गुरुवार, 23 जनवरी 2020

इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाई जयंती

हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गंगोह में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
सहारनपुर। हिंदू राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज गंगोह में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय कुमार एवं सभी अध्यापकों,छात्र छात्राओं द्वारा नेताजी जी की तस्वीर के सम्मुख पुष्प अर्पित किए गए। उसके बाद नेताजी के जीवन से जुडे अलग-अलग वक्तव्यों को अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा गीतों और प्रसंगों के माध्यम से सभी के समक्ष रखा गया। प्रधानाचार्य विजय कुमार द्वारा सभी को जाति धर्म से पहले देश को सर्वोच्च स्थान पर रखने के बारे में बताया गया और यह भी बताया कि कैसे नेताजी ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। 
अध्यापक बाबूराम द्वारा विद्यार्थियों को नेताजी जी जैसे कुशाग्र होने का मंत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि कैसे सुभाष चंद्र बोस ने लंदन जाकर सिविल सर्विस की पढ़ाई की और उस परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया। वह खून कहो किस मतलब का जिसमे उबाल का नाम नही, वह खून कहो किस मतलब का आ सके जो देश के काम नही कविता द्वारा विद्यार्थियों में जोश भर दिया गया। कॉलेज स्टाफ के ऋषिष,सूर्य प्रताप,राजेंद्र अग्रवाल,ने भी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े प्रसंग कहे। कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार द्वारा किया गया।
रिपोर्ट:अंकुर गर्ग/इंतज़ार शाह


उदारवादी अधिकारियों ने बढ़ाई समस्याएं

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी स्थित अशोक विहार वार्ड 50 व वार्ड 47 का मुख्य मार्ग जो बेहद ही ज्यादा खराब है। जिस पर 4 स्कूल , 2 मंदिर , 2 मस्जिद, कब्रिस्तान, शमशान घाट है। ये मुख्य मार्ग लोनी नगर पालिका की दर्जनों कॉलोनियों व कई गांवों को जोड़ता है, हाल ही में 13 जनवरी को भी अधिशासी अधिकारी को एप्पलीकेशन दी थी। जिस पर नगर पालिका से सुनील नाम के कर्मचारी ने आकर सर्वे किया था व जेई से बात करने के लिए कहा था। जब हमने कनिष्ठ अभियंता पंकज गुप्ता से बात की तो उन्होंने भी टाल-मटोल वाला जवाब दिया ।
आज हमने कॉलोनी वासियो ने उपजिलाधिकारी महोदय से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि उक्त रास्ते पर फिलहाल के लिए मिट्टी मालवा डलवा दिया जाए। अगर अभी भी हमारी बात नही सुनी गई तो हम कॉलोनी वासियो के साथ नगर पालिका के खिलाफ धरना देगे।


योगी ने दो 'गंगा यात्रा रथो' किया रवाना

लखनऊ। अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दो गंगा यात्रा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मां गंगा हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं जिनके कारण गंगा की निर्मलता व अविरलता बरकरार है। कुंभ में भी ये बरकरार रहा।
उन्होंने कहा कि मां गंगा के किनारे की 1038 ग्राम पंचायतों और 21 नगर निकायों में खेती या बागवानी के कार्य विशुद्ध रूप से ऑर्गेनिक ढंग से कराने का निश्चय किया गया है। गौ आधारित खेती के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कानपुर में किया गया है। कानपुर में 14 करोड़ लीटर सीवर सीसामऊ नाले में प्रतिदिन गिरता था। नमामि गंगे परियोजना में प्रदेश सरकार ने जो कार्य किया उसका परिणाम यह है कि आज एक बूंद सीवर भी गंगा मइया में नहीं गिर रहा है। उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों की कुल 2525 किलोमीटर की यात्रा में गंगा नदी 1140 किलोमीटर की सर्वाधिक दूरी उत्तर प्रदेश में तय करती हैं। इसी कारण गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सर्वाधिक है। ये नमामि गंगे की वजह से ही हो पाया। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की गंगा यात्रा प्रदेश में दो स्थानों से आरंभ हो रही है। पहली जहां से गंगा मइया उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती हैं अर्थात बिजनौर से और दूसरी बलिया, जहां से गंगा मइया बिहार में प्रवेश करती हैं। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी आस्था ही नहीं अर्थव्यवस्था भी हैं। गंगा यात्रा 27 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनके सरकारी आवास पर मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी मौजूद थे।


गंगा यात्रा रथों को रवाना करने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में आज अजब-गजब नजारा देखने को मिला। मुख्यमंत्री आवास पर गंगा यात्रा के शुभारंभ के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए मंत्री महेंद्र सिंह ने बुके न होने पर मंच पर सजाए गए फूल तोड़ कर उनका स्वागत करवाया।


गंगा यात्रा राज्य के 27 जिलों से होकर गुजरेगी। हर जगह पर इन इलाकों के सांसदों और विधायकों को भी साथ रहने को कहा गया है। इसके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ जगह जगह रैलियां करेंगे। सरकार का प्रयास है कि गंगा नदी के किनारे जगह-जगह आरती शुरू हो। इस यात्रा के दौरान कुछ खास जगहों पर खुद योगी आदित्यनाथ आरती की शुरूआत करेंगे। सरकार ने 30 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन गंगा किनारे गांवों में भगवा फहराने का फैसला किया है। इसके लिए 1640 गांवों की पहचान कर ली गई है।


खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने छटा बिखेरी

रामजीलाल इंटर कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगता में बच्चों ने छटा बिखेरी
मैडल देकर बच्चों का बढ़ाया मान
उरई। शहर के रामजीलाल पांडे बालिका इंटर कॉलेज एवं आर एल पी स्टडी सर्किल की वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगता का समापन आज इंद्रा स्टेडियम में हुआ।
इस समारोह में मुख्य अतिथि हरिओम पांडे,विशिष्ट अतिथि सुचिका शुक्ला, नेहा शुक्ला, रजनी पांडे के अलावा रमाशंकर शर्मा ने प्रतिभागी बच्चों को मैडल देकर सम्मानित किया।समापन समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हुई,पीजी के बच्चों ने लेमन रेस में हिस्सा लिया जिसमे नाव्या प्रथम,नोवेद तथा देवांश ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इसी क्रम में जिग जैग प्रतियोगिता में शिवाय, आरोही, और शिवा ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।शॉक रेस में अंजली,प्रियांशु और सुब्रत ने स्थान हासिल कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। पचास मीटर दौड़ में रौनक, जान्हवी,भूमि,अयांश, अंश,कार्तिक और अभय ने बाजी मारी।फ्राग रेस में तेजस, कार्तिक व शानवी ने स्थान पाया। कबड्डी में विद्यालय की तेजस टीम प्रथम, पराक्रम दूसरे तथा विजय तीसरे स्थान पर रही। कक्षा आठ से ग्यारह के छात्र व छात्राओं के बीच खेली गई कबड्डी में तेजस ने प्रथम तो पराक्रम ने दूसरा तो  तीसरे स्थान पर परमवीर रही। सौ मीटर दौड़ में सत्यम, वैशवीं एवं मुस्कान ने पहला, दूसरा,व तीसरा स्थान हासिल किया। स्लो साइकिल रेस में आंशिका पटेल, सत्यम और सोनम ने बाजी मारी। फुटबाल मैच में परमवीर, विजय व पराक्रम पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन में अर्पिता, अंशिका, अनुष्का व अनुप्रिया ने स्थान हासिल किए। पतंग प्रतियोगता में विजय प्रथम, और तेजस दूसरे स्थान पर रही। कक्षा 6 की छात्रा रितिका शर्मा ने अपनी सहेलियों के साथ राधे राधे राधे ओ राधे राधे गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि हरिओम पांडे, सुचिका शुक्ला, नेहा शुक्ला, रजनी पांडे, विद्यालय की प्रिंसिपल सरोज ठाकुर, पत्रकार रमाशंकर शर्मा ने सभी प्रीतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। सह व्यवस्थापक दीपक पांडे ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। विद्यालय परिवार के प्रदीप श्रीवास ने पत्रकार सुशील पांडे, अमित राजावत, अशफाक, हेमंत दाउ को कैप पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर आर एल पी की प्रिंसिपल रिचा तिवारी, पूजा श्रीवास्तव, श्वेता, नेहा, संतोषी, मेघना, स्वीटी, रोहिणी आदि उपस्थित रही।


तिब्बत चुनाव में प्रचार की इजाजत नही

तिब्बती चुनाव में नहीं होगी प्रचार की इजाजत , एनजीओ-एसोसिएशन पर लगाम
 
मैक्लोडगंज। तिब्बती आम चुनावों के लिए अभी एक वर्ष बचा हुआ है, फिर भी इनके प्रति क्रेज बढ़ने लगा है। लोबसांग सांग्ये के नेतृत्व में केंद्रीय तिब्बती प्रशासन का वर्तमान 15 वां मंत्रिमंडल अप्रैल 2021 के अंत में अपना कार्यकाल पूरा करेगा। चुनाव नियमों के अनुसार, पहला दौर नवंबर 2020 तक आयोजित किया जाना है। चुनाव प्रक्रिया के लिए इस मर्तबा कुछ संशोधन किए गए हैं। उसी में से सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन यह है कि किसी भी प्रत्याशी के लिए किसी भी एसोसिएशन या एनजीओ (Associations or NGO) द्वारा किसी भी तरह के प्रचार-प्रसार अभियान की अनुमति नहीं दी जाएगी। यानी पहले की तरह इस मर्तबा चुनाव के दौरान कोई भी एसोसिएशन या एनजीओ किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार नहीं कर पाएंगे। इसी तरह राष्ट्रपति पद (CTA President) के मामले में बड़ा बदलाव यह है कि यदि कोई प्रत्याशी प्रारंभिक दौर (Preliminary Round)में 60 फीसदी से अधिक वोट हासिल करता है,तो उस व्यक्ति को चुनाव का अंतिम दौर आयोजित किए बिना निर्वाचित घोषित किया जाएगा।


हालांकि,तिब्बती आम चुनावों की अभी तारीखें तय नहीं हैं,इसके लिए चुनाव आयुक्त अपने साथ दो अतिरिक्त आयुक्तों की नियुक्ति करेंगे,उसके बाद चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले वर्ष 2016 के चुनावों में राष्ट्रपति पद के लिए लोबसंग सांग्ये ने अपने प्रतिद्वंद्वी पेन्पा त्सेरिंग के मुकाबले 9,012 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, जोकि दुनिया भर के 85 स्थानों पर तिब्बतियों द्वारा डाले गए कुल 59,353 वोटों का 15 फीसदी था। इस मर्तबा राष्ट्रपति पद के लिए मुख्य मुकाबला पेन्पा त्सेरिंग (Penpa Tsering) और ग्यारी डोलमा (Gyari Dolma) के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है। नवनिर्वाचित प्रमुख और संसद सदस्य मई 2021 के अंत में अपने पद की शपथ लेंगे। याद रहे कि एक लोकतांत्रिक प्रणाली के रूप में, निर्वासित तिब्बती 18 साल और उससे अधिक उम्र के मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। ये सभी राष्ट्रपति के अलावा तिब्बती संसद के 45 सदस्यों के लिए वोट डालते हैं। भारत, नेपाल और भूटान में तिब्बती अपने-अपने प्रांत से 10 सदस्य चुनते हैं, अमदो, खाम या यू.त्सांग, प्रत्येक प्रांत की दस सीटों में से दो सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। भिक्षु और नन, प्रांतीय चुनावों के अलावा, अपने संबंधित धार्मिक स्कूलों से दो प्रतिनिधि चुनते हैं। ऑस्ट्रेलिया (भारत, नेपाल और भूटान को छोड़कर) एक का चयन करते हैं, यूरोप और उत्तरी अमेरिका (Europe and North America)के तिब्बती दो प्रतिनिधि चुनते हैं।


पालमपुर में नेताजी की प्रतिमा का अनावरण

कंडवाड़ी में की प्रतिमा का अनावरण, पूर्व सीएम धूमल भी रहे मौजूद
योगी राज स्वामी अमरज्योति महाअवतार बाबा ने अनुयायियों को दिया आशीर्वाद


पालमपुर। सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज योगी राज स्वामी अमरज्योति महाअवतार बाबा जी ट्रस्ट कंडवाड़ी में नेता जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।


योगी राज स्वामी अमरज्योति महाअवतार बाबा ने देश-विदेश से उमड़े अनुयायियों की मौजूदगी में प्रतिमा का अनावरण किया। बाबा जी ट्रस्ट कंडवाड़ी में स्थापित इस प्रतिमा का निर्माण कोलकाता के कारीगरों ने किया है। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कंडवाड़ी स्थित आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीएम शांता कुमार भी मौजूद रहे। योगी राज स्वामी अमरज्योति महाअवतार बाबा ने अनुयायियों को इस अवसर पर आशीर्वाद दिया।


शिव सैनिकों ने मनाई नेताजी की जयंती

धामपुर। शिव सेना कार्यालय भगत सिंह चोक पर माननीय बाला साहब ठाकरे व श्री सुभाष चंद बोस जी का जन्म दिन बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने बाला साहब ठाकरे व सुभाष चंद बोस की जयंती पर 1 दूसरे को मिठाईया खिलाकर मुह मीठा कराया। जिसमे विजय कुमार जैन ने बोलते हुए कहा कि हमे बाला साहब व सुभाष चंद  के निर्देशों का पालन करना चाहिए। उसके बाद सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी कुष्ट आश्रम जाकर वहां फल व खादय प्रदार्थ वितरित किया।
    जिसके बाद सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी माननीय sdm. महोदय जी को 1 ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि की धामपुर नगर पालिका में 1 गोशाला खुलवाई जय जिससे धामपुर नगर पालिका व आस पास में घूम रहे पशु शुक्षित रहे साथ ही सडकड़ा गांव के पास रोड पर ही कोई मरे हुए पशु गेर जाता है। जिससे वहां पर आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। महोदय से निवेदन करा की जो भी वहां पशु गिरकर जाता है उसपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा
इस मौके पर विजय कुमार जैन(मण्डल प्रमुख मुरादाबाद )मुकुल सैनी ( नगर अध्यक्ष धामपुर)शिवम सैनी (नगर सचिव धामपुर)गौरब सैनी (नगर महा सचिव )संयम जैन (युवा शिव सैनिक धामपुर)अभिषेक कुमार ,मुकुल शर्मा,अक्षित कुमार ,विनीत कुमार,सगुन कुमार,अतुल सैनी,यश शर्मा,रोहित वर्मा, पंकज वर्मा, अंनु वर्मा, अश्वनी अग्रवाल संदीप जोशी मनोज वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


24 घंटे में किया 'हत्या का खुलासा'

अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी के दिशा निर्देश में जहांगीरगंज थानाक्षेत्र के गुलरहां गांव के निकट गेंहूॅ के खेत में युवक की हत्या कर फेंके गए शव के हत्यारे को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करते हुए हत्यारे को जेल भेज दिया । मालूम हो घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व एएसपी अवनीश मिश्र ने किया था और क्षेत्राधिकारी आलापुर भरतलाल एवं थानाध्यक्ष जहाँगीर गंज विवेक वर्मा को घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने का आदेश दिया था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीरगंज थानाक्षेत्र के नरियांव निवासी अवधेश पुत्र शर्मा की पुत्री से मृतक महेश विश्वकर्मा का अवैध संबंध कुछ वर्षो से चल रहा था जिससे खिन्न अवधेश ने 20 तारीख की रात में लाठियों से पीट पीटकर महेश की नृशंस हत्या कर शव को गेँहू के खेत मे फेंक दिया था । घटना का अनावरण करते हुए थानाध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने बताया कि फोन कॉल एवं मुखबिर की सूचना पर हत्यारे को तिलकटंडा पुल के पास से गिरफ्तार कर आलाकत्ल खून से लथपथ लाठी भी बरामद कर लिया ।


किसान भिकारी नहीं हैः पाटेकर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि किसान भिखारी नहीं हैं और अकेले कर्जमाफी से महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों की आत्महत्या की समस्या का समाधान नहीं होगा। यह बातें बुधवार को उन्होंने चिंचवाड़ के एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। जिसका आयोजन कलारंग संस्था ने अपनी 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया था। पाटेकर ने कहा, 'यदि राजनेता पैसे नहीं देते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। किसानों को कर्जमाफी नहीं चाहिए। हमें उन्हें भावनात्मक सपोर्ट और धीरज देना चाहिए।


हमें उनसे बात करनी चाहिए। अकेले कर्जमाफी से कुछ नहीं होगा। किसान भिखारी नहीं हैं।' इस कार्यक्रम में विधायक महेश लांडगे, लक्ष्मण जगताप, शिक्षाविद् पीडी पाटिल और उप महापालिकाध्यक्ष तुषार हिंज भी मौजूद थे। पाटेकर ने यह भी कहा कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार हमेशा एक हीरो रहे हैं। उन्होंने कहा, 'वह भारतीय राजनीति के चाणक्य हैं।' उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को नाम फाउंडेशन की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। फिल्म अभिनेता ने कहा, 'मेरे सभी पार्टियों में दोस्त हैं। चाहे वह शरद पवार हों, उद्धव ठाकरे हों या देवेंद्र फडणवीस। सभी मेरे दोस्त है।'


ट्रेन लेट, प्रति यात्री मिलेंगे 100 रूपये

नई दिल्ली। अहमदाबाद से मुंबई तक चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के लेट होने की वजह से हर यात्री को 100 रुपये दिए जाएंगे। आईआरसीटीसी ने बुधवार को बताया कि ट्रेन के 630 यात्रियों को 100-100 रुपये मिलेंगे। तेजस एक्सप्रेस का संचालन आईआरसीटीसी करता है और अहमदाबाद-मुंबई के बीच इस ट्रेन की शुरुआत 19 जनवरी को हुई है। ट्रेन मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर डेढ़ घंटे लेट पहुंची। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने कहा, 'यात्री हमारी रिफंड पॉलिसी के तहत अप्लाई करेंगे। इसके बाद वेरिफिकेशन के बाद रिफंड दिया जाएगा।' रेल अधिकारियों के अनुसार, तेजस अहमदाबाद से दो मिनट लेट होते हुए सुबह 6:42 पर चली थी। इसके बाद वह मुंबई सेंट्रल पर दोपहर 2.36 बजे पहुंची। जबकि ट्रेन को दोपहर 1.10 बजे पहुंचना था। तेजस एक्सप्रेस और कुछ अन्य ट्रेनों को मुंबई के बाहरी इलाके में भयंदर और दहिसर स्टेशनों के बीच तकनीकी समस्या के कारण रोका गया था। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रेन के लेट होने की वजह से 630 यात्रियों को 100-100 रुपये दिए जाएंगे। आईआरसीटीसी के नियम के अनुसार, यदि तेजस ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो फिर 100 रुपये दिए जाते हैं। वहीं, अगर दो घंटे तक ट्रेन लेट होती है तो फिर 250 रुपये मिलते हैं। इस हिसाब से आईआरसीटीसी तकरीबन 63 हजार रुपये देगा। कंपनी ने बताया कि यात्री 18002665844 पर कॉल या फिर irctcclaims@libertyinsurance.in पर ईमेल करके क्लेम कर सकते हैं।


644 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

गोहाटी। असम में आठ प्रतिबंधित संगठनों के 644 उग्रवादियों ने 177 हथियारों के साथ गुरुवार को आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने बताया कि उल्फा (आई), एनडीएफबी, आरएनएलएफ, केएलओ, भाकपा (माओवादी), एनएसएलए, एडीएफ और एनएलएफबी के सदस्यों ने एक कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया। पुलिस महानिदेशक ज्योति महंता ने पत्रकारों से कहा कि राज्य के लिए और असम पुलिस के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है। आठ उग्रवादी समूहों के कुल 644 कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आत्मसमर्पण किया है।


हिलेरी पर तुलसी के मानहानि का मामला

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद एवं देश के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की दावेदार तुलसी गबार्ड ने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने हिलेरी से 350 करोड़ रुपये (पांच करोड़ डॉलर) की क्षतिपूर्ति की मांग की है। गबार्ड ने आरोप लगाया है कि हिलेरी ने उन्हें 2020 में व्हाइट हाउस की दौड़ में रूसी पूंजी और रूसियों की पसंदीदा बताकर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क में बुधवार को मामला दर्ज कराया गया। 38 वर्षीय गबार्ड ने कहा कि हिलेरी का मुझे रूसी पूंजी कहने का मकसद केवल मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और राष्ट्रपति चुनाव के लिए मेरी प्रचार मुहिम को पटरी से उतारना ही नहीं है, बल्कि इसका इरादा यथा स्थिति के खिलाफ बोलने की हिम्मत करने वाली हर आवाज को चुप कराना है। 72 वर्षीय क्लिंटन ने पिछले साल अक्टूबर में एक साक्षात्कार में कहा था कि रिपब्लिकन पार्टी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के एक दावेदार को तीसरी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर तैयार कर रही है। हालांकि उन्होंने गबार्ड का नाम नहीं लिया था लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि हिलेरी ने उन्हें ही निशाना बनाकर यह बयान दिया था।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...