बुधवार, 15 जनवरी 2020

डबल शिफ्ट में काम करने का किया विरोध

बैकुंठपुर। जिला अस्पताल में मंगलवार को डॉक्टरों के ओपीडी बहिष्कार का आंशिक असर देखने को मिला। अस्पताल में इमरजेंसी सहित अधिकांश ओपीडी खुली रहीं, हालांकि अंचल से आने वाले मरीजों को सिर्फ विशेषज्ञ की सेवाएं नहीं मिलीं। प्रथम पाली की ओपीडी में 290 मरीजों को इलाज सहित अन्य सुविधाएं मिलीं। छत्तीसगढ़ इनसर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन की रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में सुबह-शाम ओपीडी खोलने को लेकर विरोध करने का निर्णय लिया गया है। इससे जिला अस्पताल में कुछ डॉक्टर्स ने ओपीडी का बहिष्कार कर दिया। लेकिन कुछ ओपीडी खुली थी और प्रथम पाली में ग्रामीण अंचल से आने वाले 290 मरीजों को चिकित्सकीय लाभ मिला।


हालांकि कुछ मरीज विशेषज्ञ डॉक्टर्स से इलाज कराने काफी देर से इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टरों के नहीं आने से मायूस होकर अपने-अपने घर लौट गए। वहीं दूसरी ओर एसोसिएशन के आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर जिला अस्पताल के सामने ओपीडी का बहिष्कार किया और ड्राइंग सीट में नारे लिखकर विरोध जताया। डॉक्टर्स ने ड्राइंग सीट में ... हम भी इंसान हैं, न समझे शक्तिमान...पूर्ण ओपीडी का बहिष्कार... अनिश्चितकालीन हड़ताल लिखा था। डबल शिफ्ट ओपीडी का डॉक्टरों ने शुरु किया विरोध, लिखा- हम भी हैं इंसान, न समझे हमें शक्तिमान, ये हैं 10 मांगें
एसोसिएशन की यह 10 मांगें हैं।डबल ओपीडी को निरस्त किया जाए, आपातकालीन ड्यूटी रोस्टर की तरह तीन शिफ्ट में ओपीडी प्रारंभ किया जाए, इससे पहले डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करनी चाहिए। 
- ओपीडी, इमरजेंसी, पीएमवीआईपी, स्वास्थ्य शिविर में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की सिर्फ ६ घंटे ड्यूटी लगाई जाए। इसमें रात्रिकालीन ड्यूटी करने वाले छोड़ दिया जाए।



- डॉक्टर्स सहित मेडिकल स्टाफ को अन्य विभाग के सरकारी कर्मचारी की तरह अवकाश की सुविधाएं दी जाए।
- 24 घंटे खुलने वाले अस्पताल में संपूर्ण, त्वरित दवाइयां, उपकरण-यंत्र, लैब टेस्ट, एंबुलेंस की सुविधाएं दी जाए।
-नर्सिंग होम एक्ट के तहत एक दिन में एक शिफ्ट में प्रत्येक वार्ड या 20 मरीजों के बीच एक रेसिडेंट डॉक्टर, एक नर्स, एक वार्ड ब्वाय, एक स्वीपर की नियुक्ति की जाए।



- चिकित्सा अधिकारियों की 794 पद, जिसे ग्रामीण चिकित्सा सहायक के लिए विलोपित किया गया है, उसे पुन: बहाल किया जाए।
-ग्रामीण क्षेत्र में विशेषज्ञ सेवा बढ़ाने के लिए स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में एमओ के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित किया जाए।
-चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ डॉक्टर्स को तत्काल पदोन्नति दी जाए।



- चिकित्सा अधिकारियों को अव्यवसायिक भत्ता का विकल्प व भत्ता बढ़ाकर बेसिक में 50 फीसदी जोड़ा जाए।
-चिकित्सा अधिकारियों की सेवावधि व वित्तीय लाभ प्रथम नियुक्ति तिथि से गिनती की जाए।



ओपीडी खुलने से डॉक्टरों और मरीजों को हो रही परेशानी
सरकारी अस्पतालों में सुबह-शाम ओपीडी खुलने से डॉक्टर्स सहित मरीजों को परेशानी हो रही है। उसी आदेश का निरस्त कराने सहित अन्य मांगों को लेकर ओपीडी बहिष्कार किया गया है। वहीं शासन स्तर से किसी प्रकार का निर्णय नहीं लेने पर १६ जनवरी से आपातकालीन सेवाएं ठप कर दी जाएंगीं। इससे पहले हमने शाम की ओपीडी का बहिष्कार कर शासन स्तर पर अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया था।


एजेंसी ने डीएसपी के रिश्तेदारों के घर मारा छापा

श्रीनगर। सुरक्षा एजेंसियों ने डीएसपी देवेंद्र सिंह के रिश्तेदारों के घर छापा मारा है। रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने एक बैंक ऑफिसर, एक डॉक्टर के घर तलाशी ली है। इसके अलावा श्रीनगर के इंदिरा नगर में स्थित शिव मंदिर की तलाशी भी ली गई है। खुफिया सूत्रों ने कहा कि छापेमारी में सेना की 15वीं कोर का पूरा नक्शा, साढ़े सात लाख रुपये और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि देवेंद्र सिंह ने अपने रिश्तेदारों के घर में पैसा छुपाकर रखा है। छापेमारी के दौरान पूरे इलाके का जायजा लेने के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया।


डीएसपी देवेंद्र सिंह


दोषियों को फांसी की तारीख टल सकती है

नई दिल्ली। निर्भया केस में बड़ी खबर सामने आ रही है, मामले में चारों दोषियों की फांसी तय दिन 22 जनवरी को टल सकती है। दरअसल 22 जनवरी को दिल्ली की तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी की सजा दी जानी थी, लेकिन दोषियों की दया याचिका विचाराधीन होने से फांसी टल सकती है। बता दें कि मामले में दोषी मुकेश सिंह के डेथ वारंट के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि दया याचिका विचाराधीन है, ऐसे में 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जा सकती। तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से वकील राहुल मेहरा ने पक्ष रखते हुए कहा कि दया याचिका खारिज होने के 14 दिन बाद दोषियों को फांसी दी जा सकती है। दया याचिका खारिज होने के बाद फांसी से 14 दिन पहले नोटिस दिया जाता है। वह भी तब जब राष्ट्रपतिदया याचिका खारिज कर दें। वहीं दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों की ओर से कोर्ट को बताया गया कि डेथ वारंट के खिलाफ याचिका अपरिपक्व है।


सुप्रीम कोर्ट ने देश में पहली बार दी चुनौती

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है। बता दें पूरे देश में पहली बार छत्तीसगढ़ सरकार ने एनआईए को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है। पुलिस के अधिकारों में एनआईए दखल नही दे सकती है। सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दाखिल हुई है। छत्तीसगढ़ में किसी भी मामले की जांच करने का अधिकार एनआईए को नहीं मिलना चाहिए। एनआईए एक्ट को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती एडवोकेट जनरल सतीश चंद्र वर्मा ने कहा कि देश में पहली बार एनआईए एक्ट को चुनौती दी जा रही है।


35 लाख की अवैध शराब की बरामद

जांजगीर-चांपा। जिले के सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोन्हापाठ के नवनिर्मित मकान में पुलिस ने दबिश देकर, 792 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है, जब्त शराब की कीमत 35 लाख रूपये है, वही मौके से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया  है, दो आरोपी भागने में सफल रहे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस कब्जे में अवैध शराब मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि, जांजगीर-चांपा जिले में तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है, और इसी पंचायत चुनाव में इसे खपाए जाने की आशंका है, पुलिस ने इस मामले में राजू महन्त, समारू महन्त और मनीश सहिस नामक तीन युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं मौके से मुख्य आरोपी दीपक महन्त, व राजेश पटेल फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है , पकड़े गए तीनों आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


आरोपी पति-पत्नी हुबली से किए गिरफ्तार

रायगढ़। रायगढ़ चक्रधर नगर थाना पुलिस आज बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। 420 के आरोपी पति-पत्नी दोनों को पुलिस ने हुबली पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार का रायगढ़ लायी। आरोपी पति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर ला चुकी थी। आज आरोपिया पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस शातिर आरोपी दंपती ने एक स्टील प्लांट को लगभग 24 लाख का चूना लगया था और फरार हो गया था। आरोपी एक बी टेक इंजीनियर है। जो विदेशों में भी काम कर चुका है। इनके षड्यंत्र की पूरी कहानी सुनकर आपको फिल्म बंटी बबली की याद आ जाएगी।


फेसबुक दोस्ती कर छात्रा की अस्मत लुटी

भिलाई। फेसबुक पर दोस्ती करना 12वीं की छात्रा को जीवनभर के लिए दुख दे गया। युवक पर भरोसा कर छात्रा उसके साथ नेहरु नगर चली गई। दरिंदे अपने दोस्त के मकान में ले जाकर उसके साथ हैवानियत पर उतर आया। छात्रा की अस्मत लूट ली। इतना ही नहीं अश्लील फोटो खींचकर परिजन तक को ब्लैकमेल करने लगा। पीडि़ता ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में की। पुलिस ने आरोपी विश्वरंजन प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं ब्लैकमेलिंग में उसका सहयोग करने वाले दोस्त विकास की तलाश पुलिस कर रही है। दरिंदे से पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई। सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि 9 जून 2019 की घटना है। पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि दरिंदे से पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई। सेक्टर-6 पॉवर जिम में पंजा कुश्ती स्पर्धा थी। दोनों देखने पहुंचे थे। वहीं पहली बार मुलाकात हुई। बीकॉम की पढ़ाई कर रहा दरिंदा विश्वरंजन बातचीत करने के बहाने उसे होटल ले जाना चाहता था। किशोरी ने उसे मना कर दिया। फिर उसे झांसा दिया कि नेहरू नगर में दोस्त का मकान है, वहीं चलते है। कहा कि नाश्ता भी करेंगे और बातें भी। झांसे में आकर किशोरी उसके साथ चली गई। कमरे में उसका कोई दोस्त नहीं था। अश्लील फोटो खींचकर जान से मारने की दी धमकी पुलिस ने बताया कि आरोपी विश्वरंजन ने दरिंदगी के बाद उसकी अश्लील फोटो बना लिया। किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान से मार देने की धमकी दी। किशोरी अपना दर्द दबाए रखी। पुलिस ने बताया कि किशोरी ने मोबाइल पर बातचीत करना बंद कर दिया। तब विश्वरंजन ने उसकी अश्लील फोटो को अपने दोस्त विकास के मोबाइल पर भेज दिया। फिर विकास ने उस अश्लील फोटो को पीडि़ता के परिजनों को भेज दिया। उनसे पैसे की मांग करते हुए ब्लैकमेल करने लगा। तब घटना की पूरी जानकारी पीडि़ता ने अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों के साथ थाना में शिकायत दर्ज कराई।


कांग्रेस विधायक का प्रत्याशी को समर्थन

तखतपुर। विधायक रश्मि सिंह एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी की उपस्थिति में कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला पंचायत चुनाव को लेकर गुरूनानक धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। जहां क्रमांक 6 के निर्दलीय प्रत्याशी गिरीश मयाराम कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र पाण्डेय के पक्ष में अपना समर्थन दिया है।
जिला पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बना हुआ है और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशीयों की जिला और जनपद में निश्चित रूप से जीत होगी। हम सभी को प्रत्येक मतदाता से मिलना है और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बताना है इसके साथ ही सरकार की आगामी योजना को भी बताना है एक वर्ष के कार्यकाल में  कांग्रेस की सरकार ने जितना काम किया है वह पिछले 15 वर्षो में नही हो पाया है। प्रदेश महामंत्री  अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस  का हर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ चुनाव में जुट जाना है और हम सभी एक दूसरे के साथ कंधा से कंधा मिलकर काम करेंगे और निश्चित ही हमारे अधिकृत प्रत्याशी की ही जीत होगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि जिला एवं जनपद के लिए कांग्रेस ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया हुआ है और हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता अधिकृत प्रत्याशी का ही प्रचार करेगे और अधिकृत प्रत्याशी ही पार्टी का झण्डा और बेनर का उपयोग कर सकता है यदि कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी अधिकृत प्रत्याशी को छोडकर अन्य प्रत्याशी के साथ प्रचार करते हुए जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष सिंह ठाकुर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद नायक नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास जगजीत सिंह मक्कड संतोष कौशिक बिरझेराम सिंगरौल सुनील शुक्ला बाटू सिंह जितेंद्र पाण्डेय राजेश्वरी कौशिक दिनेश कौशिक घनश्याम शिवहरे शिवनाथ देवांगन शिवबालक कौशिक मुकीम अंसारी परमजीत कौर हूरा हरविंदर हूरा सुनील आहुजा कैलाश देवांगन टेकचंद कारडा अमित भारते अभिषेक पाण्डेय मोहित सिंह राजपूत विमला जांगडे चंद्रप्रकाश देवांगन नट्टू जायसी राजू सिंह ठाकुर राजेश देवांगन शिवेंद्र कौशिक बबलू गुप्ता साबिर जायसी अजय लूथर राहुल तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।


पति ने पत्नी को डंडे से मार, उतारा मौत के घाट

रायगढ़। आज एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और घटनास्थल से फरार हो गया। यह सनसनीखेज मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागांव की है, जहाँ बीती रात को कोटवार हीरालाल चौहान ने नशे की हालत में डंडे से पीट-पीट कर अपनी ही पत्नी समारी बाई चौहान की हत्या कर दी और घटनास्थल से भाग गया। जब इस घटना की जानकारी गांव वालों को लगी तब गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। जिसके बाद गांव के लोगों ने हत्या की सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसकी जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या के कारणों का व हत्यारे का पता पताशाजी में जुट गई। पुलिस अपनी मुस्तेदी दिखाते हुए, हत्या के आरोपी कोटावार जिसका नाम हीरालाल चौहान बताया जा रहा है को गिरफ्तार कर लिया है।


भूपेश बघेल अध्यक्षता में मंत्रीपरिषद की बैठक

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज शाम को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होने जा रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। 
इस बैठक में 16 जनवरी को छत्तीसगढ़ विधानसभा का होने वाला एक दिन के सत्र को लेकर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में धान खरीदी की समीक्षा भी की जा सकती है।


नफरत बढ़ रही है, प्यार-संस्थान घट रहे

पटना। राजद प्रमुख लालू यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। लालू यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में प्यार लगातार घट रही है। जबकि नफरत बढ़ रही है। राजद प्रमुख जो इन दिनों चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं उन्होंने ट्वीटर पर एक कविता के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। लालू यादव ने ट्वीटर पर लिखा है- प्यार घटा नफ़रत बढ़ी, संस्थान घटे समस्याएँ बढ़ीं, सुरक्षा घटी हत्याएँ बढ़ी, आज़ादी घटी तानाशाही बढ़ी, सच घटा झूठी वाहवाही बढ़ी, अच्छाई घटी बुराई बढ़ी, रिपोर्टिंग घटी दलाली बढ़ी, विकास घटा विनाश बढ़ा, ईमान घटा बेईमानी बढ़ी, काम घटा बेरोज़गारी बढ़ी।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...