गुरुवार, 16 जनवरी 2020

पुलिस की तानाशाही, किसी की नहीं चलती

राजू सिंह


कौशांबी। जनता के बीच पुलिस का खौफ किस कदर रहता है यह किसी से नही  छुपा। भले ही कितना भी कह ले कि वह आमजन से मित्रवत व्यवहार करती है। लेकिन उसकी तानाशाही कार्यशैली बता देती है कि उसके आगे किसी की नहीं चलती। वह चाहे किसी को कोई भी मुक़दमे में फंसाकर अपनी व्यक्तिगत बुराई के लिए कानून का गलत इस्तेमाल कर सकता है। जिससे जनता ही नहीं बल्कि पुलिस के लिए मित्र की भूमिका निभाने वाले पत्रकार भी पीड़ित है। पत्रकारों के खिलाफ दमन की नीति को अपनाने वाली पुलिस को शायद यह नहीं पता कि उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो को जनता के बीच जनता के बीच पहुँचाने वाला पत्रकार ही है जो कभी सिंघम तो कभी ईमानदारी की मिशाल पेश करता है। लेकिन उत्तरप्रदेश के कौशांबी जनपद  में बदले की भावना से मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने एक  टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार को फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया। जिसके विरोध में आज अधिवक्ता संघ, जनसत्ता दल, कांग्रेस व लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मंझनपुर चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर मंझनपुर पुलिस की शर्मनाक कार्यवाई की निंदा की।


अहमदाबाद-मुंबई के बीच शुरू होगी, तेजस-ट्रेन

नई दिल्ली। लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के सफल संचालन के बाद अब कल यानी 17 जनवरी से अहमदाबाद मुंबई के बीच तेजस ट्रेन की शुरुआत होगी। तेजस ट्रेन के शुभारंभ के लिए अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर तैयारियां चल रही हैं। यह ट्रेन कल प्लेटफार्म नंबर 1 से मुंबई के लिए रवाना होगी। रेलमंत्री पीयूष गोयल और सीएम विजय रुपाणी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह कॉर्पोरेट ट्रेन अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलेगी और इसमें मुसाफिरों की सेवा में ट्रेन होस्टेस भी मौजूद रहेंगी।


प्रदेश अध्यक्ष पदभार संभालेगे बंशीधर

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने आज वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। इसी के साथ ही अध्यक्ष को लेकर काफी समय से चल रहा कयासों का दौर भी थम गया है। आज दिनांक- 16/01/20 दिन गुरुवार को भाजपा मुख्यालय देहरादून में चुनाव हुआ, जिसमें बंशीधर भगत को उत्तराखंड का नया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। बता दें कि, चुनाव के लिए बनाए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उनके नाम की घोषणा की। जिसके बाद बंशीधर भगत के समर्थन में खूब नारेबाजी हुई। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी उनका स्वागत किया।केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल भाजपा प्रदेश कार्यालय में नए अध्यक्ष बंसीधर भगत को प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। कार्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी रही। वहीं हल्द्वानी में भी कार्यकर्ताओं ने खूब आतिशबाजी की।


प्रदर्शन मे पहुंच कर दे रहे समर्थन

मात्र दस महिलाओं द्बारा शुरु किए प्रदर्शन में प्रतिदिन बढ़ती जा रही है भीड़ पुलिस और गिरफ्तारी का डर भी नहीं डिगा पा रहा आन्दोलनकारीयों के हौसले को


समाजवादी पार्टी,कांग्रेस,आम आदमी पार्टी,एम आई एम समेत विभिन्न विरोधी दलों के लोग मंसूर अली पार्क में चल रहे प्रदर्शन में पहोँच कर दे रहे समर्थन


प्रयागराज। सायरा द्बारा रविवार साँय तीन बजे से मात्र दस महिलाओं द्बारा एन आर सी,एन पी आर और सी ए ए के खिलाफ रौशन बाग़ के मंसूर अली पार्क में शुरु किए गए बेमियादी आन्दोलन ने प्रशासन को हिला कर रख दिया है।प्रदर्शन के पाँचवे दिन भी हज़ारों की संख्या में महिलाएँ ,छात्र छात्राएँ बुढ़े व नौजवान अपने हक़ कि खातिर भीषण ठण्ड को मात देते हुए धरना स्थल पर जमे रहे।लोगों का कहना है की हम नोट बन्दी बाबरी मस्जिद के फैसले पर खामोश रहे इसका मतलब नहीं है की हम इनके हर असंवैधानिक फैसले पर खमोश रहेंगे।हम अपने हिन्दुस्तान से और बाबा साहब के क़ानून से मुहब्बत करने वाले लोग हैं।हम हिन्दुस्तानी हैं हम मोदी और शाह की गीदड़ भभकी से डिगने वाले नहीं। हम यहीं दफन होंगे जहाँ हमारे पुरखे बाबा ओ अशदाद दफ्न हैं।उम्रदराज़ व बुढ़ी औरतें तथा माँएँ अपने गोद में दुधमुहे बच्चों समेत धरना स्थल पर पाँच दिनों से डटी हुई हैं।प्रदर्शन के पाँचवें दिन प्रशासन की ओर से मंसूर अली पार्क के इर्द गिर्द भारी पुलिस लगाने और पुलिसीया खौफ पैदा करने की कवायद भी प्रदर्शनकारीयों के जज़बे के आगे नहीं टिक पाई।इलाहाबाद विश्वविद्धालय की छात्रा नेहा यादव लगातार पाँच दिनों से धरना स्थल पर डटी रह कर आन्दोलनकारीयों के हौसले को बढ़ा रही हैं।नेहा ने कहा हम न तो मोदी से डरेंगे न योगी से।हमारे देश में संविधान ने सब को बराबरी का दर्जा दिया है हम अपने हिन्दुस्तानी मुस्लिम भाई व बहनों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं और खड़े रहेंगे।केन्द्र सरकार को एन आर सी ,एन पी आर को वापिस लेना होगा।सै०मो०अस्करी ने बताया की क्षेत्रिय पार्षद रमीज़ अहसन,सबीहा मोहानी,मुज़फ्फर बाग़ी,वज़ीर खाँ,अब्बास नक़वी,शाहिद प्रधान,अफसर महमूद,इरशाद उल्ला,अबदुल्ला तेहामी,काशान सिद्दीक़ी एडवोकेट,आक़िब जावेद खाँ,शिव यादव,मोहित पाण्डेय,अफजल,औन ज़ैदी,हमज़ा,ग़ुफरान खान समेत अन्य लोग प्रदर्शन स्थल पर महिलाओं के खान पान व सुरक्षा को मुस्तैद हैं।इन्के साथ मोहल्ले के लोग व तमाम छात्र छात्राएँ भी दिन रात आन्दोलनरत लोगों के साथ प्रदर्शनकारीयों का हौसला बढ़ाने के साथ व्यवस्था को सम्भाले हैं।
*मुस्लिम युवतियों में तिरंगे का क्रेज़*
धरना स्थल पर विभिन्न कालेज की छात्र छात्राएँ भी बड़ी संख्या मे पहुँची और अपने चेहरे व नाक पर तिरंगा झण्डे को उकेर कर हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद का नारा बुलन्द किया।छात्राएँ एक दूसरे के चेहरे पर लाल सफेद और हरे रंग से तिरंगा बना कर एन आर सी,एन पी आर को तत्काल वापिस लेने की आवाज़ बचलन्द की।


बृजेश केसरवानी


खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत 1 घायल

देहरादून। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर साकनीधार के पास वाहन दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में कोहराम मच गया है।बता दें कि, पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सेंट्रो कार UK138214 देहरादून से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही थी। जब वह देवप्रयाग से करीब पंद्रह (15) किलोमीटर पहले साकनीधार के पास पहुंची, तभी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रोपवे बनाकर घायलों व मृतकों को किसी तरह रेस्क्यू कर बाहर निकाला। वहीं गंभीर रुप से जख्मी एक महिला को एम्स ऋषिकेश में पहुुंचाया गया है। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। कार में दो पुरुष, तीन महिला और एक लड़की सवार थे।


गोल्डन कार्ड पर नाराज डीएम ने दिए निर्देश

पंकज राघव 


आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचसी बहजोई डॉक्टर बी एल बिराटिया सीएचसी गुन्नौर डॉक्टर शिशुपाल का वेतन रोकने के  निर्देश एवं विभागीय कार्रवाई करने की दी चेतावनी जिलाधिकारी


इलाहाबाद। जिलाधिकारी महोदय ने ली जिला स्वास्थ समिति की बैठक। आज जिलाधिकारी महोदय जनपद संभल ने जिला स्वास्थ समिति की बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान शत-प्रतिशत करने को कहा और अंटाइड फंड सब सेंटर और ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति का  भुगतान शून्य होने पर  ब्लॉक असमोली व संभल के चिकित्सा अधीक्षक को कड़ी चेतावनी देते हुए करवाई हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही  आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड कम बनने पर सभी आशाओं कि मॉनिटरिंग को कहा  और सभी लोगों को इलाज हेतु  सीएचसी पर प्रेरित करने को बोला गया । साथ ही समस्त जनपद की आशाओं के द्वारा कराई जा रही डिलीवरी को लाभार्थियों के घर तक पूर्ण विजिट करना सुनिश्चित करें व अन्यथा की दशा में उनके भुगतान पर रोक लगा दी जाए। तथा कार्य संतोषजनक ना पाए जाने पर उनकी सेवाएं भी समाप्त कर दी जाए। आशाओं की होम विजिट डिलीवरी की मॉनिटरिग    फोटो के साथ  सभी फील्ड स्टाफ को टारगेट बनाकर लक्ष्य दिया गया।अंत में सभी चिकित्सा अधीक्षक को अपने अपने मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें इसके लिए  मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लगातार मॉनिटरिंग करने निर्देशित किया गया। जिला स्वास्थ समिति की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमिता सिंह, डॉक्टर अफजल कमाल एसीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा एसीएमओ व अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण व समस्त  चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे। जिला शासी निकाय की बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौड़ ने  किया।


लैंड स्कैम मामले की सुनवाई 30 तक टली

मानेसर लैंड स्केम मामले की सुनवाई 30 जनवरी को टली कोर्ट नहीं पहुंचे हुडा


पंचकूला। मानेसर लैंड स्केम मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई पूरी हो गई है। आज मामले मेंं आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोर्ट में पेश नहीं हुए। उन्होंने सुनवाई में हाजरी के लिए माफी करवाई थी। आज अदालत मं आरोपियों पर लगे चार्ज पर बहस हुई। वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी। अगली सुनवाई पर भी आरोपियों पर लगे चार्ज पर बहस होगी।


बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...