बुधवार, 15 जनवरी 2020

35 लाख की अवैध शराब की बरामद

जांजगीर-चांपा। जिले के सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोन्हापाठ के नवनिर्मित मकान में पुलिस ने दबिश देकर, 792 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है, जब्त शराब की कीमत 35 लाख रूपये है, वही मौके से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया  है, दो आरोपी भागने में सफल रहे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस कब्जे में अवैध शराब मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि, जांजगीर-चांपा जिले में तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है, और इसी पंचायत चुनाव में इसे खपाए जाने की आशंका है, पुलिस ने इस मामले में राजू महन्त, समारू महन्त और मनीश सहिस नामक तीन युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं मौके से मुख्य आरोपी दीपक महन्त, व राजेश पटेल फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है , पकड़े गए तीनों आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...