गुरुवार, 23 जनवरी 2020

खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने छटा बिखेरी

रामजीलाल इंटर कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगता में बच्चों ने छटा बिखेरी
मैडल देकर बच्चों का बढ़ाया मान
उरई। शहर के रामजीलाल पांडे बालिका इंटर कॉलेज एवं आर एल पी स्टडी सर्किल की वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगता का समापन आज इंद्रा स्टेडियम में हुआ।
इस समारोह में मुख्य अतिथि हरिओम पांडे,विशिष्ट अतिथि सुचिका शुक्ला, नेहा शुक्ला, रजनी पांडे के अलावा रमाशंकर शर्मा ने प्रतिभागी बच्चों को मैडल देकर सम्मानित किया।समापन समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हुई,पीजी के बच्चों ने लेमन रेस में हिस्सा लिया जिसमे नाव्या प्रथम,नोवेद तथा देवांश ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इसी क्रम में जिग जैग प्रतियोगिता में शिवाय, आरोही, और शिवा ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।शॉक रेस में अंजली,प्रियांशु और सुब्रत ने स्थान हासिल कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। पचास मीटर दौड़ में रौनक, जान्हवी,भूमि,अयांश, अंश,कार्तिक और अभय ने बाजी मारी।फ्राग रेस में तेजस, कार्तिक व शानवी ने स्थान पाया। कबड्डी में विद्यालय की तेजस टीम प्रथम, पराक्रम दूसरे तथा विजय तीसरे स्थान पर रही। कक्षा आठ से ग्यारह के छात्र व छात्राओं के बीच खेली गई कबड्डी में तेजस ने प्रथम तो पराक्रम ने दूसरा तो  तीसरे स्थान पर परमवीर रही। सौ मीटर दौड़ में सत्यम, वैशवीं एवं मुस्कान ने पहला, दूसरा,व तीसरा स्थान हासिल किया। स्लो साइकिल रेस में आंशिका पटेल, सत्यम और सोनम ने बाजी मारी। फुटबाल मैच में परमवीर, विजय व पराक्रम पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन में अर्पिता, अंशिका, अनुष्का व अनुप्रिया ने स्थान हासिल किए। पतंग प्रतियोगता में विजय प्रथम, और तेजस दूसरे स्थान पर रही। कक्षा 6 की छात्रा रितिका शर्मा ने अपनी सहेलियों के साथ राधे राधे राधे ओ राधे राधे गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि हरिओम पांडे, सुचिका शुक्ला, नेहा शुक्ला, रजनी पांडे, विद्यालय की प्रिंसिपल सरोज ठाकुर, पत्रकार रमाशंकर शर्मा ने सभी प्रीतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। सह व्यवस्थापक दीपक पांडे ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। विद्यालय परिवार के प्रदीप श्रीवास ने पत्रकार सुशील पांडे, अमित राजावत, अशफाक, हेमंत दाउ को कैप पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर आर एल पी की प्रिंसिपल रिचा तिवारी, पूजा श्रीवास्तव, श्वेता, नेहा, संतोषी, मेघना, स्वीटी, रोहिणी आदि उपस्थित रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...