शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

योगी की शिक्षकों-शिक्षामित्रोंं को सौगात

शिक्षकों और शिक्षामित्रों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, लंबे समय से की जा रही मांग पूरी,


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और कर्मचारियों का सामूहिक स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। शासन ने शुक्रवार को इसकी मंजूरी दे दी।अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बताया कि विभाग में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और कर्मचारियों का सामूहिक स्वास्थ्य बीमा स्वैच्छिक होगा और सरकारी उपक्रम से ही कराया जाएगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि सामूहिक स्वास्थ्य बीमा की राशि, प्रीमियम और बीमा कंपनी चयन के लिए उनकी अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी। बीमा कंपनियों से टेंडर आमंत्रित कर बीमा कराया जाएगा। परिषदीय शिक्षक लंबे समय से सामूहिक स्वास्थ्य बीमा की मांग कर रहे थे।


विकार ग्रस्त समाज में...

चलो गोपाल-गोडसे 
"तुम सारे मुसलमानों को मार दो और देश के बाहर कर दो। शरजील-अफज़ल तुम जितने हिंदुओं को मार सकते हो मार दो और कर लो मनमानी एक बार। फिर उसके बाद क्या ? उसके बाद क्या योजना है तुम्हारे पास मेरे देश की प्रगति और सुरक्षा के लिए ? क्या उसके बाद भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ताक़त का दावेदार बन जाएगा ? क्या बाकी बचे ज़िंदा भारतीयों को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था मिल जाएंगे ? क्या उसके बाद भारत का कोई बच्चा भूख से भात-;भात कहते नहीं मरेगा ? क्या उसके बाद बिना आधार दिखाए गरीबों को राशन मिलने लगेगा ? क्या उसके बाद गिरती GDP और रुपए की कीमत पर चिंता नहीं करनी पड़ेगी ?


यदि तुम्हारे इन आंतकी कारनामों से मेरे देश की एक भी समस्या का समाधान है तो तुम बेशक़ खुलकर आगे आओ। और अगर नहीं है तो साम्प्रदायिकता में लिपटी हुई अपनी घटिया सोच लेकर कहीं जाकर डूब मरो। क्योंकि तुम्हारे दिमाग़ में कचरा भरा हुआ है।
तुम क्या गाँधी ,नानक और अब्दुल कलाम के देश को न्याय दे पाओगे। तुम सब औंधी खोपड़ी के पपेट हो जिनको राजनेताओं ने अपना खिलौना बनाया हुआ है।
जहां मेरे देश में एक बस कंडक्टर बिना किसी कोचिंग के IAS की परीक्षा पास कर लेता है और MP के कक्षा 11 के बच्चे पॉलीथिन से पेट्रोल बनाने की विधि पर शोध कर रहे हैं । वहीं तुम जैसे कमअक्ल देश में दहशत का माहौल बना कर सबको मुख्य मुद्दों से भटका रहे हैं। फेसबुक फुरसतिये , व्हाट्सएप फुरसतिये सब बेसिर पैर के ऊल जुलूल मेसेज और पोस्ट शेयर कर रहे हैं। जिनको ढंग से महात्मा गाँधी लिखना नहीं आता वो गाँधी का चरित्र चित्रण कर रहे हैं।


 ये आईटी सेल वालों को तो कोढ फूटेगा , कोढ़ी होकर गल-गल के मरेंगे। इन्होंने मेरे देश के मूल इतिहास को ऐसा तोड़ा मरोड़ा है कि आज लोगों को वही सच लगने लगा है। 
जो ये नाशुकरे दिखा रहे हैं। देश की जड़ों से इस खिलवाड़ का ख़ामियाज़ा पुश्तें भोगेंगी और जो आज बहुत बढ़-चढ़ कर बिना जांच-तांच के पोस्ट-शेयर कर रहे हैं। वे खुद अपनी आने वाली पीढ़ी के आगे महामूर्ख साबित होंगे। क्योंकि बहुत जल्दी आज की पढ़ी- लिखी पीढ़ी पूरी सही परख और तथ्यों के साथ तुम सभी धर्मों के सभी मूर्ख ठेकेदारों से धर्म,जात , राष्ट्रवाद और देशभक्ति पर सवाल करने के लिए सड़कों पर होगी ।


तब तक छोटी सोच के सभी धर्मों के ठेकेदारों सावधान हो जाओ क्योंकि तुम्हारा खून ही सबसे पहले तुमसे सवाल पूछने खड़ा होने वाला है।
कि "विरासत में हमें कौन सी सम्पन्न संस्कृति ,स्वस्थ सोच , विकासशील विचार , भरे पेट और भारतीय होने पर गर्व करने का कारण देने वाले हैं आप लोग "और हाँ तब तक इस्लाम को आतंकवादी और कट्टर क़ौम कहने वाले जान लें कि वो भी हिंदुत्व के इस्लामीकरण की ओर बढ़ चुके हैं।


गोपाल - गोडसे को स्वीकार करने वालो अब बोलो कि आतंकवाद का धर्म होता है । मुसलमान आतंकी और हिन्दू दूध का धुला होता है। ये डर फैलाने वाले इस्लाम में कहते हैं तुम्हारा मज़हब ख़तरे में है हथियार उठा लो । वैसे ही हिन्दूओं में डर पैदा करने वाला कहता है कि तुम्हारा धर्म ख़तरे में हैं हथियार उठा लो। सब डर का धंधा है वोट का धंधा है। वो तुमसे कहते हैं अपने बाप दादा के दिखाए बताए  भारत पर भरोसा मत करो हमारी ज़ुबान पर भरोसा करो। और तुमको अपने बाप दादा से अधिक इन मुफ्तखोरों पर भरोसा है।
अभी तुमने देखा क्या है प्यारों ?? तुम यदि प्यारा भारत बना पाए तो वो अगली लड़ाई सावर्ण और दलित की कराएंगे । वो भी तुममें से एक जीत गया तो अगली लड़ाई भूख और बेरोजगारी से होगी और कल उससे तुममें से कोई जीत नहीं पाएगा क्योंकि भूख और बेरोजगारी से निपटने के लिए आज शिक्षा और स्वास्थ्य की ज़रूरत है जो आज भी तुम्हारे लिए प्राथमिकता नहीं है।


तो मूढ़ों कल राष्ट्रवाद , धार्मिक कट्टरता , साम्प्रदायिकता, भगवा , इस्लाम , स्वरण , दलित और आरक्षण की खिचड़ी बना कर खा लेना। पर आज अच्छे से जान लो उस से भी पेट कतई ना भरेगा। पेट भरने के लिए तब भी अनाज चाहिए होगा इसलिए आज समझ लो !


"इंडिया वाकई किसी के बाप का नहीं , और ना हिन्दू का ना मुसलमान का । India सिर्फ उसका है जो हिन्द से प्यार करता है ।


निधि नित्या


(जिनके कमेंट पर प्रतिक्रिया ना मिले समझ लीजियेगा बक़वास की है उन्होंने और किसी भी बक़वास को ज़रा भी तवज़्ज़ो नहीं दी जानी है )जिनको लगता है कि गोपाल और कसाब की तुलना गलत है तो वो जान लें कसाव तो फिर भी सही हो सकता था क्योंकि वो दूसरे देश में घुसकर दूसरे मुल्क के लोगो को मार रहा था जबकि वो जानता था कि मरने वालों में मुस्लिम भी हो सकते हैं पर उसने ज़ेहाद के नाम पर गैर मुल्क के मुसलमानों को भी नहीं बक्शा पर गोपाल ? गोपाल तो अपने ही देश में धर्म के नाम पर अपने ही देशवासियों पर हमला कर रहा था। इसलिए मेरे लिए ज़्यादा ग़लत गोपाल है। क्योंकि वो अपने ही देश में अपने ही लोगों पर हमला कर रहा था।


'बाबू हुकुम सिंह' की मूर्ति का अनावरण

बिलाल अली
सरकार में हमेशा बाबू हुकम सिंह जी का ही कद बड़ा- राजनाथ सिंह
गौतमबुध नगर। नोएडा में स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह जी के मूर्ति का अनावरण देश के रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान में किया हुकुम सिंह जी की याद में पत्रिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर देश के रक्षा मंत्री ने कहा कि बाबू हुकुम सिंह को हमेशा मे भाई साहब ही कहकर पुकारता था हुकुम सिंह जी एक कुशल राजनेता समाजसेवी एवं सच्चे राष्ट्रभक्ति थे उन्होने सेना में रहकर देश का मान बढ़ाया ।


भारतीय संस्कृति संकुचित नहीं है
रक्षामंत्री ने राजनीति के बदलते स्वरूप पर कहा कि राजनीति शब्द आज अपना अर्थ व भाव खो चुका है। सब कुछ निहित स्वार्थ के लिए हो रहा है, जो कि खतरनाक है। राजनीति के पुराने अर्थ को साकार करने के लिए हमें निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर देश हित में सोचना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति संकुचित नहीं है। वसुधैव कुटुंबकम का संदेश यहीं से गया है। उन्होंने युवाओं से भारतीय संस्कृति पर शोध करने का आह्वान किया।


 


बाबु हुकुम सिंह ने राजनीति में आकर दिन रात समाज सेवा मे लगे रहे ओर सभी समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य किया । गुर्जर शोध संस्थान की स्थापना भी उनके सहयोग से की गयी जो आज एक बडा वृक्ष बन चुका है। संस्थान मे भारतीय संस्कृति को लेकर शोध किये जाये ताकि भारतीय संस्कृति का बारे ओर अधिक जानकारी मिल सके। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत देश का इतिहास काफी पुराना है ओर पूरे विश्व मे भारत ही एक ऐसा देश है जिसके लोग विश्व के हर देश में पाए जाते हैं । भारत में सभी अल्पसंख्यकों को पूरा सम्मान दिया जाता है। फारसी ओर यहूदियो द्वारा पूरे विश्व को बताया गया कि उनका सम्मान जितना भारत मे किया जाता है उतना विश्व के किसी देश मे नही किया गया। उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 17 पिछड़ी जातियो को अति पिछड़ी जाति का दर्जा दिया गया जिस कमेटी की संस्तुति पर यह सब किया उस कमेटी के अध्यक्ष बाबूजी हुकुम सिंह जी थे उन्होने खटीक ,कुम्हार ,बढ़ाई गुर्जर समेत अन्य 17 जातियांे को अति पिछड़ी में शामिल करने का ड्राफ्ट तैयार किया उस ड्राफ्ट की कॉपी को देखने के लिये भारत के अन्य राज्यो से प्रतिनिधि आकर देखते है कि कितने प्रभावशाली तरीके एॅव सच्चाई से उक्त ड्राफ्ट तैयार किया। प्रदेश मे जब उनके नेतृत्व मे भाजपा सरकार बनी थी तो हुकुम सिंह जी के पास ऊर्जा मंत्रालय था तो एक सभा मे लोगो ने बताया कि शाम के वक्त बिजली नहीं आती है जिसकी वजह से बच्चो की पढाई प्रभावित हो रही है। तो मेने हुकुम सिंह जी बात कर लोगो की समस्याओ के बारे मे बताया तो बोले कोई नही ग्रामीणो के शाम के वक्त बिजली जरुर मिलेगी ओर ऐसा ही हुआ उन्होने ऐसी कार्ययोजना बनायी ओर एक सप्ताह के अन्दर ही पूरे प्रदेश मे बिजली मिलनी शुरु हो गयी। हुकुम सिंह जी महान व्यक्तित्व के धनी थे मै भले ही उनसे पद में बडा था लेकिन कद मे उनसे छोटा था। नागरिकता संशोधन अधिनियम लेकर हो रहे बवाल पर बाले कि कुछ लोग बिना वजह के मामले को तूल दे रहे हैं । जबकि नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत किसी भी भारतीय को अपनी नागरिकता सिद्ध नहीं करनी है ना ही उनकी नागरिकता खत्म होने वाली है लेकिन कुछ लोग गुमराह कर रहे है। भारत देश सभी का है यहॅंा पर सभी का बराबर का हक है यदि देश के अन्दर कोई व्यक्ति पाकिस्तान की जय जयकार करेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी भी धर्म या किसी भी जाति को हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय सामाजिक न्याय एॅव अधिकारिता राज्य मन्त्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा की गयी। इस अवसर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उनके लिए बड़े गर्व का विषय है कि बाबू हुकुम सिंह जी द्वारा समाज एॅव देश के लिये अनेक कार्य किये गये है जिनमे संस्थान की स्थापना भी उनमे से एक है । आज यह पौधा विराट रूप ले चुका है इसके माध्यम से सैकड़ों छात्रो को फ्री कोचिंग दी जा रही है जिसकी वजह से सैकडो छात्रो को सरकारी नौकरियों मिल चुकी हैं । पूर्व मंत्री हरिश चंद भाटी ने गुर्जर इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि गुर्जर इतिहास काफी पुराना है राजा मिहिर भोज से लेकर अन्य राजाओं ने भारत पर शासन किया जिन्होंने हमेशा बाहरी आक्रमणकारियो से अपना बलिदान देकर देश की रक्षा की है। गूर्जर समूदाय ने मुगलों और अंग्रेजों से संघर्ष किया जिसकी वजह से उनको जंगल और पहाड़ों में जाकर छिपना पड़ा आज भी अधिकाश गूर्जर समुदाय के लोग पहाडो ओर नदियो के किनारे बसे मिलते है। गूर्जरो का इतिहास हमेसा बलिदान देने के लिये जाना जाता है मेवाड़ में पन्नाधाय का उदाहरण तो पूरा देश जानता है जिसने अपने बच्चे की जान देकर कुंवर की जान बचाई थी यदि वह अपने बच्चे की जान देकर कुॅवर की जान नहीं बचाती तो आज राजस्थान के अंदर मेवाड़ का इतिहास खत्म हो चुका होता। परिवहन राज्य मन्त्री एॅव संसदीय कार्यमन्त्री अशोक कटारिया ने कहा कि गूर्जर जाति का नाम नही बल्कि संस्कृति है । इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर , कैराना के संासद प्रदीप चैधरी, तिगाॅव विधायक राजेश नागर,लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, गुर्जर महासभा के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर शामली गन्ना विकास संस्थान के अध्यक्ष एॅव पूर्व मन्त्री नवाब सिंह नागर ,नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह , पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी , आईएमए नोएडा के अध्यक्ष विपिन माल्यिान, गूर्जर इडियंन इडस्टरी ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष बाबू राम भाटी, संस्थान के अध्यक्ष डॉ योगेंद्र चैधरी,संस्थान के संस्थापक सदस्य शोभाराम भाटी ,विजेंद्र मुंशी ,समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।



श्रुत सेवा निधि का अक्षराभिषेक उत्सव

श्रुतसेवा निधि न्यास का अक्षराभिषेकोत्सव दो फरवरी को


छदामीलाल जैन मंदिर में आयोजकों ने वार्ता के दौरान दी जानकारी


भोपाल के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि पदम श्री डा. कैलाश मडबैया


बताया जिले की दो प्रतिभाशाली छात्राओं को भी किया जायेगा सम्मानित


फिरोजाबाद। श्रुत सेवा निधि न्यास का वार्षिक समारोह अक्षराभिषेकोत्सव दो फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे नगर के फिरोजाबाद क्लब हाॅल में होगा। समारोह में भोपाल के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि, लेखक एवं साहित्यकार पदम श्री डा. कैलाश मडबैया को शांति देवी गुप्त श्रुत सेवा अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही जिले के दो प्रतिभाशाली छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा उक्त जानकारी छदामीलाल जैन मंदिर में आयोजित वार्ता के दौरान आयोजकों में वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, अजय जैन एडवोकेट, उद्यमी ललितेश जैन, हरीकिशन जैन, प्रमोद कुमार जैन सोनल, जिनेंद्र जैन, अमित जैन राजा ने संयुयक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार जैन, चेयरमैन पीएनसी ग्रुप आगरा, विशिष्ट अतिथि एमएलसी पुष्पराज जैन कन्नौज, सम्मानीय अतिथि सीडीओ नेहा जैन, न्यास गौरव के रूप में नगर विधायक मनीष असीजा व सेठ महावीर प्रसाद जैन मौजूद रहेंगे उन्होंने बताया कि 2019 में हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टाॅप करने वाली राजनंदनी यादव एवं इंटर की परीक्षा में जिला टाॅपर गांव ढोलपुरा निवासी पूजा यादव को समारोह के दौरान शाॅल, प्रशस्ति पत्र के अलावा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रकाशचन्द्र जैन द्वारा लिखित चित्रसैन पदमावती खण्डकाव्य, डा. चन्द्रवीर जैन की विविधा एवं सुभाष चंद्र यादव की आत्ममंथन पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जायेगा। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। वार्ता के दौरान अजय जैन बजाज भी मौजूद रहे।


अतिक्रमण मुक्त सड़को का बीडा उठाया

लुधियाना। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का पूरी तरह से बीड़ा उठा लिया है। 12 सड़कों से अतिक्रमण हटवाने के बाद अब शहर की 28 सड़कों से अवैध कब्जे हटवाए जाएंगे। पांच फरवरी के बाद उक्त 28 सड़कों पर भी रेहड़ी-फड़ियां नहीं लग पाएंगी। इसके लिए अभी से पांच फरवरी तक अवैध कब्जे को हटाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके बाद भी अगर कब्जाधारी नहीं हटे तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी।


पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही टीमों को यह भी बता दिया गया है कि पांच फरवरी के बाद भी अगर इन 28 सड़कों से अवैध कब्जे नहीं हटे तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाए। अगर इन सड़कों से भी अवैध कब्जे हट जाएंगे तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हो जाएगा। इसके पहले चले अभियान से पुलिस प्रशासन ने चौड़ा बाजार, फील्ड गंज समेत कई बाजारों से कब्जों को हटवाया था।


दूसरे फेज का शेडय़ूल: इन सड़कों पर होगी कार्रवाई


जोधेवाल चौक से सरदार नगर पुली तक
जीटी रोड डाबा से जैन का ठेका चौक तक
जनता नगर चौक से इटां वाला चौक तक
प्रताप चौक से भगवान चौक तक
चिमनी रोड से मैड दी चक्की चौक तक
विश्वकर्मा चौक से गिल चौक तक
मेन बाजार डेहलो से लेकर साहनेवाल रोड तक
प्रताप चौक से राजपुरा चौक तक
हैबोवाल मेन बाजार से जस्सियां रोड तक
फव्वारा चौक से रोज गार्डन तक
फव्वारा चौक से घुमार मंडी चौक और आरती चौक तक
जोन डी से लेकर सराभा नगर पुलिस स्टेशन तक
फिरोजपुर से बाड़ेबाल तक
फिरोजपुर रोड से अग्र नगर तक
जवाहर नगर कैंप एरिया तक
जीटी रोड से ताजपुर रोड जेल तक
समराला चौक से वीर पैलेस तक
जोधेवाल चौक से थाना मेहरबान तक
ओसवाल हॉस्पिटल से आरती स्टील टंडारी पुल तक
रेखी सिनेमा चौक से केसरगंज मंडी चौक तक
जामा मस्जिद से शाहपुर रोड तक
गुरुद्वारा कलगीधर साहिब से सुभानी बिल्डिंग चौक तक
डिवीजन नंबर तीन चौक से सीएमसी चौक तक
सब्जी मंडी चौक से बहादुर के रोड तक
आत्म नगर चौक से दुगरी रोड तक
दुगरी नहर से दुगरी थाना तक
बी 7 चौक से ललतों चौक तक
जीटी रोड से गौशाला
टिब्बा रोड
रेहड़ी-फड़ी यूनियन में है आक्रोश, विरोध में कर रहे हैं प्रदर्शन


गौरतलब है कि शहर की 12 सड़कों से अवैध कब्जे हटाए जाने के बाद से रेहड़ी-फड़ी यूनियन में आक्रोश है। यूनियन लगातार धरने प्रदर्शन कर रहा है। साथ ही कुछ पर दर्ज हुए मामलों को वापस लेने की मांग कर रहा है। ऐसे में सीपी का यह नया आदेश शहर के अन्य रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए नई मुसीबत बन सकता है।


2 साल के मासूम को कुत्तों ने नौचा

जालंधर। शहर में लावारिस कुत्तों के बाद अब घरेलू पिटबुल, बॉक्सर व सेंट बर्नोड कुत्तों का कहर शहरवासियों पर भारी पड़ने लगा है। शुक्रवार को बस्ती नौ के गणेश नगर में पिटबुल व सेंट बर्नोड कुत्ते ने दो वर्षीय बच्चे को नोंच डाला। वहीं जवाहर नगर से सटे मॉडल टाउन में पिटबुल ने दो लोगों को काट खाया। अभी मंगलवार को ही पुरिया मोहल्ले में एक 12 साल के बच्चे को पिटबुल ने काटा था।


पहली घटना बस्ती नौ के इलाके गणेश नगर में हुई, जहां सेंट बर्नोड व बॉक्सर कुत्ते ने दो वर्षीय बच्चे खुशविंदर सिंह को अपना शिकार बनाया। दुबई से लौटे पिता गुरविंदर सिंह व माता अमनदीप कौर ने बताया कि वह पार्क में खुशविंदर के साथ सैर कर रहे थे। अचानक दोनों कुत्तों ने खुशविंदर को उनसे अलग कर नोंचना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह बच्चे को दोनों कुत्तों से बताया। इस दौरान कुत्ते का मालिक बीएन शर्मा व बेटा आशु शर्मा भी आ गए।


परिजनों ने आरोप लगाया कि कुत्ते का मालिक व बेटा बच्चे को अस्पताल ले जाने की बजाय, जिन्होंने बच्चे को बचाया उनसे ही बहसबाजी करने लगे। मामला बढ़ने पर थाना पांच में पहुंचा। देर रात तक पुलिस मामला दर्ज करने में जुटी हुई थी। वहीं बच्चे को इलाज के लिए रविदास चौक स्थित अंकुर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि बच्चे को मोटे कपड़े डाले होने से काफी बचाव हो गया।


जवाहर नगर में रेस्टोरेंट में काम करने वाले को पिटबुल ने नोंचा


जवाहर नगर के नजदीक एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले दो लोग पुनीत व अन्य साथी काम से घर लौट रहे थे। इस बीच मॉडल टाउन के पास एक व्यक्ति पिटबुल को रात को घुमा रहा था। पुनीत ने आरोप लगाया कि कुत्ते को घुमा रहे व्यक्ति ने अपना पिटबुल छोड़ दिया और कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और उसके कपड़े फाड़ डाले। घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तक पिटबुल मालिक कुत्ते को लेकर वहां से चला गया। पुलिस ने पुनीत के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


शिवसेना-एनसीपी के बीच बढा टकराव

शशि कोंन्हेर
 मुंबई। जैसे संकेत मिल रहे हैं उनके मुताबिक महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी व शिवसेना व शिवसेना के बीच एक नया झगड़ा शुरू होने के आसार दिख रहे हैं  महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी मुस्लिम वोट बैंक के मद्देजनर प्रदेश में मुसलमानों  को आरक्षण देने पर गंभीरता से विचार कर रही है। मुस्लिम आरक्षण का कार्ड खेलते हुए एनसीपी नेता व राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मालिक ने कहा कि महाविकास आघाडी सरकार जल्द राज्य में मुस्लिम आरक्षण बिल लाएगी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुस्लिमों को शिक्षा में 4 फीसदी आरक्षण कायम रखा था लेकिन बीजेपी सरकार के इस पर कदम न उठाने से वो लैप्स हो गया था ।
 अब शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार मुस्लिमों को आरक्षण देने पर कानूनी राय लेकर जल्द फैसला लेने वाली है।नवाब मलिक के मुताबिक मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में है और शिवसेना भी इस मुद्दे पर हमारे साथ है। और जो धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात कहकर इसका विरोध कर रहे है ये उनकी सोच है। उन्होंने अलग चश्मा पहन रखा है। वे इस मुद्दे को अलग नजरिये से देख रहे है। जबकि जहाँ तक कांग्रेस की बात है उसके पास मुस्लिम आरक्षण मुद्दे का समर्थन करने के सिवा कोई और चारा नही है। लेकिन पहले ही कांन्ग्रेस व एनसीपी   के साथ सरकार बनाने से बेचैनी महसूस कर रहे शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता इससे नाराज हो सकते हैं। उल्टे इसे लेकर वो पार्टी नेताओं व मुख्यमंन्त्री उद्धव ठाकरे से नाराज हो सकते हैं। और इसी बात के दबाव में शिवसेना मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर कैसा रिएक्ट करती है? इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...