शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

खेलकूदः शारीरिक एवं मानसिक विकास

खेलकूद से बच्चों में शारिरिक एवं मानसिक होता है विकास.. प्राचार्य


कौशाम्बी। भरवारी भवन्स मेहता विद्याश्रम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन प्राचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों में शारिरिक एवं मानसिक विकास सुदृण होता है आपसी प्रेम एवं आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा जागृत होती हैद मुख्य शैक्षिरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी रविचंद्रन ने बच्चो को उत्साहित करते हुए कहा कि केवल स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है ! उन्होने बच्चों को सक्रिय सहभागिता के लिये भी प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह राम सनेही श्रीवास्तव ने किया। निर्णायक गण में अनिल मिश्र अवधेश मिश्र क्रीड़ाध्यक्ष सुधाकर सिंह नागेंद्र कुमार सुशील श्रीवास्तव रश्मि पाठक पूनम सिंह साहिबा रेनु तिवारी दिपाली सिंह नीलू श्रीवास्तव पूनम भारशिव समीक्षा गुप्ता विवेक शंकर चतुर्वेदी नसीम दिदिश आशीष आदि मौजूद थे। परिणाम सीनियर बालक वर्ग में अभिनव मिश्रा शिवांश तिवारी अस्करी हसन ने क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में प्रियंम मिश्रा अंतरराष्ट्रीय धावक ;17 ने फर्राटा दौड़ का खिताब अपने नाम किया। सीनियर बालिका वर्ग में अवंतिका सिंह पटेल प्रथम जान्हवी शुक्ला द्वितीय प्रिया यादव तृतीय रही। एलकेजी बालक वर्ग में सक्षम तिवारी प्रथम अर्पित सिंह द्वितीय अनुराग पाल तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अश्विका सिंह प्रथम मानवी राय द्वितीय खुशी तृतीय रहीं। लंबी कूद बालक वर्ग अभिनव मिश्राएअभषेक यादव अविनाश पूरी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। गोला फेक बालिका वर्ग अर्पिता मिश्रा सचित्ता यादव साक्षी केसरवानी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहीं।


राजू सक्सेना


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...