शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

महिला सप्लायर से 13 लाख की ड्रग्स जब्त

मुंबई। क्राइम ब्रांच पुलिस (crime branch police) ने एक महिला को ड्रग्स (drugs) की खेप के साथ पकड़ा। रेहाना खान नाम की यह तस्कर मुंबई की रहने वाली है। पुलिस ने उसके पास से लगभग 13 लाख की ड्रग्स ज़ब्त की हैं। यह देश भर में (Md-Ma) नाम के ड्रग्स की तस्करी करती है। पुलिस ने इसे हबीबगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।
महिला तस्कर रेहाना खान के पास से ज़ब्त ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 13 लाख आंकी गयी है। पुलिस ने इस महिला को हबीबगंज रेलवे स्टेशन की पार्किंग से गिरफ्तार किया। आरोपी महिला से पूछताछ कर उसके ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।
क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक महिला का पति सलीम खान तस्कर था। पति की मौत के बाद इसने ड्रग्स की तस्करी शुरू कर दी। इसने अपना पता डोगरी, मुंबई का बताया है। पुलिस को इसके ज़रिए अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्करी गिरोह के बारे में खुलासा होने की उम्मीद है। महिला देश भर के कई राज्यों में ड्रग्स सप्लाई करती रही है।


जेल अधिकारियों की याचिका की खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए नयी तारीख की मांग करने वाली तिहाड़ जेल अधिकारियों की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धमेंद्र राणा ने दिल्ली हाईकोर्ट के पांच फरवरी के उस आदेश पर गौर किया, जिसमें चारों दोषियों को एक सप्ताह के भीतर कानूनी उपचार का उपयोग करने की अनुमति दी गई थी। कोर्ट ने कहा, जब दोषियों को कानून जीवित रहने की इजाजत देता है, तब उन्हें फांसी पर चढ़ाना पाप है।


सुप्रीम कोर्ट ने 7 फरवरी को केंद्र सरकार की उस याचिका पर सुनवाई की, जिसमें निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी नहीं देने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। अदालत ने सुनवाई करते दोषियों को नोटिस जारी करने के आग्रह को ठुकराते हुए मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


 


सब इंस्पेक्टर को मारकर की खुदकुशी

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में महिला सब इंस्पेक्टर की शुक्रवार देर रात हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप पीएसआई दीपांशु पर था। उसने भी खुदकुशी कर ली है। करनाल के पास एक गाड़ी में दीपांशु की लाश मिली है।आरोपी ने उसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है, जिस पिस्टल से महिला पीएसआई को गोली मारी गई थी। महिला सब-इंस्पेक्टर की हत्या का आरोप पीएसआई दीपांशु पर था, जिसकी करनाल के पास एक गाड़ी में लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रात में करीब 9:30 बजे 26 साल की प्रीति अहलावत ड्यूटी के बाद मेट्रो से रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन पर उतरीं और पैदल घर की तरफ जा रही थीं। करीब 50 मीटर चलने के बाद वह शख्स आया और उसने तीन राउंड फायरिंग की। एक गोली प्रीति के सिर में लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से इस वारदात की जांच की जा रही है।


सीएए के खिलाफ माकपा का विशाल प्रदर्शन

सीएए के खिलाफ माकपा का 18 फरवरी को विशाल प्रदर्शन


राष्ट्रीय नेत्री वृंदा करात का होगा आगमन


कोरबा। सीएए और एनआरसी का विरोध तेज होता जा रहा है इस कड़ी में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय नेत्री वृंदा करात का 18 फरवरी को कोरबा आगमन होगा,वृंदा करात बाकीमोगरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी।
नए नागरिकता कानून सीएए और एनआरसी का विरोध शाहीन बाग और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय तक ही सीमित नहीं है इसका विरोध विभिन्न राज्यों में किया जा रहा है इस कड़ी में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने इस कानून का व्यापक स्तर पर विरोध की रणनीति तैयार की है माकपा के जिला सचिव प्रशांत झा ने बताया कि माकपा नेत्री बृंदा करात का 18 फरवरी को कोरबा आगमन होगा वह बाकीमोगरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी।
अनूप पासवान


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 09, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-183 (साल-01)
2. रविवार, फरवरी 09, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- पूर्णमासी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:02,सूर्यास्त 06:01
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-22+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

खेलकूदः शारीरिक एवं मानसिक विकास

खेलकूद से बच्चों में शारिरिक एवं मानसिक होता है विकास.. प्राचार्य


कौशाम्बी। भरवारी भवन्स मेहता विद्याश्रम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन प्राचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों में शारिरिक एवं मानसिक विकास सुदृण होता है आपसी प्रेम एवं आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा जागृत होती हैद मुख्य शैक्षिरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी रविचंद्रन ने बच्चो को उत्साहित करते हुए कहा कि केवल स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है ! उन्होने बच्चों को सक्रिय सहभागिता के लिये भी प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह राम सनेही श्रीवास्तव ने किया। निर्णायक गण में अनिल मिश्र अवधेश मिश्र क्रीड़ाध्यक्ष सुधाकर सिंह नागेंद्र कुमार सुशील श्रीवास्तव रश्मि पाठक पूनम सिंह साहिबा रेनु तिवारी दिपाली सिंह नीलू श्रीवास्तव पूनम भारशिव समीक्षा गुप्ता विवेक शंकर चतुर्वेदी नसीम दिदिश आशीष आदि मौजूद थे। परिणाम सीनियर बालक वर्ग में अभिनव मिश्रा शिवांश तिवारी अस्करी हसन ने क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में प्रियंम मिश्रा अंतरराष्ट्रीय धावक ;17 ने फर्राटा दौड़ का खिताब अपने नाम किया। सीनियर बालिका वर्ग में अवंतिका सिंह पटेल प्रथम जान्हवी शुक्ला द्वितीय प्रिया यादव तृतीय रही। एलकेजी बालक वर्ग में सक्षम तिवारी प्रथम अर्पित सिंह द्वितीय अनुराग पाल तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अश्विका सिंह प्रथम मानवी राय द्वितीय खुशी तृतीय रहीं। लंबी कूद बालक वर्ग अभिनव मिश्राएअभषेक यादव अविनाश पूरी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। गोला फेक बालिका वर्ग अर्पिता मिश्रा सचित्ता यादव साक्षी केसरवानी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहीं।


राजू सक्सेना


दर्दनाक हादसे में चिराग बुझा, 7 घायल

डौंडी। इस वक्त एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर मिल रही है आपको बता दे की कार ड्राइवर को झपकी आने से मात्र से मरौदा भिलाई के चुरेन्द्र परिवार का एक चिराग हमेशा के लिए बुझ गया, वहीं सात अन्य घायल हो गए हैं|मरोदा, भिलाई से चुरेन्द्र परिवार के आठ सदस्य लड़के के लिए लड़की देखने बस्तर के भानुप्रतापपुर गए थे. वापसी के दौरान लिम्हाटोला पहुंचने से पहले मुख्य सड़क मार्ग पर गाड़ी क्रमांक सीजी 07 एटी 2572 के ड्राइवर 19 वर्षीय उमेश कुमार टंडन को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई| हादसे में सुमित कुमार चरेंद्र पिता मुक्तिलाल (20) वर्ष की मौत हो गई, वहीं परिवार के 52 वर्षीय गणेशराम, 48 वर्षीय शकुंतला, 24 वर्षीय अंजू, 25 वर्षीय अनिल कुमार, 42 वर्षीय सरोज बाई, 25 वर्षीय नागेश्वरी, 26 वर्षीय गोलू गंभीर रूप से घायल हुए हैं| हादसे में भिलाई मरोदा निवासी ड्राइवर उमेश कुमार को कोई चोट नहीं आई। घटना गुरुवार रात्रि 10.30 की है। सूचना मिलने पर 108 वाहन से घायलों को डौंडी सरकारी अस्पताल लाया गया| प्राथमिक उपचार बाद सात घायलों को दल्लीराजहरा शहीद अस्पताल रेफर किया गया, जहां स्थिति को देखते हुए शकुंतला व अंजू को मेकाहारा, रायपुर रेफर किया गया है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...