शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

वोटिंग के दौरान अधिकारी की मौत ने चौंकाया

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव  के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच पोलिंग अफसर की दर्दनाक मौत का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के चुनाव अधिकारी की पोलिंग बूथ के अंदर मौत हो गई। घटना बाबरपुर प्राइमरी स्कूल की है। चुनाव अधिकारी का नाम उधम सिंह (50) था। उधम सिंह पोलिंग बूथ में मौजूद थे कि उसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने अभी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चुनाव अधिकारी उधम सिंह की मौत से उनके साथी सन्न हैं। फिलहाल बाबरपुर प्राइमरी स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर वोटिंग जारी है। बताते चलें कि दिल्ली में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई। कई इलाकों में evm खराब होने की वजह से वोटिंग शुरू होने में देरी भी हुई। चुनाव आयोग इन इलाकों में वोटिंग का समय बढ़ाएगा। राजधानी में फिलहाल वोटिंग का रिकॉर्ड धीमा है। सुबह 10 बजे तक 4.33 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...