी कागज़ को दिखाएगा और न ही किसी काग़ज़ पर हस्ताक्षर करेगा ।हम संविधान विरोधी और विभाजनकारी नीतियों व काले क़ानून को नहीं मानेंगे।.


चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस को दिखाया ठेंगा

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर, पिलखुआ रिंकू सैनी रिपोर्टर    


हापुड़ के पिलखुवा में चोरों के हौसले हुए बुलंद चौकी के सामने बेखौफ चोरों ने मोबाइल की दुकान को बनाया अपना निशाना दुकानदारों में दहशत का माहौल पुलिस चौकी के सामने दुकान में चोरी बनी चर्चा का विषय।


हापुड़। मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर 8,835  रुपये की नगदी मोबाइल फोन और कीमती सामान लेकर फिल्मी अंदाज में बड़े ही शातिर तरीके से ले उड़े चोर अफसोस की बात तो यह है पुलिस के कानों तक खबर नहीं पहुंची जबकि दुकान का शटर चौकी के गेट के बिल्कुल सामने है पिलखुवा पुलिस हुई लापरवाह। पिलखुवा में चौकी के चंद कदमों की दूरी पर चोरी होने का पहला मामला नहीं है अबसे पहले भी 8 दुकानों को चोरों ने बनाया था अपना निशाना हापुड़ कप्तान ने किया था घटनास्थल का दौरा चौकी सहित थाने के कई पुलिस कर्मियों को कर दिया था सस्पेंड और इधर से उधर।


गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त को दबोचा

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ के मुकदमा अपराध संख्या 25/2020 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश


हापुड़। गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त लुफ्तअली उर्फ लुकमान पुत्र हिसामुद्दीन निवासी चंदपुरा थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर को गुलावठी बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त लुफ्तअली उर्फ लुकमान पुत्र हिसामुद्दीन निवासी चंदपुरा थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर ने अपने तीन साथियों प्रमोद उर्फ ट्विंकल व जगत तथा मोनू के साथ मिल कर डंपर लूट को अंजाम दिया था और थाना बाबूगढ़ की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चारों अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी तीन अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट में जेल में निरुद्ध है यह अभियुक्त जमानत पर रिहा होकर अन्यत्र प्रदेश भागने की फिराक में था जिससे उसकी गिरफ्तारी ना हो सके। परंतु थाना बाबूगढ़ की क्राइम टीम द्वारा अभियुक्त को गुलावठी बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया।


पतित-पावन 'उपन्यास'

पतित-पावन     'उपन्यास' 
गतांक से...
 जया क्रोधित होकर बोली- मेरे माता-पिता हर रोज मुझसे कहते रहे हैं कि कल्पना तुम्हारी सहेली बनने योग्य नहीं है। प्रतिदिन मना करते थे कि उससे मिलना-झुलना तुम्हारा ठीक नहीं है। लेकिन मैंने कभी नहीं मानी कि कल्पना जैसी दिखती है वैसी है। सोचती थी कल्पना महान लड़कियों में से है जो ढूंढने से भी नहीं मिलते। इस सारे गांव में एक भी लड़की से मैंने तुम्हारी तुलना नहीं की। लेकिन अफसोस मेरे माता-पिता के अनुभव ठीक थे। उनकी बात बिल्कुल सही थी। तुम्हें तो अपनी जात दिखानी ही थी। मेरे पिताजी कहा करते थे कि जब भी हमारे यहां कोई कार्यक्रम होता है। तुम कल्पना को बुला लेती हो और तुम्हें उसे मित्र कहते लज्जा भी नहीं आती है। जबकि वह तुम्हारे किसी भी प्रकार से योग्य नहीं है। मैं सुंदर-संसाधनों से युक्त रहती हूं और तुम प्रत्येक प्रकार से अभावग्रस्त जीवन जीती हो। तुम मुझसे दूर रहना चाहती हो, तो फिर मुझे क्यों एतराज होगा? तुम चाहती हो कि हम दोनों अलग रहे। तो ठीक है। 
कल्पना ने न लरजती आवाज में कहा- मैं भी यही सोचती थी कम से कम तुमने अपनी परीक्षा तो पास की। तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया। तुम्हारे और मेरे विचार कितने मिलते हैं।
( कल्पना कुछ समय तो खेत में काम करती रही परंतु आज उसके कदम डगमगा गए थे वह लड़खड़ाते हुए कदमों से घर आ गई और एक कमरे में चारपाई लेकर लेट गई। पता नहीं क्यों उसकी आत्मीयता उसे टीस कर रही थी। रह-रहकर उसकी आंखों में आंसू आ रहे थे। कल्पना सोच रही थी कि बिल्कुल भी ठीक नहीं हुआ है। लेकिन इसके विपरीत कल्पना यह भी समझ रही थी। जया के वास्तविक स्वरूप में अभिमान पनपने लगा है। जिसके ताप से जया का विवेक स्थिर हो गया था। अकस्मात ही जया को तेज ज्वर हो गया। जया को खेत में ततैंया ने काट लिया था। जिसके विष से उसको बहुत तेज ज्वर हो गया था। रोती-चिल्लाती  जया को खेत से लाते-लाते, ज्वार बहुत अधिक तेज हो गया था। कई लोग उसकी आव-भगत में लगे हुए थे। कई वैद उपचार में लगे थे। कई प्रकार की दवाइयां उस पर व्यर्थ साबित हो रही थी। गांव के पुराने वैद्य ने भरकस प्रयास किया। किंतु जया को कोई आराम नहीं हो रहा था। ज्वार का साम्राज्य तो स्थापित था। जया का शरीर किसी अंगार की भांति दहक रहा था। कई मुल्ला-मौलवी भी अपना इलम दिखा चुके थे। किंतु जया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था। वह पूरा दिन मूर्छित ही पड़ी रही। 3 दिन हो चले थे किंतु जया की तबीयत में जरा भी सुधार नहीं था। 
अपरिचित कल्पना ने अपने घर के आंगन में लगी नीम बेल देखी सोचा शायद किसी ने इसे पानी नहीं दिया। किंतु जब कल्पना ने देखा की बेल जड़ से सूख रही है। तब उसने अपने पिता से कहा जय की तबीयत ठीक है या कुछ गड़बड़ है?
रतिराम ने कहा- ठीक नहीं है कल्पना ने इतना ही सुना वह वापस अपने कक्ष में आकर मुंह ढक कर रोने लगी। अज्ञात दुख से वह पीड़ित थी। अकारण ही मन मस्तिष्क पर इतना बोझ हो गया था। कल्पना कुछ समय के बाद बेसुध हो गई। क्योंकि कल्पना के आत्मसम्मान को अत्यधिक ठेस पहुंचाई थी। परंतु कल्पना में विचित्र व्याधा थी। एक अज्ञात स्नेह और उसी में एक सहानुभूति उमड़ रही थी। वही उपकारी मित्र भी शह कर रह जाए, इस प्रकार का उपकार उसके भीतर उमड़ रहा था। गहरी सोच में डूबी कल्पना चारपाई से उठकर खेत की ओर चल दी। 
कल्पना ने पूछा- बापू जया की तबीयत अच्छी नहीं हुई है। क्या हुआ है उसे?
 रतिराम ने आश्चर्य से कहा- नहीं अभी नहीं। पर तू यहां क्यों आई है तूने तो यहां ना आने की कसम खाई है और कई दिन से बंद भी कर रखा था। तुझे नसीहत नहीं होना पड़ा अपने प्रण को तोड़कर तू यहां आई। क्या सोचकर आई क्या मतलब है?
 कल्पना ने अधीरता से कहा- बापू जया के प्रति प्रणय भाव अभी भी मेरे हृदय में है। हम दोनों एक दूसरे से रुष्ट हो गए हैं तो क्या हुआ, हमारी मित्रता तो हमारे हृदय में व्याप्त है। और स्त्री का ममत्व सदैव उसके साथ रहता है और वह समय-समय पर आकृष्ट भी होता रहता है। मैं भी जानती हूं कि मैं अपने सामर्थ्य के अनुरूप नहीं हूं। मगर मैं अपनी कामना और संवेदना को क्रिया विहीन तो नहीं कर सकती हूं। मैं जानना चाहती हूं जया पर क्या बिपता है, उस पर कैसा प्रकोप है?
 रतिराम में भावुकता से कहा- वह बुखार में अंगार होकर तप रही है। उसे होश भी नहीं है ना खाती है ना पीती है। बस बिस्तर पर एक लाश की तरह पड़ी रहती है। अब उसकी संवेदना भी कम हो रही है।अलाप तो मेरे हृदय में भी उमड़ा था लेकिन गरीब और मजदूर होने के कारण मैं उसकी खबर भी नहीं ला सका। रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है। सभी लोग जया का पता लेने आ रहे हैं। मैं भी कठोर नहीं हूं लेकिन विवश तो हूं। बेमेल संबंध ही सही ,उसने हम पर कई एहसान भी किए है। पर हम तो उसे धन्यवाद भी नहीं दे सके। घर जाते समय यह गुड ले जाना भगवान ने चाहा जया को शाम तक जरूर आराम पड़ जाएगा।


 


कृतः- चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'


भू-माफियाओं के खिलाफ डीएम की सख्ती

राकेश चौहान 
गौतमबुद्धनगर। जनपद के भू माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को चिन्हित भूमाफियाओं एवं टॉप टेन भूमाफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी एंटी भू माफिया की बैठक में अध्यक्षता करते हुए वर्तमान तक भू माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में गहन समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों के संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान तक 98 भूमाफियों की सूची तैयार की गयी है, समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर यह सुनिश्चित कर लें की उनके क्षेत्र में अब भू-माफिया शेष नही है और यदि किसी भी क्षेत्र मंे भूमाफिया है तो उसका नाम सूची में दर्ज कराते हुये तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुये तत्काल अपनी रिपोर्ट प्रशासन को प्रेषित करें। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के द्वारा भू-माफियाओं के सम्बन्ध की गयी कार्यवाही से असंतोष प्रकट करते हुये एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी के उपस्थित न होने पर नोडल अधिकारी के द्वारा संतोष जनक जबाव न देने पर उनके विरूद्ध उच्च स्तरीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा ऐसे लोंगो पर भी अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जायें जिनके द्वारा डूब क्षेत्र में आवासीय कालोनी बताकर भोली भाॅली जनता को प्लाॅट विक्रय किये जा रहे है। ऐसे भू-स्वामियों को चिन्हित करते हुये उनकी रिपोर्ट सम्बन्धित प्राधिकरण को उपलब्ध करायी जायें, ताकि उनके विरूद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही कि जा सकें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि इस सम्बन्ध में तीनों प्राधिकरणों को शासकीय पत्र लिखा जायें और प्राधिकरण से इस सम्बन्ध में जवाब प्राप्त करते शासन को रिपोर्ट उपलब्ध करायी जायें। इस बैठक में समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि एंटी भू-माफिया पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द कराकर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, दादरी राजीव राॅय, जेवर गुंजा सिंह, एसीपी क्राइम नितिन सिंह एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...